Skip to content

Happy Marriage Anniversary Wishes in Hindi

वेडिंग या मैरिज एनिवर्सरी का दिन आने पर हर कोई अपने प्रियजनों को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं बधाई संदेश शायरी भेजकर अपने दिल की भावनाएं व्यक्त करता है। इन happy marriage anniversary wishes in hindi के द्वारा आप अपनों को वेडिंग एनिवर्सरी मुबारकबाद अवश्य दें।

हर साल हमारे दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवार के लोगों की शादी की सालगिरह आती है। उस दिन हम व्यक्तिगत रूप से या सोशल मीडिया पर शादी सालगिरह की बधाई देखकर दंपत्ति के सुखमय और लंबे वैवाहिक जीवन की कामना करते हैं।

शादी एक सुनहरा और खुशियों भरा अवसर होता है तो शादी की सालगिरह भी एक बहुत उत्साहित और जश्न मनाने का दिन होता है क्योंकि शादी एक पवित्र बंधन है और इसकी सात जन्मों तक चलने की दुआएं दी जाती है।

मैरिज एनिवर्सरी विशेस इन हिंदी के जरिए आप दम्पति (couple) चाहे वो आपके परिवार में हो, आपका कोई रिश्तेदार हो या आपका कोई दोस्त हो, उसे शादी सालगिरह के सबसे अच्छे messages से greetings अवश्य दे सकते है।

Best Marriage Anniversary Wishes in Hindi – शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं

शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं

Happy Marriage Anniversary Wishes in Hindi

आपका रिश्ता है विश्वास
और प्रेम की अनूठी सच्चाई,
मेरी तरफ से आपको
शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत बधाई।

जैसे लिपटे सांप चंदन पर,
कभी कोई आँच ना आए
आपकी शादी के गठबंधन पर।
Happy Marriage Anniversary 💐💐

खुशियों के पेड़ खिलते रहे जीवन में
ऐसी करता हूं मैं आशा,
आपने अपने रिश्ते को
प्यार की परिभाषा में तराशा।
Happy Anniversary to You Both 💐💐

पूरी हो आपकी हर हर इच्छा और अभिलाषा,
आपकी जोड़ी है सच्चे प्यार की परिभाषा।
आपको शादी की सालगिरह की अनेकों शुभकामनाएं!

भगवान दे आपको ऐसा आशीर्वाद,
हमेशा बना रहे प्रेम और विश्वास
ना आए रिश्ते में कोई विवाद।
Happy Marriage Anniversary 💐💐

happy marriage anniversary wishes in hindi

मेरी तरफ से आप दोनों यानि युगल को शादी के सालगिरह की दिल की अनंत गहराइयों से ढेर सारी बधाई और मंगलकामनाएं।

दुआ है मेरी रब से कि
ऐसा पाओ आप मुकाम,
सारे जहां में हो आपका नाम,
हर कोई करे आप को सलाम।
Happy Anniversary 💐💐

नई-नई हुई है आपकी शादी
हर तरफ से बरस रहा ढेर सारा प्यार,
शादी के सालगिरह पर
दुआ है मेरी रब से
बना रहे हजारों सालों तक आपका यह करार।

आपकी जोड़ी है मीठे और मृदुल स्वभाव की निशानी,
सदा लगे रहे खुशियों के अंबार
यही है हमारी आपके लिए प्यारी वाणी।
Best wishes 💐 for Your Marriage Anniversary

आप दोनों का रिश्ता है फर्स्ट क्लास,
भरा है आपमें सच्चा प्रेम और विश्वास,
हजारों सालों तक बनी रहे आपकी जोड़ी
बस यही है मेरी रब से गुजारिश और आस।
आप दोनों को हैप्पी हैप्पी एनिवर्सरी!!!

