Happy New Year Shayari for Husband in Hindi: नये साल 2025 पर पति को शुभकामनाएं भेजना wife की husband के प्रति Love Feelings को और ज्यादा गहरा करता है।
किसी भी wife के लिए उसके पति (हसबैंड) के प्रति प्रेम निस्वार्थ और अपार होता है। दोनों एक-दूसरे को हर अवसर पर बधाई देते हैं। इस प्रकार यह रिश्ता सुख-दुख का साथी बन जाता है।
अगर आपके पति दूर रहते हैं या long distance relationship में है या सामान्यतः आप अपने पति के लिए नववर्ष की शुभकामनाएं कोट्स शायरी भेजना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए एकदम सही है। इसे पढ़ें और new year husband quotes shayari whatsapp facebook करें।
Happy New Year Quotes Shayari for Husband in Hindi – पति को नए साल की शुभकामनाएं शायरी
Happy New Year Quotes for Husband in Hindi
1). नये वर्ष का नया मौसम हमारे प्यार को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाये। हम ऐसे ही सदा एक दूसरे के बने रहें। आपको नववर्ष 2025 की बधाईयां
New Year Quotes to Hubby in Hindi
2). जब मैं आपकी बाहों में होती हूं तो खुद को बहुत भाग्यशाली महसूस करती हूं। जब आप मेरे साथ होते हैं तो मुझे बहुत खुशी और सुरक्षित महसूस होता है। I’m missing you & Happy New Year My Hubby
Happy New Year Shayari for Husband in Hindi
3). तुम आए मेरी जिंदगी में
तो सफल बन गई मेरी डायरी,
नव वर्ष की शुभकामनाएं हैं
आपके लिए मेरी यह प्यार भरी शायरी।
New Year 2025 Husband Shayari
4). जब तुम साथ हो तो
न चाहिए मुझे किसी का साथ,
बस आ जाओ पिया घर
मुझे आ रही आपकी बहुत याद।
HAPPY NEW YEAR MY HUSBAND
यह भी देखें: Happy New Year Shayari for Wife in Hindi
New Year Shayari to Husband from wife
5). आप मेरे पति
मैं आपकी वाइफ,
नववर्ष की बधाइयां
तुम्हें कितनी अच्छी है हमारी लाइफ।
पति के लिए नए साल की शायरी
6). प्यारे, खूबसूरत, सबसे अच्छे दोस्त और एक जिम्मेदार पिता के रूप में मेरे पति को New Year 2025 की लख-लख बधाइयां और शुभकामनाएं। आप सदा खुश रहें, यही मेरी दुआ है।
हसबैंड को नये साल पर शुभकामनाएं
7). आपका प्यार मेरे लिए सबकुछ है। हम इस journey को सातों जन्म तक निभाते रहेंगे। Happy New Year 2025 dear husband
हैप्पी न्यू ईयर शायरी 2025 फॉर हसबैंड
8). आप आओ जल्द
हम मिलकर New Year मनाएं,
मेरे पति को नवीन वर्ष की शुभकामनाएं।
I LOVE YOU MY HUSBAND 😎🤗
नया साल मुबारक शायरी पति के लिए
9). प्रगति के पथ पर बढ़ते रहें
और मचाए बहुत सारे धमाल,
सदा खुश रहो आप
मुबारक हो नया साल।।
New Year Quote Husband Wife
10). आपको नए साल की ढेर सारी शुभकामनाएं। उम्मीद है आप इस साल Work Balance को बहुत अच्छा बनायेंगे ताकि हम एक साथ ज्यादा समय बिता सकें। Love You & Happy New Year Sweetheart
2025 New year shayari for husband
11). तुम हो बहुत खूबसूरत
तुम हो मेरे लिए रोमांस का टीका,
यह साल बीते बहुत अच्छा
हमारा रिश्ता ना पड़े फीका।
Also Check: Best New Year wishes for Parents (Mom & Dad)
Husband ke liye new year shayari
12). तुम्हारे प्यार में मेरी आहटें भर आती है,
देख तुम्हें, मेरे दिल में
सिसकारियां कर जाती है।
Love you Baby!
Happy New Year Hubby Quotes Hindi
13). जिंदगी मिली है
करो मस्तियां और भूल जाओ फियर,
आपको मेरी तरफ से 2025 का हैप्पी न्यू ईयर।
14). आप मुझसे मीलों दूर हैं लेकिन मैं अभी भी आपके दिल की धड़कन सुन सकती हूं। आपकी बहुत याद आती है और इस New Year पर miss कर रही हूं। नववर्ष की हार्दिक शुभकामना।
New Year Shayari Status for Husband
15). जिंदगी की है जंग
कभी होगी खुशी तो कभी गम,
आपको नव वर्ष की शुभकामनाएं
मेरे प्यारे सनम।
Happy New Year Shayari Message for Husband
16). जब किया कुछ काम तो मान होगा, पैसा भी होगा और सम्मान भी होगा। Wishing you a very happy new year
Husband Shayari Wishes on New Year
17). आपने मुझे बहुत स्नेह और प्यार दिया। मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं और तुम्हारे जैसा पति पाकर धन्य महसूस करती हूं। मैं इस अलगाव (दूरी) को सहन नहीं कर सकती। आप जल्दी वापस आओ। BTW, Happy New Year 2025
पत्नी की पति के लिए नववर्ष की शायरी
18). है तुम जैसा पति और दिया है खूब सारा प्यार,
धन्यवाद रब को कि मुझे मिला इतना अच्छा यार।
Happy New Year Dear Baby
19). “मुझे पता है कि यह नया साल मेरे लिए एक शानदार होने वाला है क्योंकि मेरे साथ तुम हो। आपको मेरी तरफ से नव वर्ष की बहुत बहुत शुभकामनाएं।”
न्यू ईयर एडवांस शायरी कोट्स पति के लिए
20). भले ही तुम हो कहीं लेकिन मुझे लगते है आसपास,
आपको मेरी तरफ से हैप्पी न्यू ईयर इन एडवांस।
यह भी पढ़ें: New Year 2025 Wishes for Boyfriend in Hindi
New Year Greetings Husband in Hindi
21). आप एक खूबसूरत हवा की तरह मेरे जीवन में आए और मेरी जिंदगी एक फूल की तरह खिल गई। हैप्पी न्यू ईयर प्यारे पतिजी।
22). हो सकता है कि हम इस नए साल को मनाने के लिए एक साथ न हो लेकिन मेरी दुआ है कि यह साल हमारे बीच रोमांस को और ज्यादा बढायें। Happy New Year My Love! 💕
Happy New Year to Husband in Hindi
23). इतने सालों बाद भी मेरा दिल आपकी आवाज़ सुनने पर धड़क उठता है। आपके लिए मेरा प्यार हमेशा जवान बना रहेगा। नए साल की शुभकामनाएं प्रिय पति जी। ❣️
24). आपके बिना बड़ी खोई रहती हूँ,
आप साथ हो तो खुशियों से सोई रहती हूँ।
हैप्पी न्यू ईयर 2025 हस्बैंड जी
हम आशा करते है कि आपको पतिदेव को यह नए साल की शायरियाँ और क्वोटस अच्छे लगेंगे।