{Best 2023} Anniversary Wishes for Bhaiya Bhabhi in Hindi

हर इंसान के लिए शादी एक बहुत ही महत्वपूर्ण अवसर होती है जो उसके जीवन में एक नई शुरुआत करवाती है। ऐसे में अगर आपके भाई और भाभी की शादी की सालगिरह का अवसर आया है तो आप उन्हें Happy Anniversary Wishes for Bhaiya Bhabhi in Hindi मैसेज भेजे बिना नहीं रह सकते।

भाई की सालगिरह का दिन बहुत बड़ा होता है तो आप इन Marriage Anniversary Status for Brother and Bhabhi in Hindi को अपनी सोशल मीडिया WhatsApp Facebook पर भी भैया भाभी को शादी सालगिरह मुबारक के लिए लगा सकते है।

अगर आपके भाभीजी और भाईजी की वेडिंग एनिवर्सरी नजदीक आ रही है या आ गई है तो इन greetings के द्वारा यानि भाई और भाभी के लिये शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं कलेक्शन से उनकी जोड़ी के प्रति अपने प्यार को अवश्य दर्शायें।

happy anniversary wishes for bhaiya and bhabhi in hindi

Happy Anniversary Wishes for Bhaiya Bhabhi in Hindi

कभी कम ना हो आपके बीच प्यार,
चलती रहे आपकी गाड़ी सदाबहार,
सालगिरह की शुभकामनाएं देता हूं आपको
आप दोनों है मेरे सबसे अच्छे यार।

आप दोनों का साथ कभी ना छूटे,
दुआ है भगवान से कि आप एक-दूसरे से कभी ना रूठे,
यूं ही सात जन्मों तक यह रिश्ता ऐसे निभाएं कि कभी खुशियों का दामन ना छूटे।
Happy Anniversary Bhabhi & Bhaiya!

समुंदर की गहराई से भी ज्यादा गहरा है आपका प्यार,
रब दे आपको ऐसा आशीर्वाद कि हजार जन्मों तक साथ रहने का मिले उपहार।
सालगिरह मुबारक हो भैया एंड भाभी!!!

ऐसा मजबूत हो आपके प्यार का ताला कि उसे खोल नहीं पाए कोई भी चाबी,
शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं 💐💐
देता हूं मैं आपको प्रिय भैया और भाभी।।

marriage anniversary wishes for bhaiya and bhabhi in hindi

सच्चे प्रेम और मिठास का पर्याय है आप,
खुशियों और समृद्धि का सबसे अच्छा अध्याय हैं आप,
क्या तारीफ करूं मैं आपकी,
उत्साह और जोशीलेपन का सच्चा न्याय है आप।।

रिश्ते में सदा प्यार और प्रेम बना रहे
कभी ना खोये अपनेपन की चाबी,
दुआ है मेरी भगवान से कि दुनिया के हर भाई को मिले
आपके जैसे प्यारे भाई और भाभी।
सालगिरह की बधाई हो भैया और भाभीजी!!!

आपकी प्यारी ननद की तरफ से प्यारी भाभी जी को उनकी शादी की सालगिरह की दिल की गहराइयों से बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं। आप हमेशा खुश रहे, बस यही मेरी दुआ है।

Bhai Bhabhi 1st Anniversary

नई-नई शादी हुई है आपकी
रिश्ता है जैसे कोई नर्सरी,
दिल से मुबारक हो
आप दोनों को मैरिज एनिवर्सरी।

आपके जीवन रूपी बगीचे में सदा खुशियों के फूल खिले,
चेहरों पर मुस्कान बनी रहे
कभी कोई मुश्किल ना मिले।
Happy 1st Anniversary to My Bhaiya Bhabhi 💐💐💐

यह भी देखें: Thank you message for marriage anniversary wishes in hindi

हजार जन्मों से भी ज्यादा चले
आपका रिश्ता, ऐसी है मेरी दुआएं,
शादी की पहली सालगिरह पर
मैं आपको देता हूं बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

भाई और भाभी को सालगिरह की शुभकामनाएं

सागर से भी गहरा रहे प्रेम का बंधन
कभी ना टूटे एक-दूसरे का विश्वास,
ड्रीम कपल है आप दोनों
देख कर लगता है जैसे दो शरीर में ले रहे हैं एक सांस।
भैया और भाभी आप दोनों को शादी सालगिरह मुबारक हो!!!