यह भी देखें – मम्मी पापा को सालगिरह की बधाई

Best Marriage Anniversary Message in Hindi

हर वक्त हर पल प्यार हो
ऐसा रहे आपका सफर,
दुआ करता हूं मैं
आपकी जोड़ी रहे सदा अमर।
Happy Anniversary to You 💐💐

Happy Marriage Anniversary Message in Hindi

चेहरे पर हर वक्त मुस्कान रहे
न आये जीवन में कोई गम,
प्यार मिले आपको इतना
कि कभी पड़े ना कम।
Happy Anniversary 💐💐

सात जन्मों से भी ज्यादा चले रिश्ता आपका
ऐसी देते हैं हम दुआएं,
मेरी तरफ से आपके लिए शादी के सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं।

सफलता मिले आपको इतनी
कि कम पड़ जाए धरती & आकाश,
कभी ना आए दूरियां,
दिल रहे एक-दूसरे के पास,
जोड़ी है आपकी बहुत खास।
शादी की सालगिरह मुबारकबाद!

फूलों-सा हसीन चेहरा आपका
वादियों-सी मुस्कान है,
खुश रहो आप हमेशा,
बस यही आपकी शादी की सालगिरह पर हमारे अरमान है।

ना आए ऐसी कोई मजबूरी
कि आप में बढ़ जाए दूरी,
दुआ करते हैं रब से
सदा मजबूत रहें रिश्तों की धूरी।
शादी की सालगिरह की बधाई हो!

खूबसूरत लम्हों से भरी हो आपकी जिंदगी
जिंदगी में जलती रहे प्यार की रोशनियां,
शादी के सालगिरह पर मैं तहे दिल से
देता हूं आपको आपको बहुत-बहुत बधाइयां।

आप दोनों नव दंपत्ति को शादी की पहली सालगिरह पर मेरी तरफ से ढेरों शुभकामनाएं और बधाई। 💐💐🎈🎉🎊

शादी के लंबे समय को लेकर
जो आशाएं हैं आपने सजाई,
पूरी हो वो सब, यही है
मेरी तरफ से आपको शादी सालगिरह की बधाई।

आपके आंगन में खुशियों के फूल खिले, रहो सदा खुश,
जीवन में कभी कोई मुश्किल ना मिले।
शादी की सालगिरह मुबारक हो!!!

यह भी पढ़ें – जीजू और बहना को शादी सालगिरह की शुभकामनाएं

Marriage Anniversary Quotes in Hindi Language

कहते हैं कि जोड़ियां ऊपर से बनकर आती है और आपकी जोड़ी देखकर यह बात 100% सत्य लगती है। आप दोनों को मेरी तरफ से हैप्पी एनिवर्सरी 💐💐🎉🎈

anniversary wishes image hd hindi download

प्यार पवित्र बंधन होता है, इस बात की पुष्टि आपकी शादीशुदा जिंदगी को देखकर लगाया जा सकता है। हैप्पी एनिवर्सरी!

आपकी शादीशुदा लाइफ में कभी भी प्यार, उत्साह और विश्वास की कमी ना हो। आप हमेशा एक-दूसरे के साथ खुश रहें। मेरी तरफ से आपको शादी सालगिरह मुबारक हो!

भगवान आपको हमेशा खुश रखे और सुख-समृद्धि के साथ नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएं। हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी!

आपके जीवन में बेशुमार प्यार रहे और हर दिन आपका खुशियों के साथ बीते। आपकी जोड़ी सलामत रहे। मेरी तरफ से आपको शादी सालगिरह मुबारक हो.

आपकी लाइफ फूलों के बगीचे से भी बेहद खूबसूरत है। मेरी तरफ से आपको शादी की सालगिरह की लाखों बधाइयां।

आपकी शादी की हार वर्षगांठ पर आपकी खुशियां दुगनी हो और आपका हर दिन खुशियों भरे त्यौहार जैसा हो। शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं!!

जीवन की बगियां हरी रहें, जीवन में खुशियां भरी रहें,
यह जोड़ी यूं ही बनी रहें, सौ सालों तक यूं ही सजी रहें।
हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी!!

