Happy New Year 2024 to Brother: नववर्ष का मौका आया है तो यहाँ आपके प्यारे भाई को नए साल की शुभकामनाएं देने के लिए शायरी मैसेज दिए गए है। यह New Year Wishes for Brother in Hindi, New Year Shayari for Brother in Hindi, New Year Bhai Shayari Quotes Messages आपके बड़े या छोटे भाई को बेहद पसंद आने वाले है।
नये साल पर भाई के लिए मैसेज स्पेशल होते है क्योंकि यह person हम सबकी लाइफ का अहम हिस्सा होता है और बचपन के सुनहरे दिन इस प्राणी के साथ गुजरते है।
Best New year wishes for brother in hindi
Happy New Year 2024 Wishes for Brother in Hindi
हर मुश्किल को आसान बना दे
ऐसा है मेरा भाई,
खुश रहो तुम हर पल,
है तुम्हें नए साल 2024 की हार्दिक बधाई
******
ओ मेरे प्यारे छोटे भाई,
तुम्हें हो 2024 की बधाई।।
बड़े भाई को नए साल की शुभकामनाएं
अगर साथ हो बड़ा भाई
तो बड़ी नहीं होती कोई मुश्किल,
बधाई हो तुम्हें नववर्ष की प्यारे भाई,
बहुत बड़ा है तुम्हारा दिल।
बड़े भाई का साथ हो तो हर चीज लगती है आसान,
मेरे बड़े भैया में ही बसती है मेरी जान।
हैप्पी न्यू ईयर 2024 मेरे भाई
Happy New Year Bhai Shayari
तेरा हर सपना सच हो,
यह मेरा अरमान है।
ले आना बढ़िया सा गिफ्ट,
यह नए साल पर भाई का फरमान है।
*****
रिश्तों में सबसे प्यारा,
भाई-बहन का रिश्ता हमारा,
अंधेरे में उजाला,
ऐसा रिश्ता है हमारा।
नए साल की हार्दिक शुभकामनायें भाई!!
******
मेरे लिए सबसे अच्छा
सबसे प्यारा इंसान है मेरा भाई,
नववर्ष का अवसर है
तो तुम्हें हो इसकी बधाई।
New Year Quotes for Brother in Hindi
मम्मी पापा के जैसे प्यार करने वाले प्यारे भाई को नए साल की ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाइयाँ।
नववर्ष के इस शुभ अवसर पर मैं आपके लिए ढेर सारी खुशियाँ, सफलता और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूँ। happy new year dear bro
कहने को तो दुनिया में करोड़ों लोग हैं लेकिन मेरे भाई की तुलना किसी से नहीं हो सकती। Wishing you a very happy New Year 2024 Ahead!
ऐसा नहीं हो सकता कि नववर्ष आये और मैं अपने भाई को इस खास अवसर बधाइयाँ न दूँ। हैप्पी न्यू ईयर Bro!
यह भी देखें: Happy New Year Wishes for Sister
मुंह पर कड़वा बोले लेकिन पीठ पीछे तारीफ करें, वो प्यारा भाई ही होता है। Love you bro & happy New Year.
Happy New Year Shayari for Brother in Hindi
बहुत लंबा था इंतजार
अब आया है नया साल,
नाचो गाओ मनाओ
और खूब मचाओ धमाल।
******
बढ़ जाए चाहे दूरियां लेकिन
कभी कम ना होगा हमारा प्यार,
मुबारक हो भैया तुम्हें
नववर्ष का त्योहार।
******
बहन भाई का रिश्ता बड़ा खास होता है
हर किसी के दिल के पास होता है,
मनाओ खुशियां से भरा नया साल
यह मौका बड़ा लाजवाब होता है।
New Year Greetings to Brother in Hindi
हर साल की भांति इस साल भी आपके खुशी और शांति की कामना करते हैं। हैप्पी न्यू ईयर मेरे प्यारे भाई!
पुराना साल बीतने को है और नया साल दरवाजे पर खड़ा है। मैं भगवान से आपकी ख़ुशी और लम्बी उम्र की कामना करता हूँ। आप हज़ारों ऐसे नए साल मनाएं। Happy New Year Brother!
नया साल मुबारक हो भाई। तुम्हारे साथ एक नया साल शुरू करना हमेशा अद्भुत अनुभव होता है। तुम्हारे लिए यह साल शानदार रहे। आपकी प्यारी बहन की तरफ से नववर्ष की शुभकामनाएँ।
भाई को नये साल की शुभकामनाएं
तुम सदा खुश रहो और अपने क्षेत्र में अच्छा करते रहो। यही मेरी आपके लिए नए साल 2024 की बधाइयाँ है।
जब 31 दिसंबर की रात को घडी में 12 बजते है तो यह वक़्त होता है कैलेंडर बदलने और नई खुशियां मनाने का। इसके साथ-साथ यह हमें कुछ नया करने की प्रेरणा देता है। आइये इसे मनाएं और जीवन में कुछ नया करें। Wish you a wonderful new year brother!
लाइफ भले ही कितनी परेशानियों से भरी हुई हो लेकिन नया साल हर बार कुछ नया करने की प्रेरणा देता है। Happy New Year brother
यह भी देखें: Girlfriend के लिए New Year Shayari
अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो इसे शेयर अवश्य करें। धन्यवाद और आप सभी को नए साल 2024 की ढेर सारी शुभकामनाएं।