Skip to content

Birthday Wishes for Brother in Hindi | भाई के लिए बर्थडे विशेज

Brother के जन्मदिन का अवसर परिवार के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होता है। भाई के लिए हैप्पी बर्थडे विशेज कहने या WhatsApp Facebook पर भेजने के लिए यह birthday wishes for brother in hindi बड़ी काम आने वाली है। इनसे आप भाई को जन्मदिन की बधाई देकर अपने प्यार व स्नेह को दर्शा सकते है।

भाई का जन्मदिन आने पर हर बहन या भाई जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए ईश्वर से उसकी लंबी उम्र की दुआएं करता है और पार्टी का जश्न मनाता है। यदि आपके भाई का आज जन्मदिन है तो आप उसे यहाँ दिए हैप्पी बर्थडे भाई विशेज कोट्स से बर्थडे विश कर सकते है।

Happy Birthday Wishes for Brother in Hindi

मेरे प्यारे भाई को जन्मदिन के अवसर पर ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाईयाँ।

मेरा भाई मेरी जान है,
मेरा भाई मेरे चेहरे की मुस्कान है।
Happy Birthday to You Brother

happy birthday wishes for brother in hindi

भाई की यारी, होती है सबसे न्यारी।
हैप्पी बर्थडे मेरे भाई!

मेरी जिंदगी का अनमोल रत्न है भाई,
उसे जन्मदिन की हार्दिक बधाई।

brother birthday wishes in hindi

लड़ना, झगड़ना, रूठना और फिर मनाना ही हमारे रिश्ते की पहचान है। हैप्पी बर्थडे भैया!

प्यारे भाई, तू है मेरा सबसे अनमोल गहना,
हैप्पी बर्थडे विश कर रही है तुम्हारी बहना।

भाई के साथ बिताया गया हर लम्हा अमूल्य है और उन्हें नहीं भूला सकता। हैप्पी बर्थडे भाई

happy birthday wishes for bhai

तुम वो सूरज हो जो मेरी लाइफ में हर दिन नई रोशनी बिखेरते हो। Wish you happy birthday my cute brother!!!

छोड़ दो सारे सैया,
आ रहे है भैया।
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई हो!

इसे भी पढ़ें- Birthday wishes for nephew in Hindi

सुन लो भैया भैया सुन लो
हमारा कुछ है कहना,
जन्मदिन की बधाई दे रही है तुम्हें बहना।

Happy Birthday Bhaiya

एक हजारों में मैंने प्यारा भाई पाया है,
मेरे प्यारे भाई का जन्मदिन आया है,
आज जश्न मनाने का दिन आया है।
Happy Birthday My Brother 🎂

happy birthday bhai wishes in hindi

भाई बहन का प्यार अखंड होता है
न कर सकता कोई इसकी बराबरी,
सफलताओं के छीने फाड़ देना
मुश्किलों से कभी न डरी।
Happy Birthday My Bro 🎂🎂

खूब करी मस्तियाँ तेरे संग
तू है मेरे जीवन का फरिश्ता,
जन्मदिन मुबारक हो भाई तुम्हें
बड़ा खूबसूरत है हमारा रिश्ता।

जो भी फैली नफरतें
जो भी गालियाँ
न देना उनकी तरफ कोई ध्यान,
मेहनत और लगन से काम करना
और पूरे करना अपने सारे अरमान।
Wish You Happy Birthday 🎂🕯️

happy birthday bhaiya

बहुत खुशकिस्मत हूँ मैं कि मिला मुझे तुम जैसा छोटा भाई,
अवतरण दिवस की लख-लख दुआएं और ढेर सारी बधाई।

मेरा दोस्त हैं तू
तू है मेरे जीवन का सहारा,
सदा खुश रहना तू
मेरा भाई है बड़ा प्यारा।
Happy Birthday 🎂

बर्थडे विश करने का तरीका

जिंदगी बन जाती हैं बोझिल
भाई-बहनों के बिन,
मिटा दो सारी दूरियाँ
आया है भाई का जन्मदिन।
जन्मदिन मुबारक हो!!!

सफलता मिले तुम्हें इतनी कि सारी दुनिया में तेरा नाम,
काम करना है ऐसा कि हर कोई देखकर करे सलाम।
Happy Birthday Bro!!!

तू है मेरा प्यारा भाई
खुशियों से तेरे साथ हर दिन बिता,
यह है मेरी छोटे भाई को जन्मदिन की बधाई कविता।

तू है मेरा छोटा भैया,
करता रहता है ताता थैया,
मुझसे लड़ झगड़ कर लेता है कुछ रुपैया।
हैप्पी बर्थडे मेरे छोटे भैया।

बहुत खास है इस रिश्ते का बंधन
जन्मों-जन्मों तक बना रहे यह संगम,
दुआ है मेरी भगवान से कि हजार जन्मों तक
बना रहे हम भाईयों का गठबंधन।
हैप्पी बर्थडे अनुज!

