माँ वो शब्द है जिससे हर इंसान परिचित है और इसकी महिमा के बारे में किसी को बताने की शायद ही आवश्यकता है. माँ को जन्मदिन की बधाई शुभकामनाएं देने के लिए happy birthday wishes for mother in hindi का होना जरूरी है. हम यहाँ आपके साथ इस आर्टिकल में mom birthday wishes quotes shayari hindi में साझा कर रहे जो न सिर्फ आपको बल्कि आपकी माताजी को भी बहुत पसंद आएंगे.
माँ के जन्मदिन का आना बच्चों के लिए बहुत खुशियों भरा दिन होता है क्योंकि इस दिन उन्हें लाने वाली खुद इस दुनिया में आई थी. इन happy birthday quotes for mother in hindi को आप facebook, whatsapp या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर माँ को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे सकते है.
Birthday wishes for mom in hindi के द्वारा हर बच्चा अपनी माँ को हैप्पी बर्थडे बोल सकता है. इसके साथ ही बच्चे mom birthday shayari के द्वारा mom ko birthday wish in hindi कर सकते है.
Happy Birthday Wishes for Mother in Hindi
दुनिया की सबसे अच्छी मां को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई। हैप्पी बर्थडे मदर।
मां के साथ होने से बन जाते हैं सारे बिगड़े काम,
मेरी तरफ से मेरी मां को दिल से सलाम,
मां के चरणों में ही हैं चारों धाम।
माँ को जन्मदिन की बधाई
उस महिला को जन्मदिन 🍰 की बधाई 💐 जिसने मुझे इस दुनिया 🌍 में लाया। क्या तुम यह जानती हो कि तुम्हारा बच्चा 🤵 तुमसे बहुत प्यार ❤️ करता है!!! Happy Birthday My Mother. 🎂💐🎂
कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप उम्र कितनी हो गई हैं, आप मेरी आँखों में हमेशा एक अत्यंत सुंदर और अद्भुत महिला है और रहोगी। माँ को जन्मदिन मुबारक हो! 🎂
birthday wishes for mother from daughter in hindi
होते है कई इंसान जो रहते हैं अनजान,
मां सिर्फ मां नहीं होती बल्कि होती है वरदान।
Happy Birthday Maa 🎂
हर पल खुशी रहती है
नहीं आती कोई आंधी गम की,
क्योंकि सुरक्षा कवच की एक दीवार
खड़ी है मेरी मां के नाम की।
Happy Birthday to My Mother
birthday wishes for mother from son in hindi
पापा की मार पड़ती है तो मां बचाती है,
मेरी मां मुझे बहुत भाती है।
हैप्पी बर्थडे मदर
मां-बेटे का रिश्ता है
जीवन भर निभाना है,
मां को बेटे से प्यार करना है,
बेटे को मां का प्यार पाना है।
जन्मदिन मुबारक हो!
माँ की ममता की नहीं कर सकता कोई होड़,
हर बार प्यार मिलता है
ऐसी है माँ के जीवन की रोड़।
Happy Birthday to My Mother 🎂💐
Mom Birthday Wishes in Hindi
मां वो इंसान नहीं होती है जो आपके जरूरत पड़ने पर सामने आती है बल्कि मां तो वो इंसान होती है जो बिना जरूरत के भी हमेशा सपोर्ट करती है। हैप्पी बर्थडे मॉम!!!
‘मां‘ एक ऐसा ऐसा शब्द है जिसका अर्थ किसी को समझाने की जरूरत नहीं है। मेरी प्यारी मां को जन्मदिन की शुभकामनाएं!
चाहे हो जाए रिश्तो के लाखों करार
पर नहीं दे सकता कोई मां जैसा प्यार।
Wish You Happy Birthday Mom 🎂
मम्मी, तुम्हारी मुस्कान और हंसी मेरे दिल में करोड़ों खुशियों के पल ला देती है। जन्मदिन मुबारक हो MOM.
birthday wishes for mom in Hindi
दुनिया के उस इंसान को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं जिसके बिना मेरी कोई पहचान नहीं है। HAPPY BIRTHDAY MOM.
मेरी मां के रहते हैं
मैं हार मान जाऊं
ऐसा हो नहीं सकता,
हर वक्त मुझे मां ने प्रेरित किया
गुमनामी के अंधेरे में खो जाऊं
ऐसा हो नहीं सकता।
Happy Wala Birthday Mom 🎂🎂
यह भी देखें: Birthday Wishes for Sister in Hindi
Happy Birthday Mom Quotes in Hindi
मिलने को तो हजारों लोग मिल जाते हैं लेकिन हजारों गलतियां माफ़ करने वाली ‛मां’ दोबारा नहीं मिलती। हैप्पी बर्थडे मॉम!!!
मां, मैं तुम्हें आज, कल और हमेशा के लिए प्यार करता हूं और रहूंगा। हैप्पी बर्थडे.
हो सकता है कि तुम दुनिया के लिए मात्र एक इंसान हो लेकिन मेरे लिए तुम मेरी पूरी दुनिया हो। Happy Birthday Mom.
आपकी सभी कहानियों के पीछे आपकी माँ की स्टोरी होती है क्योंकि माँ वो है जहाँ से आपकी स्टोरी शुरू होती है।
इस मतलबी दुनिया में बिना किसी स्वार्थ के प्यार सिर्फ माँ ही कर सकती है। Happy Birthday Mom.
मेरी माँ के कदम ही मेरे लिए भगवान है। माँ है तभी मेरी जान में जान है। हैप्पी बर्थडे माँ!!!
best birthday wishes for mother in hindi
जो माँ की ममता और प्यार को नहीं समझ सकता, वो इस संसार को नहीं समझ सकता। Happy Birthday Mom.
माँ भगवान का रूप होती है क्योंकि भगवान हर जगह नहीं हो सकते है इसलिए उसने माँ को बनाया। हैप्पी बर्थडे माँ.
हैप्पी बर्थडे माँ शायरी इन हिंदी
वो मेरी मां थी जिसने मुझे चलना सिखाया,
जमीन पर था मैं आज मुझे आसमान तक पहुंचाया।
Happy Birthday Maa 🎂🕯️
मोहब्बत ❤️ का पैगाम है मां,
प्यार 💟 का सच्चा नाम है मां,
मां से ही पूरी होती दुनिया
करूणा और ममता की पहचान है मां।
Happy Birthday to My Mother 🎂🍰🎊
कुछ रोजे रखते हैं तो कुछ रखते हैं उपवास,
पर सुख उसी को मिला जिसने रखा अपने मां को पास।
हैप्पी बर्थडे माँ
मां का जन्मदिन आया है,
ढेर सारी खुशियां लाया है,
पुरानी यादों को ताजा कराया है,
मेरी मां ने मुझे अच्छा इंसान बनाया है।
घर की खुशहाली का प्रतीक होती है मां,
बच्चे के संस्कारों की स्वास्तिक होती है मां।
Maa Ko Janamdin Ki Shubhkamnaye 🎂💐🎂🎉
mom birthday shayari
मुझे धरती से आसमान बनाया,
हर परिस्थिति में जीना सिखाया,
शुक्र है भगवान का जो मैंने दुनिया की सबसे अच्छी माँ को पाया।
हैप्पी वाला बर्थडे माँ को!!!
माँ के होठों से बच्चों के लिए सदा निकलती है सददुआ,
मेरी माँ के योगदानों से ही आज मैं सफल हुआ।
हैप्पी बर्थडे माँ!!
हज़ार काम करती है
फिर भी चेहरे पर रखती है मुस्कान,
मेरी माँ ही मेरे लिए है जान।
मम्मी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई।
Birthday Wishes for Maa in Hindi
हर साल मुझे तुम्हारे जन्मदिन का बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है क्योंकि यह वो दिन है जब मुझे इस दुनिया में लाने वाली खुद इस दिन दुनिया में आई थी। हैप्पी बर्थडे माँ 🎂
मां के लिए यह बात मायने नहीं रखती थी आप क्या करते हैं और कैसे करते हैं क्योंकि मां ‛मां’ होती है और वो हमेशा अपने बच्चों को दिल से प्यार करती है। मां को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
तुम मुझे किसी काम को करने के लिए ऐसे मोटिवेट कर सकती हो, जैसे कोई नहीं कर सकता। जब तक तुम मेरे साथ हो, तब तक मुझे किसी और की आवश्यकता नहीं है। माँ को जन्मदिन की बधाई हो!🎂💐
happy birthday maa in hindi
मां मेरे दिल में तुम्हारी जगह कोई नहीं ले सकता। चाहे मैं दुनिया के किसी भी कोने में जाऊं लेकिन मेरी पहली प्राथमिकता हमेशा तुम होगी। Happy Birthday to You Maa 🍰🎊🎉❣️❤️
वैसे तो हम हर किसी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देते है लेकिन माँ को जन्मदिन की शुभकामना देने का अहसास अलग ही है क्योंकि माँ ही है वो जिसने आपको इस दुनिया के दर्शन कराए है। हैप्पी बर्थडे माँ।
जब भी जिंदगी में कोई परेशानी आती है तो मुंह से पहला शब्द ‘माँ’ ही निकलता है जो दिखाता है कि माँ हमारे लिए कितनी खास है और हर वक्त हमारे लिए खड़ी है। Very Happy Birthday to My Maa.
जब तक माँ से बात नहीं करता हूँ, दिल को सुकून नहीं मिलता है। माँ न सिर्फ मेरे लिए बल्कि दुनिया के हर इंसान के लिए एक स्पेशल प्राणी है जिसे कोई भी खोना नहीं चाहता है। माँ को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई हो!!
Mummy Birthday Wish in Hindi
डांटती है लेकिन फिर से हंसाती है,
वो मेरी मम्मी है जो हर वक्त खुशियों के फूल खिलाती है।
Happy Birthday My Mummy
अनुशासन सिखाया पापा ने,
मम्मी ने सिखाया प्यार,
दुआ मेरी भगवान से कि
मेरी मां जिये साल कई हजार।
Happy Birthday Mummy Ji 🎂
देखी है मैंने रिश्तो की मिलावट,
देखे हैं मैंने लोग करते ढोंग और सजावट,
पर मेरी मम्मी की महिमा अपरंपार है
कभी नहीं होती उसके चेहरे पर थकावट।
Wish You Happy Birthday Mummy 🎂🎂💐💐
चेहरे पर तुम्हारे हमेशा मुस्कान रहे
कभी ना हो नाखुश,
दुआ है मेरी भगवान से
सदा रहें आप खुश।
Happy Wala Birthday Mummi ji 🎂🎂
happy birthday mummy in hindi
जीत लिया मां-बाप का दिल
तो हो जाओगे कामयाब,
वरना इस दुनिया में तड़पोगे
दुख झेलोगे बेहिसाब जनाब।
Have a Great Birthday 🎂
ललाट पर लगाया मां का काला टीका हर मुसीबत टाल देता है,
मां का ममत्व है जो बच्चे को अनेक शैतानियों के साथ पाल लेता है।
Happy Birthday to Mummy 🎂
मां-बाप को सदा रखना खुश
कभी ना दुखाना दिल,
उनके आशीर्वाद से टल जाती है
जीवन की हर मुश्किल।
Happy Birthday Wishes to Mummy.
मां बहुत स्पेशल होती है। उसे कल की तुलना में आज ज्यादा प्यार 💓 करो। Happy Birthday to You Maa! 🎂
कभी दिखाती है गर्मी,
हर वक़्त होती है चेहरे पर नरमी,
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई हो मम्मी।
Birthday Wishes Shayari for Mother in Hindi
हजार कोशिश कर लें लेकिन कोई नहीं
सोच सकता मां के प्यार की गहराई,
मेरी तरफ से प्यारी माँ को जन्मदिन की हार्दिक बधाई.
मेरी हर गलती को माफ किया
कभी नहीं निकाली कोई कमी,
हैप्पी बर्थडे मेरी प्यारी मम्मी।
सर पर होता है मां का हाथ,
तो जीवन में कभी नहीं छूटता है
खुशियों का साथ।
Wish You Happy Birthday Ma!
नहीं हरा सकता कोई मां के ममत्व को,
मां होती है महान,
मां में ही बसती है है बच्चों की जान।
हैप्पी बर्थडे मां!
9 महीने पेट में रखा
खूब करती है मुझसे प्यार,
जन्मदिन मुबारक हो मेरी माँ को
माँ है बचपन से ही मेरी सबसे अच्छी यार।
जन्मदिन मुबारक हो माँ 🎂💐
birthday shayari for mother in hindi
माँ के बिना सूना होता है बच्चे का संसार,
प्यारी माँ को जन्मदिन पर ढेर सारा प्यार।
देखता हूं मां का चेहरा तो चेहरे पर आते हैं मुस्कान,
जन्मदिन की बहुत बधाई हो मां
तुम ही हो मेरे दिल की जान।
नहीं मिलेगी वो खुशियां चाहे सुन लो हजार कव्वाली,
मां की लोरी की बात ही होती है बड़ी निराली।
Happy Birthday Maa 🎂🎂
Mother Birthday Wishes Quotes in Hindi
हर इंसान में कमी होती है पर मेरी मां में नहीं है,
सारे जहां में घूम आया, मां के जैसा सुख कहीं नहीं है।
Happy Birthday My Mother 🎂
जिस तरह से तुम परिवार को एकजुट रखती हो, वो अविश्वसनीय है। तुम जीवन में प्रत्येक चीज को झेल सकती हैं। भगवान तुम्हें हमेशा खुश रखें और जन्मदिन की शुभकामनाएं, माँ!
मां के साथ होने पर मुश्किल सफर भी हो जाता है आसान,
परेशानी आती है लेकिन जल्द मिल जाता है समाधान,
मां मां होती है, मां के संग रहने से मन सदा रहता है ऊर्जावान।
हैप्पी बर्थडे 🎂💐
शरारतें करता था बचपन में
होती थी मॉम बहुत तंग,
आज सफलता के शिखर पर खड़ा हूँ
bcoz of माँ है मेरे संग।
माँ को जन्मदिन की शुभकामनाएं
माँ रहती है साथ में तो सारा जग अपना है,
माँ के आशीर्वाद पूरा होता हर सपना है।
जन्मदिन की हार्दिक बधाइयाँ माँ को!
हंसी में भी दर्द को पहचान ले,
ख़ामोशी के पीछे का कारण जान ले,
टूटती आशा को विश्वास में बदल दे
माँ होती है वो जो कुछ कर दें
अगर मन में कुछ ठान ले।
Wishing You Happy Birthday Maa.
मेरी मां के साथ ने मुझे आज इस मुकाम पर पहुंचाया है,
मां के जन्मदिन के लिए मैंने बड़ा केक सजाया है,
जोश और खुशी से मनेगा जन्मदिन
इसके लिए मैंने बड़ा प्लान बनाया है।
मां को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
अलग-अलग क्षेत्रों में माँ को मम्मी, माई, धाई, माझी, मॉम, मम्मा जैसे नामों से बुलाया जाता है लेकिन माँ हर जगह बच्चों के लिए भगवान का रूप होती है, चाहे बच्चे छोटे हो या बड़े.
उम्मीद करते है माँ को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए बधाई संदेश शायरी कोट्स पसंद आए होंगे. इन birthday wishes for mother in hindi के माध्यम से happy birthday mom अवश्य कहें.