Happy New Year Wishes for Wife in Hindi: एक नया साल पति के लिए अपनी पत्नी को प्यार करने और प्यार जताने का एक शानदार अवसर होता है तो आप भी अपनी पत्नी (Wife) को नए साल की शुभकामनाएं भेजकर सच्चे पति होने का धर्म जरूर निभाएं।
पत्नी, बीवी या वाइफ के लिए रोमांटिक, दिल को छू लेने वाली नए साल की शुभकामनाएं भेजना पत्नी को एक अलग अहसास कराता है कि आप उसके लिए कितने caretaker है.
इसके अलावा आप चाहें तो इस लेख में दी new year shayari for wife को अपनी हमसफ़र के लिए कोई गिफ्ट कार्ड भेजने, किसी उपहार पर लिखने के लिए भी use कर सकते है।
HAPPY NEW YEAR WISHES & SHAYARI FOR WIFE IN HINDI 2025
Happy New Year Wishes for Wife in Hindi
है दुआ मेरी भगवान से,
सदा खुश रहे मेरा हमसफ़र,
पा लो तुम हर वो मंजिल
जिस पर कभी न पहुंची हो किसी की नजर।
Happy New Year 2025 My Wife
New Year Wishes to Wife from Husband
सब मिल गया तुम्हें पाकर
हर गम मिट गया तुम्हें पाकर,
सवर गई है हमारा जीवन
तुम्हें अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाकर।
Happy New Year My Baby
Happy New Year to My Beautiful Wife
खुला मेरी लाइफ का टिंडर
तूने किया राइट स्वाइप,
मैं बन गया पति
तू बन गई मेरी वाइफ।
happy new year 2025 my beauty wife
पत्नी के लिए नए साल की शुभकामना
बीते साल को विदा इस कदर करते हैं
जो नहीं किया वो भी कर बैठते हैं,
नए साल के आने की खुशियाँ तो सब मानते हैं
हम इस बार बीते साल की यादों का जश्न मानते है।
!!नए साल की शुभकामनायें!!
New Year Shayari for Wife in Hindi
जो कोई समझ न सके वो बात हैं हम
जो ढल के नयी सुबह लाये वो रात हैं हम,
छोड़ देते हैं लोग रिश्ते बनाकर
जो कभी न छूटे वो साथ हैं हम।
Wish you a Wonderful New Year 2025
Happy New Year Shayari for Wife
जब जिंदगी में तूफान आता है
तो मेरी जुबां पर तुम्हारा नाम आता है,
शुभकामना हो तुम्हें नए साल की,
तू मेरे हर वक्त काम आता है।
Happy New year 2025 My Jaan
वाइफ पर नए साल की प्यार भरी शायरी
लाये खुशियां नया साल और
न हो किसी मुश्किल से सामना,
है मेरी नववर्ष पर सिर्फ यही शुभकामना।
Must Read: Girlfriend के लिए New Year 2025 Wishes
Happy New Year Wishes to wife in Hindi
हाय मेरी जान
तेरे साथ रहने की है ख्वाहिश,
दुआ करता हूँ उपरवाले से
पूरी हो जाये तेरी हर विश।
हैप्पी नई ईयर 2025
Happy New Year My Sweet Wife
दुआ मेरी रब से
वो मुझे खिलाये कुरकुरे,
दे इतनी शक्ति कि
झेल सकूं वाइफ के नखरे।
Naya Saal Ki Badhai Ho !
