Romantic New Year Wishes for Boyfriend in Hindi, Happy New Year 2024 Love Messages SMS For Boyfriend BF, Best new year quotes for boyfriend in Hindi.
यह भी पढ़ें: Romantic New Year Love Messages for Girlfriend
New Year 2024 Wishes MSG Quotes for Boyfriend in Hindi
Happy New Year Wishes for Boyfriend in Hindi
प्यार एक अहसास है
जब तू साथ है,
इंसान तेरे जैसा संग है
तो नववर्ष की अलग ही बात है।
Happy New Year 2024
मेरी सांसों पर नाम है बस तुम्हारा,
मैं अगर खुश हूं तो यह एहसान है तुम्हारा,
नए वर्ष का मौसम के साथ
तुम्हारा अहसास है सबसे प्यारा।
Happy New Year 2024, Boyfriend
तेरे साथ होने पर जो ख़ुशी मैंने पाई है,
तुम्हें इस बदले में आज नए साल की बधाई है।
New Year SMS for Boyfriend in Hindi
हम चाह कर भी तुमसे ज्यादा देर तक नाराज नही रह सकते क्योंकि तुम्हारी प्यारी-सी मुस्कान में मेरी जान बसती है।
न भूल पाऊं
तुम इतने खास हो,
तुम प्यार के साथ
खुशिओं का अहसास हो,
मैसेज भेजना अच्छा लगता है
जब नया साल पास हो।
बड़ा उत्साह और आनंद है
तेरे संग लाइफ जीने का 😇,
मन कर रहा है
तेरे प्यार को पीने का 😃,
आ जा यार
दर्द मिटा दे मेरे छीने का। ❤️💖
New Year Quotes for Boyfriend in Hindi
है बड़ा रिस्क
पर हुआ तुमसे इश्क़,
दुआ मेरी रब से नववर्ष पर
खुदा रखे इस हमेशा फिक्स।
नए साल की बधाई हो प्रिय
होती है इश्क़ में जुदाई
कभी करते है हम बेवफाई,
महसूस होती है कभी तन्हाई
फिर भी तुम्हें नए साल की बधाई।
भूल जाओ बीते हुए कल को
दिल में आने वाले कल को सजाएं,
खुशियां लेकर आयेगा आने वाला कल
आपको नये साल की ढ़ेरों शुभकामनाएं।
Happy New Year 2024 Messages for Boyfriend in Hindi
क्या कहूं तो तू है मेरे दिल का राजा,
बोल रही हूं मैं
तू नववर्ष पर मेरे पास आजा।
हर दिन तुम मेरे दिमाग में आने वाली पहली और आखिरी चीज हो। ऐसी लाइफ देने के लिए शुक्रिया और नए साल की मंगलकामनाएं।
मैं आसमां का चाँद और तू एक तारा होता,
लोग तुझे दूर से देखते लेकिन
पास रहने का हक़ सिर्फ हमारा होता।
Happy New Year 2024 Baby
New Year Romantic Love Wishes to Boyfriend in hindi
तू चाबी है मेरे दिल का,
तू प्यार है मेरे मन का,
क्या करूं तेरी तारीफ,
तू तो खूबसूरत है तन का।
आग लगी है तन-बदन में
नववर्ष आया है,
याद तेरी मन में
हर तरफ तू ही छाया है।
बीता 31 दिसंबर
2024 की रात है आई,
तुम्हें और तुम्हारे परिवार को है
नए साल की बधाई।
New Year Wishes for bf in Hindi
मेरी प्यारी जान को नववर्ष की ढेर सारी बधाइयाँ। तुम सदा प्रगति के पथ पर चलो और खूब तरक्की करो। Love you my BF and Happy New year.
देख तुम्हारी आँखों में
हर दुःख भुला देने का दिल करता है,
बस सिमट के तुम्हारी बाहों में
पूरा साल बिताने का मन करता है।
हैप्पी न्यू ईयर माय जान!!
प्यार करो तो इतना करो कि वो यदि आपको छोड़ के भी जाए तो किसी का न हो पाए लेकिन हमारे केस में ऐसा न हो। यह मेरी रब से दुआ है। नए वर्ष की बधाइयाँ।
Happy New Year to BF in Hindi
नया साल आया बनकर उजाले
खुल जाये आपकी किस्मत के ताले,
हमेशा मेहरबान रहे आप पर ऊपर वाले
चांद तारे भी आप पर प्रकाश डाले।
हैप्पी न्यू ईयर 2024 आपको!
आपके हर सपने हर अभिलाषाएं
यह वर्ष सच कर जाएँ,
आपको नववर्ष की ढेर सारी शुभकामनाएं।
जान तेरे बिना सुकून नहीं मिलता है,
तेरे होने से मेरा जीवन चलता है।
हैप्पी न्यू ईयर 2024 मेरे प्रेमी जी!
new year shayari for boyfriend in hindi
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया साल,
हमने एडवांस में यह पैगाम भेजा है।
नववर्ष में उड़ जाए दुखों की धूल
सारी समस्याएं जाएं आप भूल,
नववर्ष का नया मौसम नया जोश
आप पर बरसाए सफलता के फूल।
New Year Wishes for Ex Boyfriend in Hindi
हम साथ नहीं है, इसका मतलब यह नहीं कि हम एक-दूसरे के दोस्त नहीं हो सकते। Happy New Year My Ex bf
We’re not made for to live together but we can be friends. Hey, Let’s do this on new year eve. have a great & happy new year ahead!
आओ पुरानी बातों को भूलकर एक नया सफर शुरू करें। भले ही वो एक दोस्त के रूप में या अन्य किसी। Wishing You a Very Happy New Year My Ex Love
Best New Year Wishes MSG SMS for Boyfriend in English
I wish you a year filled with happiness, fun and success. Have a lovely and wonderful year ahead, HAPPY NEW YEAR 2024
Sweetheart with all my love, I wish you a Happy New Year. You achieve everything that you want and have dream of.
No single day have you left my side, you are my jaan, my confidence and love. Happy New Year to you my boyfriend.
ये भी पढ़ें :-