2023 Romantic New Year Love Shayari in Hindi

जब प्यार हो जाता है तो न चैन आता है और न ही नींद। इस घड़ी में आप अपने साथी को new year love shayari भेजकर दिल को थोड़ा सुकून दे सकते है। नए साल 2023 की प्यार भरी लव शायरी को हर कोई पसंद करता है।

प्यार एक बहुत ही गहरा और खुशनुमा एहसास होता है जिसे हर दिल महसूस करना चाहता है। नए साल के इस शुभ अवसर पर आप अपनी girlfriend, boyfriend, wife, husband को ये romantic new year love shayari in hindi 2023 जरूर भेजें।

New Year Love Shayari 2023

तेरी मोहब्बत में पागल हूं मैं
मेरे हंसते हुए चेहरे की पहचान है तू,
नए साल की प्यार भरी मुबारक हो तुम्हें
मेरे दिल की जान है तू।
Happy New Year My Love ❣️💞

new year love shayari in hindi

तुम मेरे दिल की रानी है
मैं हूं तेरे दिल का राजा,
नये साल की रात आई है
थोड़ा जश्न मनाने आजा।

सदा तेरे दिल में बना रहा हूं
कभी ना हो हमारे बीच इकरार,
तेरी बांहों में मेरी बांहें रहें
सात जन्म तक चले हमारा प्यार।
हैप्पी न्यू ईयर 2023

तेरी हर हसरत को पूरा करूंगा,
तेरे लिए हमेशा मुजरा करूंगा,
कभी दूर न जाना तुम मुझसे
इस दिल को सदा तेरे प्यार से भरूंगा।
Happy New Year Love Baby

क्या कहूं तेरे बारे में
तेरे इंतजार में सारी जिंदगी गुजार लूं,
तू ही मेरा एकमात्र प्यार है
तेरे लिए हर इच्छा को मार दूं।

happy new year shayari hindi love

इश्क मोहब्बत का सफर होता है बड़ा प्यारा,
दिल में उमड़ने लगता है प्यार ढेर सारा,
नए साल में नई फरियादें पूरी करेंगे
प्यार का रिश्ता बनाएंगे और ज्यादा गहरा।
हैप्पी न्यू ईयर 2023

तेरे बिना मेरा अस्तित्व नहीं है
तुम ही है मेरा सब कुछ,
हर वक्त दिल 💓 में तेरी याद रहती है
तेरे बिना मेरी जिंदगी है तुच्छ।।

हर वक्त मुझे तेरी याद आती है
मेरे दिल में तेरे प्यार 💖 की घंटी बजती है,
तू प्यार का मंदिर है मेरा
तेरे लिए ही हर धड़कन 💗 धड़कती है।

See Also: Happy New Year 2023 Quotes in Hindi

दुआ करती हूं नए साल पर
हमारे रिश्ते में आई और ज्यादा खुशहाली,
रोमांस का समुंदर उफनने लगे
जिंदगी बन जाए मोहब्बत 💞 की प्याली।

नए साल पर लोग मांगते हैं
बहुत कुछ नया लेकिन
मुझे चाहिए तुम्हारा वही साथ पुराना,
हम दोनों सदा खुशियों में रहे
बस यही है मेरा भगवान से एक अफसाना।

नए साल की प्यार भरी शायरी

नए साल पर थोड़ा शायर बना रहा हूं,
मैं तेरे साथ जीने के नए अवसर गिन रहा हूं,
थोड़ी सैर करा दे मुझे तू तेरे दिल की
बस मैं यही एक चाहत पाल रहा हूं।

romantic happy new year shayari hindi love

इश्क में ना होता है बुरा हाल,
इंसान बन जाता है कमाल,
खूबसूरत हो जाती है जिंदगी
दिल हो जाता है खुशहाल।

ऐसा मजबूत हो हमारे इश्क का धागा
कि तोड़ने से भी ना टूट पाएं,
मेरी प्रिय महबूबा को मेरी तरफ से
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं

प्यार का हर रिश्ता ऐसा जुड़े
कि कोई भी उसे अलग न कर पाएं,
मेरे दिल की हर ख्वाहिश पूरी करती है तू
तुम्हें नव वर्ष 2023 की अनंत शुभकामनाएं।

तेरे खयालों में हर वक्त खोया रहता हूं
तू है मेरी मुस्कुराहट का कारण,
हजारों अड़चनें आयेगी हमारे रिश्ते में
बस झुकना नहीं है किसी के कारण।
Happy New Year 2023

तेरी मोहब्बत का भंवर ऐसा है
कि इससे कभी दूर ना जा पाऊं,
दुआ करता हूं रब से
हर जन्म में तुझे ही अपने प्यार 💞 के रूप में पाऊं।।

happy new year love shayari

तुझे पाने की आग लगी है ऐसी
कि दुनिया की कर दूं ऐसी तैसी,
मेरे लिए ताकत है तू
दुनिया चाहे कहे इसे इश्क की नासमझी।
हैप्पी न्यू ईयर मेरी दिलरूबा को! 💓💓

हाय तेरी मोहब्बत में मर जाऊं,
जिंदगी तेरे नाम कर जाऊं,
तेरे बिना ना रह पाऊं
तू साथ ना हो तो
इस जीवन से ही गुजर जाऊं।

कोई ताकत हमारे रिश्ते को तोड़ ना पाएं,
भगवान भी हमें झुका ना पाएं,
मेरी तरफ से तुम्हें
नववर्ष की जोरदार शुभकामनाएं।

नई उम्मीदें जगाओ दिल में
जीवन को बनाओ खुशहाल,
गुजरे वक्त का अंधेरा मिटा दें
यह 2023 का नया साल

New Year Romantic Shayari 2023 in Hindi

कभी साथ ना छूटे हमारा
चाहे पीछे पड़ जाए यह सारा जमाना,
तेरे इश्क का दरिया है
इसमें डूब के मर जाना।
नया साल मुबारक हो!!!

तेरे रूप की धूप कभी ना बने अंधेरा,
नए साल में नया जोश लाएं यह जीवन
खूबसूरती से भर जाए हर सवेरा।

हम दोनों एक-दूसरे से कभी ना रूठे,
दुआ है मेरी रब से
हमारा साथ कभी ना छूटे,
हजार जन्मों से भी ज्यादा चले रिश्ता
यह खुशियों का दामन कभी ना छूटे।
नया साल मुबारक हो मेरे प्यार! 💕💝

हमारे बीच कभी ना आए दूरियां
जीवन में बना रहे प्यार बेशुमार,
हर दिन खुशियों से भरा हो
मुबारक हो नये साल का त्यौहार।

मेरी पहली नजर का प्यार हो तुम,
साथी से भी बढ़कर
सबसे अच्छा यार हो तुम,
मेरी हर धड़कन हर सांस हो तुम
नये साल का नया खुमार हो तुम।

तेरी चाहत में यह दिल हमेशा नादानी करता है,
पर एक बात का पक्का है
हमेशा तुझ पर ही मरता है।

तुम दूर होती है तो
खामोशी दिल में बस जाती है,
यह तेरी मोहब्बत ही
जीवन में खुशियां लाती है,
कमाल की अदाएं है तेरी
यह अदाएं ही मेरे जीवन को चलाती है।

romantic new year 2023 shayari

तिनके के जैसा है मेरा दिल,
तू दूर जाए तो यह जाता है हिल,
कभी साथ ना छोड़ना तू
दिल में ना आएगी कोई मुश्किल।

मदिरा के जैसा है रिश्ता हमारा,
जैसे-जैसे वक्त बीत रहा है
यह बन रहा है और ज्यादा खरा,
बस एक ही दुआ करता हूं
यह दिल ना बन जाए ज्यादा मसकरा।
नई साल 2023 की मुबारक हो!!!

दूर होती हो तुम मुझसे
तो आने लगती है हिचकियां,
तेरे साथ रहना चाहता हूं
सुनना चाहता हूं वो सिसकियां,
बाय द वे, तुम्हें नई साल की बहुत-बहुत बधाइयां।

Happy New Year Love Shayari in Hindi

दिल 💘 का दर्द वही समझ सकता है
जिसका दिल टूटा हो,
इश्क मोहब्बत वफा की बात वही कर सकता है
जिसका किसी खास से साथ छूटा हो।

बड़ा खूबसूरत लगता है
मुझे तेरा अंदाज,
तूने किया था
मेरे जीवन में प्यार 💕 का आगाज,
दिल में धड़कना 💗 चाहता हूं हर वक्त
तू है मेरे जीवन का राज।
💝 Happy New Year My Cutee 💐

तेरे होने से ही मेरा जीवन कमाल है,
तू मेरे जीवन में प्यार की मिसाल है,
बस दुआ करता हूं भगवान से
खुशियों से भरा रहे
तुम्हारे लिए यह नया साल है।

मेरे होठों पर हर वक्त रहता है तेरा नाम,
मेरे दिल में हर वक्त चलती है तेरी धड़कन,
बस दुआ है नई साल पर मेरी ईश्वर से
हमारे प्यार में ना आए कोई अड़चन।

दिन हो या रात
हर वक्त आता है तेरा ख्याल,
सदा तेरे साथ रहूं
ए मेरे खुदा
मुकम्मल कर दे मेरा यह सवाल।

जिंदगी में ना रहे खुशियों की कमी
यह दुआ निकली है मेरे दिल से,
हौसला बढ़ जाए तुम्हारा इतना
कि भिड़ जाओ हर मुश्किल से।

नए साल की शाम को
तेरे नाम करना चाहता हूं,
आ जाओ थोड़ा हम खेलते हैं अपना खेल
प्यार की गलियों में तुम्हें थोड़ा घुमाना चाहता हूं।

नए साल के अवसर पर
खुदा पूरी कर दे
तुम्हारे दिल की हर इबादत,
प्यार मोहब्बत की गलियां रंगीन हो जाए
तू बन जाए मेरे जीवन की आदत।

आ जाओ मेरी है मेरी प्रिय मोहतरमा
नये साल पर रिश्ते को देते हैं नया नाम,
थोड़ा आगे बढ़ते हैं प्यार में
हासिल करते हैं एक नया मुकाम।

मुझे लग गया है तेरे इश्क का रोग,
अब फिक्र नहीं कि क्या कहेंगे लोग।
हैप्पी न्यू ईयर मेरे प्यार
तेरे बिना मैं कुछ नहीं हूं।।

नए साल 2023 के लिए अन्य लेख:

हम सभी को कभी न कभी किसी न किसी से प्यार होता ही है। प्यार की इस feeling को नए साल पर प्यार की शायरी के रूप में यानि romantic new year love shayari hindi me से अपने साथी के साथ दिल से साझा करें।