भाई-बहन का रिश्ता दुनिया के सबसे अनमोल रिश्तों में से एक होता है। ऐसे में सोशल मीडिया के जमाने में हर भाई और बहन अपने लिए whatsapp & facebook पर Raksha Bandhan Status in Hindi शेयर करना चाहता है।
सावन की पूर्णिमा को मनाया जाने वाला यह त्यौहार पूरे देशभर में जोशोल्लास से मनाया जाता है। राखी पर स्टेटस के द्वारा लोग एक-दूसरे को रक्षाबधन की बधाई और शुभकामना देते है।
हमने यहाँ आपकी राखी को स्पेशल बनाने के लिए raksha badhan 2 line status & whatsapp status in hindi साझा करे है जो आप सभी को बहुत पसंद आएंगे।
Contents
Best Status for Raksha Bandhan Festival in Hindi Language 2022
हम भाई बहनों का साथ कभी ना छूटे,
दुआ है भगवान से कि
हम एक-दूसरे से कभी ना रूठे,
कई जन्मों तक चलता रहे यह रिश्ता
सुख-समृद्धि और खुशियों का दामन कभी ना छूटे।
Happy Raksha Bandhan 2022
******
नजर ना लगे मेरी फूल सी खूबसूरत बहन को,
उसके जीवन में बना रहे खुशियों का अंबार,
कभी कम ना हो प्यार,
सदा मिलते रहे ढेर सारे उपहार।
रक्षाबंधन मुबारक हो!
******
राखी सिर्फ रेशम की डोर नहीं है
यह है विश्वास और प्रेम की डोर,
खुशियां हिलोरें मारती रहे तेरे जीवन में
हमारा बंधन कभी ना हो कमजोर।
Happy Raksha Bandhan 2022
******
तुम्हारे भी कर्म फूटे
वैसे भी फूट रखे हैं हमारे,
खुशियां मिले तुम्हें ढेर सारी
तुम्हारी गर्लफ्रेंड राखी बांधे तुम्हारे। 🤣😂
Happy Raksha Bandhan to Everybody 💐💐
आपको ये भी पसंद आ सकते है:
👉 Best Quotes on Raksha Bandhan in Hindi
👉 Happy Rakhi Wishes Message for Brother
Happy Raksha Bandhan Status in Hindi
तुम्हारे चेहरे से कभी मुस्कुराहट ना हो दूर,
तेरी हर ख्वाहिश को भगवान करे मंजूर,
भाई बहन का अपना प्रेम बना रहे
चाहे चले जाएं कितने भी सुदूर।
रक्षाबंधन की बधाई हो!!!
******
तेरे पास है मेरी हर समस्या का समाधान
भैया तू है मेरी जान,
दुआ करती हूं भगवान से कि
वो पूरे करें तुम्हारे सारे अरमान।
Wish You Happy Rakhi 2022
******
फूलों से महकता रहे तेरा जीवन,
चिड़ियों सा चहकता रहे तेरा जीवन,
सुख संपत्ति के भंडार मिले तुम्हें
खुशियों से चलता रहे तेरा जीवन।
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत शुभकामना!
******
सफलता के रास्ते पर चले तू
कभी ना हो मुश्किलों से सामना,
भगवान पूरी करे तेरी हर मनोकामना
मैं देती हूं तुम्हें रक्षाबंधन की शुभकामना।
******
स्वाभिमान की सच्ची पहचान है तू,
विश्वास और मर्यादाओं की ईमान है तू,
क्या तारीफ करूं तेरी बहना
मेरी जान है तू।
Happy Raksha Bandhan 2022
******
दुनिया के हर भाई बहन को मेरा सलाम,
राखी का त्यौहार है इस रिश्ते का दूसरा नाम,
दुआ है मेरी रब से कि
हर भाई बहन पहुंचे अपने सफलता के मुकाम।
Rakhi Ki Bahut Bahut Badhaiyan Ho!
******
तेरे चेहरे पर बनी रहे रोनक
जिंदगी में होती रहे खुशियों की बौछार,
राखी बांध रही हूं कलाई पर
ला दे मेरे लिए कोई उपहार मेरे लिए कोई उपहार। 😂
बहुत बहुत मुबारक हो रक्षाबंधन का त्यौहार।
Raksha Bandhan 2 Line Status
विश्वास और प्रेम से भरी हो तेरे जीवन की कमाई,
मैं देती हूं तुम्हें रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई।
******
तुझ जैसे कमी*ने को भी कोई बनाएगा जमाई,
मेरी तरफ से तुम्हें राखी की ढेर सारी बधाई।
******
सजकर धजकर तैयार रखना अपने हाथ की कलाई,
मैं आ रही है बांधने राखी और देने बधाई।
******
हो सकता है कि तू किसी की नजर में खराब है,
पर भाई, मेरी नजर में तू नवाब है। हैप्पी राखी!
******
तुम्हारे जीवन में हो अनंत ख़ुशी की बौछार,
मुबारक हो तुम्हें रक्षा बंधन 2022 का त्यौहार।
******
हर भाई के चेहरे पर छलक रहा है प्यार,
मुबारक हो राखी यानि रक्षाबंधन का त्यौहार।
******
इस संसार की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊं,
वादा है मेरा एक दिन ऐसा बन दिखाऊं।
हैप्पी रक्षाबंधन!
******
कभी ख़ुशी तो कभी होती नोकझोंक है,
रक्षाबंधन का त्यौहार भाई बहन का प्रतीक है।
******
भाई बहन का रिश्ता होता है बड़ा अनमोल,
मैं तुम्हें राखी की बधाईयां देता हूँ दिल खोल।
******
रिश्तों में सदा बनी रहे गर्मी,
साथ हो थोड़ी हो प्यार की नमी।
हैप्पी रक्षाबंधन!
यह भी पढ़ें – Indian Army के लिए रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
तेरी हर ख़ुशी हो जाये कई गुनी,
तरक्की मिले दिन दुगुनी रात चौगुनी।
रक्षाबंधन की बधाई हो!
******
कच्चे धागे से बनी राखी होती है बड़ी मजबूत,
उतार देती है बड़े – बड़े लड़कों का भूत। 🤣😂
Rakhi Status in Hindi 2022
प्रिय बहन, आज मैं यह वादा करता हूँ कि तुम्हारे जीवन में आने वाली हर मुश्किलों में मैं तेरी सहायता करता हूँ। Happy Raksha Bandhan My Sister 💐💐
******
तू मेरे लिए भगवान का
दिया हुआ सबसे बड़ा उपहार है,
हर पल तेरी खुशियों की दुआ करूं
बस यही मेरा तेरे लिए प्यार है।
Happy Rakhi 2022 My Sis 💐
******
चाहे कितने भी अलग हो जाए हमारे रास्ते
पर कभी ना छूटे हमारा साथ,
एक बहन होने के नाते
एक भाई होने के नाते
हम दोनों एक-दूसरे से करते रहे आजीवन बात बात।
Happy Rakhi to You 💐💐
******
रक्षाबंधन का खुशहाल पर्व आया है,
सारे जहां की बहनों के चेहरे पर नूर लाया है,
शुक्रगुजार हूं मैं भगवान का
जो फूलों सी दो बहनों को मैंने पाया है।
Rakhi 2022 Ki Mubarakbad 💐
******
बड़ी खूबसूरत है मेरी बहनें
सदा करती रहती है मुझसे टसाटस,
पर यही तो प्यार है तभी
लगाये है ये rakhi wale status.
******
चांद सितारों की तरह सदा चमकता रहे तेरा जीवन,
हर पल खुशियों से भरा रहे मन,
सफल हो जा तू इतनी
कि गुण गाए यह सारे जन।
Happy Rakhi 2022 to Sister 💐
जब तक सूरज चांद रहे
तेरे जीवन में हो खुशियों की बौछार,
ना आए कमी किसी चीज की
मुबारक हो राखी का त्यौहार।
******
होती रहे शरारतें
करते रहे सहन,
एक नहीं हजार जन्मों तक
हम रहे भाई बहन।
Happy Rakhi to You!💐💐
******
सुख समृद्धि हो तेरे जीवन का पेट्रोल
खुशियों से चलती रहे तेरी गाड़ी,
अगर आए कोई समस्या तो बताना
तैयार बैठा है तेरा भाई अनाड़ी। 😋
मुबारक हो तुम्हें रक्षाबंधन की!
******
हर पल तेरे जीवन में खुशियों की बहार रहे,
ना छूटे कभी ऐसा प्यार रहे,
दुआ है मेरी भगवान से कि
तेरे लिए पहले से भी अच्छा यह रक्षाबंधन का त्यौहार रहे।
Happy Rakhi Ka Tyohar 💐💐
राखी के त्यौहार रक्षा बंधन पर स्टेटस
हम बहन भाई के जीवन में खुशियां रहे अपार,
यह राखी का त्यौहार आये बार बार,
कभी दूर ना हो हम
सदा रहे खुशियों के भंडार।
******
भगवान से मेरी दुआ है कि रक्षाबंधन सारे संसार के भाई बहनों के लिए खुशियों से भरी हो और उनके जीवन में नई उमंग के दीपक जलाएं।
******
दुआ है मेरी रब से कि
वह आपके जीवन में नए जोश के दीए जलाएं,
मेरी तरफ से आप सभी को
रक्षाबंधन 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं।
******
राखी का त्यौहार आता है तो अपने साथ लाता है कई जिम्मेदारियां,
बहन भाइयों के चेहरे पर होती है खुशियां, घर-घर में भर्ती है मिठाईयां।
******
जैसे थे बचपन में दोस्त
ऐसे ही बनें रहे आजीवन यार,
मुबारक हो आप सभी को
रक्षाबंधन का यह त्यौहार।
******
राखी का त्यौहार आता है,
बहनों के मन में बड़े उपहार पाने के सपने सजाता है,
भाइयों की बहनों के प्रति जिम्मेदारी को बढ़ाता है,
यह रक्षाबंधन है जो हर परिवार को बहुत भाता है।
******
प्यार मोहब्बत का है मौका
हर जगह है ढेर सारी खुशियां,
आई है राखी तो
बंट रही है हर जगह मिठाइयां।
******
आज खुश है दुनिया का हर भाई
क्योंकि राखी से सजेगी उसकी कलाई,
बहन देने आ रही है रक्षाबंधन की बधाई।
******
जिंदगी में खुशियां ना जाए कभी आपसे दूर,
आपका हर सपना हो खुदा को मंजूर,
कभी दूर ना जाओ आप हमसे
आपको हमारी सुख समृद्धि के नूर।
Happy Raksha Bandhan 2022
******
भाई-बहन के प्रेम का त्यौहार रक्षाबंधन आया है,
कई लड़कों ने अपने आपको घर में छुपाया है
पता नहीं उनके दिल में क्या ख्याल आया है। 🤣😂😄
Happy Rakhi to Everyone!!!
******
खुशियां हो ज्यादा
कभी ना आए गम,
सुख और समृद्धि का सदा रहे संगम,
ऐसी दुआ है हमारी या को रक्षाबंधन हो रंगा रंगम।
Raksha Bandhan Status for Whatsapp in Hindi
सोशल मीडिया का जमाना है,
हर किसी को छा जाना है,
मैंने भी सोचा व्हाट्सएप रक्षाबंधन की
बधाई देने का एक अच्छा ठिकाना है।
Happy Raksha Bandhan to Everyone!
******
मेरे सभी दोस्तों को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं, सिर्फ एक को छोड़कर। आप समझ गए होंगे! 😊😄
राखी तो मैं नहीं लाया हूं,
फिर भी आप सभी को रक्षाबंधन की बधाई देने ऑनलाइन आया हूं।
******
आपके जिंदगी में खुशियां हो ढेर सारी,
राखी बांधे बहनें प्यारी प्यारी,
जिम्मेदारी है आपकी
उन्हें गिफ्ट देना न्यारी न्यारी।
******
बहुत ज्यादा एडवांस में रक्षाबंधन की बधाई देने की क्या जरूरत थी! कई लोगों ने तो मुझे पिछले साल ही इस साल की रक्षा बंधन की बधाइयां दे दी थी और अब अगले साल की दे रहे है। 😂😛😃
******
अगर किसी के मन में कोई अलग वाली फीलिंग हो तो बता देना, नहीं तो आज मैं हर लड़की को राखी बांधने वाला हूं। 😎😜😉
******
जिन लड़कों ने बड़ी जल्दी-जल्दी वैलेंटाइन डे विश किया था, ध्यान रखना कहीं आप हैप्पी रक्षाबंधन विश मत कर देना। 😜🤣😆
*****
आज मेरे कई भाई लोग अंडरग्राउंड 😍 हो गए हैं। पता नहीं, उन्हें किस बात का डर था। By the way, Happy Raksha Bandhan 💐💐
******
सोच रहा था
वो एक दिन बनेगी मेरी महबूबा,
मैं करूंगा उससे प्यार,
…
…
…
पर फिर क्या 1 दिन आ गया रक्षाबंधन का त्यौहार। 😢😀😍😍🤗
Raksha Bandhan Facebook Status in Hindi Font
वैलेंटाइन डे पर जोर जोर से हांकने वाले लड़के आज कहीं दिख नहीं रहे हैं…क्या बात हुई है? 😀😄😇😇
******
आज के दिन जरा सावधान रहें क्योंकि कोई भी लड़की या महिला आपको एक धागा बांध सकती है है। 🤣😂 सभी लड़कों और पुरुषों के लिए जनहित में जारी। 😍😍
******
देखते हैं मैंने ऐसे बंदे
जो नहीं सुधरते जूतों की बौछार से,
पर सुधर जाते हैं सिर्फ
रक्षाबंधन के एक त्यौहार से। 🤣🤣😂
अगर आपको ये रक्षाबंधन पर स्टेटस (raksha bandhan status in hindi) अच्छे लगे है तो इन्हें अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल्स पर अवश्य लगायें और इस ख़ुशी के मौके के जश्न को दुगुना करें।