Happy New Year Wishes in Hindi 2025 | Naye Saal Ki Shubhkamnaye
नया साल आने को है और हर तरफ लोग एक-दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं भेज रहे हैं। इस लेख में हम आपके लिए Happy New Year Wishes Whatsapp Facebook 2025 जिनसे आप अपने दोस्तों परिवार तथा रिश्तेदारों को नववर्ष की शुभकामनाएं भेज सकते हैं।
नए साल का अवसर होता है तो लोग इसे अलग अलग तरीके तथा नए अंदाज में सेलिब्रेट करते है लेकिन न्यू ईयर सेलिब्रेशन में एक बात कॉमन होती है- अपने करीबी लोगों को नए साल के बधाई संदेश भेजना।
आइये देखते हैं नये साल के शुभकामना संदेश, मैसेज, New Year Wishes Hindi Me, Happy New Year 2025 Hindi Wishes, New Year Wishings For WhatsApp Facebook, Best New Year Wishes in Hindi Font, Naye Saal ki Mubarak, New Saal Ki Shubhkamnaye
Happy New Year Wishes Shubhkamnaye 2025 Hindi Me
New Year Wishes in Hindi
आप करते रहो कमाल
मचाते रहो धमाल,
मुबारक हो आपको नया साल।
******
यार पुराना है लेकिन नया साल है,
बदल गए कई साल और बदल जाएंगे
लेकिन यह दोस्ती बेमिसाल है।
Happy New Year 2025
******
दोस्ती ऐसी बनाए रखना कि लोग दें हमारी मिसाल,
बधाई हो आपको यह 2025 नया साल।।
******
बागों में झूले झूला या
फूलों में जमे महफिल,
बदल जाएंगे कई साल
लेकिन नहीं बदलेगा यह दिल।
Happy new year 2025 yaar
Also Read: Happy New Year Wishes for Parents
जोश से भरा है शरीर
बर्फ बन गया नीर,
मुबारक हो तुम्हें नववर्ष की
मेरे प्यारे यार वीर।
नये साल की शुभकामनाएं 2025
आप सभी को नववर्ष की हमारी तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयां. हैप्पी न्यू ईयर 2025
******
सूरज की तरह चमके आपकी जिंदगी
और सितारों की तरह आंगन झिलमिलाएं,
मुबारक हो आपको नए वर्ष की
आप ऐसे हजारों नववर्ष मनाएं।
******
सदा खुश रहो आप और
कभी ना पड़े समस्याओं से पाला,
नया वर्ष है, नई उमंग के साथ
आपकी जिंदगी में छाये उजाला।
!! नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं !!
******
आप अपनी जिंदगी में जो चाहें सफलता पाएं,
आपको नये साल की ढेर सारी शुभकामनाएं।
यह भी पढ़ें: Happy New Year Wishes for Teachers
करो नई शुरुआत और भूल जाओ बीता हुआ कल,
नये वर्ष का जोश आपको बनायेगा सफल।
Happy new year 2025
New Year Wishes for Whatsapp
सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से
ना हो सामना कभी तन्हाइयों से,
हर सपना हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों से।
Happy New Year 2025 to you!!!
******
बीत गया जो साल उसे भूल जाएं
इस नए साल को गले लगाएं,
करते हैं हम दुआ रब से
इस नववर्ष आप जो चाहे उसे पाएं।
******
आने वाले साल का हर दिन
आपके लिए खुशी और उत्साह लेकर आएं,
आप सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
******
इस रिश्ते को यूं ही बनाए रखना
दिल में यादों को जगाए रखना,
बहुत प्यारा सफल रहा 2024 का
बस ऐसा ही 2025 में बनाए रखना।
New Year Ki Shubhkamnaye!!!
******
बीत गया 2024
आ गया 2025 नया साल,
करो ऐसी तैयारी कि
हो जाए कुछ बड़ा कमाल।
New Year Wishes for Facebook in Hindi
पुराना साल बीतने के बाद
नया साल आता है,
सबके चेहरे पर खुशी
और उमंग लाता है।
Wishing you a very happy new year 2025
******
हर गम रहे आपसे अनजान
होठों पर रहे सदा मुस्कान,
नए वर्ष में पूरे हो
आपके सभी अरमान।
नये साल की मंगलकामनाएं!