सच्ची प्रेम का मिश्रण है आपका रिश्ता
कभी होते हैं मुलायम तो कभी बन जाते हैं सख्त,
खुश रखे रब आपको
चाहे कैसा भी हो वक्त।
हैप्पी एनिवर्सरी प्रिय भाई जी और भाभी जी जी!!!

भैया-भाभी को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं

हर भाई की ख्वाइश होती है
आपके जैसे प्यारे भाई और भाभी को पाना,
कभी ना छोड़ना एक-दूसरे का हाथ
जीवन की खामोशियों में भी साथ निभाना।
💐💐 Wish You Happy Anniversary 💐💐

इतनी मजबूत रहे रिश्ते की डोर,
कि कोई भी ना कर सके उसे कमजोर,
सालों-साल तक सलामत रहे आपकी जोड़ी
सारे ब्रह्मांड में हो आपके प्यार का शोर।।
Happy Anniversary My Bhabhiji!!!

सात जन्मों से पहले अपने साथ को ना छोड़ना,
कैसी भी आ जाए मुश्किल पर इस बंधन को ना तोड़ना।
वेडिंग एनिवर्सरी मुबारक हो भाभी और भैया!!!💐💐💐💐💐

हजार जन्मों तक आप दोनों के दिल में बनी रहे एक-दूसरे के प्रति प्यार की आहट,
चेहरे से कभी ना हटे मुस्कुराहट,
दिल खोलकर जिंदगी जियो आप
बने रहें हमेशा राजसी ठाठ।
Have a Great Anniversary Bhaiya & Bhabhi!!!

आपके रिश्ते के जैसा प्यार और पवित्रता कहीं नहीं है दूर-दूर,
आपकी हर ख्वाहिश को खुदा करे मंजूर।
Happy Anniversary My Lovely Bhaiya & Bhabhi. 💐💐💐

anniversary wishes for big brother and bhabhi in hindi

फूलों के बाग बगीचों से भी खूबसूरत है
आपका रिश्ता जैसे पेड़ चंदन,
दरख्वास्त है मेरी रब से कि सात जन्मो तक ना टूटे आपका यह बंधन।
Happy Wedding Anniversary My Big Brother!!!

हर सपना सच हो आपका
जोड़ी रहे आपकी आबाद,
खुशियों के मैदान में खेलो आप
कभी ना आए जीवन में आए कोई विवाद।
शादी की सालगिरह मुबारक हो बड़े भैया और भाभी!!!

आप दोनों की सफलता के गुण
हम लोग हर जगह गाएं,
बड़े भैया और भाभी,
मैं देता हूं आपको Anniversary शुभकामनाएं।।

Wedding Anniversary Message for Brother and Bhabhi

मस्त मगन रहे आपका जीवन
कभी ना खोये खुशियों की चाबी,
वेडिंग एनिवर्सरी की बहुत-बहुत बधाई
देता हूं मैं आपको भाई और भाभी।।

भैया पापा की तरह मुझे प्यार करते हैं,
भाभी मां की तरह मेरी हर छोटी-छोटी जरूरतें पूरी करती है,
कभी-कभी डांटते भी है पर
यह जोड़ी हर बार मुझे समझती है।
🎂🎂 Happy Wedding Anniversary 🎂🎂

खुशियों के संग रहना सदा
बड़ी सुहानी है जोड़ी तुम्हारी,
लाखों में एक है भैया तो करोड़ों में एक है भाभी प्यारी।
Happy Wedding Anniversary My Bhabhi 🎂💐🎂💐🎂

Happy Anniversary Bhaiya Bhabhi Images

सब को खुश रखती है
अपने सपने भी खुद संजोती है,
सच है बात यह है कि भाभी मां का दूसरा रुप होती है।
सालगिरह की बधाई हो भाभी!!!

भैया की प्यारी बहना की तरफ से मेरे भैया और भाभी को शादी के सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाइयां।

भैया चलाते थे अपना हुकुम और डांटकर अपना काम भी थे करवाते,
अब आई है भाभी तो भैया के नखरे देखने में मजे हमें भी है आते।।।
🎂🎂 Happy Marriage Anniversary 🎂🎂

अच्छे हैं सारे रिश्ते पर भाभी से मायका है,
इनके हाथों से बनी खीर में अलग ही स्वाद का जायका है।।
हैप्पी एनिवर्सरी भाभी!!!

भैया भाभी की होड़ नहीं
यह है घर की खुशियों की चाबी,
वेडिंग एनिवर्सरी की ढेर सारे उपहारों
संग शुभकामना देते हैं प्रिय भाई-भाभी.
Many Many Happy Returns of the Day, Happy Anniversary!!!

सुंदर चेहरा है आपका आपका
फूलों की महक जैसी लगती है,
भैया भाभी सबसे हसीन है
इनकी मुस्कान चहक जैसी लगती है।।
शादी सालगिरह मुबारक हो भाई और भाभी जी!!!

भाभी का है साथ
भाई पर है विश्वास,
मुश्किल चाहे कैसे भी होगी
पर निकाल देंगे कोई ना कोई आस।
Happy Anniversary to Bro & Bhabhi!!!

Marriage Anniversary Quotes Bhaiya Bhabhi in Hindi

भाई भाभी का प्यार ऐसा बना रहे कि छोटी से छोटी मुश्किल को भी खुशियों में बदल दें। भाई और भाभी को मैरिज एनिवर्सरी की ढेर सारी बधाई हो!!!

भाई भाभी का रिश्ता सबसे खास होता है,
छोड़ दे चाहे सारी दुनिया
पर हमेशा इनका साथ होता है।।
💐💐 Happy Marriage Anniversary 💐💐

भाई भाभी का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
हम शायद दूर हैं पर उनकी वजह से कोई गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं पर मेरे भैया भाभी का प्यार कभी कम नहीं होता हैं।।।
💐🎂💐 Bhai Bhabhi Ko Happy Marriage Anniversary 💐🎂💐

लाइफ में सब कुछ आसान लगने लगता है जब भाई और भाभी की जोड़ी कहती है तो आगे बढ़, हम तेरे साथ हैं। भैया भाभी को हैप्पी एनिवर्सरी विशेज।।।

हर जन्म में मुझे तुम जैसे भाई और भाभी की जोड़ी मिले,
दुआ है मेरी भगवान से आपके जीवन में खुशियों के फूल खिले।।
शादी सालगिरह की लाख-लाख बधाई हो!

भाई भाभी है एक-दूसरे की जान,
इनका रिश्ता है खुशियों की पहचान,
दुआ है मेरी भगवान से कि पूरे हो इनके सारे अरमान।
!!!हैप्पी एनिवर्सरी प्रिय भाई एंड भाभी!!!

दुआ है हमारी कि आपके रिश्ते की चमक यूं ही बरकरार रहे,
किस्मत और नसीब की बाजी भी तू हमेशा जीतता हर बार रहे।।।
Happy Anniversary Wishes to You!!!

बड़े भाई को शादी सालगिरह की शुभकामनाएं

जब तक सूरज चांद रहेगा,
तब तक आपके जीवन में
खुशियों का अंबार रहे।।
💐🎂 Happy Anniversary 🎂💐

विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे,
आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे,
दुआ है रब से कि सुख और समृद्धि से आपका जीवन भरा रहे।।
शादी की सालगिरह की आपको करोड़ों शुभकामना!!!

जीवन की बगियां सदा हरी भरी रहें,
जीवन में खुशियां भरी रहें,
यह जोड़ी हमेशा यूं ही बनी रहें,
सौ सालों तक यूं ही सजी रहें।।।
🎊🎊🎊HAPPY MARRIAGE ANNIVERSARY 💐💐

Anniversary Status, SMS, Greetings to Brother and Bhabhi in Hindi

शादी की सालगिरह मुबारक हो। दुआ है हमारी कि आपका वैवाहिक जीवन प्यार, खुशी और साथी के साथ संपन्नता से भरा हो।

अपनी शादी के एक और शानदार वर्ष बितने पर बधाई हो। आपका शेष जीवन सुख और हँसी में व्यतीत हो। मेरे सबसे प्यारे भाई को सालगिरह की बहुत बधाई हो!

जब भी मैं सुखी वैवाहिक जीवन के बारे में कुछ सीखना पाऊंगा तो तो मेरे लिए आप लोग प्रेरणास्रोत होंगे, भैया और भाभी। हैप्पी एनिवर्सरी आप दोनों को!!!

मैं कामना करता हूं कि आप दोनों एक-दूसरे से उसी तरह प्यार करते रहें, जैसा आप अभी करते हैं। आपके जीवन से ऐसा प्यार भरा समय कभी न मिटे। आपको आपके जीवन की आने वाली हर चीज के लिए शुभकामनाएं। शादी की सालगिरह मुबारक!

