(Best 2023) Happy New Year Wishes for Sister in Hindi

हम 2022 को छोड़कर 2023 में प्रवेश कर रहे हैं तो इस अवसर पर हर तरफ लोग सभी को नये वर्ष की शुभकामनाएं दे रहे हैं। यहाँ हम बहन को नए साल की शुभकामनाएं देने के लिए Happy New Year Wishes for Sister in Hindi शेयर कर रहे है।

31 दिसंबर और 1 जनवरी का दिन विश्वभर में नववर्ष के उत्सव के रूप में मनाया जाता है। लोग बहुत जोश में रहते हैं, नये संकल्प लेते हैं, और Facebook WhatsApp पर messages भेजते हैं।

इस विशेष अवसर पर यहां इस लेख में हम आपके साथ आपकी प्यारी बहनों के लिए नववर्ष की शुभकामना शायरी मैसेज लाए हैं जिनसे आप अपनी बड़ी या छोटी बहनों को न्यू ईयर 2023 की बधाई दे सकते हैं।

Best New Year 2023 Wishes Messages SMS Quotes for Sister

रिश्तों में सबसे प्यारा,
भाई-बहन का रिश्ता हमारा।
बधाई हो तुम्हें New Year की,
सबसे प्यारा रिश्ता है हमारा।

new year wishes for sister in hindi

Happy New Year Wishes for Sister in Hindi

फूलों का तारों का सबका कहना हैं,
एक हज़ारों में मेरी बहना हैं।
बधाई हो तुम्हें 2023 की,
तू तो मेरी जिंदगी का गहना हैं।

******

बनकर आया नया साल उजाला,
खुल जाये तुम्हारी किस्मत का ताला,
रहे मेहरबान तुम पर ऊपर वाला,
यही चाहता है तुम्हारा भाई दिलवाला।।

New Year Wishes to Elder Sister

बचपन की वो बातें,
खट्टी-मीठी सी शरारतें।
बहुत याद आती है बहना,
नववर्ष मनाने आ जा बहना।

heart touching new year wishes for sister in hindi

******

जब था मैं छोटा तो तू करती थी
मां के साथ मेरी परवरिश।
आज तेरा भाई दिल से करता है
तुम्हें नये साल की विश।

******

तुम जो चाहो वो करो और मचाओ धमाल,
मुबारक हो बहना तुम्हें यह नया साल।

यह भी देखें: New Year 2023 Wishes for Parents (Mom & Dad)

New Year Wishes to Small Sister

मेरी प्यारी छोटी बहना,
तुम यूं ही सदा खुश रहना।
बधाई हो तो नये साल की,
यही है मेरी नववर्ष की शुभकामना। 💓

******

दीया हो तुम खुशहाली का,
सदा यूं ही जलते रहना,
खुश रहकर जिंदगी में,
सदा यूं ही संग चलते रहना।
Happy New Year my lovely sis 👩‍🎤

Happy New Year Didi Shayari Wishes

तुम यूं ही सदा खुश रहना,
नववर्ष की बहुत बधाई हो मेरी बहना।

happy new year didi

ओ मेरी प्यारी बहना इस नये साल
भगवान बने तुम पर इतना मेहरबान,
सारी उम्र खुश रहो और पूरे हो तुम्हारे सारे अरमान।
Happy New Year Didi

यह भी पढ़ें: New Year 2023 Wishes Shayari for Brother

सज रही हैं खुशियों की महफिल
हो रहे हैं सब खुशहाल,
सदा खुश रहो तुम और मुबारक हो यह नया साल.
Happy New Year 2023 Didi

Happy New Year Sister Shayari

जान से बढ़कर है मुझको
यह मुस्कान 😊 तेरी है।
शुक्र है भगवान का,
तू बहन मेरी है।।
Happy New Year 2023

happy new year sister shayari

अगर बहन न होती तू तो जीवन मेरा अधूरा होता।
बहन ही है वो जिससे बचपन का हर अरमान पूरा होता।।
Happy New Year 💐 to You Sis!

New Year 2023 SMS for Sister in Hindi

भले ही जमाने भर की रिश्ते
मैं निभा ना पाऊं लेकिन
मेरी प्यारी बहन का रिश्ता
मैं जीवन भर निभाऊंगा।
Wishing you A very happy new year

new year shayari for sister in hindi

हर साल आता है
हर साल जाता है,
इस साल वो सब मिले
जो तुम्हारा दिल चाहता है।
नववर्ष की शुभकामनाएं बहना

Happy New Year Bahan WIsh SMS in Hindi

भाई और बहन के प्यार में बस इतना अंतर हैं कि रूला के जो मना ले, वो भाई है और रूला कर जो खुद रो पड़े, वो बहन है। wishing you happy new year sister

bahan ke liye happy new year

सच हो तुम्हारे हर वो
सपने जो तुमने देखे हैं,
हर साल की तरह इस साल
भी बेहतरीन रहे मेरी प्यारी बहना।
!!नये साल की शुभकामना!!!

Happy New Year Shayari for Sister in Hindi

कितना अच्छा लगता है
जब तू पास होती है,
भाई के लिए हर बहन खास होती है।
भले ही तू दूर है लेकिन मन में तो हमेशा मेरे पास होती है।
Happy New Year Bahan

******

बना रहे भाई-बहन का स्नेह और प्यार,
बाकी तुम्हें ध्यान ही है
तुम्हारा भाई हैं बहुत होशियार।😂🤣
Love you & Happy New Year

happy new year wishes for sister

बड़ी हो तो मां-बाप से बचाने वाली,
छोटी हो तो पीठ पीछे छुपने वाली.
बहन को नये वर्ष की बधाई।।

बहन को नये साल की शुभकामनाएं

जिस भाई के बहन होती हैं न, वो कभी घर में अकेला फील नहीं कर सकता। उसे बहन के रूप में एक ऐसा साथी मिला होता है जो अपनी हरकतों, नटखटपन, गुस्सा या नाराजगी से भाई के चेहरे पर मुस्कान ला ही देता है। Love you & Happy New Year My Sister!

******

बहनें होती है बड़ी अच्छी
काम करती बड़ी सच्ची,
भूल जाये वो लाख बातें
लेकिन रिश्ते निभाने में नहीं होती कच्ची।
Happy New Year to My Sister!

******

नववर्ष के अवसर पर भगवान से मेरी दुआ है कि वो मेरी बहन का हर सपना पूरा करे और उसे बहुत सारी खुशियां मिले। मेरी प्यारी बहन को नए साल की शुभकामनाएं।

अगर आपको बहन के लिए नये साल की शुभकामनाएं (new year wishes for sister in hindi) का यह लेख पसंद आया है तो इसे सोशल साइट्स पर अवश्य शेयर करें।

Scroll to Top