नए साल 2023 की शायरी, Happy New Year Shayari in Hindi
एक और साल बीत गया और एक नया साल हमारा इंतजार कर रहा है। ऐसे में आप नए साल की शायरी के द्वारा अपने यार दोस्तों और नजदीकी जनों को दिल से नववर्ष की शायरी जरूर भेजना चाहेंगे। इससे न सिर्फ आपको खुशी मिलेगी बल्कि नए साल 2023 की शायरी प्राप्त करने वाले के मन में जोश और उत्साह जगेगा।
हर साल 31 दिसम्बर की आधी रात यानि 1 जनवरी से नया साल लग जाता है जिसका जश्न पूरे संसार में मनाया जाता है। लोग एक-दूसरे को इस खास मौके की बधाई देने के लिए happy new year shayari in hindi साझा करते है और इस अवसर का शानदार जबरदस्त जोरदार आनंद लेते है।
नया साल अपने साथ नई उम्मीदें , नए लक्ष्य, नए ख्वाब और नए वादे लेकर आता है तो आप भी पुराने साल को अलविदा कह कर नए साल का स्वागत न्यू ईयर 2023 बेस्ट शायरी धमाकेदार शुभकामना के साथ करें।
Contents
नए साल की शायरी
दिसंबर का साथ छूट रहा है
जनवरी को बनाओ अपना यार,
दुआ करते हैं भगवान से
नये साल 2023 का नया सूरज
आपके जीवन में खुशियां लाएं अपार।
इस बात का सदा रखना ध्यान,
हर समस्या का होता है समाधान,
नए साल की बधाई हो आपको
बाकी मैं नहीं दूंगा ज्यादा ज्ञान।। 😂😛
भगवान करे आपकी हर वक्त सहायता
जीवन में कभी ना आए कोई दुविधा,
2023 की बहुत मुबारक हो आपको
2022 का साल हो रहा है अलविदा।।
नव वर्ष में में दुआ है मेरी भगवान से
आपके जीवन से दूर हो जाए
सारी परेशानियों के झमेले,
नए साल का दिन आया है
मत करना पार्टी अकेले।
एक दिन मिली थी इस साल की बधाई,
पर आज इसके बीच में की घड़ी आई,
बस इसे ही समझना जिंदगी
आपको नव वर्ष की बहुत-बहुत बधाई
हार जीत से भरी है यह जिंदगी
हर बार नई शुरुआत कर चल जाते हैं,
चाहे आंधियां हजार आ जाए पर
फूल खिलने वाले खिल जाते हैं,
नए वर्ष के जश्न में दोस्तों के साथ
बिताने को कुछ पल मिल जाते हैं।
नए साल की मुबारक हो
रिश्तों की गलियों को देना नया रंग,
रिश्तों में मिठास लाकर करना सबसे प्यार,
सारे गिले-शिकवों को भूल जाना इस बार,
मुबारक हो आपको नव वर्ष का त्यौहार।
दोस्ती का बढ़ाकर हाथ
नए साल की करना शुरुआत,
हर रास्ता खुद ब खुद बन जाएगा
बस काबू में रखने हैं अपने जज्बात।
नई साल का नया रंग-रूप,
आपके लिए खिलाए खुशियों की धूप,
हर उम्मीद हर ख्वाब पूरा हो आपका
बन जाओ नए साल 2023 में खुद का नया स्वरूप।
नए साल की धमाकेदार शायरी
नए साल का नया सवेरा
जीवन में लाए खुशियां का उजाला,
हर वक्त चेहरे पर मुस्कान हो आपके
सदा मेहरबान रहे ऊपर वाला।
आपको नए साल की हार्दिक शायरियां!
दिल में रहे सुकून और खुशियां
घर में हो सदा शांति का वास,
हर रिश्ते में आई नया प्रेम
ऐसा हो आपके लिए यह नया साल।
नए साल में खुशी के दीपों से
रोशन हो जाए आपका सारा जहान,
दरख्वास्त करता हूं ऊपर वाले से
पूरा कर दे आपका हर अरमान,
मुबारक देता हूं आपको नए साल की
आप हो मेरे दिल में बसी जान।
Happy New Year Shayari in Hindi 2023
पर्वत की भांति अडिग रहना है तुम्हें
चाहे आ जाए कितनी भी धुंध,
मनचाई आकृति बनाना अपने जीवन की
मन में ना रखना कोई द्वंद।
Happy New Year 2023 to you
हर मुश्किल को कर पार,
छूओ आप सफलता का संसार,
दिन प्रतिदिन बढ़े ख्याति आपकी
मुबारक हो नया साल 2023 का मेरे यार।
सफलता पाकर ही रुकना है
ऐसे नशे में हो जाओ धुत,
नए साल की नई किरणें
आपके जीवन को बनाए अद्भुत।
रुकने का नहीं लेना है नाम
मंजिल के पथ पर सदा चलते रहना है,
न्यू ईयर 2023 की मुबारक हो तुम्हें
तुम तो मेरे दिल का एक हसीन कहना है।
अकेले रहने वाले तोड़ देते हैं
सफलता की सारी हद,
नए वर्ष की अवसर पर लो ऐसा संकल्प
कि साल बीतते-बीतते बढ़ा दो खुद का कद।
सफलता की सीढ़ी पर रखो ऐसा कदम
हिला ना पाए उसे उसे कोई जन,
जमाना भी देखेगा ताकत आपकी
बस आपको खुद में रखना है दम।
Happy New Year 2023
खुद को बनाओ ऐसा शिकारी
यह जिंदगी बन जाए सबसे प्यारी,
तुम्हें न्यू ईयर 2023 की शुभकामनाएं हो
बस दुआ करता हूं
कभी ना टूटे हमारी यह खूबसूरत यारी।
हर नफरत, रंजिश मिट जाए आपकी
जीवन बन जाए प्यार की धार,
खुशियों के लेकर बौछार,
आये आपके जीवन में न्यू ईयर का त्यौहार।
जो देखे हैं आपने हसीन सपने
उनसे हो आपकी नए वर्ष में वर्ष में मुलाकात,
हर खट्टी-मीठी याद बन जाए प्यारी
खुशियों से भर जाए तुम्हारी हर रात।
आपको a very happy new year 2023
See Also: Happy New Year 2023 Quotes in Hindi
हम अपने नए संकल्प बनाते हैं,
अपने सपनों को सजाते हैं,
मेहनत करके उन्हें पूरा करते हैं,
यूं ही साल आते साल आते आते हैं,
यूं ही साल जाते हैं,
हसी मुस्कान से जीना सीख ले
वही बेमिसाल बन जाते हैं।
हैप्पी न्यू ईयर!!!
1 तारीख के नए साल की शायरी
तुम्हारे बिना अधूरी है मेरी जिंदगी डियर,
मेरी तरफ से तुम्हें 2023 के लिए हैप्पी न्यू ईयर।
खुश रहे इस संसार का हर नर नारी,
सबके घर आए ऊर्जा प्यारी-प्यारी,
संसार के हर निवासी के लिए
यह नए साल की शायरी।
यह भी पढ़ें: Good Bye 2022 Welcome 2023 Quotes
नए मोड से शुरू करो अपना नया साल,
नए विचारों और नई उमंग से बनो कमाल,
नए सपनों को हकीकत में तब्दील करो
न्यू ईयर 2023 का करो अनंत धमाल धमाल।
नव वर्ष पर शायरी
तुम्हारे जीवन में लगे खुशियों के मेले,
तुम कभी ना रहो अकेले,
तुम्हारी हर परेशानी को रब खुद झेले,
नए साल 2023 में तुम्हें ढेर सारी सुख समृद्धि मिले।
हैप्पी न्यू ईयर 2023
नए जोश और उत्साह से भरा रहे
आपका नव वर्ष वर्ष 2023 का सफर,
दुआ करता हूं ईश्वर से
आपको मिले आगे बढ़ने के लाखों अवसर।
बड़ी खूबसूरत होती है जिंदगी
हर मुसीबत को बिना परेशानी के सहना,
मुस्कान बनी रहे आपके चेहरे का गहना,
खुशियों से भरा रहे आपके नैना,
नव वर्ष में तुम सदा नए रंग में रहना।
जिंदगी का आनंद लेना सीखो
जिंदगी एक हसीना है,
नए साल की मुबारक हो आपको
नए साल को बड़ी खूबसूरती से जीना।
ऐसा काम करना नववर्ष में कि हर कोई हो जाए आप पर फिदा,
नए साल 2023 की शुभकामनाएं हो आपको
दिल में बसा कर यादों को 2022 को करना अलविदा।
आस्था के अटल पथ पथ पर रहना
मत भूल जाना रब को,
हमारी तरफ से नए साल की बधाई हो आप सबको।
न्यू ईयर की दिलकश शायरी
हसीन वादियों की भांति जीवन को खूबसूरत बनाना,
दिल में रखो हौसला
किस बात से डरना,
बीत गया जो साल
उसकी क्या चिंता करना,
नए साल का नए जोश से स्वागत करना।
Happy New Year 2023
कठिन परिश्रम को बनाना अपना लक्ष्य
पूरी हो जाएगी हर तड़प,
रह जाए कोई असर
तो अगले साल में लगा देना एक और झड़प।
नववर्ष पर सबसे बेस्ट शायरी
मेहनत के मार्ग पर जो चला है
उसने जीवन में हर सफलता को पाई,
जरा मुस्कुरा देना आज
आपको नए साल की हार्दिक बधाई।
धन दौलत की की ना रहे कोई कमी
खुशियों से भर जाए जीवन की डायरी,
बस यही दुआ है मेरी भगवान से
भेज रहे हैं आपको यह नए वर्ष की शायरी।
नए साल की बधाई शायरी 2023
अपनी कश्ती को जीवन के समुंदर में
ऐसे चलाना कि
ना रहे कोई सवाल की गुंजाइश,
नए साल पर दुआ है मेरी
भगवान पूरी करें आपकी हर ख्वाहिश।
खुद पर बनाए रखना विश्वास
मत हार जाना किसी मुश्किल से,
नववर्ष की बधाई हो आपको
हमारे दिल से।
जिंदगी का नहीं है कोई भरोसा,
मत देना खुद से खुद को धोखा,
हर पल को जी ले ना मस्ती से
बस यही है जिंदगी का एकमात्र झरोखा।
हैप्पी न्यू ईयर 2023
दुनिया को खुश रखना आपका काम नहीं,
हार जाओ अगर खुद से
तो इस संसार में आपका नाम नहीं,
नए साल की बधाई हो आपको,
आपके बिना चलता हमारा कोई काम नहीं।
आहिस्ता आहिस्ता ही सही पर
यह जीवन सफर खुशियों से चल रहा है,
हमें नहीं फिक्र दुनिया की
चाहे हर इंसान हम से जल रहा है।
हैप्पी न्यू ईयर 2023
औरों से मत रखना उम्मीद
खुद पर रखना विश्वास,
नए साल की बधाई हो आपको
नए साल पर करना एक नई शुरुआत।
ना तेरा है
ना मेरा है
यह वक्त सिर्फ जा रहा है,
खुश वही है जो जिंदगी को बिना शिकायतों के चलाए जा रहा है।
हैप्पी न्यू ईयर 2023
नए साल की छोटी छोटी शायरी
सीख जाना जीवन जीने की कला,
जिंदगी को मत बनाना एक मसला,
सुख शांति और समृद्धि से वही जिया
जो खुद बनाए रास्ते पर चला।
नए साल की बधाई हो! 💐💐
कामयाबी के शिखर पर नाम हो आपका
ऐसी करता हूं आपके लिए दुआएं,
हर दिन जबरदस्त हो आपका
आपको नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।।
दुआ करता हूं ऊपर वाले से
आपकी life में ना आए कोई दिक्कत,
नए साल के शुभ अवसर पर
आपके सारे ख्वाब बने हकीकत।
आपको हैप्पी न्यू ईयर 2023
न्यू ईयर 2023 के लिए बेस्ट शायरी
बीते हुए साल की यादों को रखे दिल में
बाकी सब कुछ भूल जाएं,
नया साल आया है तो
इसे खुशियों से गले लगाएं,
बाकी तो क्या कहना है हमको
आपको न्यू ईयर 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं।
31 दिसंबर की रात आई है,
1 जनवरी ने आने की राह सजाई है,
हमारी तरफ से दिलों की गहराइयों से
आपको न्यू ईयर 2023 की ढेर सारी बधाई है।
थोड़ा-सा रहना अजनबी
थोड़ा-सा रहना पास,
इस प्रकार नये साल 2023 को
बनाना सबके लिए खास।
मुश्किलों के भंवर में मत फंस जाना
खुद को रखना बिंदास,
बाकी तो हम खड़े ही है
कोई काम पड़ जाए तो
जरूर आना हमारे पास।
a very happy new year to you
हर गम को भुला देना
करके नई साल की नई शुरुआत,
हर तमन्ना को तस्वीर बनाना अपनी
सपने पूरे करने के लिए
एक कर देना सारे दिन रात।
हैप्पी न्यू ईयर 2023
सूरज से भी तेज चमक रहे तुम्हारी,
कभी टूटे न तेरे मेरे बीच की यारी,
तू बड़ा खास है तो तेरे लिए भेज रहा हूँ
2023 नए साल की शायरी।
रात आती है तो चांद भी उगता है,
दृढ़ निश्चय हो तो खुदा भी झुकता है,
पंखों से कुछ नहीं होता
मेहनत से ही आदमी उड़ान भरता है।
हैप्पी वाला नया साल 2023
नया साल पर जबरदस्त शायरी
हर दिन हर क्षण आपके लिए खास हो,
आये कोई मुसीबत तो हम आपके पास हो,
क्या तारीफ करें आपकी
आप तो हमारी दोस्ती के ताज हो।
आपको नववर्ष की बधाईयां हो!!!
हर खुशी के मौके को एक साथ मनाएंगे,
आपकी हर परेशानी में आपके साथ खड़े रहेंगे,
जीवन के हर गम को एक साथ झेलेंगे,
हर समस्या का हिम्मत से समाधान निकालेंगे।
Have a Fantastic New Year 2023
एक नजर यहाँ पर भी:
👉 New Year Wishes for Girlfriend
👉 New Year Wishes for Boyfriend
ना रहे कहीं कोई अंधेरे का बोलबाला,
नए वर्ष का अवसर लाये ऐसा उजाला,
हर गम खुशी की रोशनी में बदल जाए
ऐसा आशीर्वाद दे आपको ऊपर वाला।
हर गम को भुला कर
आप मस्ती और आनंद के साथ जिएं,
भेज रहा हूँ यह नववर्ष की बधाई हो शायरी आपके लिए।
हम आशा करते है कि आपके दिल को ये नए साल की शायरी, हैप्पी न्यू ईयर 2023 शायरी जरूर छूई होगी। हमारी तरफ से भी आपको नए साल की ढेर सारी बधाई हो। आपके जीवन में सदैव प्रगति आए।