Skip to content

Top 100+ Birthday Wishes for Friend in Hindi

हर इंसान के जीवन में कुछ खास दोस्त होते है। इन खास यारों दोस्तों मित्रों में से किसी का बर्थडे आने पर आप अपने मित्र को जन्मदिन की बधाई देने के लिए happy birthday wishes for friend in hindi जरूर भेजना चाहेंगे। इसके लिए हमने इस आर्टिकल में birthday message status for best friend in hindi दिए है।

हमारी जीवन रूपी दुनिया को खूबसूरत बनाने में दोस्तों का बड़ा महत्व होता है। ऐसे में आप दोस्त को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने का अवसर कभी भी चूकना नहीं चाहेंगे। ऐसे में दोस्त के लम्बे जीवन, अच्छे स्वास्थ्य और सुखद भविष्य की कामना वाले दोस्त बर्थडे विशेज कोट्स एसएमएस जरूर भेजें।

बेस्ट फ्रेंड को हैप्पी बर्थडे कहने वाले इन मैसेज और इमेजेज को आप अपने whatsapp status के रूप में भी लगाकर male and female friend को heart touching birthday wish कर सकते है।

Happy Birthday Wishes for Friend in Hindi

क्या तारीफ करूं तेरी
तू मेरी खुशियों का जरिया है,
बस एक ही बात कहना चाहूंगा
हर दोस्त दोस्त के लिए मीठा दरिया है।
Happy Birthday My Friend 🎂

birthday wishes for best friend in hindi

सदा बनी रहे तेरे मेरे प्यार की गहराई,
कभी ना आए कोई मुसीबतों की खाई,
तुम्हारे जन्मदिन के अवसर पर
दिल से बहुत-बहुत बधाई।

यूं ही घूमते रहना चाहता हूं तेरी दोस्ती में
कभी मत जाना मुझसे दूर,
दुआ करता हूं ईश्वर से
तुम्हारे जीवन में खुशियां आए भरपूर।
हैप्पी बर्थडे मेरे दोस्त! 🎂💐

जीवन में दोस्त हजार है
लेकिन कोई नहीं है तुमसे खास,
प्रार्थना करता हूं ऊपर वाले से
हमेशा ऐसा ही बना रहे हमारा विश्वास।
Happy Birthday My Best Friend!

जिंदगी भर बनी रहे हमारी दोस्ती
कभी ना आए कोई अड़चन,
परमपिता परमेश्वर की कृपा से
आनंद उत्साह से भरा रहे तुम्हारा मन।
जन्मदिन की मुबारक हो मेरे दोस्त🎂💐

birthday wishes for dost in hindi

कृपा हुई भगवान की
हम बन गए एक-दूसरे के दोस्त,
सदा एक-दूसरे से जुड़े रहे
चाहे कितने भी हो जाएं व्यस्त।
तुम्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!

हर साल हम यूं ही इस अवसर का जश्न मनाएं,
यमराज तेरे पास आने का रास्ता भूल जाएं,
प्यारे दोस्त को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।

सूर्य की भांति बनी रहे चमक
कभी ना आए जीवन में फीकापन,
जन्मदिन पर दुआ करता हूं रब से
खुशियों से भरा रहे तुम्हारा मन।
Happy Birthday to You 🎂💐

चेहरे पर हमेशा हंसी की क्रांति रहे
कभी ना हो गम और दुखों से सामना,
जन्मदिन के शुभ अवसर पर ह्रदय की
अतल गहराइयों से तुम्हें बहुत-बहुत शुभकामना।

हर दिन आनंद से भरा हो
सदा चमकते रहे खुशियों के चांद सितारे,
जन्मदिन की बधाई हो तुम्हें
सफलता के पथ पर आगे बढ़ते रहना प्यारे।

पैरों को जमीन पर रखना
लेकिन निगाह हो आसमान पर,
हर लक्ष्य को पा लेना
जैसे अर्जुन चढ़ाये तीर कमान पर।
Happy Birthday My Special Friend 🎂🕯️

बड़ा अच्छा कर्म रहा होगा मेरा
तभी मुझे दोस्त मिला है इतना Great,
आज बर्थडे है यार का
हम सभी मिलकर करेंगे सेलिब्रेट।

तेरे आने से दुगना हो गया है जिंदगी का जश्न,
ऐसे ही साथ निभाना मेरे दोस्त
हम यूं ही करते रहेंगे हमेशा टशन।
Happy Birthday to You Best Friend 🎂🎂

Birthday Wishes for Best Friend in Hindi

happy birthday wishes for friend in hindi
birthday wishes for friend in hindi

कभी भूल ना पाऊं अपनी यारी को
चाहे आ जाए कैसे भी मुश्किल,
क्या बताऊं अब तेरे बारे में
हर पल तेरी याद में धड़कता है मेरा दिल।
Happy Birthday Best Friend 🎂

कभी ना टूटे हमारी यारी
खुशियों की दुकान है तू मेरे लिए,
प्रार्थना करता हूं भगवान से
तू हजार वर्षों से भी ज्यादा जिएं।
तुम्हें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं! 💐💐

यूं ही चलते रहे अनिश्चित सफर पर
कभी ना हो यारी का अंत,
एक दोस्त के लिए दूसरा दोस्ती ही
होता है हर बात में संत।
I wish you a wonderful birthday best friend! 🎂🎉🎊

चाहे जिंदगी कितने भी दर्द दे
कभी झुकने नहीं देते हैं यार,
एक बात कहना चाहूं इस रिश्ते के बारे में
दोस्त होते हैं प्रकृति के सबसे अच्छे उपहार।
जन्मदिन की बधाई हो मेरे बेस्ट फ्रेंड! 🎂🕯️🎉🎊💐

happy birthday message for friend in hindi

चाहे कैसी भी मुसीबतें आ जाए दबंग,
मेरे दोस्त बदल देते हैं हर हालात का रंग।
May your birthday have great fun, HBD 🎂🎂

चाहे दुनिया कहीं हमें निठल्ले
पर हम हमारे यारों के संग चले,
बर्थडे पर दुआ करता हूं रब से
सदा खुशियों से भरी रहे तेरे पल्ले।
Have a great birthday my friend! 🎂🕯️🎂

तुमसे अच्छा दोस्त
नहीं हो सकता कोई प्यारा,
तेरे नाल खुशियों की दुकान है मेरी यारा,
जन्मदिन की स्पेशल अवसर पर
मेरी तरफ से तुम्हें प्यार ढेर सारा।

आज एक बुजुर्ग का जन्मदिन है। बुजुर्गों को जन्मदिन की बधाई क्या दें। just kidding, Happy Birthday My Friend. 🤞😊😉

उन चीजों की कल्पना करें जिन्हें आप अपने जन्मदिन पर सुनना चाहते हैं और समझें कि मैंने उन्हें कह दिया। जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।

मेरा यार बूढ़ा हो रहा है पर मैं कौन-सा जवान हो रहा हूँ। 😜 by the way, 🎂 जन्मदिन मुबारक हो यार!

टूटने लगे है दांत तेरे
हो रही है चेहरे पर झुरीया, 😊😜😉
तू भले ही न खा पाए पर
हमारे लिए जरूर बनाना जन्मदिन की पुड़िया। 😂😎😁

यह भी देखें: Happy Birthday Wishes for Sister in Hindi

आ जाए कोई मुश्किल तो
मैं लड़ने के लिए उसका दांया हाथ हूं,
जन्मदिन की बधाई क्या दूं उस बंदे को
जिसके मैं हर पल साथ हूं।
Happy Birthday to You!!!

दोस्त के बिना जिंदगी जिंदगी नहीं
बल्कि होती है ट्रैफिक का जाम,
मेरे दोस्त को जन्मदिवस पर बधाई
और दिल से सलाम। 💐💐

जितना तुम बड़े यानि पुराने होंगे, उतने ही बेहतर होंगे। हैप्पी बर्थडे, हालांकि मैं यह बात श$राब के बारे में कह रहा था। 😎😉

जन्मदिन स्वास्थ्य के लिए अच्छे होते हैं क्योंकि वैज्ञानिक अध्ययन बताते हैं कि वे लोग जिनके ज्यादा जन्मदिन होते हैं, वो लंबे समय तक जीते हैं। 🤣😂😒😁 Happy Birthday!!!

मित्र को जन्मदिन की बधाई संदेश

मित्र को जन्मदिन की बधाई संदेश

तू हर दिन हंसें और मुस्कराएं,
कभी कोई परेशानी ना आएं,
प्रिय मित्र को जन्मदिन की शुभकामनाएं

हर दिन रहो मजे से
न आ पाए कभी कोई दुविधा,
बस एक बात कहना चाहता हूँ तुझे
तुम पर नहीं है कोई भी फ़िदा। 😂😂
हैप्पी बर्थडे मित्र!!!

जब साथ होते हैं जिगरी दोस्त
तो जीवन बन जाता है हसीन,
हर काम होता अच्छे से
मन लगा रहता लीन।
Wish You Happy Birthday Yaar!

चांद से बढ़कर तुम एक सितारा हो हो
हर किसी को पसंद है
तुम इतना प्यारा हो,
मेरे जिगरी दोस्त का जन्मदिन है
तो इसका जश्न सबसे न्यारा हो।
Happy Birthday to You!!!

आज कटेगा केक और बुझेगी मोमबत्ती,
अगर तू ना दे रहा पार्टी रहा पार्टी
तो भी हम लेंगे जबरदस्ती।
हैप्पी बर्थडे जिगरी दोस्त!

रब आपको बुरी नजर से बचाएं,
आपके लिए चांद सितारों से सजाएं,
क्या होता है गम इस बात को भूल जाएं
मेरी तरफ से ऐ दोस्त तुम्हें
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। 🎂🕯️

खुशियों से भरी हो जिंदगी तुम्हारी,
हंसी मिले तुम्हें जहाँ की सारी,
अटूट रहे सदा हमारी यारी।
हैप्पी बर्थडे मित्र!!!

यार बिना अधूरा है मेरा जीवन,
यारों से ही सुखी रहता है तन मन।
हैप्पी बर्थडे टू मेरे यार!

तू है हम सबका प्यारा,
काम करता बड़े न्यारा,
जन्मदिन के अवसर पर
हमारी तरफ से प्यार ढेर सारा।
🎂🎉🎈 Happy Birthday Yaar 🎗️🍰

Happy Birthday Status for Friend in Hindi

happy birthday status for friend in hindi

दोस्त भले ही होते हैं कमी$ने
पर असली मजे होते हैं इनके संग जीने।
Wish you Happy Birthday My Friend 🎂🎂🎂🎈🎈🎈

लोग भले ही कहें दोस्ती को कमी$ना,
पर हमें इनके संग ही है जीना।
🍰🍰 जन्मदिन मुबारक 🎂🎂 हो यार।

दोस्त होते हैं चांद रूपी
जरूरत पड़ने पर करते सूर्य जैसा प्रकाश,
जन्मदिन की आई है वेला
अब मुझे तुमसे है पार्टी की आस।

एक के बाद दो और
तीन के बाद आता है चार,
हमारी दोस्ती में है ढेर सारा प्यार 💓
मुबारक हो तुम्हें जन्मदिन 🎂🎂 की मेरे यार।

स्वस्थ रहे हमेशा तन⛹️‍♂️🏌️
खुश रहे हमेशा मन🧠,
चाहे उतना मिले धन💰💸
मुबारक हो यह जन्मदिन।🎂🍽️

भले ही यार मेरा कमी$ना है
पर मुझे उसके संग ही जीना है।
हैप्पी बर्थडे यारा!

यार मेरा मजेदार है
पर लोग कहते है इसे बेवड़ा,
जन्मदिन की बधाई दे रहा हूँ
अब पार्टी के इंतज़ार में खड़ा।

यार मेरा है कमीना,
पर तुमसे ही आज जन्मदिन का कुछ पीना,
क्योंकि यार बिन अधूरा होता है जीना।

लोग दोस्तों को क$मीना कहते है
लेकिन दोस्ती में क$मीने शब्द का अर्थ
प्यार, यारी और जश्न होता है।
मैं तुम्हें जन्मदिन की बहुत बधाई देता हूँ मेरे क$मीने यार!

सौरमंडल से छाये सूर्य गायब हो जाये
पर मैं तुम्हें बर्थडे की बधाई देना नहीं भूल सकता।
Happy Birthday to You!!!

Insulting Birthday Wishes for Best Friend in Hindi

आपको अपनी उम्र पर गर्व होना चाहिए। इस साल आप ज्यादा समझदार, होशियार हो गए हैं। अब तुम्हें होटलों और रेस्टोरेंट में बुजुर्ग होने के नाते कई जगह डिस्काउंट भी दिया जाएगा। by the way, Happy Birthday

मेरे प्रिय दोस्त एक और साल बीत गया लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि तुम कोई समझदार बन गए हो! 😄😁😎, Happy Birthday 🎂🍻🎉

कम से कम इस साल तुम इतने बुड्ढे नहीं हो, जितने अगले साल होंगे। 🤗🤗Wish You Happy Birthday.

तू सोचता है कि तू हमारे लिए स्पेशल है
क्योंकि आज तुम्हारा बर्थडे है
लेकिन हर दिन ऐसा नहीं होता है।
Amazing Birthday Wishes to You My Best friend!

तुम्हें और तुम्हारे चेहरे पर आई कई नई झुरियों को हैप्पी बर्थडे।

यह भी पढ़ें – भाई को जन्मदिन की बधाई

जन्मदिन पर मेरी दुआ है
कि तुम इतने साल जिओ
कि तुम्हारे चेहरे के गड्ढे देखकर
तुम्हारे पोते-पोतियाँ डर जाए।
हैप्पी बर्थडे मेरे जिगरी यार!

Heart Touching Birthday Wish SMS for Friend in Hindi

अगर कोई बेस्ट फ्रेंड का अवार्ड होता तो तुम इस अवार्ड को हर साल जीतते क्योंकि मेरे जीवन में तुमसे अच्छा दोस्त कोई नहीं है। हैप्पी बर्थडे, और मेरे जीवन का एक बहुत बड़ा हिस्सा बनने के लिए बहुत शुक्रिया.

heart touching birthday wishes for friend in hindi

खुशियों की टोली घर आई है,
मेरे जिगरी यार को जन्मदिन की बधाई है।

सदा हंसते रहो आप,
फूलों के बीच खिलते रहो आप,
अंधेरे के बीच प्रकाश बनते रहो आप,
धरती पर चांद की तरह चमकते रहो आप,
हजारों साल तक जन्मदिन मनाते रहो आप।
A Very Happy & Special Birthday to You! 🎂🎂🕯️🕯️🎈🎈🎊🎊

समुंदर ने अमृत का प्याला भेजा है
सूरज ने अंबर से अपना सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको जन्मदिन,
हमने तहे दिल से यह खुशियों का पैगाम भेजा है।
Wish You Happy Birthday My Friend.

मेरे जिगरी यार के जन्मदिन का मौका आया है,
अपने साथ ढेर सारी खुशियां लाया है,
हम सभी दोस्तों के लिए पार्टी सजाया है
लाखों हजारों में एक बड़ा अच्छा जिगरी यार पाया है।
जन्मदिन मुबारक हो मेरे जिगरी यार!!!

सुनो सभी दोस्तों,
छोड़ो अपने कामकाज
मेरे यार का जन्मदिन है तो
जश्न मनाने का अवसर है आज।
Best Wishes for My Friend’s Birthday

क्या मजा उस जीवन को जीने में
जिसमें न हो कोई यार,
मिल जाये अगर तुम सा कोई साथी
तो जीवन बन जाता है खुशी और प्यार का भंडार।
DOST KO HAPPY BIRTHDAY.🎂🎂🕯️🎈

जिंदगी जीने का असली मजा तभी आता है
जब होते है अपने दोस्त संग,
जन्मदिन के अवसर पर मैं भेजता हूँ
आपके लिए ढेर सारे खुशियों के रंग।
जन्मदिन मुबारक हो प्रिय दोस्त!