Best New Year Wish for Wife
एक इंसान मिला मुझे लाइफ में
है वो बड़ी अच्छी,
2025 में उसका हर ख्वाब
हर भावना हो सच्ची।
Happy New year My Love
नववर्ष मुबारक शायरी वाइफ के लिए
तुम हैप्पी नया साल हो,
तू मेरी मैं तेरा दिल हूँ,
कोई ना बुझा सके इस दिल को,
तभी तो मैं तुम्हारे काबिल हूं।
Happy New Year My Wife
New Year for Wife 2 Line Shayari
हो तुम जैसी वाइफ
तो बन जाती है लाइफ।
Love You Baby & Happy NY
यह भी पढ़ें: New year 2025 wishes for sister
Romantic New Year Wishes For Wife 2025
जादू है तेरी हर एक बात में,
याद बहुत आती हैं दिन और रात में।
कल जब देखा था मैंने सपना रात में,
तब भी तुम्हारा हाथ था मेरे हाथ में।
Happy New Year My Janu
Happy new year 2025 wishes for wife in hindi
नए साल में आये नई बहार
नई बात और हो नए विचार,
जीवन बने नया त्यौहार
मिलें खुशियां आपको इस बार।
Happy New year My Wife
Happy New Year in Advance My Life Partner
नए साल की सुबह के साथ
जीवन में भर आये उजाला,
खुश हो सब और 2025 हो सबसे निराला।
Happy New Year 2025 in Advance Baby
बीवी के लिए न्यू ईयर शायरी
एक मौका ऐसा अच्छा आया
जब आया मेरी लाइफ में परजीवी,
कितना सुन्दर है वो
मैं कहता उसे सबसे प्यारी बीवी।
Happy New year My Bivi
New Year Love Shayari for Wife in Hindi
चाहत तेरी पहचान है मेरी,
मोहब्बत तेरी शान है मेरी।
होके जुदा तुझसे कैसे रह पाउँगा,
तू तो जान हैं मेरी।।
Happy New Year My Love
Happy New Year Whatsapp Shayari Wife Hindi
कभी हंसती है तो कभी रूलाती है
ये जिन्दगी भी न जाने कितने रंग दिखाती है,
लेकिन एक इंसान जो सदा साथ निभाती है,
मेरी प्यारी वाइफ कहलाती है।
Very Happy New Year My Wife
New Year Facebook Shayari for Wife
देख कर तुम्हारा लुक
हिल गया फेसबुक,
नया साल 2025 मुबारक हो तुम्हें
ओ मेरी लाइफ के हुक।
वाइफ के लिए न्यू ईयर शेर शायरी 2025
आंखों में प्यार का सैलाब है,
तू मेरे प्यार का नवाब है।
कैसे छोड़ दूं मैं तुम्हें,
तू मेरे जीवन का तालाब है।।
Happy New Year Dear Wife
2025 GoodBye Shayari for Wife
कितना अच्छा था 2024
अब बोलना पड़ रहा है गुडबाय,
दुआ मेरी भगवान से, 2025 में
सब खुश रहे और न बने कोई असहाय।
पत्नी को नया साल 2025 बधाई शायरी
उम्र की राह मे रास्ते बदल जाते हैं
वक़्त की आँधी मे इंसान बदल जाते हैं,
पर परिवार और वाइफ का साथ रहे
तो सफल हर अरमान बन जाते है।
2025 ki bahut badhai ho tumhe!
पत्नी को नए साल की शुभकामनायें
आओ भूल कर पुराणी बातें
नई राह नए सपने सजाएं,
तुम्हें नए साल की हार्दिक शुभकामनायें।
Also Read: Girlfriend के लिए नए साल की शायरियां
Latest 2025 New Year Wishes for Wife
पूरी हो जाती है हर चाहत,
जब बीवी का हो साथ।
Happy New Year My Baby
Naya Saal Ki Mubarak Shayari Wife
तुम करो कुछ ऐसा कि
मचाओ पूरी दुनिया में धमाल,
रहो सदा खुश और
मुबारक हो तुम्हें 2025 नया साल।
Happy New Year 2025 My Sweetheart in Hindi
मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं,
साँसों में छुपी ये साँस तेरी है।
दो पल भी नही रह सकता बिन तेरे,
मेरी हर धड़कन, हर नई साल तेरी है।।
Happy New Year My Sweetheart
New Year Greetings for Wife in Hindi
जब होता हूं तुम्हारे साथ तो
खुशियों का कोई पैमाना नहीं होता।
जब आता है नववर्ष तो तुम्हें छोड़कर
मेरा कहीं जाना नहीं होता।।
Happy New Year My Dear Wife
खूब अच्छी हो तुम्हारी तकदीर,
फेमस बने तुम्हारी तस्वीर,
बधाई हो तुम्हें 2025 की
तुम बनो सबसे वीर।
Happy New Year Wife Shayari
सब मिल गया आपको पाकर
हमारा हर गम मिट गया आपको पाकर,
सवर गई है जिन्दगी हमारी हर लम्हे के साथ
आपको अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाकर।
हैप्पी न्यू ईयर टू यू
Happy New Year My Lovely Wife
मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी है
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं,
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी है,
नववर्ष का नया मौसम नई साज तेरी है।
happy new year my lovely wife
New Year Wishes Wife Husband in Hindi
आप सदा हंसती रहो और प्रगति के पथ पर बढ़ती रहो।
यही मेरी नववर्ष पर तुम्हें शुभकामना है।
Naye Saal Par Bivi Shayari
बागों में झूले झूला या फूलों में जमे महफिल,
बदल जाएंगे कई साल लेकिन नहीं बदलेगा यह दिल।
Happy New Year My Sweatheart
Naya Saal Par Wife Shayari in Hindi
फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी,
२०२४ की तरह २०२५ में भी तू अपने सारे सपने सच कर जाएगी।
Funny New Year Shayari for Wife 2025
तुम ना होती तो पता नहीं
कैसा होता यह नया साल,
बधाई हो तुम्हें, तुम हो
दुनिया का नया बवाल।
Wish you amazing new year baby
Funny New Year 2025 Wishes for Wife
मेरी जान को नए साल की शुभकामना,
जब से तुम आई हो, तुम्हें छोड़कर
कभी न हुआ मुश्किल से सामना।
Also Read: Happy New Year 2025 Quotes in Hindi
लुगाई के लिए नए साल की शुभकामना
नया साल आया है तो
तुम्हें हो इसकी ढेर सारी बधाई,
बहुत अच्छी हो तुम
सबको मिले तुम जैसी लुगाई।
Wife New Year Shubhkamna Sandesh
मैं करूंगा इतना काम
नीचे धरती, ऊपर आकाश,
बस इस न्यू ईयर मेरी जान
दे दे मुझे थोड़ा शाबाश।
New Year Janu Shayari in Hindi
जोश से भरा है शरीर
बर्फ बन गया नीर,
मुबारक हो तुम्हें नववर्ष की
मेरे प्यारे हमसफ़र वीर।
I Love You Janu
New Year Shayari in English for Wife
Please hear my pretty wife,
You’re my life,
Be happy, Be delight
I’m innocent, Don’t fight.
HAPPY NEW YEAR TO YOU!
Happy New Year Wishes for Wife in English
Years will come and go. memories will become old and fade. But my feelings for you will only become stronger. Wishing you a romantic and wonderful new year 2025
Naya Saal Ki Wife Shayari Hindi Me
आने वाले साल का हर दिन
आपके लिए खुशी और उत्साह लेकर आएं,
करके मेहनत २०२५ को २०२४ से भी बेहतर बनाएं।
Mubarak Ho Naya Saal!
New Year Welcome Wishes for Wife
ओ मेरी प्यारी सनम,
भूलकर सारे गम,
करो 2025 का Welcome.
New Year Welcome Shayari for Wife
करो नई शुरुआत और भूल जाओ बीता हुआ कल,
नये वर्ष का जोश आपको बनायेगा सफल।
Happy New Year 2025
Happy New Year Shayri for Wife in Hindi Language
सूरज की तरह चमके आपकी जिंदगी
और सितारों की तरह आंगन झिलमिलाएं,
मुबारक हो आपको नए वर्ष की
आप ऐसे हजारों नववर्ष मनाएं।
किसी भी पुरूष का वैवाहिक जीवन पत्नी के होने से सफल बनता है तो आप भी अपनी पत्नी को हर खास अवसर की तरह New Year 2025 पर इन शुभकामनायें, शायरियों के द्वारा बधाई सन्देश अवश्य भेजें। यह आपके रिश्ते को ज्यादा मजबूत और पवित्र बनाएंगे।