Happy New Year Status for Girlfriend in Hindi: नया वर्ष आए और आप अपनी गर्लफ्रेंड को नया साल बधाई मैसेज एसएमएस ना भेजें, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। ऐसे में यहां हम लाये हैं best new year 2023 romantic message sms for girlfriend जिनसे आप अपनी प्रेमिका को नववर्ष की बधाइयां दे सकते हैं।
प्यार एक पवित्र बंधन होता है। प्यार के पंछी हर छोटे या बड़े अवसर पर एक-दूसरे को उसकी शुभकामनाएं देते हैं। नववर्ष नई शुरुआत करने तथा नया जोश जगाने का अवसर होता है तो यह प्यार की दुनिया में खोये लोगों के लिए भी एक विशेष अवसर बन जाता है।
आइए इस आर्टिकल में दिए नववर्ष के शुभकामना मैसेज के द्वारा अपनी गर्लफ्रेंड को New Year की बधाइयां दें और रग-रग में जोश जगाएं।
Contents
Happy New Year SMS for Girlfriend in Hindi
जनवरी बीती फरवरी बीता
ऐसा करते बीत गया पूरा साल,
दुआ करते हैं रब से
यह साल रहे तुम्हारे लिए बेमिसाल।
Happy New Year to you
******
तू कितनी अच्छी है सुहानी है
ओ मेरी सखी ओ मेरी जान,
इस नववर्ष पूरे करो
तुम अपने सारे अरमान।
Wishing an amazing New Year 2023
बड़ी सुनहरी यादें थी लेकिन
पुराना साल हो रहा है हमसे दूर,
भूल के अतीत की बुरी बातों को
आओ नए साल 2023 को करें मंजूर।
******
सफलता और खुशियां मिले तुम्हें भरपूर,
परेशानियां रहे तुमसे लाखों कोस दूर,
टूट जाए लोगों का हुरूर
सफल होगी तुम जरूर।
नये साल की शुभकामना
Best new year status for girlfriend in hindi
नया साल आए बनकर उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
हमेशा मेहरबान रहे आप पर ऊपर वाला
यही दुआ करता हैं आपका यह चाहने वाला।
नए साल की सुबह इतनी सुहानी हो कि महक उठो तुम,
2023 का साल इतना प्यारा हो कि चहक उठो तुम।
नये साल पर गर्लफ्रैंड के लिए मैसेज
जो रिश्ता हमारा 2022 में था
उससे बढ़कर 2023 में बने कमाल,
मुबारक हो तुम्हें यह
365 दिन का यह नया साल। 😁😛
बीता जो 2022 का वर्ष
था बड़ा जबरदस्त,
दुआ है मेरी रब से
2023 हो इससे भी बड़ा मस्त।
New Year 2023 Romantic SMS for GF in Hindi
इस नए साल खुशियों की बरसातें हों
प्यार के दिन और मोहब्बत भरी रातें हों,
दूरियां नफरतें मिट जाएं सदा के लिए
सभी के दिलों में ऐसी चाहतें हों।।
Happy New Year My Baby
Happy New Year Love SMS GF 2023
तुम मिले तो जीवन खिल जाएं,
दुआ रब से
हम सदा के लिए एक हो जाएं।
GF Ko Bhejne Ke Liye Happy New Year Message
चांद को हो चांदनी मुबारक
आसमां को हो सितारे मुबारक,
और हमारी तरफ से मेरी जान को
नया साल 2023 मुबारक।
Happy New Year GF SMS Hindi
नये साल पर दुआ है मेरी
तुम छूओ सफलता की हर ऊंचाई,
और रहो सदा खुश
यही है नववर्ष की बधाई।
******
है हम दो दिल एक जान
रब पूरे करें हमारे सारे अरमान,
खड़ा है तेरा आशिक लाइन में
सुना दे जान कोई नववर्ष का फरमान।
यह भी पढ़ें: Boyfriend के लिए नए साल की Wishes
खुशी की बांसुरी बजा दूं
अपने सारे राज खोल दूं,
कोई ना बोले मुझसे पहले
इसलिए तुम्हें हैप्पी न्यू ईयर बोल दूं।
******
नया साल है तो कुछ
नया करने का अवसर है,
बोल दो जानू
अगर बाकी कोई कसर है।
******
मेरी जान की पूरी होगी हर हसरतें,
काटे हम जिंदगी हंसते मुस्कुराते,
सफर लंबा है लेकिन जिएं हम खुशियों के गीत गाते।
Wishing you Happy New Year My Girlfriend.