खुशियों की बारिशें हो इतनी कि
बन जाये जीवन खुशी का समुंदर,
जन्मदिवस पर दरख्वास्त है मेरी रब से
कि हजार वर्ष बढ़ जाये बड़े भैया की उम्र।
Happy Birthday My Bro!

भाई को जन्मदिन की बधाई

वो दिन बड़े सुहाने थे
जब होती थी बचपन की शरारतें,
लड़ते झगड़ते ज्यादा थे
होती थी बहुत कम बातें,
जब मन होता था तो सो जाते थे,
नहीं पता था कि कब होती है रातें,
बहुत याद आती है बचपन की वो मीठी शरारतें।
Wish You Happy Birthday 🎂🎂

मुस्कुरा कर जियो इतना कि हर पल रहो बहुत खुश,
मस्तियाँ मिले इतनी कि कोई ना लगा सके उन पर अंकुश।
जन्मदिन मुबारक हो भाई साहब!

जब होता है बड़े भाई का साथ तो कोई नहीं लगा पाता है हाथ।
Very Happy Birthday!

प्यार की गलियों में मेरे भाई का नाम सबसे ऊपर आता है,
भाई ही वो रिश्ता है जो इस रिश्ते को खूबसूरती से सजाता है.
Happy Birthday to You Brother!

बचपन में हम थे खूब लड़े,
बड़े अच्छे लगते हैं मुझे मेरे भैया बड़े,
बहुत प्यार करता हूं उनसे
भले ही नियम है थोड़े कड़े,
क्या बात है मेरे भाई की
वो तो एक तीर से दो निशाने जड़े।
हैप्पी बर्थडे बड़े भैया!!!

जब चलते हैं हम एक साथ
तो बेहद खूबसूरत लगती है
हमारी जोड़ी भाई भाई,
बड़े भाई की जन्मदिन की बधाई।

कभी तेरी आँखें थकी हुई न देखी
सोचता है सदा हित मेरा,
क्या तारीफ करूँ तेरी बड़े भाई
कितना गुण गाऊँ तेरा।
happy birthday big brother 🎂

युग-युग तक जीओ आप बड़े भैया
कभी भाई-बहन का प्रेम बंधन न टूटे हमारा,
सफलता पाओ ऐसी कि गुण गाये यह संसार सारा।
बड़े भाई को जन्मदिन की बधाई हो!!

लाखों में एक होता है तुम जैसा भाई,
मेरी तरफ से तुम्हें जन्मदिन की ढेर सारी बधाई।

साथ में हंस खेलकर बड़े हुए
भाई बहन का प्रेम कभी ना हो कम,
मुबारक हो बर्थडे का यह खास दिन
तेरे जीवन में कभी ना आए कोई गम।
हैप्पी बर्थडे भैया!

तुम्हारे चेहरे पर सदा खुशियों के फूल खिले,
दुआ है मेरी भगवान से कि हर जन्म में मुझे तुम्ही भैया मिले।
भैया को जन्मदिन मुबारक हो!

तू समझता है खुद को दबंग
पर मुझसे नहीं जीत सकता कोई जंग। 🤣
प्यारे भाई को जन्मदिन की बधाइयाँ!

मेरे हर गम को दूर भगाता है,
जीवन में खुशियों के फूल खिलाता है,
मेरा भाई मेरा भाग्य विधाता है।
हैप्पी बर्थडे मेरे भाई!

खुशियों से भरा रहे तेरा बर्थडे और मिले ढेर सारे उपहार,
प्यार भाई को बहन की तरफ से जन्मदिन पर बहुत सारा प्यार।
Wish You Happy Birthday Bhaiya 🍰🎂🔥

फूलों का सितारों का नहीं बल्कि मेरा कहना है,
लाखों करोड़ों में मेरा भाई सबसे अनमोल गहना है।
भाई को जन्मदिन की मुबारकबाद!

मेरा दिन अधूरा रहता है
अगर मैं तुमसे नहीं करूं कोई विवाद,
आज है तेरा जन्मदिन भाई तो मेरी तरफ से तुम्हें मुबारकबाद।

सदा खुश रहो,
यह है मेरी कामना,
कभी ना हो मुश्किलों से सामना,
आज है तुम्हारा बर्थडे तो तुम्हे ढेर सारी शुभकामना।

करना भाई ऐसा काम
दुनिया गाये तेरा गुणगान,
है दुआ मेरी भगवान से
पूरे हो तुम्हारे सारे अरमान।
हैप्पी बर्थडे भैयाजी

Heart Touching Birthday Wishes for Brother in Hindi

दुआ है मेरी भगवान से कि
आप सदा खुश रहो मेरे भैया,
मेरी तरफ से आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाइयां।

आप जानते हैं कि मुझे आप जैसे भाई के होने पर कितना गर्व महसूस हो रहा है। तुम मेरे सबसे प्रिय मित्र हो। इस विशेष दिन पर मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं, जन्मदिन मुबारक भाई!!!

जीवन रहे सुनहरा और भरे रहे इसमें प्यार के रस,
खुशियों से तू ना हो कभी विवश,
आज है तेरा अवतरण दिवस।
हैप्पी बर्थडे भाई, I Love You So Much.

heart touching birthday wishes for brother in h

मम्मी पापा के संग मिलता है भाई का प्यार,
भाई के साथ-साथ तू है मेरा सबसे बड़ा यार।
Wish You Wonderful Birthday 🎂🕯️

सारी दुनिया से अलग है भाई मेरा,
सबसे प्यारा सबसे दुलारा है भाई मेरा।
Wish You Happy Birthday 🍰🕯️🎊

मेरा भाई है बड़ा कमाल
भाभी के साथ जोड़ी है बेमिसाल,
रब रखे तुम्हें इतना खुश कि पूरी जिंदगी तुम मचाओ धमाल।
Happy Birthday to You

सूरज की तरह चमकता है,
फूलों की तरह महकता है,
वो भाई है मेरा जो हर पल मुस्कराहट के साथ चहकता है।
Happy Birthday My Brother

वो उठ खड़ा हुआ जब उसकी बहन रोई,
भाई-बहन के जैसा जहां में रिश्ता नहीं है कोई।
Very Very Happy Birthday My Lovely Bro

भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं संदेश

जीवन में छाये फूलों की खुशबू की बहार,
आपको मिले इतना ढेर सारा प्यार,
मेरा भाई ही है मेरे दिल का यार।
हैप्पी बर्थडे टू ब्रदर

दुनिया भर की सारी खुशियां मिले तुम्हें
दुआ है ऐसी मेरी,
जिंदगी हो खूबसूरत ऐसी
चाहत है जैसी तेरी।
जन्मदिन मुबारक हो!

उम्र हो तुम्हारी चाँद सितारों से ज्यादा,
जन्मदिन मनाऊँ तुम्हारा फूल-बहारों से,
ऐसी खूबसूरती छाई है दुनिया में कि निगाह हट नहीं रही तुम्हारी निगाहों से।
Wish You Happy Birthday My Bro

आपके जैसे भाई का होना किसी भी के लिए भगवान के आशीर्वाद जैसा है। हैप्पी बर्थडे बड़े भैया

आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका
चांद की धरती पर मुकाम हो आपका,
हम तो रहते है छोटी-सी दुनिया में
पर ईश्वर करें सारा जहान हो आपका।
Happy Birthday My Big Brother

मेरे लिए बहुत खास है आज का दिन,
जिसे नहीं बिता सकता तुम्हारे बिन।
हैप्पी जन्मदिन बड़े भाई।

खुशकिस्मत हूं मैं कि मेरे सर पर भाई का हाथ है,
हर परेशानी में उसका साथ है,
लड़ना झगड़ना और फिर प्यार से मनाना ही मेरे भाई की खास बात है।
Happy Birthday My Dear Brother

भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं

बड़ा खूबसूरत अवसर है आज
आओ सब मिलकर खुशियों से मनाएं,
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं भाई हिंदी में।

ओ मेरे प्यारे भैया
तुम सदा खुश रहना,
बस यही था मेरा
तुम्हारे बर्थडे पर कुछ कहना।

मां प्यार देती है और पापा अनुशासन सिखाते हैं लेकिन भाई ही वो इंसान होता है जो खुल कर जीना सिखाता है। हैप्पी बर्थडे!

birthday wishes for bhai in hindi

देख कर मेरे भाई की तरक्की दुनिया जल रही है,
पर करें क्या वो हर तरफ मेरे भाई की चल रही है।
Happy Birthday My Handsome Brother!

हे भगवान मेरी दुआओं का इतना असर रखना,
मेरे भाई के चेहरे पर सदा मुस्कुराहट रखना,
सफलता मिले उसे इतनी इतनी कि हर पल हर क्षण खुशी से रहना।
हैप्पी बर्थडे भाईजी!

लोग बॉडीगार्ड रखते हैं लेकिन मेरे लिए मेरा भाई एक का भी है क्योंकि उसका जिगर भी है क्योंकि उसका जिगर है क्योंकि उसका जिगर किसी को भी फाड़ सकता है। Happy Birthday

भाई ना सिर्फ जिगर वाला होता है बल्कि वो तो बड़ा दिल वाला होता है। लाख गलतियाँ करने के बाद अपना लेता है। हैप्पी बर्थडे भाई!!!

Best Birthday Quotes for Brother in Hindi

कोशिश तो सब करते हैं लेकिन सब का राज नहीं है,
एटीट्यूड तो सब में है लेकिन मेरे भाई जैसा अंदाज नहीं है।
जन्मदिन मुबारक हो मेरे बड़े भाई!

birthday quotes for brother in hindi

आज मेरी लाइफ के सबसे महत्वपूर्ण व्यक्तियों में से एक यानि मेरे भाई का बर्थडे है। अपने तहे दिल से भाई को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान करता हूँ।

तुम मेरे best friend के साथ-साथ partner in crime हो। जन्मदिवस की बहुत-बहुत बधाइयां!

मुझे इस बात को जानकर थोड़ी निराशा होती है कि मेरी कोई बहन नहीं है लेकिन तुम जैसे भाई को पाकर मैं बहुत खुश और धन्य हूँ। हैप्पी बर्थडे भैया!

जब मेरी पीठ पर मेरे भाई का हाथ है तो मुझ पर कोई हाथ उठाने की हिम्मत नहीं कर सकता। जन्मदिन मुबारक हो भाई.

Birthday Wishes for Brother from Brother

मुझे नहीं लगता कि इस संसार में कोई व्यक्ति तुमसे ज्यादा आदर्श हो सकता है। तुम मेरे लिए प्रेरणास्रोत हो। हैप्पी बर्थडे हो भैया।

आज मेरे भाई का जन्मदिन आया है,
साथ में ढेर सारी खुशियां लाया है,
हम सबने मिलकर जश्न मनाने का प्लान बनाया है,
मैंने दुनिया का सबसे अच्छा भाई पाया है।

जब एक भाई के कंधे पर होता है दूसरे भाई का हाथ तो कोई मुश्किलें नहीं आ सकती उसके साथ। Wish you happy birthday bro!

नहीं जानती मैं कि कब लौटेंगे वो दिन
जब हम करते थे बहुत सारी बातें,
साथ में होती थी बहुत शरारतें।
Love You Bhai & HBD 🎈🎉

Birthday Wishes for Brother from Sister

कभी कहती थी भाई तो कभी भाऊ,
अब दूर हो गई तुमसे
तुम्हारे साथ जन्मदिन कैसे मनाऊं!
BTW, Happy Birthday to My Brother

हर बहन के लिए उसका भाई बहुत खास इंसान होता है। तुम मेरे लिए कितने खास हो प्यारे हो, मैं इस बात को शब्दों में बयां नहीं कर सकती। जन्मदिन मुबारक हो भैया!

जब किसी बहन के तुम्हारे जैसा भाई होता है तो उसे किसी परेशानी या मुसीबतों से घबराने की जरूरत नहीं होती है। हैप्पी बर्थडे भैया!

तुम जैसे भाई की बहन बनाने के लिए भगवान का बहुत-बहुत शुक्रिया। भगवान तुम्हारे सारे सपने सच करें। Happy birthday dear brother.

एक भाई उसकी बहन के लिए वो इंसान होता है, उसके साथ वो जीवन के कुछ बहुत ही खूबसूरत साल गुजारती हैं। Happy Birthday to You Brother from your lovely sister!

तुमने मेरे जीवन की हर परेशानी का समाधान किया इसलिए भाई के साथ-साथ problems solver को हैप्पी बर्थडे!🎂

जब मैं रोती हूँ तो तुम मुझे हंसाते हो। जब मैं नाखुश होती हो तो तुम मेरी मुस्कुराहट का कारण बनते हो। हैप्पी बर्थडे भैया!

हम आशा करते है कि आपको यहाँ उपलब्ध कराई गई birthday wishes for brother in hindi अच्छी लगी होगी और इनकी मदद से आपको अपने भाई को हैप्पी बर्थडे विश आसान रहा होगा।


Bhai को हैप्पी बर्थडे विश कैसे करें?

Bhai को हैप्पी बर्थडे विश करने के लिए आप शुभकामना संदेश और बधाई शायरी भेज सकते है। भाई के लिए हैप्पी बर्थडे विशेज यहाँ दी गई है।

मैं अपने भाई को व्हाट्सएप पर जन्मदिन की शुभकामनाएं कैसे दे सकता हूं?

आप अपने भाई को व्हाट्सएप पर जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए मैसेज भेज दें। इसके अलावा आप whatsapp स्टेटस लगाकर भी भाई को बर्थडे विश कर सकते है।

भाई के जन्मदिन पर क्या लिखें?

भाई के जन्मदिन पर आप उसके साथ अपनी यादों को कहानी, कविता, शायरी के रूप में लिख सकते है और इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर सबके सामने प्रस्तुत कर सकते है।

Share and Enjoy !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *