अगर आपके पिताजी का जन्मदिन आया है तो आप यहाँ दी इन happy birthday wishes for father in hindi से उन्हें जन्मदिन की बधाई दे सकते है। परिवार के हर सदस्य की सभी जरूरतों का ख्याल रखने वाले पिताजी को यह birthday quotes shayari बड़ी पसंद आएगी।
पिता बच्चों के लिए भगवान का रूप होते है क्योंकि पिता ही बच्चों की हर ख्वाहिश पूरा करने के लिए दिन-रात मेहनत करते है और अपने बच्चों को आगे बढ़ाने के सपने देखते है। ऐसे में प्रत्येक बच्चा अपने पिता के जन्मदिन पर उन्हें बर्थडे की बधाई देने से नहीं चूकना चाहेगा।
Birthday wishes for father in hindi
अपने सपनों को छोड़कर आपने मेरे सपने सजाएं,
बहुत खुश हूं मैं जो मैंने दुनिया के सबसे अच्छे पापा पाएं।
Happy Birthday Dear Father
मेरे परम प्रिय पिताजी को जन्मदिन के अवसर पर दिल की गहराइयों से ढेर सारी बधाई और शुभकामना।
मेरी जिंदगी के सबसे अच्छे साथी यानि मेरे पापा को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई।
मेरी हर जिद को आपने किया पूरा,
मेरी हर चाहत को आपने किया पूरा,
मेरे सर पर है आपका हाथ
तभी कोई सपना नहीं रहा मेरा अधूरा।
Happy Birthday to you
दुनिया की हर खुशी आपको मिले,
हृदय में खुशियों के फूल खिले,
दुआ है मेरी भगवान से, आप ही
हर जन्म में मुझे पापा के रूप में मिले।
Happy Birthday to Father
रखते हैं सदा संयम और धैर्य,
नहीं खोते कभी आपा,
दुनिया के सर्वश्रेष्ठ इंसान है मेरे पापा।
Happy Birthday Papa Ji !!!
हार कर अपनी बाजी हर वक्त वो मुस्कुराया,
शतरंज के उस खेल को आज मैं समझ पाया।
Happy Birthday My Father
जो चाहे मैंने अपनी जिंदगी में वो आपने है दिया,
अपने सपनों को छोड़कर आपने मेरे सपनों को पूरा किया।
जन्मदिन मुबारक हो!!!
लाख कोशिश कर लूं पर
नहीं उतार सकता कभी आपके एहसान,
साक्षात भगवान के रूप हैं आप,
आप में बसती है मेरी जान।
जन्मदिन की हार्दिक बधाई पापा जी!
मैं मांगता रहा
आप देते रहे चुपचाप,
महान है आप!!!
हैप्पी बर्थडे
बहुत प्यार करते है मुझसे
कभी-कभी कर देते है पिटाई,
पापा को जन्मदिन की बधाई।
Father Birthday Wishes in Hindi
एक पिता अपने बच्चों के लिए क्या-क्या कुर्बानियां देता है, इस बात का अंदाजा सिर्फ एक पिता ही लगा सकता है। हैप्पी बर्थडे पिताजी!!!
मां की ममता ने प्यार सिखाया पर पापा के अनुशासन ने जीना सिखाया,
मां ने पानी सिखाया पर पापा ने मुश्किलों में भी हंसना सिखाया।
Happy Birthday to My Father
जब भी सुनता हूं अनुशासन शब्द
कानों में गूंजता है पिता का नाम,
जन्मदिवस के अवसर पर मेरी तरफ से
उस इंसान को दिल से सलाम।
Happy Birthday Father Sahab
पापा का है सर पर हाथ,
खुशियां रहती है सदा साथ,
पूरी करते हैं मेरी हर बात,
हर जन्म में आपको ही पापा के
रूप में पाने की है मेरी चाहत।
Wish You Best Birthday Dear Father
एक बेटी के लिए बाप की क्या कीमत होती है,
इस बात को शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता।
मैं मेरी तरफ से आपको जन्मदिन की ढेर सारी मुबारक देती हूं पिताजी।
हंसती खेलती हर मुश्किल से कर लेती हूं बात
क्योंकि सिर पर है पिताजी का हाथ।
जन्मदिन मुबारक हो!!!
