अगर आप अपनी पत्नी को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं देने के लिए बधाई संदेश ढूंढ़ रहे हैं तो हमने यहाँ आपके लिए Happy Wedding Anniversary Wishes for Wife in Hindi उपलब्ध कराई है जिनके माध्यम से आप अपनी प्यारी पत्नी को शादी की सालगिरह विश कर सकते है।
हर आदमी के जीवन में एक पार्टनर का होना जरूरी है जो उसके सुख-दुख की परिस्थितियों में साथ दें। ऐसे में आप अपने जीवन के सबसे खास इंसान यानि जीवन पार्टनर को वेडिंग ऐनवर्सरी का दिन आने पर इन marriage anniversary wishes quotes sms for wife WhatsApp status Facebook के जरिये शादी की वर्षगांठ की बधाई अवश्य दें।
Contents
- 1 Best Marriage Anniversary Wishes for Wife in Hindi
- 2 Happy Wedding Anniversary Wishes for Wife in Hindi
- 3 Anniversary Shayari for Wife in Hindi
- 4 पत्नी को शादी की सालगिरह पर बधाई संदेश
- 5 Marriage Anniversary Love Quotes for Wife in Hindi
- 6 Wedding Anniversary SMS Messages for Wife in Hindi
- 7 1st Wedding Anniversary Wishes to Wife in Hindi
Best Marriage Anniversary Wishes for Wife in Hindi
मेरी प्यारी 💓 पत्नी को दिल ❤️ की गहराइयों से शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। 💐
अगर जीवन में हो तुम जैसी भार्या
तो हर वक्त रहती है खुशियों की बधाइयां।
💐 Happy Marriage Anniversary 💐
जीवन में रहे खुशियां
कभी ना टूटे प्यार का धाग,
हजारों सालों तक चलता रहे रिश्ता
कभी ना उजड़े आपका सुहाग।
💐 Happy Anniversary My Love 💓
Happy Wedding Anniversary Wishes for Wife in Hindi
तुम्हारे साथ ने मेरी जिंदगी को नया रंग दिया है। मेरी तरफ से तुम्हें शादी सालगिरह की ढेरों बधाई। 💐
सच्चे प्रेम 🌹 और पवित्रता की प्रतीक मेरी प्यारी बीवी को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं 💐 और बधाई।
तुम जैसा हमसफर हो तो जिंदगी में खुशियों के चार चाँद 🌙 लग जाते हैं। मेरी जीवन संगिनी को मैरिज एनिवर्सरी की हार्दिक बधाइयां। 💐🌹
मेरी प्यारी धर्मपत्नी 💕 को हमारी शादी की सालगिरह पर सच्चे मन और तन से बहुत-बहुत बधाई और शुभकामना।
तुम्हारे आने से
मेरे जीवन में नहीं रही खुशियों की कंगाली,
तुम हो मेरी रखवाली,
तुम हो मेरी घरवाली।
हैप्पी एनिवर्सरी!!!🌹💐🌺
💕 प्यारी अर्धांगिनी को शादी के सालगिरह के विशेष अवसर पर मेरे दिल ♥️ की अनंत गहराइयों से ढेर सारी मंगलकामनाएं।
तुम्हारे आने से पूरे हुए हैं
हर वो सपने जो मैंने थे सजाए,
आज शादी की सालगिरह है तो मैं
तुम्हें देता हूं बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
तुम्हारी खुशियों में ही मेरी खुशियां है,
आज शादी की सालगिरह है
तो तुम्हें ढेर सारी बधाइयां 💐 है।
Anniversary Shayari for Wife in Hindi
तू है बहुत वफादार
सदा मिलता रहे मुझे तेरा प्यार, 🌹
कभी ना हो खुशियों 🎈 की कमी
न ही टूटे कभी हमारा करार।
Happy Marriage Anniversary My Dear Wife 💐💐
सांसों की तरह तुम भी हो
मेरी जिंदगी में शामिल,
सदा साथ रहना मेरे,
कभी ना तोड़ना दिल।
शादी सालगिरह मुबारक हो!