******
सच हो आपका हर सपना
प्यार मिले आपको बेमिसाल,
हर साल की भांति आपके लिए
मंगलमय हो यह 2025 का नया साल।
Happy New Year to you.
See Also: Happy new year funny shayari
मेरे सभी फेसबुक मित्रों को दिल की गहराइयों से नए वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं और मंगलकामनाएं। आप सभी अपने जीवन में सफल हो और सदा खुश रहें। Happy New Year to all Facebook Friends!!!
******
खुशियों और जोश से भरा रहे
आपकी जिंदगी का पन्ना,
मुबारक हो आपको नया साल
बस यही है हमारी तमन्ना।
Happy New Year Wishes in Hindi Language
सुन लो मेरे सभी यार 👶👩🏫
आप सब पर बरसे बहुत सारा प्यार,♥️
आ गया है 2025 का साल
कराके 1 वर्ष का लम्बा इंतजार। 😎😎
******
बीत गया 2024
आओ हम सब 2025 नया साल मनाएं,
लेते हैं कुछ बड़ा संकल्प और
2025 तक उसे साकार बनाएं।
आप सभी को नए साल की
हिंदी में हार्दिक शुभकामनाएं।।
******
आपके हर ख्वाब हो साकार
खूब बरसे आप पर प्यार,
मुबारक हो नववर्ष की
तुम्हें मेरे जिगरी यार।
******
आइए बीते साल को कहें अलविदा
करें नए साल की शुरुआत,
नया साल है तो नए जोश,
नये उत्साह से भरें इसमें बात।
Happy New Year Wishes in Advance
छोटा पड़ जाए दामन तुम्हारा
ऐसा मिले तुम्हें प्यार,
खूब धन दौलत पाओ
और घूमो सारे संसार।
Happy New year 2025 in advance
******
चमक रहा है चांद
नीचे धरती ऊपर आकाश,
आपको हैप्पी न्यू ईयर इन एडवांस।
******
सफलता मिले आपको बेमिसाल
यादों में सजाए रखना 2024 का साल,
इससे भी अच्छा हो 2025 का नया साल।
******
आशा है कि नए साल का नया सूरज
और नया चांद आपके लिए
सौभाग्य और खुशियां लायें।
एडवांस में नए वर्ष की शुभकामनायें।।
******
आओ खुशियों के मेले सजाएं,
नव वर्ष को नये तरीक़े से मनाएं,
हम दे रहे हैं आपको नव वर्ष
की एडवांस में शुभकामनाएं।
नववर्ष की शुभकामनाएं हिंदी में
नया जोश हो नए सपने हो,
आपके सारे ख्वाब अपने हो।
Happy New Year 2025
******
जिस प्रकार एक पादप में फूल आने पर नए फल प्रदान करता है उसी प्रकार आप नया वर्ष आने पर अपने नए लक्ष्य बनाएं, सकारात्मक रहें और सफलता के हर शिखर को पाएं। हैप्पी न्यू ईयर
Motivational New Year Wishes in Hindi 2025
जब साथ है नए साल की उमंग
बदल देंगे हम अपना रंग,
पूरा करेंगे हर सपना
नहीं लगने देंगे सपनों को जंग।
******
भूल जाओ पुरानी बातें
फिर से तैयार हो मेरे लाल,
नये सपने नई मंजिले होगी
मुबारक हो नया साल।।
यह भी पढ़ें – न्यू ईयर 2025 के संकल्प
नए जोश और उत्साह में सफलता
की ओर कदम बढ़ाओ,
नए साल को अपना साथी बनाओ।
Happy New Year to you
अगर आपको हमारा यह हैप्पी न्यू ईयर विशेज 2025 का लेख पसंद आया है तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर अवश्य करें। आपके द्वारा किया गया एक नया सोशल मीडिया शेयर हमारे लिए काम करने की एक नई प्रेरणा है।
अंत में आप सभी के लिए इस लाइन के साथ इस लेख को पूरा करना चाहेंगे. Happy New Year 2025