Happy New Year 2023 Wishes for Girlfriend in Hindi

हम हर वर्ष खूब सारी यादों से भरे एक साल को छोड़कर नये साल में प्रवेश करते हैं। इस साल भी वो वक्त आ गया है तो इस अवसर पर हम लाये हैं प्यार के पंछियों के लिए नववर्ष की शुभकामनाएं, Romantic New Year Wishes for Girlfriend in Hindi, 2023 Happy New Year Wishes for GF in Hindi.

नया साल हर किसी के लिए ढेर सारी उम्मीदें और आशा की किरणें लेकर आता है। हम सब यह कोशिश करते हैं कि जो गलतियां हमने पिछले साल की, उन गलतियों को न दोहरायें।

इसके साथ-साथ प्यार में रह रहे लोगों के लिए भी यह एक स्पेशल अवसर होता है। अगर आप नए साल पर अपनी गर्लफ्रेंड के लिए शुभकामनाएं विशेज ढूंढ रहे हैं या सोच रहे हैं कि gf ko new year wish kaise kare तो आप सही जगह पर है।

New Year Wishes for girlfriend in Hindi

तुम हो मेरे दिल की धड़कन
तुम हो मेरी जान,
रहना तुम सदा खुश
पूरा हो तुम्हारा हर अरमान।
Happy New Year My Love

happy new year 2023 wishes in hindi for girlfriend

******

आ गया वक्त
बरसे आशिकी के फूल,
मुबारक हो नववर्ष की मेरी जान
तुम हो बड़ी कूल।
Happy New Year Darling

******

कम लोगों को मिलता है
तेरे जैसा प्यार के साथ यार,
बधाई हो तुम्हें
नववर्ष का यह त्यौहार।

happy new year 2023 wishes gf in hindi

Happy New Year Wishes for GF in Hindi

तुम मेरे लिए
प्यार की परिभाषा हो,
क्या कहूं तुम्हें तुम तो
खुशी की अभिलाषा हो।
Naye Saal Ki Badhai My GF

Also Read: Happy New Year 2023 Quotes in Hindi

मौसम ठंड का आ गया
आओ गर्मी फैलाते हैं,
आ गया है नया साल 2023
आओ प्यार के दीए जलाते हैं।।

gf ke liye new year wishes

यह भी देखें: New Year Wishes for Boyfriend

GF Ko New Year Wish

ओ मेरे प्यार के पंछी
क्या दूं तुम्हें नाम,
कभी ना भूल पाऊं तुम्हें
भले ही हो जाऊं गुमनाम।
Love you & Happy New Year 2023

******

gf new year 2023 wishes in hindi

तेरे जैसा कोई न है
इस संसार में DEAR,
मैं बोलूं मेरी जान तुम्हें
HAPPY NEW YEAR

Girlfriend Ke Liye Naye Saal Ki Shubhkamnaye

जब मैं तुमसे पहली बार था मिला
देख कर तुम्हें मेरा दिल हिला,
लव यू मेरी जान, बना रहे
आजीवन यह प्यार का सिलसिला।
नये साल की बहुत बहुत शुभकामनाएं

happy new year 2023 gf ke liye

******

बीते साल को विदा इस कदर करते हैं
जो नहीं किया अब तक वो भी कर गुजरते हैं,
नया साल आने की खुशियां तो सब मनाते हैं
चलो हम बीते साल की यादों का जश्न मनाते हैं।
Happy New Year My Love in Hindi

Happy New Year 2023 gf hindi

क्या कर रही हो
ओ मेरी जान,
मुबारक हो नये साल की
पूरे हो तुम्हारे हर अरमान।

******

आने वाले कल की तरफ कदम बढ़ाओ,
नई साल को नए सिरे से मनाओ।

यह भी पढ़ें: Happy New Year Wishes for Mom & Dad

दिल की गहराइयों से नववर्ष की ढेर सारी शुभकामनाएं प्रिय। happy new year 2023

Happy New Year Quotes for Girlfriend in Hindi

नया साल एक अवसर है जो हमें पुरानी खट्टी-मीठी बातों को भूलकर रिश्ते की नई शुरुआत करने का अवसर देता है। आइए इस चुनौती को स्वीकार करें और नए वर्ष को मनाएं।

happy new year 2023 wishes for girlfriend in hindi

आने वाला साल आपके लिए सबसे अच्छा रहे और ईश्वर ज्यादा से ज्यादा सफल बनाये। इसी दुआ के साथ नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

नये साल की शुरुआत नया सवेरा नई किरण के साथ नई हो। हैप्पी न्यू ईयर 2023

ओ मेरी जान, इस साल कुछ ऐसा संकल्प लें जो हमारे रिश्ते को और ज्यादा बेहतर बनाएं। Wishing you a wonderful new year baby

Happy New Year Quotes for Girlfriend in Hindi

हम अपने जीवन के एक और सुनहरे साल को छोड़ने वाले हैं, आयें इस अवसर पर कुछ नया करें और 2023 को यादगार बनायें।

Happy New Year Greetings for Girlfriend in Hindi

कभी फीकी न पड़े तुम्हारे
आँखों की चमक और चेहरे की मुस्कान,
मुबारक हो तुम्हें नया साल
मेरी दिलरूबा मेरी जान।

******

जब तक न बदलेंगे खुद हम,
मुश्किलें नहीं होगी कम,
बदले है और बदल जायेंगे कई साल
हमें ही लगाना होगा दम।
Happy New Year Baby Jaan

Also Read: बहन के लिए नए साल की शुभकामनायें मैसेज

New Year Love Wishes for Girlfriend in Hindi

Happy new year wishes for girlfriend

मंजिल भी तुम हो, तलाश भी तुम हो
उम्मीद भी तुम हो, आस भी तुम हो
कैसे कहूँ इश्क भी तुम हो और जूनून भी तुम ही हो
अब जब अहसास तुम हो तो जिंदगी भी तुम ही हो।
हैप्पी न्यू ईयर जान

******

बीत गया जो साल भूल जायें
इस नये साल को गले लगायें,
करते हैं दुआ भगवान से सर झुका के
इस साल के सारे सपने पूरे हो आपके।।

Happy New Year 2023

Scroll to Top