अगर आपको बहन का जन्मदिन आया है तो इन happy birthday wishes for sister in hindi के माध्यम से बहन को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दे सकते है। यह happy birthday sister shayari quotes message न सिर्फ आपको बल्कि आपकी प्यारी बहना को भी बेहद पसंद आने वाले है।
बहन को जन्मदिन की बधाई देना हर भाई या बहन का कर्तव्य होता है। बहन चाहे बड़ी हो या छोटी, हर भाई का बहन के साथ एक स्पेशल बंधन होता है। सिस्टर के बर्थडे के स्पेशल अवसर पर birthday shayari for sister in hindi भेजें या अन्य कोई शुभकामना संदेश लेकिन हैप्पी बर्थडे सिस्टर जरूर कहें।
प्यारी बहन का बर्थडे आने पर अक्सर आपके मन में आता होगा कि आज मेरी बहन का बर्थडे है तो मैं उसे कैसे विश करूँ या बधाई दूँ तो इसके लिए आप इस आर्टिकल में दिए गए बहन को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए बधाई संदेश शायरी इमेज को काम में ले सकते है।
Happy Birthday Wishes for Sister in Hindi
मुझे विश्वास है कि एक दिन तू अपनी सफलता का झंडा गाड़ेगी और हम सभी को गर्व महसूस कराएगी। हैप्पी बर्थडे बहना
****
जन्मदिन मुबारक हो बहन! भले ही तू अभी छोटी है लेकिन तुमने कई शानदार चीजें की है जो हमें गर्व महसूस कराती है। I Love You Sister!
****
मन में है जो तेरा सपना,
मेहनत से बना तू उसे अपना।
happy bday sister
****
दिल में जूनून है तो दूर नहीं होगी मंजिल,
आज नहीं तो कल
पर एक दिन तेरी होगी वहां महफ़िल।
wishing you great birthday my sis
****
सफल होना है जीवन में तो झेलनी होगी संघर्षों की तकलीफ,
मेहनत कर इतनी कि खुदा भी करने लग जाए तेरी तारीफ।
जन्मदिन की अशेष शुभकामनाएं बहना
****
हौसलों में रख जान
बन जा मेहनत का परिंदा,
साबित कर खुद को
बता दुनिया को कि मैं हूँ जिन्दा।
हैप्पी वाला बर्थडे बहन!
****
जब तकलीफें होगी सहन
तभी मंजिल मिलेगी मेरी बहन।
हैप्पी बर्थडे टू यू!!!
sister birthday wishes in hindi
किस्मत पर मत कर भरोसा
किस्मत बदली जा सकती है,
मेहनत तो कर एक बार
सफलता भी पाई जा सकती है।
Happy birthday!
****
बड़ा खुशनसीब हूँ मैं भाई,
जो बहन बनकर तू इस घर आई।
हैप्पी बर्थडे टू यू माय बहन!
*****
ओ मेरी बड़ी बहना
तुम सदा खुश रहना,
बस यही था मेरा
तुम्हारे बर्थडे पर कुछ कहना।
*****
होती है तुमसे मेरी लाख तकरार
पर करता हूं तुमसे सच्चा प्यार,
तुम्हारा जन्मदिन आया है
तुम्हारे लिए लाया हूँ खास उपहार।
****
खुशियों से भरा था बचपन
नहीं देखता था कोई रहन-सहन,
भाई की तरफ से जन्मदिन
मुबारक हो मेरी प्यारी बहन।
हर पल तू खुश रहे
ऐसी है मेरी भगवान से दुआएं,
जन्मदिन के शुभ अवसर पर तुम्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
यह भी देखें: Birthday Wishes for Brother in Hindi
बहन है तू मेरी
मैं हूं तेरा भाई,
मेरी तरफ से तुम्हें
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई।
****
मेरी प्यारी बहना को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.