birthday wishes for father from son in hindi
दुनिया की भीड़ से मुझे अलग बनाया,
बेमतलब दुनिया में मुझे अपना वजूद बताया,
यह मेरे पापा का ही जोश है जो आज मेरे सर पर छाया।
Happy Birthday My Father
दुनिया की हर मुश्किल को हराने का हौसला दिया है आपने,
मेहनत करके आगे बढ़ने का जोश दिया है आपने,
धीरे-धीरे ही सही पर सदा चलते रहने का साहस दिया आपने।
जन्मदिन मुबारक हो पिताश्री
मूर्ख होते हैं वो लोग जो अपने पापा के एहसान को शब्दों में तोलते हैं,
पापा तो वो इंसान है जो अपने बच्चों के लिए खुशियों के द्वार खोलते हैं।
Wish You Happy Happy Birthday.*
आपकी गोद आज भी मेरे बैठने की सबसे प्यारी जगह है,
जन्मदिन की बधाई हो आपको पापा
आप मेरी सारी खुशियों की वजह है।
Birthday quotes for father in hindi
कुछ लोग हीरोज में विश्वास नहीं रखते लेकिन वो लोग मेरे पापा से नहीं मिले है। Happy Birthday to you
मैं एक राजकुमारी हूं इसलिए नहीं कि मेरे पास एक राजकुमार है बल्कि इसलिए कि मेरे पिता एक राजा हैं। Happy Birthday Dear Father.
Dad means daughter’s first love. Wish You Happy Birthday Father Sahab.
मेरे पापा दुनिया के सबसे मजबूत और नेक दिल इंसान हैं। पापा को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामना।
पिता का अपने बच्चों पर किया गया गुस्सा, गुस्सा नहीं बल्कि प्यार होता है। Happy Birthday Pitaji.
एक पिता ही इस दुनिया में वो इंसान होता है जो चाहता है कि उसके बच्चे उससे भी ज्यादा कामयाब बने। Happy Birthday to you
समय बीतने के साथ हर कोई बूढ़ा होता है लेकिन आप अलग हैं। आप शराब की तरह हैं जो समय बीतने के साथ और ज्यादा बेहतरीन हो रहे है। हैप्पी बर्थडे पापाजी
आओ पार्टी होस्ट करें और ढेर सारी ख़ुशी मनाएं,
पापा के जन्मदिन पर मेरी तरफ से उन्हें लाख-लाख शुभकामनाएं।
पापा आज आप जहां भी हो, आपको सारे जहां की खुशियां मिले। बस यही मेरी आपके जन्मदिन पर दिल से दुआ है। Happy Birthday
पापा का है जन्मदिन
है बड़ा यह खूबसूरत अवसर,
बधाई, मिठाई के साथ होगा ढेर सारा जश्न
नहीं रहेगी इसमें कोई कसर।
अनुशासन के दूसरे नाम यानि मेरे पापा को जन्मदिन के अवसर पर ढेर सारी बधाई और मंगलकामनाएं। आप हमेशा खुश रहे हैं और आगे बढ़ते रहें। हैप्पी बर्थडे!!!
मेरे पापा द्वारा मुझे दिया गया सबसे बड़ा गिफ्ट उनके द्वारा मुझ पर विश्वास करना है। जन्मदिन मुबारक हो पापाजी!!!
पापा से प्यार खूब पाया है,
पापा से ही यह जीवन को खुशियों से सजाया है,
जन्मदिन की अनंत बधाई हो आपको पापाजी
मैंने दुनिया के सबसे अच्छे पापा को पाया है।
ऊँगली पकड़कर चलना सिखाया,
कंधे पर बैठकर दुनिया दिखाया,
पापा ने ही मुझे छोटे बच्चे से खूंखार शेर बनाया है।
Happy Birthday to you Father
Happy Birthday Shayari for Father
बैठकर तुम्हारे कंधों पर
होता था सुहाना सफर,
आपकी पहचान से मेरी पहचान है
बस यूं ही देखना चाहता हूँ
आपकी खुशियों भरी नजर।
Happy Birthday My Dear Father
चेहरे पर ख़ुशी ला देती है
पापा की एक मुस्कान,
मेरे पापा महान हैं
पापा है मेरी जान।
जन्मदिन मुबारक हो!!!
चलूं मैं उन रास्तों पर
जो है पापा के उसूल,
खिले आपके बर्थडे पर उत्साह के फूल,
इंसान है आप दुनिया के सबसे सुपर कूल।
Happy Wala Birthday Papaji.
हाथों की लकीरें बिगाड़ ली
अपने बच्चों का भविष्य बनाने के लिए,
कभी ना तरसे वो इंसान
सारे जहां की खुशियां पाने के लिए।
Have a Great Birthday
पापा के बिना मैं नहीं कर सकता
मेरे जीवन की कल्पना क्योंकि मेरे पापा है
मेरे जीवन की Life Line,
पापा की वजह से ही मेरी जिंदगी है Shine.
पापा जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं।।
हर गम और हर दर्द को हंसकर झेल जाते है,
पापा है वो मेरे जो हर मुश्किल को हंसी से खेल जाते है।
Happy Birthday My Father
साथ में खेलते है
कभी-कभी डरते है,
यह पापा ही है जो हर ख्वाहिश को पूरा करते है।
हैप्पी बर्थडे पापाजी!!!
गुस्सा करते है तो भी सीख दे जाते है,
अपनी एक मुस्कान से हम सभी को खुश कर देते है।
हैप्पी फादर साहब!
Miss You Papa Shayari Birthday
पापा की याद में रोज आंखें भर आती है,
पापा के संग ही जिंदगी मजे पाती है,
पापा के बिना यह जिंदगी बहुत रुलाती है,
हर वक्त पापा की याद बहुत आती है।
हैप्पी बर्थडे!!!
आप सब कुछ है मेरे
कुछ नहीं हूँ मैं आपके बिन,
खूब मेहनत करते हैं आप
आज रूकने का दिन है।
Happy Birthday to you
रिश्ता हमारा बहुत प्यारा है
मुझे है इस बात का एहसास,
जन्मदिन आ गया है आपका
काश मैं भी होती तुम्हारे साथ।
Happy Birthday My Father
खुशियों से भरा है जीवन
पूरी की है हर ख्वाहिश,
आजीवन साथ बना रहे पापा का
बस यही एक है रब से सिफारिश।
पापा को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई!
थके होते है तो भी चेहरे पर रखते है मुस्कान,
दुआ है मेरी भगवान से
पूरी करे पापा का हर अरमान।
पापा को जन्मदिन की शुभकामनाएं!
क्या आप जानते है कि पापा जितने बुरे जोक्स मारते है,
उतने ही ज्यादा केयरफुल और अच्छे होते है।
जन्मदिन की बधाई हो आपको।
आप हमेशा मुझे हंसाते है,
आपकी वजह से सब मुस्कराते है,
आप ही है वो जिनकी वजह से सब ढेर सारी ख़ुशी पाते है।
Happy Birthday Dad
दुनिया की खुशियाँ आपको मिल जाये,
अपनों से मिलके ख़ुशी से मन खिल जाये,
चेहरे पर दुःख की कभी शिकन भी न हो,
आपके जन्मदिन पर मेरी दिल से शुभकामनाएं।
आपके जन्मदिन पर हम देते हैं यह दुआ,
आपके दामन से कभी खुशियाँ न हो जुदा,
रब की रहमत में कभी कमी न आये
आपके होंठों की मुस्कराहट कभी न जाए,
जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाए।
इतना अच्छा हो आपका काम
कि आसमां की बुलंदियों पर हो आपका नाम।
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई //
पापा के नाम से है मेरी पहचान,
पापा ही है मेरी जान,
कभी न भूलूंगा पापा को
चाहे दुनिया कितने भी भर दे कान।
हैप्पी वाला बर्थडे पापा को!!!