शादी के सालगिरह पर मैं भगवान से दुआ करता हूं कि वो आपको जिंदगी में अनंत ऊंचाइयों तक पहुंचाएं और आपको हर प्रकार का सुख संपत्ति मिले।

आपको वैवाहिक जीवन में उत्तरोत्तर प्रगति मिले, यही मेरी दुआ है। हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी!!!

यह भी पढ़ें – Marriage Anniversary Wishes for Wife

सालगिरह मुबारक की दुआ

जब मैं आप लोगों को देखता हूं तो मुझे दिल से यह फीलिंग आती है कि आप दुनिया के सबसे अच्छे कपल है। मेरी तरफ से आपको शादी सालगिरह मुबारक हो।

आप सदा खुश रहे क्योंकि
यह है प्रेम और विश्वास की कमाई,
मेरी तरफ से आपको
शादी मुबारक और बहुत बधाई।

कभी लड़ते झगड़ते नहीं देखा आपको
सबसे अच्छी जोड़ी हमारे घर में आई,
सदा खुश रहो आप बस
यही देता हूं मैं सालगिरह की बधाई।

आप दोनों हैं बेहद प्यारे,
खुशियां बरसाए आपके लिए चांद सितारे,
प्रेम और विश्वास के साथ आपने बिताए हैं
एक-दूसरे के संग इतने साल सारे,
दुआ है मेरी आप ऐसे ही बने रहें
आजीवन एक-दूसरे के दुलारे।

वैवाहिक वर्षगांठ की शुभकामनाएं

सागर से भी गहरा है
आपका एक-दूसरे का प्यार,
आसमान से भी ऊंचा है
आपकी दोस्ती का सितार,
यूं ही खुशियां बरसाते रहो
आप हैं एक-दूसरे के सबसे अच्छे यार।
Wish You Happy Marriage Anniversary 💐💐

ना देखा हमने आपका कभी वैराग्य
नहीं देखा कोई झगड़ा,
शादी सालगिरह मुबारक हो आपको
आप दोनों का रिश्ता है बड़ा तगड़ा।

आप दोनों हैं एक-दूसरे की पहचान
जानता है यह सारा जहां,
शादी सालगिरह मुबारक के रूप में
मैं बस यही कहना चाहूंगा कि
आपकी जोड़ी है सबसे महान।

आप के प्यार, विश्वास, बंधन और
रिश्ते की पूरी दुनिया है दीवानी,
दुआ करता हूं मैं
आपके बीच में कभी ना आए कोई परेशानी।
शादी की सालगिरह मुबारक हो!!!

आपकी जोड़ी है सबसे प्यारी,
भगवान से दुआ है हमारी,
सदा सलामत रहे जोड़ी तुम्हारी।
शादी की सालगिरह की ढेरों बधाइयां!

हर साल बढ़ता रहे आपके बीच प्यार,
हजारों सालों तक बने रहो एक-दूसरे के यार।
Happy Anniversary Greetings 💐💐

सफलता की सीढ़ियां चढ़ते रहो
कभी ना हो मुश्किलों से सामना,
शादी सालगिरह पर हम
आपको यही देते हैं शुभकामना।

यह भी पढ़ें – पति के लिए शादी की सालगिरह संदेश

शादी की 25वीं सालगिरह की शुभकामनाएं

सात फेरों से शुरू हुआ यह सफर
चलता रहे अनंत काल,
मुबारक हो 25वीं सालगिरह
सदा रहो खुशहाल।

आप दोनों हैं बेहद कमाल,
जोड़ी मचाती रहे आपकी धमाल,
जैसे बीते हैं 25 साल साल
बीत जाए ऐसे कई और काल।
Happy 25th Anniversary to You 💐💐

हमेशा खुशियों की बारिश होती रहे,
ना हो दिल में कभी दुखों दिल में कभी दुखों का बसर,
चांद सितारों की उम्र से भी
ज्यादा लंबा हो आपका सफर।
Wish You Happy 25th Marriage Anniversary

बड़ी अच्छी लगती है आपकी स्माइल
आपकी जोड़ी है बहुत कमाल,
पता ही नहीं लगता कि आपकी शादी को
अब होने जा रहे हैं पूरे 25 साल।
25वीं शादी सालगिरह की बधाई हो!!

