हर इंसान के जीवन में ऐसे पल आते है, जब वो किसी चीज/बात को लेकर इमोशनल हो जाता है। ऐसे में हम यहाँ आपके साथ emotional status in hindi शेयर कर रहे है। इन sad emotional status hindi for whatsapp को आप अपनी WhatsApp और Facebook पर स्टेटस और स्टोरी के रूप में लगा सकते है।
हम सबके जीवन में कई ऐसे मोड़ आते है जो हमें इमोशनल कर देते है। आप सोशल मीडिया पर अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए Heart Touching Emotional Status in Hindi शेयर करते है जो हमारे मन का भार हल्का करते है।
Best Emotional Status in Hindi
मैं ड्रामेबाज नहीं हूं। मैं सिर्फ अपनी भावनाओं को छुपा नहीं पाता हूं।
जब आपको किसी बात से चोट लगती है तो उस बात से कुछ सीखो और प्रेरणा लो, ना कि हार मानकर कर बैठ जाओ।
सपने उन सवालों के जवाब होते हैं जिन्हें हम अभी तक नहीं समझ पाए हैं कि कैसे पूछा जाए!!!
कभी भी अपने और अपने लक्ष्यों के बीच में प्यार को न आने दें।
जीवन एक गहरा सफर है। आपको हर किसी को जवाब देने और हर चीज प्रतिक्रिया करने की जरूरत नहीं है।
कई अपनों ने मुझे छोड़ दिया तो कई गैरों ने मुझे अपना लिया।
जिंदगी में बड़े कष्ट है, फिर भी हम मस्त हैं। 😍😄
उन लोगों से लड़ जाना आसान है जो आपसे खुले आम दुश्मनी करते हैं लेकिन उनका क्या करें जो मुस्कुरा कर दर्द दे जाते हैं।
जब आप अपनी गलती को पहचानते हैं तो आप अपनी विफलताओं से लड़ने के लिए तैयार हो जाते हैं।
जिंदगी एक ऐसी ड्राइंग बुक है जिस पर चित्र आपको बिना eraser का उपयोग किए बनाने हैं।
अगर आप किसी को बिना किसी कारण के छोड़ देते हैं तो किसी बहाने के साथ वापस ना आएं।
जिंदगी एक जंग है,
दिल दर्द से तंग है,
फिर भी यह बंदा खड़ा दबंग है।
Very Painful Status in Hindi
शीशा मेरा सबसे अच्छा दोस्त है क्योंकि जब भी मैं रोता हूं तो यह कभी नहीं हंसता है।
जीवन में सबसे ज्यादा दुख दिल टूटने पर नहीं बल्कि विश्वास टूटने पर होता है क्योंकि हम किसी पर विश्वास करके ही दिल लगाते हैं।
तुझसे मोहब्बत करना मैंने खेल नहीं समझा जो मैं हारा। नहीं तो खेल तो हमने इतने खेले हैं कि कभी हारे ही नहीं।
तुमसे प्यार की जंग इतनी इतनी अजीब थी। अपना भी नहीं बनने दिया और ना ही किसी और का होने दिया।
प्यार वो आसमान है जिसे दबाया नहीं जा सकता लेकिन तुम तो बेवफा निकली। 😣😏
प्यार वो जमीन है जिसे कभी हटाया नहीं जा सकता लेकिन तुम उस जमीन की हकदार नहीं हो। 🤐🤐🤐
मैंने किसी के लिए सब कुछ सही किया लेकिन सब कुछ गलत हुआ। 😔😔
यह भी पढ़ें – मूड ऑफ स्टेटस हिन्दी में
कई लोग आसानी से दूर चले जाते हैं लेकिन उनकी यादें हमेशा के लिए रह जाती है है है।
अगली बार जब कोई किसी से वादा करें तो पहले ‘हमेशा’ का अर्थ सीख लें।
उन लोगों पर कभी भरोसा ना करें जो आपकी भावनाओं को नहीं समझते हैं।
Status on Sad Mood in Hindi