कभी न रहो जीवन में अकेला
सदा मिलता रहे प्यार और ख़ुशी का साथ,
जन्मदिन ही है वो अवसर जो
दो पुराने दोस्तों को करा देता है मुलाकात।
Happy Birthday My Friend!

पूरे करो तुम हर सपने,
साथ खड़े है हम अपने,
आये कोई मुश्किल फिर भी
मेहनत को न दे जपने।
जन्मदिन मुबारक हो यार!

जब चेहरे पर होती थी नाराजगी
तो तुम लाते थे मुस्कान,
जन्मदिन आया है आज तेरा तो
दुआ है मेरी कि पूरे हो तेरे हर अरमान।
Have a Great Birthday My Dear Friend! 🎂🎈

जब जीवन में हो सच्चे मित्र
तो जीवन महकता है जैसे इत्र।
आपको जन्मदिन की बधाईयाँ हो!

Jigri Yaar Birthday Status in Hindi

लाखों करोड़ों में एक हो तुम
तुम हो मेरी जान,
दुआ है मेरी भगवान से
पूरे हो तुम्हारे हर अरमान।
🎂🎂Happy Birthday🎂🎂

दिल मेरा धड़कता है तुम्हारे लिए
तुम हो मेरे दिल की धड़कन,
हमेशा खुश रहो तुम और
बनो एक दिन मेरी सनम।
🎉🍰Wish you happy birthday🍰🎉

मेरे यार का जन्मदिन है
उसे लख लख बधाइयां,
करेंगे पार्टी 🍻🍽️ और
बड़े उत्साह से जन्मदिन 🎂 मनाइंया।

बहुत खूबसूरत दोस्ती है हमारी
इसके लिए खुदा का शुक्रिया,
आज वो दिन है जिस दिन
मेरे यार ने जन्म लिया।
🎉🎉 हैप्पी बर्थडे 🎉🎉

साल में एक बार आता है
लेकिन हजारों खुशियां दे जाता है,
यह दिन बड़ा सयाना है
जो 1 साल बूढा कर जाता है।
Wish you 🎂🎂 Happy Birthday 🎗️🎁

मेरा जिगरी यार मेरे जीवन में खुशियों की वजह है,
मेरे जिगरी यार के बर्थडे स्टेटस लग रहे हर जगह है।

सदा चेहरे पर रौनक रहे
कभी ना हो मुश्किलों से सामना,
हर साल की भांति इस साल भी
आपको जन्मदिवस की शुभकामना।

खुशियों के मेले में सदा रहे तुम्हारा नाम,
दुआ मेरी भगवान से कि
दुनिया में बने नाम
इतना अच्छा करो काम।
जन्मदिवस मुबारक हो!

लाइफ में हो इतने सफल कि
लाइफ बन जाए कमाल,
दुआ मेरे रब से कि
आप जिओ हजार साल।
हैप्पी बर्थडे विशेज

सभी मुश्किलों का हो हल,
जीवन में हो इतने सफल
कि मुस्कराये आपका कल।
Wish You Happy Birthday My Dear!

मुश्किलों से ना घबराना
सदा इनसे पार पाना,
जिन्दगी मिली है एक बार
इसे अच्छे से जी जाना।
जन्मदिन मुबारक हो जिगरी!

Happy Birthday Message for Friend in Hindi

मेरे जिगरी यार का जन्मदिन हो और मैं उसे बधाई नहीं दूं, ऐसा कभी नहीं हो सकता। यार को जन्मदिन की लख-लख बधाइयां। 🕯️🎂

जब जिंदगी की गाड़ी भागती है तो एक दोस्त इस जीवन रूपी गाड़ी में आकर इसे ठहराव देता है ताकि यह गाड़ी लंबे समय तक चलते रहे। ऐसे दोस्त को उसके अवतरण दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं। 🎂🕯️🎁🎊🎂

यह केवल तुम्हारे जन्मदिन के कारण उत्साह का दिन नहीं है बल्कि यह वो दिन है, जब हम तुम्हें अपनी जिंदगी में एक दोस्त होने के लिए धन्यवाद देते हैं। 🕯️🎂🎉 हैप्पी बर्थडे मेरे दोस्त!!! 🎉🎂🕯️

ए मेरे दोस्त, जहां भी तुम जाते हो…हर जगह को अपनी मुस्कुराहट से भर देते हो। यही कारण है कि तुम्हारे जन्मदिन पर मैं भगवान से दुआ करता हूं कि यह जीवन तुम्हारे लिए हमेशा मुस्कुराने का कारण बने। wish you happy birthday my friend my jaan!!! 💐💐🎂🎂

मैं तुम्हें अपने दोस्त के रूप में पाकर बहुत खुश और भाग्यशाली हूं। आशा करता हूं कि यह जन्मदिन जितना तुम्हारे लिए खास है, उतना ही मेरे लिए हो। जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं शुभकामनाएं!!! 🎂🎂💐💐💓

कहा जाता है कि दोस्त जितने कम हो, उतने सही पर जो भी हो, वो सबसे अच्छे हो। तुम मेरे सबसे दोस्तों में से एक हो। जन्मदिन मुबारक हो यार!

जब भी मेरे मन में दोस्त शब्द होता है तो मेरे मन में तुम्हारा नाम सबसे पहले आता है। हैप्पी बर्थडे मेरे जिगरी दोस्त!

दोस्ती प्यार से भी बड़ी चीज है क्योंकि दोस्त कभी बेवफा नहीं होते जो दिल दुखाये। जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई हो मेरे दोस्त!

तुम जैसे दोस्त हर किसी के जीवन में नहीं होते है। तुम मेरे लिए बहुत खास हो। मैं तुम्हें दिल की गहराईयों से जन्मदिन की बहुत – बहुत शुभकामनायें देता हूँ।

आज मेरे यार का जन्मदिन है
तो होगी पार्टी बड़ी जोरदार,
नाचेंगे, कूदेंगे, जश्न मनाएंगे
होगी केक और बीयरों की बौछार।
जन्मदिन की बधाई हो जिगरी यारा!!

Friends वो सुनते हैं जो आपने कहा लेकिन best friends वो सुन लेते हैं जो आपने नहीं भी कहा होता है। very happy birthday wishes to my best friend.

🎂 जन्मदिन हर साल आता है लेकिन तुम जैसे जिगरी दोस्त 😍 जीवन में एक बार आते हैं। मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि तुम मेरे जीवन में आये। इस 🎁 स्पेशल दिन की ढेर सारी शुभकामना और बधाइयां।🎉🎈

मैं उम्मीद करता हूं कि तुम्हारा बर्थडे उतना ही शानदार और मीठा हो, जितना केक 🤓🤣 है। साथ ही तुम्हारे जीवन में जुड़ता हर नया साल ढेर सारी खुशियां लाएं। Happy Birthday My Best Friend. 🎉🎂🍽️🕯️🍻🍰

मेरे दोस्त नहीं, मेरे सबसे अच्छे दोस्त …….. (Friend’s Name) को अवतरण दिवस के अवसर पर ताबड़तोड़ बधाइयां। हर साल की तरह इस साल भी शान से जीते रहो और दुनिया में अपना नाम कमाते रहो। Wish You Best Regards for Birthday💓🎈

जीवन में एक सच्चे मित्र का होना उतना ही जरूरी है, जितना तेज धूप से बचने के लिए एक पेड़ की छांव का होना है। Happy Happy Birthday to You My Best Friend 🎂🎉🎉

Birthday Wishes for Jigri Yaar in Hindi

मुश्किलों से लड़ लेंगे
मिलकर एक साथ हम,
खुशियां बरसे इतनी कि
जीवन में कभी ना आए गम,
जन्मदिन की शुभकामना के साथ
दुआ है मेरी कि तुम जियो इतना कि
कम पड़ जाए हजारों जन्म।
Happy Wala Birthday My Jigri 🕯️🎂🍻

मुझे बहुत खुशी है कि तुम जैसा कोई जिगरी दोस्त मेरी लाइफ में है और जीवन को और ज्यादा खूबसूरत बना रहा है। हैप्पी बर्थडे टू यू!!!

दुआ करते हैं हम कि
आप हमेशा जिंदगी में हंसते-खेलते रहे,
सुख-दुख को हमेशा जिंदगी में एक साथ झेलते रहे,
लोगों के बुरे विचारों को पे$लते रहें।
Happy Birthday to You!

तुम्हारा जन्मदिन मेरे लिए उतना ही महत्वपूर्ण है, जितना तुम खुद हो। अवतरण दिवस की बधाईयां।

तुम्हारे चेहरे पर सदा रौनक खिले,
जीवन भर में खूब प्यार मिले,
जन्मदिन के अवसर पर खुशियां मिले।
Happy Birthday My Jigri Yaar!

तू ही मेरी जिंदगानी है,
तेरी मेरी एक कहानी है,
तुम होते हो मेरे संग तो
यह जिंदगी बड़ी सुहानी है।
हैप्पी बर्थडे मेरे यार!!!

आज सारी रात पार्टी डे है,
यार मेरे जिगरी यार बर्थडे है,
ओ यारा तेरे संग चक दे फट्टे है।

You are so special for me. Our bonding is just like made in heaven. On your Birthday, I wish lots of love and happiness. HBD 🍰🍰

मिल जाए किसी को तुम जैसा जिगरी यार
तो लाइफ में कम नहीं पड़ता दोस्त का प्यार,
दुआ मेरी भगवान से कि
कभी ना टूटे हमारा यह करार।

आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं! आपके सभी सच्चे सपने पूरे हों और सभी दुख दूर हो जाएं। इतने प्यारे और अच्छे दोस्त होने के लिए शुक्रिया।

आज तुम्हारे जन्मदिन पर मैं तुम्हें ढेर सारा प्यार, आनंद और शुभकामनाओं से भर गिफ्ट देता है। तुम सदा इसे अपने संग रखना। जन्मदिन की हज़ारों शुभकामनाये मेरे जिगरी यार!


जब भी किसी इंसान का जन्मदिन होता है तो वो बहुत खुश होता है क्योंकि यह वो दिन होता है जब उसका जन्म हुआ था यानि इस दुनिया में उसकी जीवन रूपी गाड़ी का सफर शुरू हुआ था।

हम सभी के जीवन में दोस्तों का होना जिंदगी जीने के तरीके को बेहतर बनाता है। जीवन में सच्चे दोस्त का होना बहुत जरूरी है क्योंकि यह वो इंसान होता है जो आपकी मायूसी को ख़ुशी में बदल देता है, चेहरे पर दिख रहे गम को रौनक में बदला देता है।

मतलबी और स्वार्थी दोस्त भी बहुत होते है लेकिन सच्चे दोस्त यानि जिगरी यार कम होते है लेकिन जो भी होते है, हीरे के सम्मान होते है। ऐसे में प्रत्येक दोस्त अपने जिगरी दोस्त को जन्मदिन की बधाई देता है। अगर आप दोस्त की जन्मदिन की शुभकामनाएं देना भूल गए है या देरी हो गई है तो दोस्त के लिए लेट बर्थडे विशेज भेजी जा सकती है।

दोस्त का बर्थडे एक दोस्त के लिए बेहद ही खास दिन होता है। यहाँ दी गई Happy Birthday Wishes for Friend in Hindi में से जो भी शुभकामना मैसेज आपको पसंद आता है, उसे अपने जिगरी यार दोस्त के साथ जन्मदिन के बधाई संदेश के रूप में जरूर शेयर करें।

Share and Enjoy !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *