अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड को नये साल की शुभकामनाएं देने के लिए प्यार भरी रोमांटिक शायरी ढूंढ रहे हैं तो यह लेख आपके लिए है। यहाँ दी गई new year shayari for girlfriend in hindi के द्वारा आप अपनी GF को न्यू ईयर 2022 की बधाई शायरी भेज सकते है।
पुराने साल को अलविदा कह कर नये साल की धमाकेदार शुरुआत 31 दिसंबर की रात 12 बजे से होती हैं। यह वो पल होता है जब पूरी दुनिया में नये साल का आरम्भ हो चुका होता है और लोग जश्न मनाने लगते हैं।
आप भी अपनी गर्लफ्रेंड को नए साल की शुभकामनाएं बधाई दें और संकल्प लें कि इस साल हम हमारे रिश्ते को एक नये कदम पर लेकर जायेंगे।
Post Contents
Happy New Year Shayari for Girlfriend in Hindi 2022 – गर्लफ्रैंड के लिए नए साल की शायरी

Romantic New Year Shayari for Girlfriend in Hindi
मैं तेरा हिरो
तू मेरे दिल की शायरी,
आ जाओ नये वर्ष में लिखते हैं
प्रेम की नई डायरी।
कहने को तो हम भी बेमिसाल है
लेकिन तुम्हारे रूप के आगे
सब मगनलाल है,
हमारी शुभकामनाओ के साथ तुम्हारे लिए
खुशियों से भरा 2022 का साल है।
New Year Love Shayari for girlfriend
मर जाऊं पर तुम्हें न भूल पाऊं
इतना है तुमसे प्यार,
मुबारक हो तुम्हें नववर्ष का त्यौहार।

आशिकों के बाड़े में
हम नम्बर वन आशिक है,
हमारा दिल तुम्हारी
हर रूंह से वाकिफ हैं।
Happy New Year Shayari for GF in Hindi
अगर तू ना होती तो क्या होता मेरा आज,
शायद दिल हो जाता शरीर से नाराज,
होकर निष्प्राण भूल जाता सारा कामकाज।
::मेरी जान को नये साल की बधाईयां::
आने वाला साल तुम्हारे लिए लाये
खुशियाँ और उत्साह,
रब पर रखो भरोसा
पूरी होगी तुम्हारी हर चाह।
Girlfriend Ke Liye Naya Saal Shero Shayari
तू मेरी गर्लफ्रैंड
बॉयफ्रेंड मैं तेरा,
हो गया है 31 दिसंबर का अंधेरा
चलो डालें कहीं अपना डेरा।😜
Love you Baby
ठंडा मौसम और ठंडी रात है,
नये साल की नई बात है,
आओ हम भी जगायें,
अपने भी कुछ जज्बात 💓 हैं।

नये वर्ष में नई पहल हो,
रोमांस की नई चहल हो,
बरसे खुशियां तुम पर
सजी ऐसी महफिल हो।
गर्लफ्रेंड के लिए न्यू ईयर शायरी 2022
नये साल का नया मौसम है
खुशियों संग तिनका सा गम हैं,
बहुत प्यारा था 2021
पर 2022 क्या कम है।
मत बनना बेबी सेल्फिश
31 की रात को करेंगे किस,
एडवांस में तुम्हें हैप्पी न्यू ईयर विश।
तेरे इश्क़ में ही डूबे रहना चाहता हूँ,
तेरे ख्यालों में ही खोया रहना चाहता हूँ,
तू आजा मेरे साथ नववर्ष में
तेरे साथ कुछ स्पेशल बनना चाहता हूँ।
नये साल की गर्लफ्रैंड शायरी
नया सवेरा नई किरण के साथ
नया दिन प्यारी मुस्कान के साथ,
मुबारक हो तुम्हें नववर्ष की
खुशियों के ढेर सारे अरमान के साथ।
हैप्पी न्यू ईयर गर्लफ्रैंड शायरी
दिल में मत रखना फियर,😇
जिंदगी घुसी 2020 में लगाकर गियर🛵,
वेरी वेरी हैप्पी न्यू ईयर💐
मेरी सखी मेरी डियर।👩🏫
नये वर्ष का त्यौहार
जीवन में लायेगा प्यार का बौछार,
नाचेंगे कूदेंगे गायेंगे हम
खूब बरसायेगा रब प्यार।
अपनी आंखों का हमें ख्वाब बना लो,
दिल में हमारी जगह कुछ खास बना लो,
इस साल करके मोहब्बत की शुरुआत
हमारी मोहब्बत को जन्मों का साथ बना लो।
New Year 2022 Shayari SMS for Girlfriend Hindi
अगर हुई कोई गलती
तो मुझे माफ करना,
नये साल की
नये सिरे से शुरुआत करना।
हम आपके दिल में रहते है
सारे दर्द आपके सहते हैं,
कोई हम से पहले विश न कर दें आपको
इसलिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते है।
सोचूं मैं इतना तुम्हारे बारे में
कि तुम सोच ना पाओ,
आओ प्रिय, 2022 का
जश्न मनाओ।
यह भी पढ़ें – नए साल पर नारे व स्लोगन
आप सभी पाठकों को हमारी वेबसाइट की तरफ से नववर्ष की ढेर सारी शुभकामनाएं। आप खूब सारी तरक्की करें और सफलता के कदम छूमें। इसके साथ ही अपनी प्रेमिका को ये new year shayari for girlfriend in hindi भेजना ना भूलें।