न्यू ईयर लगने पर हर कोई एक-दूसरे को नया साल मुबारक हो शायरी संदेश भेजता है। आप भी इन बेहतरीन नववर्ष मुबारक विशेज यानि नया साल मुबारक हो 2025 बधाई संदेशों से बीतते वर्ष का गम भुलाएं और 2025 की शुरूआत करें।
न्यू ईयर पर हर कोई अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को सबसे पहले नए साल की मुबारक बाद भेजना चाहता है। इसके लिए आप यह शानदार 2025 की शायरी भेजें और नववर्ष के जश्न का आनंद लें।
दुनियाभर में लोग नए साल का आतिशबाजियों से स्वागत करते है। Facebook और WhatsApp पर सिर्फ नए साल की मुबारक शुभकामना ही देखने को मिलती है। हर कोई जल्द से जल्द सबको हैप्पी न्यू ईयर विश करता है।
नया साल मुबारक हो
एक पन्ना पलट रहा है हमारी जिंदगी का
आ रहा है 2025 का नया साल,
यह रास्ता मस्ती भरा रहे सबके लिए
नया साल बने सबके लिए खुशहाल।।
हाथों की लकीरों से कुछ नहीं होता
मेहनत करने से बनते हैं कारनामे,
मुबारक हो आपको नया साल
खुशियों भरी रहे आपकी हर शामें।।
थोड़ा गम थोड़ी खुशियां के साथ
2022 को अलविदा कराया है,
हर मन में उल्लास आया है,
हंसते-हंसते नया साल आया है।
रुक मत साथी तू बीच रास्ते में
चलते जा जिंदगी के सफर पर,
तेरे हौसलें भी जवाब देने लग जाए
तो भी छोड़ना मत अपनी डगर।
New Year Mubarak Ho
यह भी देखें: नए साल 2025 की शायरी
आपकी जिंदगी का सफर बने सुहाना
मस्ती के जैसा अंदाज हो आपका शायराना,
नव वर्ष की मुबारक हो आपको
यूं ही बना रहे अपना याराना।
पुराने ख्यालों को छोड़कर नई सोच को अपनाओ,
नए साल की शुभ अवसर पर कुछ नया करने का संकल्प लाओ।
नववर्ष मुबारक हो 2025
नफरतों को मिटा दो दिल से
हर जन से बढाओ प्रेमभाव,
खुशियों के दीप जल जाए जिंदगी में
ऐसा हुआ आपका 2023 का पुलाव।
Naya Saal Ki Mubarak Bad
नए साल की मुबारक बाद देने वाली शायरी
हार मत मानो किसी चीज से
करते रहो छोटे-छोटे प्रयास,
नव वर्ष की मुबारकबाद देते हैं आपको
नई सोच में रहो
खुद पर रखो सदा विश्वास।
हर बाधा को झेल लो अपनी हिम्मत से
आप बन जाओ ऐसे धावक,
दिल की गहराइयों से हम आपको देते हैं नए साल की मुबारक।
खुद को ना भटकाओ ज्यादा
सुख शांति के जलाओ दिए,
नववर्ष की मुबारक हो आपको
आप है हमारे बहुत प्रिय।
Naya Saal Mubarak Ho Shayari Wishes 2025
हम सबके लिए वक्त एक जैसा है
पर वक्त हमेशा बदल रहा है,
खुशी के साथ वही जी रहा है
जो समय के साथ चल रहा है।
Happy New Year 2025
सदा सुखी और स्वस्थ रहो आप
कभी ना आए दुखों का अंधेरा,
अनंत सौभाग्य लेकर आए
आपके लिए नए साल का नया सवेरा।
बुराई के मार्ग से सदा दूर रहो
अच्छाई का दो हमेशा साथ,
उत्साह से भरी रहे आपकी जिंदगी
खुशियों से भरी हो
नये साल का हर दिन हर रात।
आपको नया साल मुबारक
नए साल का वक्त आपके जीवन को बनाएं
हद से ज्यादा सुनहरा,
कोई गम ना आए जीवन में
भगवान खुद रखे आपके लिए पहरा।
Naya Saal 2025 Mubarak Ho
हर क्षण बदल रहा है यह जमाना,
गमों को भूल कर
तुम खुशियों को गले लगाना,
नया साल मुबारक हो आपको
बीत रहा है यह साल पुराना।
समय बदल रहा है
समय के साथ तुम खुद भी बदलना,
नई मंजिले होगी तो तुम
नये हौसले और उत्साह के साथ चलना।
Naya Saal ki Mubarakbad 💥🎊
naya saal mubarak shayari
आनंद और खुशी के साथ रहो
नए साल में नई शुरुआत होगी,
यह लोग वही है लेकिन
नए साल की नई बात होगी,
सूरज और चांद वही है
नए साल में भी दिन और रात होगी।
कोशिश करना मत छोड़ना
भले ही कितनी ही दूर क्यों ना हो मंजिल,
सफलता का परचम लहराओ तुम
नए साल में खुशियों से भर जाए तुम्हारा दिल।
नया साल मुबारक हो हैप्पी न्यू ईयर
इतिहास में नाम रोशन करना है
तो रात की नींदें त्यागनी होगी,
नए साल में नए जोश के साथ
कई रातें जागनी होगी।
नए साल की बहुत-बहुत मुबारकबाद
नए साल में आप नई सफलताएं पाएं,
हर दिन खुशियों से भरा हो आपका
जिंदगी आपको ऐसा रंग दिखाएं।
New Year Mubarak Ho! 🎊😍
Naya Saal Mubarak SMS Hindi
अपने लक्ष्य तक पहुंचने का रास्ता बनाना
यह साल यूं ही बीत जाएगा,
नये उत्साह और जोश के साथ कदम बढ़ाना तुम
तुम्हारी मंजिल के लिए भगवान भी रूक जाएगा।
उसी का चलता है संसार में सिक्का
जो मुश्किल हालातों में भी रहता है टिका,
साल गुजर गया कोई बात नहीं है
खुद को नई मंजिलों के लिए तड़पा।
नया साल मुबारक हो 2025
समय बदल रहा है,
हर रिश्ता बदल रहा है,
यह मौसम भी ढल रहा है,
हवाएं भी चल रही है,
सन्नाटा भी पसर रहा है,
जिंदगी भी चल रही है।
नए साल की मुबारक हो!
संघर्ष करने का रखो हुनर
पीछे जाने का ना हो इरादा,
खुद को बदल दोगे 2025 में
ऐसा करो खुद से वादा।
मजे करने के चक्कर में ना बिगाड़नी यह जवानी है,
संघर्षों के समुंदर से सफलता पानी है,
2025 के साल में पूरी मेहनत लगानी है।
दृढ़ परिश्रम करो इतना कि
पैरों के नीचे आ जाए यह सारा आसमां,
नववर्ष की घणी मुबारक हो आपको
खुशियों से तृप्त रहे आपकी आत्मा।
बड़ी खुशनुमा जिंदगी हो आपकी
हर वक्त मुस्कुराए आपका चेहरा,
उत्साह के नए बादलों से बरसात करें
नई साल का नया सवेरा।
कोशिशें कामयाब बनाती है
इस बात को गांठ बना लेना,
दूसरों से ज्यादा उम्मीद मत रखना
इस बात को तू एक सीख मान लेना।
Naya Varsh Mubarak Ho! 💐
खुद को इतना बदलना है
कि एक नया मुकाम पाना है,
भूल जाओ पुरानी बातों को
नए साल में नया इतिहास रचना है।
ऊपर उठना है तो
नीचे से करनी होगी शुरुआत,
दुआ करता हूं ईश्वर से
प्रेम से भरी हो आपकी हर रात,
नए साल 2025 की मुबारक देता हूं आपको
आपके जीवन में आए सफलता की सौगात।
यह भी पढ़ें:
2025 पर शायरी, 2025 Ki Shayari Status
साल की आखिरी रात है आज
12 बजे से लग जाएगा 2025,
यह दुनिया बदल रही है
खुद को समय के साथ खींच।
खुले मन से स्वागत करो
दिल में रखकर हर्ष,
बीत रहा है 2024
आ रहा है 2025 का नव वर्ष।
सफलता के कदम चूमने हैं
2025 में करना है खुद को तैयार,
नववर्ष की मुबारक हो आपको
मेहनत करने से ही सपने होंगे साकार।
नूतन वर्ष की मुबारक हो आपको
आप हैं हमारे लिए बड़े खास,
हर पल मुस्कुराओ आप
जीवन में आए जोश और उल्लास।
अगर करना है दुनिया पर राज
तो साल 2025 का मेहनत से करो आगाज।
हैप्पी न्यू ईयर!
साल बीत गया मगर हालात वही है
कौन है इसका जिम्मेदार,
सोचो थोड़ा दिल की गहराई से
सब कुछ समझ जाओगे मेरे यार,
यह गलती फिर से नहीं दोहराना है
2025 में खुद को करो
थोड़ा अलग तरीके से तैयार।
लोगों की देखा-देखी मत करो
खुद का बनाओ अलग मुकाम,
2025 की मुबारक हो आपको
मेहनत से इतिहास में रचो अपना नाम।
शुरू हुआ था जनवरी से
आ गया है दिसंबर,
2025 की राह में कदम रखेंगे
फिर एक दिन ले आएंगे दिसंबर।
नई साल की बहुत-बहुत मुबारक हो!!
थोड़ा दर्द झेल लो तुम
खुशियां नहीं है ज्यादा दूर,
नई साल का नया मौका है
कुछ करके दिखाना है भरपूर।
बेवजह के ख्यालों में मत डूबो
खुद को करो 2025 के लिए तैयार,
साल मंजिल पर पहुंच गया है
अपने को भी कहीं पहुंचना है मेरे यार।
नया साल 2025 की मुबारक हो! 💐
उम्मीद करते है आपके लिए साल 2025 का आगाज बड़ी खुशियों और जोश के साथ हुआ होगा। इस जोश और खुशी को दुगुना करने के लिए आप ये naya saal mubark sms hindi status shayari सोशल मीडिया पर पोस्ट करें। याद रखें कि नववर्ष के आरंभ पर बधाई का सिलसिला रूकना नहीं चाहिए।