मेरे फैसले के पीछे कंधे पर रखते है हाथ,
ऐ रब, सदा बनाये रखना डैड का साथ।
हैप्पी बर्थडे फादर
भुला नहीं जा सकता डैड का प्यार,
dad ही होते है बच्चों के सबसे अच्छे यार।
happy birthday my dad
जब बापू का हाथ कान पर पड़ता है तो पता चलता है कि जिम्मेदारी क्या होती है!!! बापू को जन्मदिन की अनंत बधाइयाँ।
हंसी ख़ुशी से चलती रहे जिंदगी
कभी ना हो मुश्किलों से सामना,
मेरी तरफ से पापा को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामना।
आपने मुझे कभी हार न मानने की सीख दी। आप हमेशा मेरी मदद करते हैं और मैं आपको जीवन में मेरी सफलता का श्रेय देता हूं। आपको जन्मदिन की शुभकामनाएँ!!!!
जन्म देकर पाला है
ऊँगली पकड़कर किया है खड़ा,
सफल में हुआ हूँ मैं जीवन में
क्योंकि मेरा बाप मेरे पीठ पीछे है खड़ा।
Happy Birthday Greeting for father.
सपने तो मेरे थे पर
उन्हें पूरा करवाया मेरे बापू ने,
नहीं उतार सकता उनके अहसान मैं
चाहे कोशिश लाखों में।
जन्मदिवस मुबारक हो!!!
भले ही दिमाग में होती है चिंता
पर चेहरे पर रहती है मुस्कान,
मेरे पापा महान है
बसती मेरी उनमें जान।
जन्मदिन की हार्दिक बधाई।
मेरा जीवन संवारा है
मेरा बापू मुझे सबसे प्यारा है।
Happy Birthday to You Bapu
पापा हर फ़र्ज़ निभाते हैं,
जीवन भर क़र्ज़ चुकाते हैं,
बच्चों की ख़ुशी के लिए
अपने सुख भूल जाते हैं,
ऐसे महान इंसान ही पापा कहलाते है।
Happy Birthday to you
Birthday wishes for father from daughter in hindi
महान पिता वे होते हैं जो अपने बच्चों का मार्गदर्शन करते हैं, लेकिन फिर भी उन्हें अपने निर्णय लेने का हौसला देते हैं और अपनी गलतियों से सीखकर आगे बढ़ने की राह दिखाते हैं। पिताजी को जन्मदिन की शुभकामनाएँ!
प्रिय पापा, आपके जन्मदिन पर मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि आप वास्तव में हम सब के लिए एक प्रेरणा, एक मित्र और एक शिक्षक हैं। जन्मदिन मुबारक हो पापा।।।
मेरे जीवन का सुपरमैन बनने के लिए धन्यवाद। आपने हमेशा मुझे अपने प्यार और देखभाल के साथ स्पेशल महसूस कराया है। आपको जन्मदिन मुबारक हो!!!
सिर्फ हमें बेहतर जीवन दिलाने के लिए आप दिन-रात कड़ी मेहनत करते हैं। आप मेरे जीवन के सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति है। हैप्पी बर्थडे पापा जी!!!
बच्चों का हर दुःख वो खुद सह लेतें है,
इस दुनिया में उस इंसान को हम पिता कहते है।
Wish You Happy Birthday Father
आप मेरे साहस और प्रोत्साहन के स्रोत हैं। मैं जीवन में कभी निराश नहीं होता क्योंकि मुझे पता है कि आप हमेशा मेरे साथ खड़े हैं। जन्मदिन की शुभकामनाएं हो!!!
जिनको भूल जाने से
मैं भूल जाऊंगा पूरा संसार,
मेरे पापा ही है मेरे पहले प्यार।
Happy Birthday to you
birthday wishes for father in hindi, mere papa mere liye mahan hai aur unki vajah se hi mai aaj is mukam par hu. papa ko meri trf se jnmdiws ki hardik badhai aur shubhkamna.
चाहे कुछ भी हो जाए लेकिन मैं आपका हमेशा सबसे बड़ा प्रशंसक रहूंगा। आपके लिए यह साल शुभ रहे, मेरी तरफ से जन्मदिन की हार्दिक शुभकामना।
यह साल आपके जीवन में बहुत सारा प्यार, खुशी और मुस्कुराहट लाये। Wishing You Best Birthday Wishes Dear Father sahab.
Heart Touching Birthday Wishes to Father in Hindi
मैं जानता हूं कि मैं कभी भी आपके लिए परफेक्ट बच्चा नहीं रहा लेकिन आपको यह जानना चाहिए कि आप मेरे लिए हमेशा परफेक्ट पापा रहे हैं और है। Happy Birthday !!
जिस प्रकार एक घड़े को सुंदर बनाने के लिए उस पर कुम्हार के हाथ की फटकार पड़ती हैं, उसी प्रकार बच्चों को संस्कारी बनाने तथा उनमें अनुशासन के गुण भरने के लिए पिता की डांट फटकार लगती है। Happy Birthday My Father
मेरे लिए इस बात से बड़ी कोई बात नहीं हो सकती कि मेरी पहचान मेरे पापा के नाम से है। हैप्पी बर्थडे फादर जी!!!
देखे हैं मैंने सपने पर
आपने उन्हें पूरे करवाए,
शुक्रगुजार हूं मैं रब का
जो आप जैसे पिता मेरे जीवन में आए।
Have an amazing Birthday Father
जब सर पर हाथ होता है पिता का
तो जीवन होता है खुशी से जीना,
जीवन अधूरा है पिता के बिना।
जन्मदिन मुबारक हो!!!
भूला के नींद अपनी सुलाया हमको,
गिरा के आँसू अपने हँसाया हमको।
दर्द कभी न देना उन हस्तियों को
खुदा ने माँ-बाप बनाया जिनको।।
Many Returns of the day, Happy Birthday
आपके एक और जन्मदिन का मतलब है कि आप हमारे जीवन के और ज्यादा हसीन और खूबसूरत बनायेंगे। Happy Birthday to You My Father
उस इंसान को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं जिसे मैं सबसे ज्यादा सम्मान और प्यार करता हूं। Happy Birthday to you
आप जैसे इंसान के जन्म का जश्न मनाने के लिए साल का एक दिन काफी नहीं है क्योंकि आप बहुत स्पेशल हो। Happy Birthday to Father.
दुख चाहे हजार आए पर कभी बच्चों पर नहीं पड़ने देते दुख की परछाई,
मेरी तरफ से उस इंसान यानि मेरे पापा को जन्मदिन की हार्दिक बधाई।
ईश्वर का रूप होते हैं पापा जो करते हैं बच्चों का हर काम,
मेरी तरफ से उस योद्धा को दिल से सलाम।
Happy Birthday Dear Father
Father Sahab बच्चों की हजारों ख्वाहिशें को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ते है। जब उनके जन्मदिन जैसे खास अवसर पर कुछ कहने की बात आती है तो हमें शब्दों की कमी महसूस होने लगती है। इन birthday wishes for father in hindi को आप अपने पिताजी के प्रति अपना प्यार जाहिर करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। उम्मीद करते है कि यहाँ दिए बधाई संदेश आपको पसंद आए होंगे।