किसी पत्नी की जिंदगी में his Huband उसके लिए सबसे महत्वपूर्ण इंसान होता है। शादी सालगिरह के अवसर पर हर पत्नी अपने पति को शादी के सालगिरह की शुभकामनाएं और बधाई संदेश देना जरूर चाहती है।
ऐसे में हमने यहां दिल से Happy Marriage Anniversary Wishes for Husband in Hindi साझा करी है जो आपके प्रिय पतिदेव को बहुत पसंद आएगी।
पति महोदय को आप इन मैरिज एनिवर्सरी यानि शादी की वर्षगाँठ की शुभकामनाओं को Facebook & WhatsApp के द्वारा भी शेयर कर सकते है।
Contents
- 1 Best Anniversary Wishes, Message, Shayari, Status & Quotes for Husband
- 1.1 Happy Marriage Anniversary Wishes for Husband in Hindi
- 1.2 Marriage Anniversary Shayari for Husband in Hindi
- 1.3 Happy Anniversary Status for Husband in Hindi
- 1.4 पति को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं
- 1.5 Happy Marriage Anniversary Messages, SMS, Greetings for Husband in Hindi Language
- 1.6 Wedding Anniversary Poem for Husband – पति के शादी सालगिरह पर कविता
Best Anniversary Wishes, Message, Shayari, Status & Quotes for Husband
Happy Marriage Anniversary Wishes for Husband in Hindi
मेरे प्यारे पतिदेव को तन, मन, धन और हृदय की अनंत गहराइयों से शादी के सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामना और बधाई शुभकामना और बधाई।
मैं हमेशा सोचती थी कि आदर्श पति का होना संभव नहीं है लेकिन आपसे शादी होने के बाद मेरा यह मिथक टूट गया। Happy Marriage Anniversary!
हम जिंदगी के खेल में दो अलग खिलाड़ी है लेकिन लेकिन हम दोनों की टीम इस खेल को बहुत अच्छे से खेल रही है। Happy Anniversary to My Husband!
1st wedding anniversary wishes to husband
आज हमारी शादी की पहली वर्षगांठ है और मैं इस दिन को बड़ी ही खुशी और प्यार के साथ celebrate करना चाहती हूं। Happy 1st Wedding Anniversary My Dear Husband!
मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि हमारी शादी को 1 साल हो गया है लेकिन किसी ने सच ही कहा है कि अच्छे दिन जल्दी बीतते हैं। happy 1st Marriage Anniversary my Hubby.
तुम्हारे साथ हर पल हर दिन स्पेशल है लेकिन आज का दिन उन सभी स्पेशल पलों और दिनों को एक साथ सेलिब्रेट करने का है। मेरी जिंदगी में आने के लिए शुक्रिया। शादी की पहली सालगिरह मुबारक हो!
शादी के इस एक साल में साल में मैं तुम्हारे प्यार में इस कदर गिर गई हूं कि मुझे नहीं लगता कि अब मैं तुम्हारे बिना जीवन में कभी भी ले सकती हूं। Happy 1st Anniversary My Sweetheart!
2nd Marriage Anniversary Wishes to Husband
शादी की दूसरी सालगिरह के शुभ अवसर पर मैं भगवान से दुआ करती हूं हूं कि वो तुम्हें हमेशा खुश रखे और अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करें। Wish You a very happy 2nd marriage anniversary!
मेरे द्वारा जिंदगी में पाई गई सारी चीजें कुछ भी नहीं है, यदि तुम मेरे साथ नहीं होते। मैं तुम्हें यह बताना चाहती हूं कि मैं तुम्हें इतना प्यार करती हूं, जितना तुम सोचते भी नहीं हो। Happy 2nd Wedding Anniversary to You My Love!
प्रिय पतिदेव, आप एक सच्चे और वफादार व्यक्ति है जो जीवन के हर पहलू में अपनी पत्नी का समर्थन करते हैं। मैं तुम्हें बहुत प्यार करती हूं। शादी की दूसरी सालगिरह मुबारक हो!💐💐👌
शादी के 2 साल बाद भी हमारा प्यार वही है जो शादी के पहले दिन था। यह दर्शाता है कि कि है कि कि तुम कितने सच्चे और नेक दिल इंसान हो। Wish You Happy Anniversary My Jaan!
