रक्षाबंधन भारत के प्रमुख त्यौहारों में एक है। इस खास अवसर पर एक बहन अपने भाई को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं अवश्य देती है। बहनें इस काम को easily करें, इसलिए हमने यहाँ Happy Raksha Bandhan Wishes for Brother in Hindi शेयर की है।
रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर बहन भैया की कलाई पर राखी बांधती है और भाई से मुश्किल परिस्थितियों में सहायता करने का निमंत्रण देती है। इसके बदले में भाई बहन को उपहार देता है और बहन भाई एक-दूसरे के साथ खुशियों बांटते है।
आपकी राखी को ये rakshabandhan message to brother from sister in hindi बहुत स्पेशल बनाएंगे।
Contents
भाई के लिए रक्षाबंधन की शुभकामनाएं, भैया को राखी बधाई संदेश 2022
Raksha Bandhan Wishes for Brother in Hindi
लाखों में एक होता है तुम जैसा भाई,
मैं देती हूं तुम्हें रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई।
Happy Rakshabandhan to Brother!!!
रक्षाबंधन का त्यौहार बचपन की
यादों को याद दिलाने का स्रोत है,
बहन आती है भैया के घर
भैया का चेहरा खुशियों से ओतप्रोत हैं।
Happy Rakshabandhan 2022 💐💐
हर साल बंधती है राखी भाई के
कभी नहीं रहती कलाई सूनी,
दुआ है मेरी भगवान से कि
तरक्की हो तुम्हारी दिन दुगनी रात चौगुनी।
राखी के त्यौहार की बधाई हो!
रक्षाबंधन का त्यौहार आया है,
हर भाई-बहन के चेहरे पर खुशियां लाया है,
बहन ने भाई को राखी बांधने के लिए
खुशियों का थाल सजाया है।
रेशम की डोरी भैया की
कलाई पर बंधने के लिए है तैयार,
मुबारक हो आप सभी को
रक्षाबंधन 2022 का त्यौहार।
साथ में हंस खेलकर बड़े हुए
भाई बहन का प्रेम कभी ना हो कम,
मुबारक हो रक्षाबंधन का त्यौहार
किसी के जीवन में ना आए कोई गम।
See Also: Happy Raksha Bandhan Quotes in Hindi
देश की सीमा पर हमारी रक्षा के लिए
खड़े हर फौजी को मेरा वंदन है,
राखी का त्यौहार प्रेम और
पवित्रता का बंधन है।
बहन भाई के जीवन में कभी
कम ना हो एक – दूसरे के प्रति प्यार,
खुशियां लाया है राखी का त्यौहार।
ना कोई मजबूत ना कोई कमजोर है,
बहन की राखी के सामने किसी का ना जोर है,
बहनों को रक्षा का एहसास कराती
राखी रेशम की डोर है।
मेरे भाई के चेहरे पर
सदा खुशियों के फूल खिले,
दुआ है मेरी भगवान से कि
हर जन्म में मुझे यही भैया मिले।
Happy Raksha Bandhan 2022
👉👉 Raksha Bandhan 2022 Whatsapp Status
Raksha Bandhan Messages for Brother in Hindi
नहीं पसंद मुझे कि रक्षाबंधन पर पर
सूनी रहे मेरे भाई की कलाई,
राखी बांधने उसकी बहन आई,
साथ में रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई।
भाई बहन के रिश्ते में होता है बड़ा प्यार,
इसी खूबसूरती को बताता है रक्षाबंधन का त्यौहार।
Happy Rakshabandhan 2022
राखी का त्यौहार बहनों के चेहरे पर
लाता है खुशियों की बौछार,
बहन बांधती है भाई के राखी तो
भाई देता है बहन को ढेर सारा प्यार।
Wish You Happy Raksha Bandhan!
बहन भाई का झगड़ा होता है सबसे प्यारा,
राखी का त्यौहार लगता है बड़ा दुलारा,
मना रहा है आज रक्षाबंधन यह संसार सारा।
भाई के जीवन में बनी रहे खुशियां
बहन के जीवन में कभी कम ना हो प्यार,
संसार के सारे भाई बहनों को
मुबारक हो रक्षाबंधन का प्यारा त्यौहार।
बहनें होती है भाइयों की शान,
तो भाई होते हैं बहन की जान,
रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर दुआ है
मेरी कि हर भाई बहन की पूरे हो अरमान।
खर्चे ना हो तेरे फिजूल,
खुशियों के बाड़े में खिलते रहे फूल,
राखी का त्यौहार 2022 तेरे लिए हो
बहुत ज्यादा सुपर कुल।
भाई बहन की जंग में
ना कोई हारता है, ना कोई जीतता है,
खुशी और प्यार से भरा होता है हर
वो पल जो बहन भाई के संग बीतता है।
Happy Rakshabandhan 2022 💐💐
दुआ है मेरी हर लम्हा तुम्हारा खास हो,
आए कोई मुश्किल
तो उस वक्त हम पास हो।
रक्षाबंधन मुबारक हो! 💐💐💐
बड़ी खूबसूरत है बचपन की यादें
नहीं भूल सकते उन्हें भूलाए जाने पर,
बहन कैसे नहीं आ सकती राखी पर
भैया के बुलाए जाने पर।
राखी 2022 की बधाइयां हो!
rakshabandhan message for bhaiya and bhabhi
ऐसा मजबूत हो आपके प्यार का ताला
कि खोल नहीं पाए उसे कोई चाबी,
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
देता हूं मैं आपको प्रिय भैया और भाभी।
आपके जीवन रूपी बगीचे में
सदा खुशियों के फूल खिले,
चेहरों पर मुस्कान बनी रहे
कभी कोई मुश्किल ना मिले।
Happy Rakshabandhan to Brother & Bhabhi!
आप दोनों के प्यार के गुण
हम लोग हर जगह गाएं,
भाई और भाभी
आप दोनों को राखी की शुभकामनाएं।
ALSO CHECK: राखी शायरी, रक्षाबंधन 2022 पर शायरी
Rakshabandhan Quotes SMS for Brother in Hindi
भाई बहन के प्यार को शब्दों में नहीं तोड़ा जा सकता क्योंकि यह अनंत होता है। हैप्पी रक्षा बंधन 2022
जिस दिन भाई के प्रति बहन का प्यार सिर्फ राखी से देखा जाने लगे, समझ लेना रिश्तों की अहमियत खत्म हो गई है। By the way, मेरे भाई को राखी की बहुत-बहुत बधाई!
जीवन में मेरे कई दोस्त है लेकिन तुमसे अच्छा कोई नहीं। भाई को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
छोटी बहन की तरफ से बड़े भैया को रक्षाबंधन के अवसर पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाई।
उम्र में तुमसे बड़ी हूं,
अपने पैरों पर खड़ी हूं,
बचपन में तुमसे बहुत लड़ी हूं।
Happy Rakshabandhan 2022
तुम जैसा भाई मिल जाए तो एक बहन के जीवन में किसी चीज की कमी नहीं रहती है। रक्षा बंधन की बधाई हो तुम्हें!
रक्षाबंधन का यह त्यौहार तुम्हारे जीवन में ढेर सारी खुशियां, प्यार और सुख समृद्धि लेकर आए। मैं तुम्हें दिल से रक्षाबंधन की बेस्ट विशेज भेजती हूं भाई!
राखी देखने में भले ही छोटी है लेकिन एक भाई को बहुत बड़ी जिम्मेदारी दे जाती है। Happy Rakshabandhan to My Brother!
खुश रहना तू क्योंकि
मैं तेरे जीवन में आई,
छोटे भाई को रक्षाबंधन की
बहुत-बहुत बधाई!!!
HAPPY Rakhi to My Little Brother! 💐💐
बचपन में हम दोनों ने खूब एक साथ खेला है,
मां-बाप की मार को भी झेला है।
मेरे भ्राता को रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं!
Rakshabandhan Greetings to Brother in Hindi
बड़ी प्यारी होती थी हमारी तकरार,
कभी झगड़ते थे तो कभी रहता था प्यार,
आज जिम्मेदारियों ने बढ़ा दी है
हमारे बीच दूरियों की दरार,
फिर भी बचपन की याद दिलाने के लिए
आता है रक्षाबंधन का त्यौहार।
रिमझिम हो रही है बरसात
बड़ी अच्छी लग रही है सावन की बहार,
बहना की तरफ से भाई को
मुबारक हो राखी का त्यौहार।
बहन बांधे राखी भाई की कलाई पर
भाई दे बहन को उपहार,
मुबारक हो प्रत्येक बहन भाई को
रक्षाबंधन 2022 का यह त्यौहार।
करोड़ों में एक है मेरा भाई
देता है हर काम में साथ,
बड़े हो गए दूर हो गए
पर रक्षाबंधन करवाती है मुलाकात।
भैया को बहन की तरफ से रक्षाबंधन की बधाई!
भाग्यशाली होती है वो बहन
जिसके भाग्य में लिखा होता है
तुम जैसे भाई को पाना,
बहन भाई का रिश्ता होता है बड़ा सुहाना।
भाई को रक्षाबंधन की बधाई हो!
दुनिया जाए भाड़ में
मेरा भाई मेरे साथ है,
क्या बिगाड़ देगी दुनिया क्योंकि
मेरे सिर पर मेरे भाई का हाथ है।
भाई को बहन की तरफ से रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई!
साल में एक बार आता है लेकिन
मेरे चेहरे पर करोड़ों खुशियां दे जाता है,
यह रक्षाबंधन का त्यौहार है जो
हर बहन को भाई से एक बार मिलवा देता है।
👉👉 Raksha Bandhan Wishes for Soldiers
बचपन में तू करता था कोई गड़बड़
तो मैं करती थी तेरा बचाव,
आज हो गए हैं बड़े
छूट गए हैं अपने गांव।
भैया, तुम्हें रक्षा बंधन की शुभकामनाएं!
रेशम का धागा भले ही है कच्चा
पर रिश्ते को बनाता है पक्का,
कभी-कभी जिंदगी ठहर जाती है
रक्षाबंधन दे जाता है धक्का।
भाई को रक्षा बंधन की मुबारकबाद!
रेशम बड़े अच्छे हैं भैया आप
पर आपसे भी अच्छी है मेरी भाभी,
आप तो प्यार करते ही है पर
भाभी भी भरती है खुशियों की चाबी।
आप दोनों को रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई!!!
भाई को राखी की बधाई
खुश हो जा भाई,
बहन तेरे घर आई,
देने रक्षाबंधन की बधाई।
कौन कहता कमजोर है राखी,
कच्चे धागे की पावन डोर है राखी।
भाई को राखी की ढेर सारी बधाई!
दूर बैठी हूं मैं तुमसे पर
डाक से मैंने तेरे लिए राखी भिजवाई,
बहन की तरफ से
भाई को रक्षाबंधन की बधाई।
यह भी जानें: रक्षाबंधन का इतिहास क्या है
एक धागे में बंधा भाई बहन का प्यार है, दुनिया के हर भाई को इस बहन की तरफ से मुबारक रक्षाबंधन का त्यौहार है।
मेरे हर गम को दूर भगाता है,
मेरा भाई मेरा भाग्य विधाता है।
Happy Raksha Bandhan Bro 💐💐
खुशियां मिले तुम्हें हजार,
कभी कम ना हो प्यार,
मुबारक हो राखी का त्यौहार।
राखी आती है,
बहन भाई के घर जाती है,
भाई के राखी बांधकर अच्छा उपहार
पाने की इच्छा सजाती है। 😂😀
अब समझ लेना मैं क्या कहना चाहती हूं।
मेरी तरफ से तुम्हें राखी की बहुत-बहुत बधाई! 💐🎈💫❤️
भाई को बहन की तरफ से बहुत सारा प्यार,
ढेर सारी खुशियों से राखी का त्यौहार।
सावन की रिमझिम फुहार
तुम्हारे लिए लाये ढेर सारा प्यार,
यह बहन तुम्हें विश करती है
हैप्पी रक्षा बंधन का त्यौहार।
फूलों का सितारों का
सबका कहना है,
लाखों करोड़ों में मेरा भाई एक गहना है।
Happy Rakshabandhan Bhai!
अगर आप इस रक्षाबंधन पर अपने भाई से दूर है तो भी इन rakshabandhan wishes message for brother in hindi के जरिये भैया को राखी का बधाई संदेश अवश्य भेजें।