मजे ले ले जिंदगी तू भी। मैं भी देखता हूं कि तू कितनी चल पाती है। 🙂😕🙄
जिस इंसान को सबसे ज्यादा चाहा, उसी ने आज धोखा दिया। 😢😢 मतलब लोग तभी तक आपके साथ रहेंगे, जब तक आप उनकी जरूरतों को पूरा कर रहे हैं।
जो दिल तुम्हें कभी अपने सपनों की नहीं बल्कि हकीकत की रानी मानता था, आज वो तुम्हारी शक्ल तक देखना पसंद नहीं करता। 🙃🙃
जब जिंदगी हमारी फिरकी लेने लगती है तो हम मात्र एक कठपुतली बनकर रह जाते हैं।
आंसू दिल और आंखों से आते हैं, दिमाग से नहीं। अतः हर बात में अपना दिमाग लगाना बंद करें।
मेरी खामोशी मेरे दर्द का दूसरा नाम है।
जब दिल टूटता है तो दिमाग का कबाड़ा हो जाता है वरना हमें तो हर फीलिंग दिल से ही आती थी।
इस बात को समझा करें कि हर किसी की निराशा का कारण सिर्फ प्यार नहीं होता है।
कहते हैं कि हर चेहरे की हंसी में कोई निराशा छुपी होती है लेकिन मेरी निराशा में कमबख्त हंसी ही छुप गई है।
चाहा तो हमने दिल और दिमाग दोनों से था लेकिन हर जगह से बेवफा निकली।
जब तक यह आपके साथ नहीं होता, तब तक आप यह नहीं जानते कि यह कैसा लगता है।
कई बार अकेले रहना ही बेहतर होता है क्योंकि कोई तुम्हारे दिल को झूठ नहीं पहुंचा सकता।
ALSO CHECK:- मुझे गलत मत समझना शायरी
Heart Touching Sad Status in Hindi
मैं जानता हूं कि मेरी खामोशी और मेरे आंसू मेरे दर्द को ठीक कर देंगे।
चेहरे पर हंसी तो आज उन लोगों के भी है जो एक दिन हमें बीच रास्ते में छोड़ कर गए थे। 😐😔😔
जब पैसा 💸 प्रधानता बन जाए तो समझ लेना इंसानियत 🙅 नाम की कोई चीज नहीं रही।
अपनी खुशी को कभी दूसरों के हाथों में ना सौंपे। पता नहीं कब वो दर्द बन जाती है!
आप कभी नहीं समझ पाएंगे क्योंकि आप कभी नहीं जानते कि आपके पास क्या है, जब तक आप इसे खो नहीं देते।
कई बार हमारे आंसू हमारे दर्द को नहीं दिखाते नहीं दिखाते बल्कि हमारी मुस्कान ही दर्द दिखाती है।
जिंदगी मौत से ज्यादा दर्द देती है।
See Also: मूड ऑफ स्टेटस (Sad Mood Quotes)
मौत जीवन में सबसे बड़ा नुकसान नहीं है। सबसे बड़ा नुकसान दिल के अंदर किसी बात का मर जाना है।
मैं प्यार करने से नहीं डरता। मैं फिर से गलत व्यक्ति के साथ प्यार करने से डरता हूं।
तुम इस दुनिया में किसी पर विश्वास नहीं कर सकते।
जिंदगी के सफरनामे में हारना नहीं होता है
पर पता नहीं यह दिल हमेशा क्यों रोता है।
Emotional Status in Hindi Whatsapp Images
जीवन में कुछ बातों के लिए शब्द नहीं होते, सिर्फ आंसू होते हैं।
जिंदगी में हमेशा खुशियां नहीं होती। कई बार आपको दर्द से भी मुस्कुराना पड़ता है।
हर दिल में दर्द होता है लेकिन इससे व्यक्त करने का तरीका सबका अलग होता है। कहीं इसे आंखों में छुपा लेते हैं तो कई अपनी मुस्कान में।
अधिकतर लोग सफल इसलिए नहीं हो पाते क्योंकि उन्हें बहाने बनाने की आदत लग जाती है।
असफलताएं आपकी लक्ष्य प्राप्त करने की यात्रा में इंधन का काम करती है यानि इनसे ना घबराएं। यह आपको उस मुकाम तक पहुंचा रही है।