मेरे लिए बहुत खास जोड़ी को ह्रदय की गहराइयों से शादी की वर्षगांठ की विशेष शुभकामनाएं।

आप जीवन में मेरे सबसे अच्छे साथी, मेरे विश्वासपात्र, मेरे जीवन का सबसे बड़ा सहारा और प्यार रहे हैं। मैं तुमसे बहुय प्यार करता हूं भाई और मैं तुम्हारी शादी सालगिरह के अवसर पर बहुत खुश हूं। बधाई हो। शादी की सालगिरह मुबारकबाद!

भैया, मैं नहीं जानता था कि आप इतने शानदार पति हो सकते है। आप जिस तरह से भाभी को प्यार करते हैं, वो गजब है। Happy Marriage Anniversary to You!

आप भाई के रूप में सर्वश्रेष्ठ थे लेकिन एक खूबसूरत भाभी को लाने के लिए धन्यवाद। हैप्पी एनिवर्सरी भाई और भाभी!

आप दोनों के बीच प्यार 💕 हमेशा बढ़ता रहे और आपकी जोड़ी स्वर्ग की वादियों की तरह सदा खिलखिलाती 🥀💃 रहे। शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत मुबारकबाद 💐 हो भैया और भाभी।।।

ना आए कभी कोई झगड़े का कारण,
सदा बना रहे आपके बीच मोहब्बत का आचरण,
प्यार करो एक-दूसरे से इतना कि
खुशियों से गूंज उठे शरीर का हर कण।
🎂🎂 Happy Marriage Anniversary 🎂🎂

भैया भाभी की सालगिरह पर शायरी

मैं नहीं मानता लोगों की यह बात कि सबसे बड़ा है रुपैया ,
क्योंकि मेरे लिए हजारों आभूषणों से भी बढ़कर है
भाभी और भैया।
Happy Anniversary to You Both!

खुशी के पलों से भरा रहे आपका जीवन
कभी ना हो किसी प्रकार का कोई विवाद,
शादी सालगिरह के अवसर पर
सुख-समृद्धि का मैं देता हूं आशीर्वाद।

सात जन्मों से भी लंबी बनी रहे आपकी जोड़ी
ना हो कभी किसी समस्या से सामना,
शादी सालगिरह का दिन है तो मैं दिल से देता हूं आपको शुभकामना।
Happy Anniversary 🎉🎊💐

हजारों रिश्ते हैं इस दुनिया में पर आप जैसा नहीं है कोई,
सदा बना रहे आपका प्यार
शादी सालगिरह की बहुत-बहुत बधाई।

यह भी पढ़ें:
👉 पेरेंट्स के लिए शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं
👉 बहन और जीजू को हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी विशेज

आपका रिश्ता चले कई वर्ष हजार,
कभी कम ना हो आपके बीच प्यार,
क्या गिफ्ट दूं आपको शादी सालगिरह की
आप ही मेरे लिए सबसे अच्छी उपहार।

जोश, प्यार और उत्साह से सदा भरा रहे आपका सीना,
आप हो एक-दूसरे के लिए प्यार का आईना,
सुख शांति रहे जीवन में
मैं देता हूं आपको एनिवर्सरी की शुभकामना।

रिश्ता है आपका सच्चे प्रेम
और विश्वास की अनूठी सच्चाई,
मेरी तरफ से आप दोनों को सालगिरह की घणी-घणी बधाई।।

खुशियों के फूल खिले रहे आपके जीवन में
ऐसी है हमारी आशा,
आपकी जोड़ी है सच्चे प्यार की परिभाषा।
शादी सालगिरह मुबारक हो भाई भाभीजी!

ऐसा करो काम कि सारे जहां में आपका नाम,
दुआ है मेरी भगवान से कि सफलता की ऊंचाइयों पर हो
आप दोनों का मुकाम।
हैप्पी एनिवर्सरी!!!

कभी ना टूटे आपकी जोड़ी
हजारों वर्षों तक बना रहे करार,
सदा करते रहो एक-दूसरे को प्यार
यही है जीवन का सबसे अच्छा उपहार।
Happy Anniversary Dear Brother & Bhabhi!!!💐💐💐

उम्मीद करते है आपको ये Wedding Anniversary Wishes for Bhaiya Bhabhi in Hindi पसंद आई होगी। इनके माध्यम से अपने भाई-भाभी शादी सालगिरह की बधाई ना भूलें। हमारी तरफ से भी आपके भाई और भाभी को शादी की सालगिरह की ढेर सारी शुभकामनाएं।