सारे जहां की खुशियां मिले तुम्हें
ऐसी करता हूं मैं दुआ,
बहुत खुशनसीब हूं मैं
जो मेरा विवाह तुमसे हुआ।
Happy Anniversary My Baby 💐
सच्चे प्यार और प्रेम की प्रतीक हो तुम,
सदा खुश रहो
कभी ना मिले गम,
ऐसी करता हूं दुआ कि
सदा सफलता पर रहे तुम्हारे कदम।
Wish You Happy Anniversary 💐
पत्नी को शादी की सालगिरह विश
तुम्हें देखकर मैं पिघल गया
नहीं तो मैं था बंदा बड़ा सख्त,
जब तुम होती हो साथ तो
खुशियां मिल जाती है हर वक्त।
शादी सालगिरह मुबारक हो!
हम दोनों एक-दूसरे से कभी ना रूठे,
न ही कभी हमारा साथ छूटे,
I wish you
पत्नी को शादी की सालगिरह की बधाई!!!
तुमने मेरी ज़िन्दगी को
बड़ी ख़ूबसूरती से संवारा है,
शादी की सालगिरह खुशियों से मनाओ
यह पति-पत्नी का रिश्ता बड़ा ही प्यारा है।
Happy Anniversary My Sweetheart 💞❤️
खुदा हंसता हुआ रखे तुम्हें
कभी न हो खुशियों की कमी,
आँखों में न हो कभी नमी
पैरों के नीचे सदा रहे फूलों की जमीं।
💐 Happy Wedding Anniversary 💐
कभी ना हो हमारा रिश्ता कमजोर,
सदा मजबूत बनी रहे विश्वास की डोर,
खुशियां मिले तुम्हें सारे जहाँ की
सारा संसार तुम्हारे लिए मचाए शोर।
Happy Anniversary to My Cute Wife
यह भी पढ़ें:
👉 Sister और Jiju के लिए हैप्पी एनिवर्सरी विशेज
पत्नी को शादी की सालगिरह पर बधाई संदेश
तुम हो फूलों से भी खूबसूरत,
उत्साह और प्यार की मूरत,
कभी ना हो किसी चीज की कमी
सदा बनी रहे मुस्कुराहट।
प्यारी पत्नी को शादी की सालगिरह की बधाई!
तेरी यादों में हर वक्त
खोया रहता हूँ,
तू जान है मेरी
तेरी यादों में सोया रहता हूँ।
💐💐 Happy Anniversary My Love 💐💐
हर वक्त तेरी याद आती है
लेता हूँ हर पल तेरा नाम,
खो गया हूं तेरे दिल के रास्ते में
नहीं चाहता कि कभी खुले यह जाम।
Happy Anniversary to My Heartbeat 💐💐
दुआ करता हूँ रब से कि
सात जन्मों से भी लंबा हो हमारा सफर,
खुशियों की राह पर चलते रहें
सारे जहाँ में हो हमारा बसर।
शादी सालगिरह मुबारक हो!!!💐💐
बहुत अच्छी जोड़ी है हमारी
पर इसके पीछे कारण है एक नारी,
चेहरे पर रहती है हर वक्त मुस्कान
लगती हैं वो मुझे बेहद प्यारी।
मेरी पत्नी को शादी सालगिरह की हार्दिक बधाई!
तुम्हारे साथ ने मेरे कदमों को
सफलता पर पहुंचाया है,
शुक्रगुजार हूं रब का का जिसने
मुझे सबसे अच्छा हमसफर दिलाया है,
शादी सालगिरह की बधाइयां देता हूं
तुम्हारे रूप में एक अच्छा साथी पाया है।
Happy Wedding Anniversary My Wife.
Also Check: ऐसे करें शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं का धन्यवाद
पत्नी के प्रेम के बिना अधूरा है मनुष्य जीवन,
पत्नी ही सिखाती है कि कैसे करते हैं जीवनयापन,
पत्नी ही बताती है जीवन का सच्चा अर्थ
नहीं तो हम देख रहे होते है सिर्फ स्वप्न।
शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई!!!
बिना महिला के यह सम्पूर्ण ब्रह्मांड नहीं हो सकता तो मैं तुम्हारे बिन कैसे रह सकता हूँ। पत्नी को शादी की सालगिरह पर बधाई।
मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मेरी शादी तुमसे हुई है क्योंकि तुम्हारे प्यार के बिना मेरा जीवन अधूरा-सा लगता है। शादी की सालगिरह मुबारक हो!
तुम हो मेरी आजीवन हमसफर,
तुम बिन मैं नहीं कर सकता एक पल भी बसर,
तुम्हारे साथ ने ही मुझे बनाया है सबसे अच्छा हमसफर।
शादी के सालगिरह की ढेरों बधाई हो!
Marriage Anniversary Love Quotes for Wife in Hindi
सात फेरों से शुरू हुआ यह सफर
चलता रहे अनंत काल,
मुबारक हो शादी सालगिरह
रहें सदा हम खुशहाल।
तुम मेरी एकमात्र साथी हो,
तुम मेरी प्रेमी हो,
तुम मेरी अंतरात्मा हो,
तुम मेरी जिंदगी हो,
तुम मेरी पत्नी हो!
Happy Marriage Anniversary 💐
जीवन में आए भले ही कितने उतार-चढ़ाव
लेकिन कभी ना आए हमारे रिश्तो में दरार,
आजीवन बना रहे हमारा यह करार
कभी कम ना हो प्रेम और विश्वास का प्यार।
Happy Anniversary to You My Wife 💐💐
कभी कम ना हो सुख और समृद्धि का गागर,
तुम्हारे जीवन में सदा बहता रहे प्रेम का सागर,
मैं तो था छुपा रुस्तम लेकिन
तुमने किया है मेरे लिए खुशियों को उजागर।
Wedding Anniversary Wishes to You!
चांद सितारों की चमक से भी
ज्यादा खूबसूरत हो आपकी लाइफ,
क्या चाहिए और जिंदगी में
जब मिल जाए तुम्हारे जैसी वाइफ।
शादी की सालगिरह मुबारक हो!
हर दिन हो खुशियों की बहार,
कभी ना हो आपके भी भी कम प्यार।
पत्नी को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं!!!
लुगाई को शादी सालगिरह की बधाई
तेरे प्यार ने मुझे खुशियों का समंदर दिया है,
क्या कहूं तेरी तारीफ में,
तुम तो प्यार का बवंडर है।
हैप्पी एनिवर्सरी!!!
फूलों 🌻 से भी खूबसूरत 🌹 है तुम
कभी ना लगे तुम्हें नजर,
हजारों वर्षों तक बना रहे
यह सात फेरों से से शुरू हुआ सफर।
Happy Wedding Anniversary 💐
जीवनसंगिनी को मैरिज एनिवर्सरी की बधाई
तुम्हारे आने से मेरे जीवन में
हुआ है खुशियों का उजाला,
दुआ करता हूँ कि
सदा खुश रखे तुम्हें ऊपरवाला।
Happy Wali Anniversary Wishing
Tumne mere jeevan ko anant prem se bhara hai. Tumhe meri taraf se lakh-lakh badhaiyan. 💐💐💐 Happy Wali Anniversary 💐💐💐
Wedding Anniversary SMS Messages for Wife in Hindi
तुम्हारे चेहरे की एक स्माइल आज भी मेरे दिल को पिघला देती है। हैप्पी एनिवर्सरी मेरी प्यारी वाइफ!
आज वो दिन है जिस दिन दो दिल एक जान में बसकर एक दिल हो गए थे। हैप्पी एनिवर्सरी मेरी प्यारी जीवन संगिनी!!
तुम मेरे जीवन की असली खुशी हो। तुम्हारे होने से ही मेरा जीवन पूर्ण होता है। हैप्पी एनिवर्सरी माय डियर वाइफ!
मेरी लाइफ के उतार-चढ़ाव में तुम हमेशा मेरे साथ रही हो। तुम ना सिर्फ मेरी वाइफ हो बल्कि एक एक बल्कि एक सच्चे दोस्त भी हो। शादी सालगिरह की बधाई हो।
मेरा दिल सिर्फ तुम्हें प्यार करता है और हमेशा करना चाहता है। मेरी आंखें हमेशा तुम्हारे चेहरे पर एक मुस्कान देखना चाहती है। हैप्पी एनिवर्सरी माय वाइफ माय लाइफ!
मेरी जिंदगी हर दिन बेहतर होती जा रही है और मैं जानता हूं कि यह तुम्हारे बिना संभव नहीं है। best anniversary wishes to you!
तुम मेरी असीम खुशी और आनंद का स्रोत हो। तुम्हारे बिना मैं कुछ नहीं हूँ। पत्नी को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं!!!
तुम मेरे दिल का वो गीत हो जिसे मैं हर वक्त गाना चाहता हूं। हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी!
तुम मेरा सब कुछ कुछ हो
सुन लो मेरी प्यारी Wife,
तुम्हारे बिना मैं नहीं रह सकता
क्योंकि तुम ही हो मेरी Life.
Happy Anniversary Wishing to You!!
You’re the person who taught me how to live life happily. You’re are my Sweetheart. Happy Marriage Anniversary to You My Cute Wife.
1st Wedding Anniversary Wishes to Wife in Hindi
आज हमारी शादी की पहली सालगिरह है तो मैं तुम्हें मेरी लाइफ में आने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया करता हूँ और भगवान से दुआ करता हूं कि हमारी जोड़ी सात जन्मों से भी लंबी बनी रहे। हैप्पी एनिवर्सरी!
मेरे लिए 1 वर्ष यह जानने यह जानने के लिए काफी था कि तुम दुनिया की सबसे अच्छी पत्नी हो। मैं मेरी तरफ से दुनिया का सबसे अच्छा पति बनने की भरपूर कोशिश करूंगा। Happy 1st Marriage Anniversary My Wife My Life.
तुमसे शादी करना मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा डिसीजन था और रहेगा। हैप्पी फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी।
आप न केवल वर्षों के लिए बल्कि अनंत काल तक एक सुखी वैवाहिक जीवन का आनंद लें। शादी की पहली सालगिरह मुबारक प्रिय बीवी!
तुम्हारे साथ शादी का यह 1 साल बहुत प्यारा रहा है। मैं ऐसे ही हजारों साल तुम्हारे साथ बिताना चाहता हूं। हैप्पी 1st मैरिज एनिवर्सरी!!!
हमारी शादी का पहला माइलस्टोन का पहला माइलस्टोन पूरा हो गया है। हम ऐसे ही कई वर्षों तक ऐसे ही एक साथ जीते रहें। हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी!
इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितने बड़े हो गए हैं या आपके चेहरे पर कितनी झुर्रियां हैं, मैं हमेशा हमारी शादी के पहले दिन की तरह आपको प्यार करूंगा। शादी की पहली सालगिरह मुबारक!
जैसे बीता है 1 साल
ऐसे ही बीत जाए हजार साल,
दुआ करता हूं रब से
हमारी जोड़ी है सबसे कमाल।
शादी सालगिरह मुबारक हो!
तुम्हारे बिना नहीं रह सकता
तुम हो मेरी खुशियों की नर्सरी,
मुबारक हो तुम्हें शादी की पहली एनिवर्सरी।
शादी की पहली एनिवर्सरी का दिन आया है,
अपने संग ढ़ेर सारी खुशियां लाया है, खुशनसीब हूं मैं जो मैं जो
दुनिया का सबसे अच्छा पार्टनर पाया है।
प्यारी पत्नी को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं!!!
Also Check:
👉 Parents के लिए सालगिरह की शुभकामनाएं
अगर आपको यह वाइफ के लिए हैप्पी एनिवर्सरी विशेज पसंद आई है तो इन्हें सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें।