रक्षाबंधन का त्यौहार हर किसी को पसंद है। यहाँ दी गई राखी पर दस लाइनें छोटे बच्चों को रक्षाबंधन पर निबंध लिखने और रक्षाबंधन की जानकारी लेने के लिए बहुत हेल्पफुल है।
हमने रक्षाबंधन पर इन लाइनों को निम्न topics को ध्यान में रखकर लिखा है: 10 lines on raksha bandhan in hindi for class 4, short essay on rakshabandhan for class 5, rakshabadhan par 5 line in hindi, rakshabandhan par 10 line in english, 10 lines on raksha bandhan in hindi for children and students, रक्षाबंधन पर दस लाइनें 2023, rakhi line in hindi.
Beautiful Lines on Raksha Bandhan in Hindi
रक्षाबंधन एक हिन्दू त्यौहार है जो भारत तथा कई अन्य देश जहाँ भारतीय रहते है, सेलिब्रेट किया जाता है। यह त्यौहार सावन महीने के आखिरी दिन यानि पूर्णिमा को मनाया जाता है। सामान्यत: यह दिन अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार अगस्त महीने में आता है। साल 2023 में रक्षाबंधन पर्व का दिन 11 अगस्त है।
इस त्यौहार में बहनें भाईयों की कलाई पर राखी बांधती है और मिठाई खिलाती है। इसके बदले में भाई द्वारा बहनों को उपहार दिया जाता है। साथ ही भाई यह वादा करता है कि बहन के जीवन में कभी भी कोई मुश्किल परिस्थिति आने पर वो हर सम्भव मदद करेगा।
10 Lines on Raksha Bandhan in Hindi
- रक्षाबंधन भारत का प्रमुख त्यौहार है जो हिन्दू धर्म के साथ-साथ कई अन्य धर्मों में भी मनाया जाता है।
- इस त्यौहार का दूसरा नाम ‘राखी‘ है क्योंकि इस दिन बहनें भाई के हाथ में राखी बांधती है।
- रक्षाबंधन के त्यौहार को श्रावण महीने की पूर्णिमा को मनाया जाता है।
- शाब्दिक रूप से रक्षा का अर्थ ‘सुरक्षा’ और बंधन का अर्थ ‘बाध्य’ है यानि एक ऐसा बंधन जो रक्षा प्रदान करता हो।
- रक्षाबंधन के दिन बहन भाई के माथे पर रोली चावल से तिलक लगाती है और कलाई पर राखी बांधती है।
- इस दिन पर बहन भगवान से भाई के अच्छे स्वास्थ्य और सुख-समृद्धि की कामना करती है।
- बहन के राखी बांधने पर भाई उसकी रक्षा का वादा करता है।
- भाई बहन के रिश्ते का प्रतीक यह त्यौहार हर जगह बड़े उत्साह के साथ सेलिब्रेट किया जाता है।
- यह त्यौहार भाई बहन के एक-दूसरे के प्रति प्यार और स्नेह को दर्शाता है।
- इस दिन में भारत में बहुत पवित्र माना जाता है।
10 Lines about Raksha Bandhan in Hindi for Class 2, 3, 4 & 5
- यह भारत का बहुत ही प्रसिद्ध त्यौहार है।
- इसे हर गांव और शहर में मनाया जाता है।
- रक्षाबंधन को ‘राखी के त्यौहार’ के नाम से भी जाना जाता है।
- यह त्यौहार सिर्फ भाई और बहनों के लिए होता है।
- इसे सावन माह की पूर्णिमा के दिन मनाते है।
- इस दिन बहन भाई की कलाई पर एक धागा बांधती है। इस धागे को राखी कहा जाता है।
- यह त्यौहार बहन भाई के रिश्ते की मजबूती को दर्शाता है।
- इसे हिन्दू धर्म के अलावा मुस्लिम, सिख और ईसाई धर्म में मनाया जाता है।
- इस दिन सभी बहन भाई नए कपड़े पहनते है।
- इसके अलावा रक्षाबंधन पर घरों में अलग-अलग प्रकार के पकवान भी बनाये जाते है।
यह भी पढ़ें: Happy Raksha Bandhan Quotes in Hindi
रक्षा बंधन पर 10 लाइन का निबंध
- रक्षाबंधन भारत का प्राचीन त्यौहार है जिसे हजारों वर्षों से मनाया जा रहा है।
- सावन महीने की पूर्णिमा को आने वाले इस त्यौहार को मनाने के पीछे कई पौराणिक कथाएं और कारण है।
- इसके अलावा मुग़ल काल की भी एक कथा प्रचलित है जो राखी का त्यौहार मनाये जाने का एक कारण मानी जाती है।
- पौराणिक कथाओं में देवी लक्ष्मी और राजा बलि, इंद्रदेव और भगवान विष्णु, कृष्ण और द्रौपदी की कहानी सबसे ज्यादा प्रचलित है।
- इन सभी कहानियों में एक बात कॉमन है कि इनमें एक धागा (राखी) भेजकर या बांधकर सहायता मांगी गई है।
- मुगल काल की कहानी रानी कर्णावती और शासक हुमायूँ के बीच की है जिसमें कर्णावती हुमायूँ को राखी भेजकर युद्ध में सहयोग मांगती है।
- इसी के आधार पर सभी बहनें भाई के राखी बांधकर उनसे अपनी रक्षा का आह्वान करती है।
- यह पर्व भाई – बहनों के बीच प्रेम को बढ़ाता है।
- यह त्यौहार भारतीय संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है और सभी को गर्व महसूस कराता है।
- प्यार और प्रेम को बढ़ाने वाला यह त्यौहार भारत के अलावा नेपाल और मौरीशस में भी celebrate किया जाता है।
- इस दिन बहनें अपने सगे भाईयों के अलावा देश की रक्षा में तैनात फौजी भाईयों और पुलिस के जवानों के भी राखी बांधती है।
See Also: Raksha Bandhan Whatsapp Status in Hindi
रक्षाबंधन पर 5 लाइन
- श्रवण महीने की पूर्णिमा को आने वाला यह त्यौहार भारत में सबसे ज्यादा मनाये जाने वाले त्यौहारों में से एक है।
- बहन भाईयों के चेहरे पर रौनक लाने वाला यह त्यौहार बाजार में भी रौनक लेकर आता है।
- रक्षाबंधन के दौरान बाजार में कई प्रकार की राखियां आती है जो रंगीन कलावे, ऊनी, रेशमी धागे और कई महंगी वस्तुओं की बनी होती है।
- लोग नए-नए कपड़े खरीदते है, अलग अलग व्यंजन बनाते है और इस पर्व को बड़ी ही खुशियों से मनाते है।
- जो बहनें अपने भाई को राखी नहीं बांध पाती है, वो डाक या कुरियर के द्वारा भाईयों को राखी पहुंचाती है।
यह भी देखें: रक्षाबंधन पर अनमोल सुविचार
10 Lines on Raksha Bandhan in English
- The festival of Raksha Bandhan is celebrated in all parts of India and various other countries.
- The festival of Rakshabandhan is celebrated on the full moon of the month of Shravan.
- Raksha Bandhan is also known as “RAKHI”.
- Rakhi shows the bond of love & affection between brothers and sisters.
- On this auspicious day, the sister ties a rakhi on the brother’s wrist.
- The sister applies tilak to the brother and gives him sweets.
- On tying the rakhi, the brother promises to protect his sister.
- The Day of Rakhi gives us the message of increasing love and affection for one another.
- The importance of Raksha Bandhan is also found in the old texts of India.
- This festival is a day of pride for every Indian.
भाई बहन के रिश्ते को अटूट बनाने वाला यह राखी का पर्व भारत के हर कोने में मनाया जाता है। अगर आपकी रखबंधन से जुड़ी कोई खास याद है तो हमें comment box के माध्यम से अवश्य बतायें। आशा करते है कि आपको रक्षाबंधन पर लिखा गया यह लेख पसंद आया है तो सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें। धन्यवाद