रब आपके जीवन को खुशियों से भरे,
ऐसी है हमारी दुआ,
आज आपकी शादी को 25 साल पूरा हुआ।
Happy Wali Anniversary 💐💐

I warmly greetings you on the occasion of your 25th Marriage Anniversary. Wish You More & Long Happy Marriage Life. 💖💖

आपकी जिंदगी में यूं ही बैठा रहे विश्वास का सागर,
उत्साह और उमंग से भरा रहे जिंदगी का गागर।
शादी के सुखमय जीवन के 50 वर्ष पूर्ण होने पर आपको तहे दिल से बहुत-बहुत बधाई।

दुआ है मेरी जिंदगी के हर वर्ष में मिले आपको मिले नई खुशियां,
मेरी तरफ से शादी के 25 वर्ष पूरा होने पर बहुत-बहुत बधाइयां।

सात फेरों से शुरू हुए इस सफर में आप चढ़े थे घोड़ी,
25 वर्ष पूर्ण होने पर मैं कहता हूं आज
आप है दुनिया की सबसे सुखी शादीशुदा जोड़ी।

बहुत समर्पण है आपका एक-दूसरे के लिए,
आज पूरे हुए हैं शादी के 25 साल
मैं दुआ करता हूं आप हजारों साल ऐसे ही जिए।
Wish You Happy 25th Anniversary!

यह भी पढ़ें – Happy 25th Wedding Anniversary

Self Wedding Anniversary Wishing in Hindi, खुद, स्वयं की शादी की सालगिरह

आज वो दिन है, जिस दिन मैं तुम्हारे साथ 7 जन्मों के सफर के लिए जुड़ा था। Happy Marriage Anniversary to Both of Us. आज हमारी शादी की सालगिरह है.

तुम मेरी साथी हो,
तुम मेरी प्रेमी हो,
तुम मेरी अंतरात्मा हो,
तुम मेरी जिंदगी हो,
तुम मेरी पत्नी हो!
Happy Anniversary My Baby❣️

तुम्हारे साथ होने से ही मेरी दुनिया पूरी होती है। Happy Marriage Anniversary My Love 💓💞 आज मेरी शादी की सालगिरह है.

मेरी लाइफ में तुम्हारी जगह कोई नहीं ले सकता क्योंकि तुम अद्वितीय हो। शादी की सालगिरह मुबारक हो प्रिय!!!

जब मैं उठता हूं तो तुम्हारा चेहरा देखता हूँ,
जब मैं सोता हूं तो तुम्हारी मुस्कान देखता हूं,
जब मैं तुमसे बात करता हूं तो तुम्हारी मीठी आवाज सुनता हूँ,
उम्मीद करता हूं हमारी जीवन यात्रा
ऐसी ही खुशियों से भरी चलती रहे।
हैप्पी एनिवर्सरी 💐💐💟💟

आज से कई साल पहले मैं राजकुमारी थी और तुम मेरे राजकुमार थे। आज हम दोनों राजा-रानी है।। हैप्पी एनिवर्सरी मेरे राजा!

तुमने मुझे बिना शर्त प्यार किया है और तुमने बिना शर्त मेरा समर्थन किया है। शादी की सालगिरह मुबारक!

आज मेरी शादी की सालगिरह है और मैं मेरी तरफ से खुद को शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत बधाइयां देता हूं। भगवान हमारी जोड़ी को हमेशा खुश रखें, यही मेरी दुआ है।

भले ही मैं तुमसे शारीरिक रूप से दूर हूं लेकिन मानसिक रूप से जुड़ा हुआ हूं। हैप्पी एनिवर्सरी मेरी रानी!!! ❣️💓💞🎉💖

समस्त साथियों को तहे दिल से यह सूचित करना चाहता हूं कि आज मेरी मैरिज एनिवर्सरी है तो आप सभी मुझे विश करना ना भूलें। 😀😁 मुझे आपकी बधाईयों 💐 का इंतजार रहेगा। By the way, Wishing Me Happy Anniversary 🎉🎊🎊

शादी की सालगिरह पर कविता

आप दोनों के मध्य रहे बहुत सारा प्यार,
रिश्ते में कभी ना आए कोई दरार,
कभी ना टूटे यह आपका करार,
आजीवन करते रहो एक-दूसरे से प्यार,
आते हैं जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव
और होते हैं कई बार तकरार कई बार तकरार,
फिर भी मत मानना कभी इन बातों से हार इन बातों से हार,
एक-दूसरे के लिए सदा रहना समर्पण को तैयार,
विश्वास की डोर को बांधे रखना
तभी आगे बढ़ेगी जीवन की मझधार,
दुआ करता हूं मैं
सदा आपके जीवन में
बना रहे ढेर सारा प्यार,
शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं हो
आपको मेरे अजीज यार।

कुछ लोग कहते हैं कि
शादी होती है बर्बादी,
लेकिन उन्हें नहीं पता कि
क्या चीज होती है शादी,
कई कह रहे हैं
कि मत करो शादी
क्योंकि बहुत ज्यादा बढ़ गई है आबादी,
पर वो लोग नहीं जानते कि
क्या चीज होती है शादी।
आपको शादी सालगिरह मुबारक हो!!!

शादी की सालगिरह पर बधाई संदेश – Happy Anniversary Shayari in Hindi

शादी की सालगिरह पर मैं भगवान से दुआ करता हूं कि व़ो आपको सदा खुश रखे, आपके जीवन में कोई परेशानी ना आए, आप सदा नई-नई ऊंचाइयों को छुए और सफलता के मार्ग पर आगे बढ़ें।

जैसे बीत रही है जवानी
इससे भी अच्छा बीते बुढापा,
जीवन में खुशियों के कमल खिले
कभी ना हो किसी बात का सियापा,
हर सालगिरह पर खुशियां हो दुगुनी,
संपत्ति बढ़े आपकी दिन रात चौगुनी,
सारे जहां में यस हो आपका हो आपका
ऐसा देते हैं हम आशीर्वाद,
सदा सुखी रहो
जीवन में ना आए कभी कोई विवाद।
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं 💐💐 हो आपको!

On the occasion of your marriage anniversary, I want to thank you for making my life so beautiful and gorgeous. You’re so great, I can’t describe your liability in words in my life. I hope and desire that your marriage life will be very grateful and you both have amazing happiness in your entire life. Wish You a very beautiful and Happy Marriage Anniversary 💐 My Dear Friend.

जीवन में विश्वास के दीप जलते रहे,
आपका जीवन चक्र खुशियों से चलती रहे,
दरख्वास्त करते हैं हम रब से
कि सफलता मिले आपको इतनी
कि सारा जहां आप से जलता रहे।
Happy Anniversary My Cute Couple 💐💐

कभी उत्साह की कमी ना आए,
आपके दांपत्य जीवन में सदा खुशियों के बादल छाए,
जो सपने हैं आपके, वो सारी सफलताएं आप पाएं,
मेरी तरफ से आपको शादी की सालगिरह की ढेर सारी शुभकामनाएं।

शादी की सालगिरह पर बधाई संदेश

जब तक सूरज चांद रहे
आपके जीवन में खुशियों का अंबार रहे,
परिस्थिति चाहे कैसी भी हो
दुआ करते हैं हम
आपके जीवन में हमेशा प्यार रहे।
शादी सालगिरह मुबारक हो!

हजार जन्मों तक चले आपका तक चले आपका रिश्ता,
आप दोनों हैं एक-दूसरे के लिए फरिश्ता।
शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत बधाई हो!