हमारे जीवन में कुछ भी स्थाई नहीं है तो असफलता भी स्थाई नहीं हो सकती।
जिंदगी में सफल होने के लिए आपकी सफलता की इच्छा आपके असफल होने के डर से अधिक प्रबल होनी चाहिए।
जब आप नकारात्मक विचारों को सकारात्मक विचारों में बदल देते हैं तो आपके लिए सफलता का रास्ता खुल जाता है।
जिंदगी में सबसे मुश्किल काम किसी ऐसे व्यक्ति को देखना है जिसे आप प्यार करते थे, किसी और से प्यार कर रहा है।
आप मेरा नाम जानते हैं, मेरी कहानी नहीं। 😕
Best Emotional Life Status in Hindi
दूसरों पर इतना निर्भर मत बनो कि वो आप पर हावी होने लग जाएं।
अपनी जिंदगी की पहेली खुद सुलझानी पड़ती है।
ना किसी से झुकना है
ना किसी को झुकाना है,
मुझे तो बस अपनी
बाजुओं का दम दिखाना है।
महान हम भी बन सकते हैं लेकिन वो बनाने वाले भी तो हम ही हैं।
जिन महान इंसानों को आज हम निहारते हैं, वो एक दिन हमारे जैसे ही थे।
भगवान केवल जिंदगी देते हैं। बनेंगे तो हम वही जो हम बनना चाहते हैं।
दिल पर मत लेना दुनिया की बातों को क्योंकि वो तो मतलब के लिए आपको भगवान भी कहेगी।
कभी-कभी प्रश्न जटिल होते हैं और उत्तर सरल।
जीवन के सभी क्षेत्रों में सफल होने की चाबी है मानसिक, भावनात्मक, आध्यात्मिक और शारीरिक रूप से एक साथ आगे बढ़ना।
ऐसे लोगों के साथ हमें बिताया करें जो आपके मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य के लिए अच्छे होते है।
Emotional Status in Hindi Two Lines
आंखों के आंसू सच्चे प्यार का अंतिम उपहार होते हैं।
कई बार मुझे लगता है कि मैं अकेले रहने के लिए ही बना हूं।
बहुत दुख होता है जब आपके दिल में कोई होता है लेकिन बाहों में नहीं।
मेरे सपनों का आकार मेरी समस्याओं से कभी छोटा नहीं हो सकता।
कई बार हमें किसी चीज की अहमियत का पता उसके जाने के बाद समझ आता है।
मेरा दिल अब तुमसे कभी प्यार नहीं कर सकता क्योंकि तुमने ही इसे तोड़ दिया है।
मैं बारिश में रोना पसंद करता हूं क्योंकि जब मैं यह करता हूं तो किसी को मेरे दर्द के बारे में पता नहीं चलता।
अपनी लाइफ में आप वास्तव में क्या चाहते हैं, कभी भी आसानी से नहीं आएगा।
समय बदलता है और लोग आपको छोड़ जाते हैं लेकिन जिंदगी आपको नहीं छोड़ती, जब तक आप जिंदगी को नहीं छोड़ जाते।
मैं जानता हूं सब कुछ किसी न किसी कारण से होता है लेकिन कई बार मैं यह जानना चाहता हूं कि इसका कारण क्या था।
Very Emotional Status Images in Hindi for Facebook
जिंदगी में आपको यह समझना जरूरी है कि कुछ लोग आपके दिल में रह सकते हैं, जिंदगी में नहीं।
दर्द को छुपाना मुश्किल नहीं होता,
अगर टूटा कोई दिल नहीं होता।
मुझे उन चीजों की याद बहुत सताती है जिन्हें मैं याद नहीं करना चाहता।
मैं एक बार फिर से अच्छा महसूस करना चाहता हूं।
जिंदगी एक जंग है, हर सांस एक युद्ध है लेकिन मैं नहीं जानता कि मैं इन्हें जीत रहा हूं या नहीं!
आप एक दिन में कई चेहरों की मुस्कान को देखते हैं लेकिन आप नहीं जानते कि किस चेहरे की मुस्कान के पीछे दर्द भरा है।
यह बात सताती है कि जब आप किसी को भूल जाना चाहते हैं लेकिन भूल नहीं पाते।
जो इंसान सबको खुश रखने की कोशिश करता है, आखिर में वो ही सबसे ज्यादा दुखी होता है।
जिंदगी से जंग लड़नी है तो आत्मविश्वास और दृढ़ इच्छा नामक दो हथियारों को हमेशा साथ रखना होगा।
शारीरिक रूप से मैं आप लोगों के साथ होता हूं लेकिन मानसिक रूप से कहीं खोया रहता हूं।
Heart Touching Emotional Quotes in Hindi Images
मुस्कुराहट हमेशा यह समझाने से ज्यादा आसान है कि आप दुखी क्यों हैं।
मेरे सपने मेरी समस्याओं से बड़े हैं,
तभी तो सफर के इस दर्द में भी जोश के साथ खड़े हैं।
आंसुओं का कोई भार नहीं होता लेकिन इनमें इनमें लेकिन इनमें दर्द का भंडार होता है।
कई बार आप यह दर्शाते हैं कि सब कुछ सही है।
वह सभी चीजें जो आपको दर्द देती है, वास्तव में आपको कुछ सिखाती हैं।
अपने दर्द में मत खो जाओ। जान लो कि एक दिन यह दर्द तुम्हारा इलाज बन जाएगा।
विश्वास एक रबर की भांति है जो हर गलती के बाद और छोटा होता जाता है।
मुझे यह नहीं बतायें कि मैं बदल गया हूं। मैंने सिर्फ गलत लोगों की संगत दी छोड़ दी है।
सबसे बड़ा दर्द वह होता है जिसे आप बयां नहीं कर सकते।
मैं निराश हूं लेकिन मैं मुस्कुराता हूं क्योंकि यही जिंदगी है।
दर्द भरे इमोशनल स्टेटस हिंदी में
भरोसा जितना कीमती होता है, धोखा उतना ही महंगा हो जाता है।
हर किसी से अपने दर्द को बयां ना कर,
यह दुनिया नासमझ है
हर किसी से प्यार ना किया कर।
दर्द तो चोट लगने से भी होता है लेकिन दिल के दर्द के सामने शारीरिक चोट का दर्द कुछ नहीं होता।
जो लोग दर्द को समझते हैं, वो लोग दर्द की वजह नहीं बनते हैं।
दिल में खामोशी भरी है
घूंट दर्द के पीते हैं,
यह जिंदगी है चेहरे पर
मुस्कान रख कर जीते हैं।
पेन से मत पूछो कि स्याही कैसी है,
दिल टूटे इंसान से मत पूछो
कि प्यार रसाई कैसी है।
अगर आईने में चित्र की जगह चरित्र दिखता तो इस दुनिया में कोई भी आईना नहीं देखता।
कई बार बहुत दूर जाना पड़ता है, सिर्फ यह जानने के लिए नजदीक कौन है।
कसूर चाहे किसी और का हो मगर आंसू कई बार बेकसूर के निकल जाते हैं।
क्या करें उन लोगों का जो दर्द को जानकर भी घावों पर नमक छिड़कते हैं।
उम्मीद करते है इस लेख में दी गई इमोशनल इमेज और कोट्स आपके मन में उत्पन्न निराशा को दूर करने को हेल्पफुल साबित होंगे। आपको ये Emotional Status in Hindi पसंद आये है तो सोशल मीडिया पर शेयर मार देना है। 😍😍