Marriage Anniversary Shayari for Husband in Hindi
थामा था मैंने आपका हाथ
छोड़कर अपने बाबुल के आंगन का साथ,
हम दोनों थे एक-दूसरे के लिए अजनबी पर
शादी ने करा दी हमारी आजीवन मुलाकात।
Happy Anniversary My Husband!
मेरी जिंदगी के सबसे खास हो आप,
सदा प्यार और पवित्रता की आस हो आप,
दुआ है मेरी रब से कि
मेरे दिल के सदा सबसे पास हो आप।
शादी सालगिरह मुबारक हो!
पति और पत्नी का रिश्ता होता है बड़ा निराला,
दुआ है मेरी भगवान से
आपकी जिंदगी में रहे खुशियों का उजाला।
Wish You Happy Anniversary 💐💐
कभी होती है लड़ाई
तो मना दिया करो,
पिया है आप हमारे
थोड़ा दर्द भी सहन कर लिया करो।
Happy Anniversary My Love ❣️
आ जाए हजार मुश्किलें पर
कभी नहीं छोड़ोगे तुम्हारा हाथ,
मेरे लिए हर खुशी का एक ही मतलब है
वो है तुम्हारा साथ।
शादी की वर्षगांठ मुबारक हो पति परमेश्वर!
नहीं चाहिए मुझे हीरे जवाहारत
न ही चाहिए मुझे सोना और चांदी,
सात जन्मों तक साथ निभाना मेरा
चाहे आए मुश्किलों का तूफान या आंधी।
Happy Anniversary to You My Sweetheart ❤️❣️
कभी ना टूटे हमारी जोड़ी
रिश्ता रहे हमारा फर्स्ट क्लास,
सदा रहे जीवन में प्रेम और विश्वास,
यही है मेरी हमारी सालगिरह पर रब से आस।
हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी!
यह भी पढ़ें: भैया भाभी को शादी सालगिरह की बधाई संदेश
नई-नई हुई है आपकी शादी
बरस रहा है ढेर सारा प्यार,
शादी के सालगिरह पर
दुआ है मेरी रब से कि
हजारों सालों तक बना रहे हमारा करार।
चेहरे पर हर वक्त मुस्कान रहे
न आये जीवन में कोई गम,
प्यार मिले आपको इतना
कि कभी पड़े ना कम।
शादी सालगिरह मुबारक हो!
फूलों-सा हसीन चेहरा आपका
वादियों-सी मुस्कान है,
खुश रहो आप हमेशा,
बस यही सालगिरह पर हमारे अरमान है।
हर पल खुश रहो तुम
न हो कभी मुश्किलों से सामना,
शादी के सालगिरह के अवसर पर
पतिदेव आपको हार्दिक शुभकामना।
Happy Anniversary Status for Husband in Hindi
जिस प्रकार सारे ग्रह सूर्य ☀️ पर निर्भर है, उसी प्रकार मेरी जिंदगी तुम्हारे चारों ओर घूमती है क्योंकि तुम मेरी जिंदगी के वो सूरज 🌞 हो जो हर पल मुश्किल रूपी अंधेरों को भगाते हो। Have an amazing Marriage Anniversary. 🎉🎈❤️🔥
मेरे पति वो व्यक्ति है जो मुझे हमेशा यह महसूस कराते हैं कि सच्चा प्यार क्या होता है और कैसे किया जाता है। Happy Marriage Anniversary to Us!
हमारी शादी हम दोनों के धैर्य, प्यार, जज्बे और उत्साह को दर्शाती हैं जो सालों से निरंतर बना हुआ आ रहा है और आगे भी जारी रहेगा। शादी की सालगिरह बहुत-बहुत मुबारक हो!