आप दोनों का साथ कभी ना छूटे,
दुआ है रब से आप एक दूसरे से कभी ना रूठे,
सात जन्मो तक यह रिश्ता निभाएं
कि खुशियों का दामन कभी ना छूटे।
Happy Wali Marriage Anniversary 💐💐

फूलों के बगीचे से भी सुंदर है आपकी जोड़ी
कभी ना लगे नजर,
दुआ करता हूं मैं भगवान से
आपके दिलों में सदा बना रहे प्यार बसर।
शादी की सालगिरह की लाखो बधाइयां!

कभी ना हो आपका रिश्ता कमजोर,
मजबूत बनी रहे विश्वास की डोर,
खुशियां मिले आपको सारी
चाहे सारा संसार मचाए शोर।
Happy Anniversary 💐💐

Happy Marriage Anniversary Status in Hindi – शादी सालगिरह स्टेटस

Happy Marriage Anniversary Status in Hindi, शादी की सालगिरह पर स्टेटस

हर वक्त बनी रहे खुशियां
कभी न जाये आपके ठाट,
मुबारक हो आपको शादी की वर्षगांठ।

लाइफ का हर लम्हा सुखदायक हो
ऐसी करते हैं हम दुआ,
हजार वर्ष ही बीत जाये
जैसे यह इतना लम्बा सफर पूरा हुआ।
Happy Anniversary Status for You 💐💐💐

रब हंसता हुआ रखे आपको
कभी न हो खुशियों की कमी,
आँखों में न हो कभी नमी
पैरों के नीचे रहे फूलों की जमीं।
Have a Happy Anniversary!!!

आप जैसे लोग हैं इस दुनिया में कम,
बहुत खूबसूरत हो आप पति और सनम,
आपका रिश्ता चले जन्मों-जन्म,
कभी खुशियां ना हो कम।
Happy Marriage Anniversary 💐💐

जीवन के बगीचे में सदा खिलते रहे खुशियों के फूल,
कोई मुश्किल ना आए फिजूल,
सदा रहो आप दोनों बेहद कूल।
शादी की सालगिरह मुबारक हो!!

सदा उत्साह और उमंग के साथ जियो
कभी कम ना हो आपकी प्यार की गहराई,
मैं देता हूं दिल से आपको
शादी की सालगिरह की बधाई।

आपने एक-दूसरे की ज़िन्दगी को
बड़ी ख़ूबसूरती से संवारा है,
शादी की सालगिरह खुशियों से मनाओ
आपका यह रिश्ता बड़ा ही प्यारा है।

आप दोनों का रिश्ता बड़ा दुलारा है,
लगता हम सबको बड़ा प्यारा है,
शादी की सालगिरह की बधाई हो,
आपने जिंदगी को अच्छी तरीके से संवारा है।

जीवन में रहे खुशियां
कभी ना टूटे उत्साह का धाग,
हजारों सालों तक चलता रहे रिश्ता
कभी ना उजड़े आपका सुहाग।
Happy Anniversary 💐💐

हंसते खेलते गुजर जाए जिंदगी
कभी ना आए जीवन में खुशियों की कमी,
कभी ना आए आंसू आंखों में
अगर आए तो वो हो खुशियों की नमी।
HAPPY Anniversary to You Both 💐💐💐

Also Read: चाचा चाची के लिए शादी सालगिरह की बधाई

Best 1st Wedding Anniversary Wishes in Hindi

आज एक विशेष दिन है जो आप दोनों के लिए आरक्षित हैं। जैसे-जैसे आप बड़े होते जा रहे हैं, आपके बीच प्यार बढ़ता जाए, यही मेरी शुभकामनाएं है। Happy 1st Wedding Anniversary💐💐

आज का दिन आपके लिए बहुत यादगार दिन है। मेरी तरफ से आपको शादी की पहली सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!

बधाई हो, आपके साथ देखो पूरा 1 साल हो गया है। ऐसे ही हजारों साल एक-दूसरे के साथ बने रहो। हैप्पी एनिवर्सरी!

आज वह दिन है जिस दिन तुम इस दुनिया की सबसे खूबसूरत परी से सात फेरों में बंधे थे। मेरी तरफ से आपको शादी की पहली वर्षगांठ पर हार्दिक बधाई।

मेरी प्यारी स्वीटहार्ट को शादी की पहली वर्षगांठ पर तन, मन, धन और दिल से हार्दिक बधाई और शुभकामना।

आज आपकी शादी की पहली सालगिरह की स्पेशल अवसर पर मैं आपको खूब सारा प्यार, रोमांस और उत्साह भेंट करता हूं। हैप्पी फर्स्ट एनिवर्सरी!!!

तुम्हारी जैसी वाइफ का होना मेरे लिए बहुत मायने रखता है। तुम्हारे आने से मेरी जिंदगी में बहुत सकारात्मक बदलाव आया है। हैप्पी एनिवर्सरी!

आज के दिन मैंने इस धरती पर सबसे खूबसूरत महिला से शादी की थी। तुम मेरे जीवन की अनमोल रत्न हो। शादी की पहली सालगिरह मुबारक हो!

मेरी अद्भुत पत्नी को शादी की सालगिरह मुबारक! तुम जैसी प्यारी और प्यार करने वाली महिला किसी भी पुरुष के लिए एक सपना होती है। मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि तुम मेरी पत्नी हो।

मेरे पति को शादी की सालगिरह मुबारक! तुम मेरे चेहरे पर मुस्कान हो और मेरे दिल में एक ज्योति प्रज्वलित करते हो। हर बार जब मैं तुम्हें देखती हूं तो मेरा दिल खुशी से झूम उठता है।

मैं वास्तव में यह व्यक्त नहीं कर सकती कि आपके जैसे पति को पाकर मैं कितनी धन्य हूं। हमें शादी की पहली सालगिरह मुबारक हो!

Happy Wedding Anniversary Wishes in Hindi

एक सालगिरह मूल रूप से उन सभी उतार-चढ़ावों की याद दिलाती है जो आप अपने साथी से गुजरे हैं। जीवन भर एक दूसरे को प्यार करो! शादी की सालगिरह मुबारक हो।

मुझे बहुत अच्छा लगता है कि आप लोग एक-दूसरे के साथी हैं। मुझे बहुत खुशी हो रही है कि आप लोग मिले और एक-दूसरे के साथ रहने का फैसला किया। शादी की सालगिरह मुबारक हो।

जब मैं तुम्हारी तरफ देखता हूं तो मैं इस दुनिया की सारी नकारात्मकता को भूल जाता हूं। तुम्हारी मुस्कुराहट मेरी खुशी का कारण है। शादी की सालगिरह मुबारक!

आप इतने सालों से एक साथ हैं, लेकिन आपकी आंखों में प्यार की चिंगारी अभी भी वही है जो शादी के पहले साल थी। शादी की सालगिरह मुबारक हो!

आपको हमेशा एक साथ खुश जोड़े के रूप में देखना अच्छा लगता है। इस तरह का सच्चा प्यार मिलना आजकल दुर्लभ है। आपको एक शानदार शादी की सालगिरह की बधाई हो!

आपने दुनिया को दिखाया है कि जब दो लोग एक-दूसरे से सच्चा प्यार करते हैं तो कुछ भी उस बंधन को कमजोर नहीं कर सकता है। इस खास सालगिरह के मौके पर आपको मेरी शुभकामनाएँ!

भगवान ने आप दोनों को एक-दूसरे के लिए ही बनाया है। मेरी तरफ से शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत मुबारक हो!

आप दोनों के चेहरे की खुशी दर्शाती है कि आप शादी के बाद कितने खुश हैं। मेरी तरफ से आप दोनों को शादी की वर्षगांठ की ढेरों शुभकामनाएं!


शादी की सालगिरह यानि वर्षगांठ का दिन बहुत स्पेशल होता है तो इन हैप्पी एनिवर्सरी विशेज, मैसेज से अपने प्रियजनों शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं देना बनता है। आप भी अपना यह फर्ज निभाएं और खुशियों के इस अवसर पर प्यार बांटें।

Share and Enjoy !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *