भाई बहन के रिश्ते का सबसे महत्वपूर्ण त्यौहार रक्षाबंधन है। एक भाई के लिए उसकी बहन बहुत खास होती है और उसके हर काम में सहयोग करती है। ऐसे में भाई अपनी बहन को इन Happy Raksha Bandhan Wishes for Sister in Hindi मैसेज और कोट्स के द्वारा रक्षाबंधन 2023 की बधाई दे सकता है।
भाई – बहन का रिश्ता शरारतों से भरा होता है और ढेर सारी मस्तियाँ होती है। अगर आप बड़े हो गए है तो आपको बचपन में अपनी बहन के साथ की गई नटखटबाजी बहुत याद आ रही होगी। इसी अनुभव को दुगुना करने आता है राखी का त्यौहार ‘रक्षाबंधन‘.
इस लेख में दिए गए Best Raksha Bandhan 2023 Quotes Status for Sister in Hindi को अपनी बहन के साथ राखी की शुभकामनाएं देने के लिए शेयर करें और आनंद उठायें।
Best Raksha Bandhan Wishes for Sister in Hindi
राखी को सिर्फ रेशम की डोरी ना समझना
यह होती है बहनों का बड़ा हथियार,
इसके बदले में भाईयों से
ले लेती है बड़े-बड़े उपहार। 😀😜
Happy Rakshabandhan My Sister!
लाखों में एक है तू बहना,
तेरा क्या कहना,
मेरी झूठी तारीफ को भी सच्चा समझती है
इतनी भोली 😀 है मेरी बहना,
विश्वास और प्रेम का है गहना।
Happy Raksha Bandhan to Sister!
आज का दिन बड़ा खास है,
भाई को बहन के आने की आस है,
रक्षाबंधन का त्यौहार भाइयों को
दिलाता बहनों का एहसास है।
मेरी प्यारी बहन को रक्षाबंधन की बधाई!!!
💖👉 Raksha Bandhan Wishes for Indian Army
तेरे चेहरे की मुस्कान कभी कम ना हो
सदा फूलों की तरह खिलखिलाते रहो,
भाई तेरा साथ खड़ा है
सफलता की ओर कदम बढ़ाते रहो।
Happy Raksha Bandhan My Sis!!
Rakhi wishes for sister in hindi
समुंदर के पानी से भी ज्यादा हो तुम्हारे जीवन में खुशियां,
आया है रक्षाबंधन तो थोड़ी खिला दो मिठाईयां।
प्यारी बहन को रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई!
कोई अच्छा ना रहे तेरी अधूरी,
हर ख्वाहिश हो तेरी पूरी,
सारे जहां में घूम आओ तुम
चाहे वो हो न्यूयॉर्क या मंसूरी।
Happy Rakhi 2023 to My Sister!
खून का रिश्ता है हमारा
सारे जहां से है प्यारा,
आया है रक्षाबंधन तो अपनी बहनों का
इंतजार कर रहा भाई बैठ के आवारा।😋
जब भी सोचता हूं तेरे बारे में
तो बहुत याद आती है बचपन की,
लौट जाऊं फिर से उन दिनों में
बस यही एक ख्वाहिश है मेरे मन की।
Happy Raksha Bandhan My Sister! 💐💐
तुम बारिश हो तो
मैं उस बारिश की हवा,
अधूरे हैं हम एक दूसरे के बिना
जैसे रोटी के बिना अधूरा तवा।
Wishing You Great Rakshabandhan Sister 💐💐
अपने सपनों में भरो इतना दम
कि आसमान की ऊंचाई से भी आगे हो कदम,
छोटी सी है यह जिंदगी
खुशियां मनाओ भुला के सारे ग़म।
रक्षाबंधन की ढेर सारी बधाई हो प्रिय बहना!
Raksha Bandhan Messages for Sister in Hindi
इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि मेरी जिंदगी में चाहे कितने भी लोग आ जाए लेकिन मेरे दिल में तुम्हारे प्रति जो प्यार है, उसे कोई भी नहीं बदल सकता। तुम मेरे लिए बहुत खास हो मेरी प्यारी बहना। मैं तुम्हें रक्षा बंधन 2023 की बहुत-बहुत शुभकामना देता हूं।
इस संसार की सारी दौलत तुम्हारी मुस्कान के सामने फीकी है। मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे तुम जैसी प्यारी सिस्टर मिली है। Happy Raksha Bandhan to You! 💐💐
तुम्हारी मुस्कान के सामने
इस दुनिया की हर चीज फीकी है,
मैं तो हूं भोला भाला
पर मेरी बहन तीखी है। 🌶️😉
Happy Rakshabandhan My Sis 💐💐
दोस्त लोग मेरी हर समस्या को कानों से सुनते हैं लेकिन मेरी बहन एकमात्र इंसान है जो मेरी हर समस्या को दिल से सुनती है। प्यारी बहन को रक्षाबंधन 2023 की बहुत-बहुत बधाई बधाई!
एक बहन के रूप में तुम मेरे जीवन में कई रोल प्ले करती हो जैसे रिलेशनशिप काउंसलर, फैशन गुरु, मेकअप विशेषज्ञ, पैसे दिलवाने वाली! मैं तुम्हें बहुत प्यार करता हूं और हमेशा खुश देखना चाहता हूं। मेरी तरफ से तुम्हें रक्षाबंधन की बहुत-बहुत शुभकामना।
मेरी बहन मेरे लिए वो एकमात्र इंसान हैं जिसे मैं बाहरी रूप से तो नफरत करता हूं लेकिन आंतरिक रूप से बहुत प्यार करता हूं। राखी की बधाई हो बहना! 💐💐
कल तक हम छोटे थे लेकिन आज बड़े हो गए हैं। फिर भी हमारा प्यार वही है जो बचपन में था। Happy Raksha Bandhan to You My Lovely Sister 💐💐
वह सबसे न्यारी है,
वो सबसे प्यारी है,
जिसके साथ बिता हर पल
वो बहना मेरी बड़ी दुलारी है।
Happy Rakshabandhan My Sister 💐💐
परी से भी ज्यादा भी ज्यादा खूबसूरत हो तुम,
खुशियों की सही मायने में मूरत हो तुम,
क्या तारीफ करूं तुम्हारी बहना
सारे संसार में सबसे खूबसूरत हो तुम।
रक्षाबंधन की ढेर सारी बधाई हो बहना!
यह भी पढ़ें: भाई को रक्षाबंधन की बधाई शुभकामनाएं
राखी का त्यौहार आया है,
अपने संग ढेर सारी खुशियां लाया है,
राखी बंधवाने के लिए बहन के
आगे भैया ने हाथ बढ़ाया है,
बहन ने भी मन ही मन में
सबसे अच्छा उपहार पाने का सपना सजाया है,
पर भाई तो है बड़ा कमी*ना जो बहन के लिए
रक्षाबंधन पर कुछ नहीं लाया है।
Happy Raksha Bandhan Sister ❤️🎈💫💖💃
Raksha Bandhan Quotes for Sister in Hindi
बहन के आते ही घर में खुशियों के फूल खिलने लगते हैं। हैप्पी रक्षाबंधन मेरी बहना!
लोग कहते हैं कि बहन के बिना भाई का बचपन अधूरा होता है लेकिन मैं तो कहता हूं कि बहन के बिना भाई की पूरी जिंदगी अधूरी होती है। Happy Rakshabandhan Beautiful Sister!
यह जिंदगी है जो हर रास्ते में
कष्टों का कहर सी सहती है,
दूर होकर भी तू मेरे दिल में रहती है
तेरी यादें खुशियों की लहर-सी बहती है।
प्यारी बहन रक्षाबंधन 2023 की शुभकामनाएं!
ऐ रक्षाबंधन के त्यौहार, साल में एक बार से ज्यादा आ जाया कर, ताकि मेरी बहन से मुलाकातें बढ़ सकें। 😊
एक नहीं दो परिवारों में खुशियां बिखेरती है,
यह बहनें होती है जो हर रिश्ते की गहराई को समझती है,
किस्मत वाला होता है वो भाई
जिसके किस्मत में बहनें लिखी होती है।
प्यारी बहन को रक्षाबंधन की ढेर सारी मुबारकबाद!
कलाई पर राखी तो बहन पहनती है पर उसकी मदद करने की बजाय मैं उससे ज्यादा मदद करवाता हूं। हैप्पी रक्षा बंधन 2023
उस घर में छा जाती है खुशियां
जिस घर में भाई के होती है बहन,
कलाई पर बांधती है राखी
तो सुकून मिलता है बड़ा गहन।
नटखट बहना को रक्षाबंधन की बधाई!
प्यार मोहब्बत से भरा रहे तेरा दिल,
जीवन में ना आए कभी कोई मुश्किल,
दुआ है मेरी भगवान से
सदा तेरे जीवन में सुख समृद्धि के फूल खिल।
Wishing You Happy Rakhi My Sweetheart Sister!
जान से बढ़कर है बहन तू मेरे लिए, तेरी खुशी के लिए मेरी हजार खुशियां कुर्बान कर दूं। HAPPY RAKSHABANDHAN TO YOU SISTER! 💐💐
बड़ा अच्छा रिश्ता है हमारा
होती रहती है खट्टी-मीठी शरारतें,
आज हो गए हैं बड़े नहीं तो
बचपन में होती थी हर वक्त बातें ही बातें,
अब तो सिर्फ रक्षाबंधन पर होती है हमारी मुलाकातें।
रक्षाबंधन 2023 की बहन को बहुत-बहुत मुबारक!
Raksha Bandhan Status for Sister in Hindi
तोड़ने से भी ना टूटे
ऐसा मजबूत है भाई बहन का बंधन,
दुनिया की हर बहन को
इस भाई की तरफ से हैप्पी रक्षाबंधन।
ए खुदा मेरी दरख्वास्त में इतना असर रहे,
रक्षाबंधन ही क्या, हर दिन
खुशियों से भरा मेरी बहन का घर रहे।
भाई चाहे कितना भी लड़ने पर
कभी कम नहीं होता बहन का प्यार,
दूरी भले ही बढ़ जाती है पर भाई के लिए
बहन के दिल में चाहत रहती है हर बार,
प्यारी बहन को मेरी तरफ से मुबारक हो रक्षाबंधन का त्यौहार।
जब बहन बांधती है कलाई पर राखी
तो प्यार से छलक उठती है आंखें,
जिम्मेदारी के अहसास से भर जाती है सांसे,
बड़ी हो गई है बहना
अब दूर जाने पर तुम्हें कैसे तलाशें।
Happy Raksha Bandhan to My Cute Sister 💐💐
सदा खुशियों से भरा रहे तेरा जीवन
कभी ना आए किसी चीज की कमी,
आंखों से ना आए कभी आंसू
आए भी तो वो हो सफलता की नमी।
प्यारी बहना को रक्षाबंधन की बधाई!!!
सुख समृद्धि से भरा रहे तुम्हारा जीवन
मेरे जीवन में है तुम्हारा खास स्थान,
दुआ है मेरी भगवान से कि पूरे हो तुम्हारे हर अरमान।
राखी 2023 की बहन को बहुत-बहुत शुभकामनाएं!!!
भाई भले ही कितना भी गुस्सा क्यों न हो जाए, उसके दिल के एक कोने में बहन के लिए हमेशा प्यार भरा होता है। Happy Rakhi Wishes to My Dear Sister.
जब बचपन में मैं करता था गलतियां
तो तुम डालती थी उन पर पर्दा,
आज आया है राखी का त्यौहार तो
मैं सोचा बहन को हैप्पी रक्षाबंधन कर दां।
पीटता था तुम्हें बचपन में
कम करता था भलाई, 😀
पर तुम्हारे बिना सूनी है यह कलाई,
आ जाओ जल्दी दे दो रक्षाबंधन की बधाई
और मैं खिला दूं तुम्हें मिठाई।
Wishing Happy Rakshabandhan to Sister 💐💐💐
भाई बहन का रिश्ता होता है बड़ा प्यारा,
इनके सामने फीका पड़ जाए चांद सितारा,
आया है रक्षाबंधन तो राखी के इंतजार में खड़ा है
यह भाई खुशियों से चेहरा संवारा।
मेरी प्यारी बहना को रक्षाबंधन मुबारक हो!!! 💐💐💐
बहन को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं, राखी की बधाई
होती है तुमसे मेरी लाख तकरार
पर करता हूं तुमसे सच्चा प्यार,
रक्षाबंधन का दिन आया है
तो मुबारक हो तुम्हें यह त्यौहार।
राखी की कीमत उस भाई से पूछो
जिसका जीवन है बहन बिन,
मेरी प्यारी बहना को
मुबारक हो आज का यह दिन।
साथ में खेलते थे
जेब में होते थे सिक्के,
कहने को तो राखी है एक डोरी
पर बनाती है भाई बहन के रिश्ते को पक्के।
बड़ी खूबसूरत है मेरी बहना,
सारे संसार में नहीं मिलेगा
ऐसी है तू अनमोल गहना,
कभी दूर ना जाना
सदा यहीं रहना।
Happy Rakshabandhan Bahana 💐💐
छोटे भाई की तरफ से बहन को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
खुशियों से भरा था बचपन
नहीं देखता था कोई रहन-सहन,
छोटे भाई की तरफ से
राखी मुबारक हो मेरी बड़ी बहन।
कहने को तो सिर्फ रेशम की डोर है,
पर इसकी ताकत सारे संसार में सबसे घनघोर है।
Happy Raksha Bandhan My Little Sister 💐💐
सुख समृद्धि से भरा रहे तेरा जीवन
कभी कम ना हो प्यार,
क्या दूं तुम्हें रक्षाबंधन का तोहफा
तुम ही हो मेरे लिए सबसे बड़ा उपहार।
Happy Rakhi to My Small Sister!
बड़े भाई की तरफ से बहन को रक्षाबंधन की बधाई
तू है बड़ी चुलबुल
बचपन में करती थी बड़ी शरारतें,
जब नींद आए तो सो जाती थी
पता नहीं कब होती थी रातें,
बीत गया बचपन
अब याद आती है सिर्फ बातें।
प्यारी बहना को रक्षाबंधन का त्योहार मुबारक हो!
चाहे चुनौतियों से भरा हो जीवन
पर कभी कम ना हो प्यार,
राखी का यह त्यौहार लाए
तुम्हारे लिए खुशियों की बहार।
छोटी बहन है तू मेरी
मैं हूं तेरा बड़ा भाई,
बांधती है तू मेरे राखी
मैं देता हूं तुम्हें रक्षाबंधन की बधाई।
Best rakhi quotes for sister in hindi
खूब होती थी हमारी लड़ाई पर
तू है मेरी सबसे अच्छी सखी,
आया है रक्षाबंधन का त्योहार
मुबारक हो तुम्हें यह राखी।
अरे सुन रही हो पापा की परी,
बचपन में तू खूब मुझसे डरी,
बस यूं ही सदा खुश रहना
तू है मेरी प्यारी रसभरी।
बहन को हैप्पी राखी!!!
खुशनसीब होते हैं वो भाई
जिन्हें मिलती है बहन की दुआएं,
मेरी प्यारी बहन को
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं।
भाई की कलाई पर राखी बांधती है बहना,
कभी दूर ना जाना सदा यही रहना,
बहन, भाइयों का बड़ा प्यारा होती है गहना।
कई दिनों तक रहती है सुनी कलाई
फिर आता है रक्षाबंधन,
बहन बांधती है राखी
तिलक लगाती है चंदन।
कलाई पर बांध कर राखी
माथे पर लगाती है तिलक चंदन का,
बहन है प्यारी तू मेरी
मुबारक हो त्यौहार रक्षाबंधन का।
हर पल तू खुश रहे
ऐसी है मेरी भगवान से दुआएं,
रक्षाबंधन के शुभ अवसर की
तुम्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
सावन का महीना आता है,
ढेर सारी खुशियां लाता है,
लंबे समय बाद भाई को
बहन से मिलवाता है।
Happy Raksha Bandhan My Sister!
अप्सरा से भी ज्यादा सुंदर है तू
तू है मेरे लिए खुशियों का फरिश्ता,
राखी के त्यौहार का दूसरा नाम है
बहन भाई का प्यारा रिश्ता।
घूम रही है यह धरती
आकार में है गोल,
मेरी बहना है मेरे लिए सबसे अनमोल।
प्यारी बहना को रक्षाबंधन 2023 की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!
हम आशा करते है कि भाई बहन के पावन रिश्ते की व्याख्या करने वाले इस पर्व रक्षाबंधन के लिए आपको यह Sister Raksha Bandhan Wishes Hindi पसंद आई होगी। इस बारे में हमें नीचे comment करके बताएं और इस पोस्ट को फेसबुक व्हाट्सअप पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।