Skip to content

Happy New Year Wishes for Parents (Mom & Dad)

Happy New Year Wishes for Parents | Best new year wishes for mom and dad in hindi

इस लेख को लिखने को लेकर मैं काफी उत्साहित हूँ क्योंकि यह मम्मी पापा के लिए नए साल की शुभकामनाएं के बारे में है और माँ-बाप का हमारी लाइफ में कितना महत्व होता है, इस बारे में बताने की जरूरत नहीं है।

माँ और बाप वो इंसान होते है जिनसे हम सबसे करीब होते है। वो हमारा हर किसी परिस्थिति में साथ देते है। वे हमेशा अपने बच्चों को खुश देखना चाहते है तो बच्चों का भी यह फ़र्ज़ बनता है कि वो लाइफ के सबसे महत्वपूर्ण जोड़ी को नए वर्ष की बधाइयाँ शुभकामना दें।

इसलिए हम यहाँ Best New Year 2024 Wishes for Parents लेकर आये है, इनमें से जो भी मैसेज या wishings पसंद आती है उसे अपने mom Dad के साथ जरूर शेयर करें।

Happy New Year Wishes for Mom and Dad in Hindi

बच्चों की जिंदगी में मां-बाप से
बढ़कर कोई इंसान नहीं,
सदा खुश रहे हो मां बाप,
इससे बड़ा मेरा कोई अरमान नहीं।

new year wishes for mom and dad in hindi

मेरे लिए मां से बढ़कर कोई चीज नहीं है। प्यारी मां को नए साल की हार्दिक बधाई।

ऊपर जिसका अंत नहीं,
उसे आसमां कहते हैं,
जिसके प्यार का कभी अंत नहीं,
उसे मां कहते हैं.
Love You, Mom.
Happy New Year 2024

******

अगर मां तुम ना होती तो ना आसमां होता, ना जमीं होती. Happy New Year Mom.

******

मुझे रख दिया छाँव में
खुद जलते रहे धूप में,
मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता
अपने पिता के रूप में।
Happy New Year Papa

******

new year wishes for mom dad

दुनिया का हर इंसान बदल सकता है
लेकिन मां कभी नहीं बदल सकती।
हैप्पी न्यू ईयर मॉम !!

*****

आपके ही नाम से जाना जाता हूँ “पापा”,
भला इससे बड़ी शोहरत
मेरे लिए क्या होगी।
नववर्ष 2024 की बधाई हो

खुशियों के दीप जलते रहें
आप यूं ही मुस्कुराते रहें,
हैप्पी न्यू ईयर पापा,
आप सदा सपने सजाते रहे।

******

चाहे कैसी भी मुश्किल आ जाये
कभी नहीं खोते है अपना आपा,
नए साल की मुबारक हो आपको पापा।

happy new year mummy papa

यह भी पढ़ें – नए साल 2024 पर शायरी

Happy New Year Wishes For Parents in Hindi

सपने जो कभी असंभव लगते थे लेकिन आज आपके support और मोटिवेशन के कारण पूरे हो गए है। नए साल की मुबारकवाद

*****

छोड़ के अपने सपने
जो पूरे करें बच्चों के सपने,
उनसे बढ़कर कोई नहीं
इस दुनिया में अपने।
Happy New year dear parents.

new year wishes for parents in hindi

माँ से बड़ी नहीं है कोई चीज,
माँ ही असली दुनिया है,
क्या तारीफ करूंगा मेरी माँ की
उसने तो मुझे जन्म दिया है।
हैप्पी न्यू ईयर मेरी प्यारी माँ!

Happy New Year 2024 Message for Parents in Hindi

कुछ ना पा सके तो क्या गम है,
माँ-बाप को पाया है, ये क्या कम है।
जो थोड़ी-सी जगह मिली इनके कदमों में,
वो क्या किसी जन्नत से कम हैं।
नववर्ष की शुभकामना आप दोनों को.

******

माता-पिता का होना सबके लिए आशीर्वाद हैं और उन्हें कभी भी प्रतिस्थापित नहीं किया जा सकता है. नव वर्ष 2024 की शुभकामनाएं.

******

जब भी मैं कभी किसी बात
को लेकर हतोत्साहित होता हूँ
तो आप मुझे उठाते है, हौसला देते है
और उत्साह बढ़ाते है। आप
मेरे लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है।
Wishing you both a happy New Year.

New Year Shayari for Mom and Dad in Hindi

कम पड़ जाते हैं रिश्तो के नाम,
जब आता है मां बाप का नाम।
Happy New year 2024 Mom Dad.

******

मायूशी रहे आपसे कोसो दूर
सफलता और खुशिया मिले भरपूर,
पूरी हो आपकी सारी आशाएं,
2024 नववर्ष की आपको ढेरों शुभकामनाएं।

New Year Quotes for Parents in Hindi

एक दुनिया है जो समझाने से भी नहीं समझती
लेकिन मां बिन बोले भी सब कुछ समझ जाती है।
दुनिया की हर मां को मेरी तरफ से नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

See Also: हैप्पी न्यू ईयर 2024 कोट्स हिंदी में

इस नववर्ष भगवान से मेरी सिर्फ यही दुआ है कि वो मेरे मां-बाप को हमेशा खुश व अच्छे स्वास्थ्य के साथ रखें।

Best New Year 2024 Wish for Mummy Papa in Hindi

चाँद को चांदनी मुबारक,
आसमान को सितारे मुबारक,
मेरी तरफ से आपको यह 2024 नया साल मुबारक।

*****

परिवार के बिना किसी का भी जीवन अधूरा होता है। आप सबको नए साल की ढेर सारी शुभकामनायें। हम सभी ऐसे ही आगे बढ़ते रहें और नई ऊंचाइयों को छूते रहें।

*****

मम्मी पापा से बढ़कर मेरे लिए कोई सम्पति नहीं है। मैं आप दोनों को बहुत प्यार करता हूँ। Wish you very happy new new year mummy papa ji

*****

मेरे प्रेरणास्रोत मेरे मम्मी-पापा और परिवार के लोग है। आप सबको नववर्ष की बहुत-बहुत बधाइयाँ।

*****

You solve my problems without saying anything. You are the best mom and dad, Wishing you a very happy New Year 2024 dear parents.

Share and Enjoy !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *