हर देश के लिए सेना बहुत महत्वपूर्ण होती है। ऐसे में हर बड़े अवसर पर सेना को शुभकामना दी जाती है। यहाँ हमने new year 2024 wishes for indian army in hindi शेयर की है जिनके द्वारा देश के सेना वीर जवानों को नए साल की शुभकामनाएं दी जा सकती है।
हम सभी अपने घरों और शहरों में बड़ी ख़ुशी के साथ नववर्ष का सेलिब्रेशन करते है क्योंकि हमारे देश की सरहद पर आर्मी सेना के जवान तैनात है जो हर वक़्त बाहरी दुश्मनों से हमारी रक्षा करते है।
देश के एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमारा फर्ज बनता है कि हम फौजी भाईयों सोल्जर्स को नए साल 2024 की बधाई (happy new year army shayari) मुबारकबाद दें।
Happy New Year Wishes for Indian Army in Hindi
नए वर्ष के अवसर पर हर चेहरे पर हो ढेर सारी खुशियां,
देश की सीमा पर खड़े सेना के जवानों को भी नए साल की बधाइयां।
मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर देने वाले सेना के वीर जवानों को नए साल 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं।
अपने अदम्य साहस और शौर्य से देश की रक्षा करने वाले सभी सेनाओं के जवानों को नए साल 2024 पर बहुत-बहुत मुबारकबाद और बधाई।
हिमालय की सर्दी हो या
राजस्थान की गर्मी
हर वक्त सीमा पर तैनात रहते हैं वीर जवान,
इनके शौर्य और साहस की तारीफ करता है पूरा जहान।
Happy new year to all soldiers ✨
हर भारतीय का गर्व से सीना चौड़ा है क्योंकि देश की रक्षा के लिए सरहद पर फौजी खड़ा है। happy new year 2024 to our indian soldiers
हम चैन से सोते और मजे करते हैं क्योंकि बॉर्डर पर हमारे फौजी भाई खड़े हैं। मेरा सभी फौजी भाइयों को नमन और नववर्ष की बधाई।
हर वक्त मां भारती की रक्षा करने वाले देश के सभी वीर सैनिकों को नव वर्ष के शुभ अवसर पर सादर नमन और शुभकामनाएं! happy new year fauji
Also Check: नए साल 2024 की शायरी
वतन की फिक्र के खातिर सर्वोच्च बलिदान देने के लिए तत्पर सभी वीर सपूतों को सैल्यूट और नववर्ष की शुभकामनाएं।।
नव वर्ष के शुभ अवसर पर मेरे वतन के सभी बहादुर सैनिकों को मेरा प्रणाम। आपके साहस और शौर्य से ही देश को सुरक्षित है।
शौर्य, वीरता और पराक्रम के प्रतीक भारतीय सेना के सभी वीर जवानों को नव वर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई।
Best New Year Message for Soldiers in Hindi
देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की भी चिंता ना करने वाले सभी जवानों को नई साल 2024 की बहुत-बहुत शुभकामनाएं और मुबारकबाद। भारत माता की जय हो!
अपने अदम्य साहस और शौर्य से वतन की रक्षा हेतु सीमाओं पर खड़े हमारे परम पराक्रमी सैनिकों और उनके परिवार बंधुओं को नए साल 2024 की हार्दिक बधाई।
देश की अखंडता और सुरक्षा को समर्पित भारत की सभी सेनाओं के वीर जवानों को हैप्पी न्यू ईयर 2024
मौत को भी मात देने वाले सेना के समस्त वीर जवानों को न्यू ईयर 2024 की खास अवसर पर बहुत-बहुत बधाई और मुबारकबाद। आप सरहद पर खड़े हैं तभी हम न्यू ईयर मना पा रहे हैं। happy new year fauji
जिनकी बहादुरी और साहस से पूरा भारतवर्ष सुरक्षित है, उनकी वीरता को नमन करते हुए मैं उन्हें हैप्पी न्यू ईयर 2024 बोलता हूं।
सदा तिरंगे को आसमान में लहराने वाले मेरी सेना के जवानों और भाइयों को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान से दुआ करता हूं कि आपकी बहादुरी और कीर्ति सदैव चारों दिशाओं में फैलती रहे। जय हिंद!!! 💐💐
हमारी सेनाओं के वीर सैनिकों के अदम्य साहस, त्याग और कर्म निष्ठा से हर देशवासी सुरक्षित महसूस करता है। भारतीय सेना के सभी शूरवीर सैनिकों को न्यू ईयर 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं!
वीरता, शौर्य, समर्पण, प्रतिबद्धता और अनुशासन की मिसाल भारतीय सेना के सैनिकों को नई साल 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं।
तिरंगे की शान को सदा ऊंचा रखने वाले मेरे फौजी भाइयों को नव वर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई। आप सभी मेरे दिल में बसते हैं।
देश के हर दिल की धड़कन जांबाज सैनिकों को नई साल की बहुत-बहुत बधाई हो। आपका सरहद पर होना ही हमारे लिए खुशियों का कारण है।
Happy New Year 2024 Quotes for Army Soldiers
नई साल का नया अवसर देश की सेना, जवानों और आर्मी जनों के घर में नई खुशियों की बहार लेकर आये। हैप्पी न्यू ईयर 2024
हर फौजी के जीवन में यह नया साल सफलता, सौभाग्य और खुशियां लेकर आए और उनका जीवन समृद्ध बने।
वतन की मोहब्बत ऐसी है कि उनके लिए वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होती। Wishing A Great New Year to all our soldiers of army and their families! 💐🎊🌟
नए वर्ष की पार्टियां कर रहे हैं, जश्न मना रहे हैं क्योंकि हमारी रक्षा की खातिर सरहद पर खड़े फौजी गोलियां खा रहे हैं। सभी फौजी भाइयों को हैप्पी न्यू ईयर 2024
बहादुरी और पराक्रम की परिचायक भारतीय सेना की सभी सैनिकों को नए साल 2024 के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं। आपके होने से ही हम हैं।
नए साल पर मैं भगवान से दुआ करता हूं कि हर फौजी का चेहरा हंसता मुस्कुराता रहे। उसके जीवन में खुशियों के नए रंग खिले। हैप्पी न्यू ईयर 💐💐
नई साल की पहली किरण के साथ ही मैं पहली शुभकामनाएं हमारी सीमाओं पर खड़े देश के वीर जवानों को देता हूं। Happy new year to our great & brave soldiers!
नए साल के अवसर पर हर इंसान खुशियों से झूम रहा है क्योंकि हमारी रक्षा के खातिर सीमा पर हर फौजी गोलियों से खेल रहा है।
देश की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म होता है। इस धर्म को निभाने वाले सभी सेना के जवानों को मेरी तरफ से नए वर्ष की मुबारक हो।
हमारी हर खुशी में व्यक्तिगत रूप से भले ही शामिल नहीं होते होंगे लेकिन हमारी खुशियों के कारण ये ही है। समस्त सेना के जवानों को दिल की गहराइयों से नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं! 💐💐
New Year Shayari for Indian Soldiers
दूर खड़े हैं हमसे सरहद पर
पर कभी नहीं रहेंगे हमारे दिलों से दूर,
नए वर्ष के अवसर पर दुआ करता हूं
सभी फौजियों के घर में आए खुशियां भरपूर।
Happy new year to all army soldiers
वायु सेना हो, जल सेना या थल सेना,
कोई नहीं है किसी से कम,
देखकर इनका हौसला
कांपने लगते हैं दुश्मनों के कदम।
Happy new year to Soldiers 💐🌠💥
दुआ करता हूं ईश्वर से
जीवन में होती रहे खुशियों की बौछार,
सभी फौजी भाइयों को शुभकामना देता हूं,
आया है नववर्ष का त्यौहार।
सीने में अदम्य साहस और जोश भरा है,
फौजी हर परिस्थिति में सरहद पर खड़ा है,
देश पर आई है कोई मुसीबत तो जी जान लगाकर लड़ा है।
Happy New Year 2024 to Army Man
happy new year army shayari
हर वक्त खुशी और मुस्कान से
सजा रहे हैं आपका चेहरा,
दुआ करता हूं नए वर्ष पर
खुशियों से भरा हो आपका हर सवेरा।
नया साल मुबारक हो!!!
जश्न और जहांबाजी से भरा रहे जीवन
कभी कम ना हो उत्साह,
दुआ करता हूं ईश्वर से
सदा मुस्कान से भरी हो आपकी हर राह।
Happy new year to my army brother 💐💐
तिरंगे के लिए ये अपनी सांस चलाते हैं,
सलाम करता हूं मैं इनको
इनके कारण ही हम अपनी खुशियां मनाते हैं।
Have an Amazing New Year 2024
तिरंगे की रखने शान,
सरहद पर खड़े हैं वीर जवान,
नए वर्ष के अवसर पर दिल से
मैं करता हूं इनका सम्मान।
पूरा वतन ही मेरे लिए परिवार है,
सीमा की रक्षा करना ही मेरे लिए त्यौहार है।
Happy New Year 2024
कैसी भी मुश्किल परिस्थिति हो
बड़े जोश और जश्न के साथ
इनके पैर चलते हैं,
इनकी एक दहाड़ से
दुश्मनों के सीने कांप उठते हैं।
सेना के वीर जवानों को नया साल मुबारक हो!!
आशा करते है आपको ये new year wishes msg quotes shayari whatsapp status for soldiers indian army पसंद आए होंगे। इन्हें फौजी भाई लोगों के लिए नववर्ष के शुभ अवसर पर सोशल मीडिया पर जरूर पोस्ट करें।