*****
आज भी मिस करता हूं उन बातों को
सबसे प्यारी उन मुलाकातों को,
दुआ है रब से मेरी, कभी ठेस
ना पहुंचे तुम्हारे जज्बातों को।
Happy birthday sister 🎂
****
इन दिनों को कैसे भूल जाऊं,
जब हम करते थे म्याऊं म्याऊं,
सोचता हूं एक बार फिर
बचपन में जाकर तुम्हारा बर्थडे मनाऊं।।
बहन को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
मेरी सबसे अच्छी दोस्त यानि मेरी प्यारी बहना को जन्मदिन दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
****
हैप्पी बर्थडे बहन। तू मेरी प्यारी बहन ही नहीं बल्कि मेरे सबसे अच्छे दोस्तों में से एक बहुत खास दोस्त हैं।
****
अगर मुझे अपनी इस जिंदगी या अगले जन्म में कोई और बहन को चुनने का मिलता है तो मैं हर बार तुम्हें चुनूंगा क्योंकि तुम सबसे अच्छी बहना हो।
****
बहन, मुझे आशा है कि आपका यह जन्मदिन अब तक का सबसे अच्छा दिन हो! जन्मदिन मुबारक।
*****
मम्मी पापा संग तू है सबसे अनमोल गहना,
हैप्पी बर्थडे 🎂 मेरी प्यारी बहना।
*****
अपने सपनों में भरो इतना दम
कि आसमान से भी आगे हो कदम,
दुआ है मेरी रब से कि
खुशियां मिलें तुम्हें
कभी ना आए कोई गम।
happy birthday my cute sister
*****
मैं खुश रहूं या ना रहूं लेकिन तुम्हें
सदा खुश रखूंगा यह मेरा वादा,
लड़ जाऊं सारी दुनिया से लेकिन
कोई ना तोड़ पाएगा मेरा यह इरादा।।
हैप्पी बर्थडे बड़ी बहना
****
मेरी सबसे अच्छी दोस्त और प्यारी बहन को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। यह विशेष दिन सिर्फ तुम्हारे लिए बनाया गया है।
*****
मेरे हर गम को खुशी बनाने वाली और हर समस्या को पापा तक पहुंचाने वाली बहन को जन्मदिवस की शुभकामनाएं। happy birthday sis
****
ऐ बहन, तुझे अवतरण दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं !!
****
संघर्ष का मार्ग मत छोड़ना
बदल जायेगा एक दिन संसार,
जन्मदिन की बधाई देता हूँ तुम्हें प्रिय
तू है मेरी सबसे अच्छी यार.
Heart touching birthday wishes for sister in Hindi
हो सकता है कि तू हर साल बड़ी हो रही है लेकिन मेरे लिए तू हमेशा मेरी छोटी बहन बनी रहेंगी। जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई।
****
मेरी जिंदगी को दुनिया से सदा एक कदम आगे रखने वाली बहना को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
****
करोड़ों में एक है तू मेरी बहना,
तेरा क्या कहना,
मेरी झूठी तारीफ को भी सच्चा समझती है
इतनी भोली है तू मेरी बहना। 😂
बहना को हैप्पी बर्थडे
****
बहन का जन्मदिन आया है
आज का दिन है बड़ा खास,
कुछ अच्छे birthday गिफ्ट मिलेंगे
ऐसी है मेरी बहना को आस।
****
मैं भगवान का बहुत शुक्रगुजार हूँ कि मुझे तुम जैसी प्यारी बहना मिली। अपने जन्मदिन को खूब सारी खुशियों से मनाओ। तुम दुनिया की सबसे अच्छी बहन हो।
****
तू है इतनी क्यूट कि कम पड़ जाए जन्मदिन की लख-लख बधाइयां,
हम तुम्हारा बर्थडे सबके संग बड़ी खुशी से मनाईयां।। 😂🤓
*****
हमने अपनी जिंदगी के बहुत सारे साल एक साथ गुजारे। हम एक साथ खूब हँसे, मुस्कराये और रोये। काश, कोई उन पलों को पुनर्जीवित कर दे। जन्मदिन की शुभकामनायें बहना
*****
मैं हूं नटखट राजा
तू है शैतानियों की वर्णमाला,
लाया हूं मैं गिफ्ट
तेरा बर्थडे होगा सबसे निराला।।
****
कई बार हम अपनी बहन से लड़ते हैं लेकिन इस झगड़े का समापन हमेशा एक अच्छे दोस्त के रूप में होता है। बहन को जन्मदिन की हार्दिक बधाई।
****
तेरा जन्मदिन आए और मैं नहीं दूं बधाई,
ऐसा हो नहीं सकता क्योंकि मैं हूं तेरा बड़ा भाई।।
****
रिश्ते हजार है दुनिया में लेकिन
बहन भाई के रिश्ते का कोई तोड़ नहीं,
चाहे पूरी दुनिया बन जाए मेरी
लेकिन बहन जैसा कोई मोड़ नहीं।
Happy Birthday Bahan
Happy Birthday Sister Shayari
माँ-बाप का होती है गहना,
भैया की आँखों का नैना,
लाख-हज़ारों में एक है मेरी बहना।
हैप्पी बर्थडे मेरी प्यारी बहना!!!