आज का दिन मेरे लिए बहुत खास है क्योंकि यह वही दिन है, जिस दिन मेरी उस इंसान से शादी से हुई थी जो मेरे लिए सबसे खास है और आजीवन साथी है। Wish You 💐 Happy Marriage Anniversary My Husband! 🎈🎊
तुम मेरी मुस्कान का कारण हो, तुम मेरी हृदय की धड़कन हो और तुम मेरी लाइफ हो। मैं तुम्हें आखरी सांस तक प्यार करती रहूंगी। Happy Wedding Anniversary My Husband!
तुम मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो। मैं भगवान का लाख-लाख शुक्रिया करती हूं कि मैं मेरी लाइफ को तुम्हारे साथ शेयर कर सकती हूं। Happy Anniversary My Heartbeat!
हर दिन तुम्हारे लिए मेरा प्यार मजबूत होता जा रहा है। खूब सारे प्यार और उत्साह से भरा हमारी शादी के साल का एक और वर्ष गुजर गया है। मैं तुम्हें अपने शादी के सालगिरह की बहुत-बहुत बधाई देती हूं।
हो सकता है कि मैं एक अच्छी पत्नी ना हूं लेकिन तुम मेरे लिए सबसे अच्छे पति हो। मैं तुम्हें शादी की वर्षगांठ की बहुत-बहुत बधाई देनी होती है।
तुम ना सिर्फ मेरे जीवन साथी हो बल्कि वो हो जिसके बिना मैं मेरे जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकती। Happy Wali Anniversary!
प्यार दुनिया की सबसे अच्छी फीलिंग है जिसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता है। तुम मेरे लिए वो प्यार हो। Wishing You A Very Happy Marriage Anniversary 💐💐
पति को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं
मेरी जिंदगी का हर दिन तुम्हारे साथ बहुत ही स्पेशल है। मैं तुम्हें कभी खोना नहीं चाहूंगी। मेरी तरफ से आपको शादी की सालगिरह मुबारक हो!
मैं तुम्हारे बारे में हर छोटी-छोटी चीजों को प्यार करती हूं क्योंकि तुम वो हो जिसे कोई दूसरी लड़की पा नहीं सकती। Happy Marriage Anniversary My Sweetheart!
मुझे विश्वास नहीं होता कि हमारी शादी को ….. [Write Years] साल हो गए हैं। By the way, Happy Marriage Anniversary to both of us.
मेरे लिए यह बहुत खुशी की बात है कि तुम घरेलू जिम्मेदारियों को भी बहुत अच्छे से निभाते हो। तुम्हारे जैसा पति बहुत किस्मत वाली लड़कियों को मिलता है और मैं उनमें से एक हूं। 💐💐 Happy Marriage Anniversary 💐💐
मुझे याद है कि एक बार मेरे दोस्त ने मुझसे पूछा था कि तुम्हें कैसा पति चाहिए तो मेरे पास कोई आंसर नहीं था लेकिन जब से तुम्हारे साथ मेरी शादी हुई है तो मेरे पास आज उस प्रश्न का हर पल, हर वक्त आंसर है। Wishing You a Great Marriage Anniversary My Cute Husband!
आज का दिन हम दोनों के लिए हमारी जिंदगी में किए गए साहसिक कार्यों, आनंदित पलों और प्यार भरी यादों को सेलिब्रेट करने का है। आओ मैं तुम्हें शादी सालगिरह की बहुत-बहुत मुबारकबाद देती हूं।
आपसे शादी के बाद मेरी जिंदगी में ऐसा एक भी पल नहीं रहा है जब मैंने आपसे प्यार नहीं किया हो। Happy Marriage Anniversary My Lovely Husband.
तुमसे शादी के बाद मेरे जीवन का सफर बहुत शानदार रहा है और मैं सफ़र को आजीवन बनाए रखना चाहती हूं। Happy Marriage Anniversary, My Love!
husband’s marriage anniversary funny wishes
इतने सालों तक मेरी पागलपंती को झेलने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। और हां, आगे भी झेलते रहना होगा। 🤣😂😋, Happy Marriage Anniversary!
