Truecaller एक ऐसा ऐप्लिकेशन जो unknown number के बारे में बताता है। कई लोगों को शिकायत होती है कि उनका नाम truecaller पर सही नहीं है और वे जानना चाहते है कि truecaller me name kaise change kare
Truecaller के उपयोग से आप किसी अनजान नम्बर को इसमें सर्च करते है तो यह आपको उस मोबाइल नंबर के बारे में इन्फॉर्मेशन देता है जैसे नाम, लोकेशन इत्यादि। अगर हमारे पास किसी अनजान नंबर से कॉल आता है तो भी truecaller उसका नाम बता देता है।
कई बार truecaller में बताया जाने वाला नाम सही नहीं होता है तो उस मोबाइल नंबर का मालिक अपने नाम को सही करने या अन्य किसी कारण से truecaller app में उसके मोबाइल नंबर पर दिखने वाले नाम को बदलना चाहता है।
इस पोस्ट में truecaller par naam kaise change kare के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। इसे पढ़कर आप आसानी से अपने मोबाइल नंबर के लिए truecaller पर नाम बदल सकते है।
Truecaller Me Name Change Kaise Kare (HOW TO CHANGE NAME IN TRUECALLER IN HINDI)
Truecaller में नाम चेंज करने के कई तरीक़े है लेकिन इस पोस्ट में आप दो सबसे आसान तरीकों के बारे में जानेंगे।
Follow these steps to know how to change name in truecaller in hindi…
Truecaller में नाम कैसे बदलें – 1 Method
#1. सबसे पहले प्ले स्टोर में जायें और truecaller ऐप्लिकेशन को डाउनलोड कर install करें।
#2. इसके बाद app को ओपन करें और इसमें अपना मोबाइल नंबर डालें जिस नम्बर पर नाम बदलना चाहते हो। Mobile number डालने के बाद truecaller नम्बर को automatically verify करेगा।
#3. मोबाइल नंबर verify होने के बाद नये पेज में तीन ऑप्शन आयेंगे जहाँ आपको enter name manually सलेक्ट करना है।
अब next page पर Name तथा Email ID डालने है ↓
यहाँ आपको First Name और Second Name की जगह वो नाम लिखना है जिसे आप truecaller पर दिखाना चाहते है। Email ID को खाली ही रहने दें और continue पर क्लिक कर दें।
#4. अब आपके मोबाइल नंबर पर truecaller में नाम change हो गया है। अब जो भी truecaller में आपका नम्बर सर्च करेगा तो उसे वही नाम show होगा, जिसे आपने यहां सेट किया है।
यह भी जानें:- फोटो का बैकग्राउंड कैसे चेंज करें
Truecaller पर नाम कैसे Change करें – 2 Method
अगर आप पहले से ही truecaller ऐप्लिकेशन का उपयोग कर रहे है यानि आपके मोबाईल में truecaller app को इंस्टॉल किया हुआ है तो नाम बदलने के लिए इस तरीक़े को अपनाएं।
Truecaller को open करें और बांयी तरफ ऊपर की ओर तीन लाइन पर press करें। यहाँ आपको स्क्रीन पर सबसे नीचे Edit Profile का option दिखेगा, इस पर जायें।
इसके बाद आपको नीचे दिए स्क्रीनशॉट के जैसा new page कुछ ऐसा दिखेगा…↓
अब तीर के option पर जायें। next page में आपको अपना नया नाम लिखना है यानि वो नाम टाइप करें जिसे आप truecaller पर दिखाना चाहते है।
नए नाम को लिखने के बाद अब इसे सेव कर दें। इस प्रकार truecaller पर आपका name change हो गया है।
👉👉 यह भी जानें:- Truecaller से अपना नाम और नंबर कैसे हटाएं
अब यदि किसी user के पास आपके number से phone आता है या आप किसी अन्य को अपने मोबाइल नंबर से फ़ोन करते है तो उसे आपका वही नाम दिखेगा जो आप इस process के अनुसार सेव करेंगे।
हम आपसे अनुरोध करते है कि आप किसी गलत काम या किसी को परेशान करने के लिए truecaller पर अपना नाम न बदलें लेकिन अगर आपको अपना नाम गलत लिखा हुआ दिखता है तो आप उसे सही करने के change कर सकते है।
अगर आप जानना चाहते है कि truecaller के पास आपके मोबाइल नंबर या नाम की detail कैसे आती है तो हमारा यह लेख पढ़ें: Truecaller कैसे काम करता है.
We Hope आपको यह article पसंद आया होगा जिसमें हमने truecaller me name kaise change kare के बारे में जाना। अगर आपको इससे रिलेटेड कोई प्रश्न है तो comment box में पूछें। हम आपको जल्द से जल्द रिप्लाई देंगे।
Topics covered in this post:- truecaller application me apna name kaise badle, truecaller se naam kaise change kare, truecaller me name badalne ka tarika, how to change my name on truecaller in hindi, truecaller name change in hindi, truecaller me name kaise change karte hai