*****
जिस भाई को ना मिले बहन का प्यार,
अधूरा रहता है उसका संसार।
मेरी प्यारी बहना को जन्मदिन की
ढेर सारी शुभकामना और अनंत प्यार।
****
जिस प्रकार राम-लक्षमण का प्यार प्रचंड है,
उसी प्रकार भाई-बहन का प्यार अखंड है।
बहन को जन्मदिन की शुभकामनाएं
****
सारे जहाँ की खुशियां दे दूँ
तुम हो मेरी बहन,
कुछ भी झेल लूंगा पर
तुम होती हो मुश्किल से सहन। 😜😜
हैप्पी बर्थडे बहन
****
बहुत लकी हूँ मैं
जो तुम जैसी बहन मुझे मिली,
लगता है जैसे कोई
फूल की कली आंगन में खिली।
जन्मदिन मुबारक हो
****
मेरी हर गलती को छुपाती है,
कभी-कभी अपने हाथों से खाना खिलाती है,
बड़ी प्यारी है बहन मेरी जो मेरे लिए
हर दिन खुशियों के नए सपने सजाती है।
बहन को जन्मदिन की बहुत बधाई हो
****
मेरे पास पैसे नहीं हो तो
जेब मेरी भरा देती है,
बहन है तू मेरी जो हर गलती
को बड़ी आसानी से छुपा लेती है।
हैप्पी बर्थडे बहना
****
रब का करता हूँ शुक्रिया
जो उसने तुम्हें बहन के रूप में दिलाई,
आज तुम्हारा जन्मदिवस है,
मेरी तरफ से ढेर सारी बधाई।
birthday shayari for sister in hindi
सदा तेरे दिल में रहना है
तू करोड़ों का गहना है,
हैप्पी बर्थडे छोटी बहना।
*****
आओ जरा उन पलों को याद करें
जब हम खेला करते थे खेल भिन्न-भिन्न,
मुबारक हो बहना तुम्हें
आज है तुम्हारा जन्मदिन।।
****
मैं हूं सीधा साधा इंसान
तुम ठहरी बचपन से शैतान,
मुबारक हो जन्मदिवस की
पूरे करो अपने सारे अरमान।।
****
ओ मेरी प्यारी छोटी बहना
तुम्हारा क्या कहना,
तुम हो मेरा सबसे प्यारा गहना।
Happy birthday Chhutki
sister birthday shayari
मेरा जीवन है गणित का एक वृत्त
और तुम हो उस वृत्त की परिधि,
मेरी तरफ से तुम्हें
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें दीदी।
*****
तू है छुटकी,
मैं हूं मोटू,
चाहे कहीं चला जाऊं लेकिन
मन करता है तेरे पास लौटूं।।
Happy Birthदिवस टू Uuu
*****
तू ही थी बचपन में मेरा बड़ा भाई
खूब करते थे हम लड़ाई,
आज जन्मदिवस है तेरा
मैं दे रहा हूं तुम्हें दिल से बधाई।।
Birthday Quotes for Sister in Hindi
मैं खुशनसीब हूँ कि मुझे तेरे जैसी प्यारी और केयरटेकर बहन मिली। Happy Birthday Dear Sister 🎂
****
बातें चाहे लाख करो लेकिन बहन जैसा चाहने वाला नटखट इस दुनिया में कोई नहीं। बहन, तुम्हें जन्मदिन की लख लख बधाइयां।
****
Wishing you a very happy birthday my lovely sister.
****
सारी दुनिया से अलग है बहन मेरी, सबसे प्यारी सबसे दुलारी है बहन मेरी। Happy birthday dear sister.
*****
तुम्हारा जन्मदिन मेरे लिए बहुत खास है क्योंकि इस दिन मुझे अपने जीवन का सबसे कीमती उपहार मिला। जन्मदिन मुबारक हो बहन।
****
बहन का जन्मदिन आया है,
अपने संग ढेर सारी खुशियां लाया है,
खुशनसीब हूँ मैं जो तुम जैसी प्यारी बहन को पाया है।
****
तुम सदा खुश रहो और रखो। Happy, Very Happy Birthday sister.
****
बहन के साथ से भाई के जीवन में खुशियों के द्वार खुल जाते है। हैप्पी बर्थडे मेरी प्यारी बहना!
****
बहनों का साथ होता है तभी भाई का जमाना होता है। मेरी प्यारी सिस्टर को बर्थडे की ढेर सारी बधाई। Happy Birthday Sister.
****
दुनिया की सारी दौलत बहन के प्यार की भरपाई करने के लिए काफी नहीं है. बहन को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
अपनी बहन को बर्थडे विश कैसे करें?
आप अपनी बहन को बर्थडे विश करने के लिए इस आर्टिकल में दिए हैप्पी बर्थडे मैसेज कोट्स शुभकामना संदेश को उपयोग में ले सकते है।
बहन के जन्मदिन पर क्या लिखें?
बहन के जन्मदिन पर आप अपनी प्यारी बहन से जुड़ी याद पर कोई कविता, शायरी या कहानी लिख कर उसके साथ शेयर कर सकते है।