जो पत्नी के हर धर्म को निभाते हैं
और हर वज्रपात को कहते हैं,
उसे ही इस संसार में सच्चा पति 💪😃 कहते हैं।
Happy Marriage Anniversary 💐💥
सारी उम्र इस बात को समझने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया कि पत्नी हमेशा सही होती है। शादी सालगिरह की बहुत-बहुत बधाई पतिदेवजी!
Happy Marriage Anniversary Messages, SMS, Greetings for Husband in Hindi Language
मेरे चेहरे की मुस्कान का कारण बनने के लिए तुम्हें बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं तुम्हें बहुत ज्यादा प्यार करती हूं। Happy Marriage Anniversary My Husband 💐💐
मैं दुनिया की सबसे भाग्यशाली ✔️ वाइफ हूं जो तुम जैसे प्यारे ❤️ और सच्चे इंसान की पत्नी बनी हूं। मैं इसके लिए भगवान का लाख-लाख शुक्रिया 🙏 अदा करती हूं एंड हैप्पी एनिवर्सरी!
मेरी लाइफ इतनी खूबसूरत नहीं होती, अगर तुम साथ नहीं होते क्योंकि मैं जब भी गिरती हूं तो तुम हर वक्त मेरा हाथ उठाने के लिए साथ होते हो। मैं तुम्हें पाकर बहुत ज्यादा खुश हूं। 🎈🎈 हैप्पी एनिवर्सरी! 🎈🎈
आज का दिन उन सभी यादों को सेलिब्रेट करने का है जो हमने अपनी जिंदगी में बनाई है। मैं तुम्हें एनिवर्सरी के इस दिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं 🎉🎊 देती हूं प्रिय पति!!!
तुम मेरी खुशी का कारण हो और तुम्हारी वजह से ही मेरे चेहरे पर सदा एक मुस्कान रहती है। I love you so much & Happy Anniversary My Dear Husband.
तुम मेरे लिए सब कुछ हो। मैं अंतिम सांस तक तुम्हारे साथ रहना चाहती हूं। शादी की सालगिरह मुबारक हो!
सच में, मैं शब्दों में इस बात को व्यक्त नहीं कर सकती कि तुम्हारा साथ पाकर मैं तुम्हारा साथ पाकर मैं कितनी खुश हूं। हम दोनों को शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत बधाई।
शादी के बाद दिए गए तुम्हारे साथ और प्यार ने मुझे यह एहसास कराया है कि जीवन में एक साथी का होना कितना महत्वपूर्ण है। मैं तुम्हें शादी के सालगिरह की दिल से बहुत-बहुत शुभकामना देती हूं।
तुम मेरे सपनों के राजा हो और मैं तुम्हारे सपनों की रानी और यह सपना हमारी शादी के दिन सच हुआ था। हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी!
मुझे बहुत गर्व महसूस होता है कि मेरी शादी तुम्हारे साथ हुई है क्योंकि तुम इस दुनिया के सबसे अच्छे इंसान हो। Wishing Us a Very Happy Marriage Anniversary 💐💐
Wedding Anniversary Poem for Husband – पति के शादी सालगिरह पर कविता
आप जैसा हो पति
तो कभी नहीं हो सकती विचारों की दुर्गति,
सदा फैलाते हो खुशियां और
हर वक्त लाते हो प्यार की प्रगति,
दुआ करती हूं मैं रब से कि
दुनिया की हर लड़की को मिले तुम्हारे जैसा पति।
जब तुम नहीं होते हो पास
तो सूना-सूना लगता है यह आकाश,
प्यार का खूबसूरत दिया है आप
हर वक्त फैलाते हैं प्रकाश,
हर वक्त तुम्हारे बारे में सोचता है यह दिल,
पता नहीं कैसे हो गए आप इतने काबिल,
दुआ है मेरी रब से सारे जहां में नाम हो आपका
कभी ना आए कोई मुश्किल।
आप हो मेरे चेहरे की मुस्कान और खुशियों की वजह,
मुबारक हो आपको शादी की सालगिरह।
यह भी पढ़ें:
👉 Marriage Anniversary Wishes for Parents
👉 Sister & Jiju Anniversary Wishes in Hindi