Soldier Army Man Birthday Wishes in Hindi: किसी भी देश की रक्षा में सेना का योगदान सुरक्षा कवच के रूप में होता है। न सिर्फ देश के बाहरी दुश्मनों बल्कि प्राकृतिक आपदाओं एवं अन्य भीतरी समस्याओं से भी निपटने में सेना के जवान अहम भूमिका निभाते है।
हमने यहाँ सेना के जवान यानि फौजी को जन्मदिन की बधाई देने के लिए हैप्पी बर्थडे फौजी शायरी, मैसेज, कोट्स शेयर किये है। इन बर्थडे विशेज एसएमएस द्वारा आप घर से दूर सरहद पर तैनात अपने फौजी भाई मित्रों को जन्मदिन की बधाई जरूर दें क्योंकि वो सीमा पर खड़े है तो हम है।
Army soldier birthday wishes in hindi
निकल रहा तन से लहू पर मन से अभी भी वो शेर है,
उसके हौसलों के आगे सारे दुश्मन ढेर है।
💐🎂 Happy Birthday Army Man 🎂💐
वतन की फिक्र है उन्हें
इस बात में ना कोई फेर है,
आई है देश पर कोई आफत
तो जान लगाने में उनकी तरफ से
ना कोई देर है।
Happy Birthday to You 🎂🕯️
वतन की खातिर सीमा पर खड़े हैं,
हमारे लिए वो हर मौसम में दुश्मनों से लड़े है।
Happy birthday to fauji
कश्मीर की सर्दी और राजस्थान की गर्मी झेलते है,
ये फौजी है जो जिनकी वजह से हम खेलते हैं।
🎊💐🎂 Happy Birthday 🎂💐🎊
परिस्थितियां बदल जाती है
पर नहीं बदलते हैं आपका रूप,
नमन है मेरा आपको
आप है भारत माता के सपूत।
जन्मदिन की मुबारकबाद!
अपने देश के लिए हंसते मुस्कुराते
मौत को गले लगाने के लिए तैयार है,
आया है बर्थडे तेरा तो मेरी तरफ से ढेर सारा प्यार है।
इंडियन आर्मी में है मेरा भाई,
आज उसके जन्मदिन की शुभ घड़ी आई,
मेरी तरफ से उसे जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई।
इसे भी पढ़ें- Birthday Wishes for Brother in hindi
देश की रक्षा के लिए
सीने में जोश भरा है,
जन्मदिन की बधाई हो तुम्हें
तू मेरा बहादुर वीरा है।
वतन की फिक्र है इन्हें
एक समान है इनके लिए छांव और धूप,
बर्थडे की बधाई देता हूं तुम्हें
तुम हो मां भारती के सच्चे सपूत।
देश से बढ़कर कोई चीज नहीं इनके लिए
चाहे हो लाखों डॉलर या रुपैया,
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई देता हूं मेरे प्यारे भैया।
फौजी भाई को जन्मदिन की बधाई
देश सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं,
मेरा भाई सेना में है
इससे बड़ा कोई कर्म नहीं।
Happy Birthday to My Army Brother 🎂🎂
बहुत याद आती है भाई तुम्हारी
पर तुम हो बहुत दूर,
दुआ है मेरी भगवान से
तुम्हें खुशियां मिले भरपूर।
Happy Birthday Army Brother 🎂💐
वतन की सेवा करना काम है बड़ा,
मेरा भाई सरहद पर है खड़ा,
हमारी रक्षा के लिए
वो कई बार दुश्मनों से है लड़ा।
Great Birthday Dear Fauji 🎉🎁🕯️🎂
घूम जाओ सारा संसार
पर तुम जैसा नहीं है कोई भाई,
आया है बर्थडे तो तुम्हें बहुत-बहुत बधाई।
शेर को भी हरा दे
ऐसा जिगरा है मेरे भाई में,
भारत की सेना में है वो
भाग लेता है हर लड़ाई में।
Happy birthday fauji sahab
हर वक्त चढ़ा रहता है
वतन की रक्षा का खुमार,
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई हो मेरे यार। 🎂💐🌠🎗️🎉
जोश 🔥 ऐसा है कि
कभी नहीं झुकने देंगे तिरंगा,
🎂 बर्थडे की बधाई 💐 हो मेरे भाई को
मेरा भाई है बड़ा चंगा। ❤️
आतंकवादियों से टकराकर
देश के दुश्मनों को हराकर
देशभक्ति का पर्याय है मेरा भाई,
उसे जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई।
यह भी पढ़ें: Sister Birthday Wishes in Hindi
बिना झुके हर परिस्थिति में
खड़ा रहना कायरों का काम नहीं,
फौजी बनना कोई आसान नहीं।
Happy Birthday to My Fauji Brother 🎂🎊🎉🌠🎗️🎂
पहाड़ों की ऊंची चोटी से लेकर
समुंदर की गहराई तक खड़े हैं,
आई हो कैसी भी विपरीत परिस्थिति
देश के लिए हर परिस्थिति में लड़े हैं।
Happy Birthday to Army Brother Soldier 🎂🎂💐🕯️🎊
Birthday wishes for army friend in hindi
घबराते नहीं कभी
चाहे अंजाम हो मरना,
बड़े गर्व की बात है
देश के लिए फौजी बनना।
जन्मदिन की ढेर सारी बधाई हो!
वतन की मोहब्बत ऐसी है कि
हर वक्त जान की बाजी लगाने को रहते हैं तैयार,
आया है तुम्हारा जन्मदिन पर तुम बैठे हो दूर,
कैसे दूं मैं तुम्हें उपहार।
सरहद पर खड़ा लड़ रहा
वो दुश्मनों से होकर निडर,
बच्चे कर रहे इंतजार कि
कब आएंगे पापा घर पर।
Happy Birthday to Soldier 🎂🎊🎂
सीमा पर खड़े हैं जवान
तभी हम कर पाते हैं बेफिक्र काम।
मेरे प्यारे दोस्त और भारतीय सेना के जवान को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
चाहे बदन से निकले लहू
पर नहीं झुकने देते हैं भारत माता का सर,
भारत मां के सपूत हैं यह
दुआ है मेरी सदा रहे अमर।
Happy Wala Birthday 🎂🎀🎊
वतन के नाम पर कुर्बानी देने में नहीं घबराते हैं,
खुशनसीब होते हैं वो जो सेना में जाते हैं।
Happy Birthday to My Soldier 🎂💐💐
देश प्रेम का लगाकर मरहम,
भूल जाते हैं हर गम।
🎂 Happy Birthday Soldiers 💐
झूठी देशभक्ति दिखाने वालों से निवेदन है मेरा,
कभी तेज धूप और अत्यंत ठंडी में
फौजी भाइयों के साथ डालो अपना डेरा।
वो नशा कहां बाबू सोना के प्यार में,
जो नशा है हाथ में तिरंगा लिए फौजी के किरदार में।
फौजी भाई को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं! 🎂💐💐
सरहदों पर खड़े हैं हमारे भाई
तभी तो हम हर पर्व खुशियों से मनाएं,
मेरे प्यारे फौजी भाई को जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं।
फौजी के जन्मदिन पर शायरी
देश सेवा के लिए जान भी है कुर्बान,
सर्वोपरि है इनके लिए तिरंगे की शान।
Happy birthday fauji sahab
कई महीनों के इंतजार के बाद
मिलते हैं इनसे घरवाले,
यह कहलाते हैं वतन के रखवाले।
Happy Birthday to Army Soldier 🕯️🎁🎂
तिरंगा हो जिनका कफन,
सदा सलाम करता है उन्हें वतन,
आपके जन्मदिन पर मेरे फौजी भाई
दिल की गहराई से आपको नमन।
जैसलमेर के धोरों की तेज गर्मी को झेल लेता है वो,
अत्यंत ठंड में खुशी से नाप लेता है वो हिमालय की वादियां,
मेरे सबसे अच्छे दोस्त यार फौजी को जन्मदिन की हार्दिक बधाइयां।
मौत सर पर मंडराती है
हर वक्त करते हैं देश के दुश्मनों से सामना,
हमारे फौजी साहब को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामना।
रात के तीन बजे हो या दिन के बारह,
दुश्मनों को करा देते हैं यह नौ दो ग्यारह।
Many Many Returns of the day, Happy Birthday FouJi Sahab 🎂💐
कागज के किंग नहीं बल्कि धरातल के वीर है,
फौजियों के सरहद पर खड़े रहने से ही चमकती हमारी तकदीर है।
Happy Birthday to Foji Brother 💐💐
राजस्थान का जैसलमेर हो या
हो पंजाब का पठानकोट,
दुश्मनों को हर जगह पहुंचाये चोट।
Happy birthday fauji
चाहे कैसी भी हो देश पर आफत,
पूरी ताकत लगाकर सदा करते हैं मुल्क की हिफाजत।।
FoJi ko Janamdin Mubarak Ho!
यह भी पढ़ें: Birthday Wishes for Boss in Hindi
देश प्रेम का चढ़ा है नशा
मन में है फौजी बनने की चाहत,
जन्मदिन की बधाई हो तुम्हें
भगवान पूरी करें तुम्हारी हर बात।
सेना के जवान फौजी को जन्मदिन की शुभकामनाएं
दूर बैठे हो तुम
बर्थडे पार्टी कैसे मनाएं,
सिर्फ सोशल मीडिया के जरिए ही
भेज सकते हैं जन्मदिन की शुभकामनाएं।
सदा खुशी और सुख समृद्धि से
भरी रहे जीवन की डायरी,
यही है मेरी फौजी के जन्मदिन की शायरी।
सीमा पर खड़ा है वो बनकर
सेना का जवान,
दुआ है मेरी भगवान से
पूरे हो तुम्हारे हर अरमान।
रूखी सूखी है मेरी जिंदगी तुम्हारे बिन,
कहां खो गया तू
मुबारक हो तुम्हें जन्मदिन।
आज मेरे फौजी यार का बर्थडे है,
जन्मदिन की बधाई देना हम सब का कर्तव्य है।
वतन की मोहब्बत में खुद को तपाता है,
भाग्यशाली होता है वो जो सेना की नौकरी पाता है।
Happy Birthday to Fauji Yaar 💐💐
बड़ी सावधानी से हर वक्त रखता है दुश्मनों पर नजर,
दूर होकर अपनों से खड़ा है वो सरहद पर।
मेरे इंडियन आर्मी यार को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई!
इंडियन आर्मी का है फौजी तू
हम सबको है तुम पर गर्व,
एडवांस में बधाई देते हैं तुम्हें
आ रहा है तुम्हारे जन्मदिन का पर्व।
हर वक्त ऊंचाई पर रहता है इनका हौसला,
अत्यंत ठंडी और तेज गर्मी में भी बना लेते हैं यह घोंसला।
भारतीय सेना के जवान को जन्मदिन की बधाई!
बस जन्मदिन के अवसर पर
यही करता हूं मैं भगवान से इकरार,
सदा खुश रहो तुम
सदा खुश रहे तुम्हारा परिवार।
हम आप पाठकों से उम्मीद रखते है कि आपको ये Birthday Wishes Status for Army Man पसंद आये होंगे। आपको भारतीय सेना पर गर्व और अभिमान होना चाहिए कि वो हर परिस्थिति में हमारी रक्षा करती है। इस लेख में सोशल मीडिया पर साझा अवश्य करें।