Good Morning Wishes for Friends in Hindi– जीवन के हर अवसर पर साथ देने और हंसाने वाले दोस्त हमारे लिए बहुत खास होते है। आप हर सुबह इन heart touching good morning messages for friends in hindi से अपने दोस्तों या मित्रों को सुप्रभात कह दोस्ती को और गहरा सकते है।
जीवन में कितना भी तनाव क्यों न हो या कोई परेशानियां हो लेकिन दोस्तों के साथ वक़्त बिताना जीवन के प्रति हमारा नजरिया बदल देता हैं। आप अपने फ़्रेंड्स को good morning quotes for friends in hindi भेजते है तो यह उनके लिए बहुत मायने रखता है।
हर इंसान के जीवन में कई दोस्त होते है। हर दोस्त अपने आप में अलग और अनूठा होता है। ऐसे में दोस्त को गुड मॉर्निंग मैसेज भेजकर दिन की शुरूआत करने से बेहतर कुछ नहीं है।
Good Morning Messages for Friends in Hindi
ढल गई है रात अंधेरी काली,
नींद आ रही है मस्त मतवाली,
जल्दी से उठ जाओ मेरे मित्र
नई सुबह है होने वाली।
Good Morning My Friend
अगर छूनी है आसमान की ऊंचाई तो नींद को त्यागकर छोड़नी होगी रजाई।
Good Morning, Have a Wonderful Day!
जिंदगी को खूबसूरत
बनाने के लिए कई है वजह,
निकल गया है सूरज
हो गई है नई सुबह।
Good Morning Dear Friend
टूट गई है नींद प्यारी
अधूरे रह गए है रात के कुछ ख्वाब,
मेहनत करने से ही हम बन पाएंगे अपनी जिंदगी के नवाब।
Good Morning Dear Friends
मां-बाप ने जन्म दिया
Teacher ने पढ़ना सिखाया,
दोस्तों के संग सीखा जीना
भगवान का बहुत-बहुत शुक्रिया।
!!!गुड मॉर्निंग!!!
मिल जाए सच्चा दोस्त तो बदल जाती है किस्मत,
दोस्ती का रिश्ता बड़ा अलग है
इस रिश्ते की ना है कोई कीमत।
Good Morning Dear Friend.
यह रिश्ता नहीं है जन्म का
यह रिश्ता मैंने खुद बनाया है,
क्या तारीफ करूं मैं तेरी दोस्त
मैंने तुम्हारे अंदर सबसे अच्छा दोस्त पाया है।
Good Morning Friend.
मां की दुआएं और दोस्तों का साथ है,
जिंदगी के हर सफर में खुशियों से मुलाकात है।
Good Morning, Have a Nice Day!
यह रिश्ता है मौज-मस्ती व प्यार का,
दुश्मनों में भी खौफ है मेरे यार का।
A Very Good Morning to You.
सुख-दुख में एक-दूसरे के साथ रहें,
सदा जुड़े एक-दूसरे के तन-मन है,
दोस्ती का रिश्ता एक अनमोल बंधन है।
Good Morning My Dear Friend.
Heart Touching Good Morning Messages for Friends in Hindi
चली गई अंधेरी रात है,
हो गई प्रभात है,
सफर शुरू हुआ दिन का
यह तो सुबह की एक शुरुआत है।
गुड मॉर्निंग, आपका दिन शुभ रहे!
पंछियों की मधुर ध्वनियां
हम सब को जगा रही है,
हो गया है सवेरा
सूरज की किरणें बता रही है।
Good Morning Dear!
कभी ना घबराना मुश्किलों से
सदा याद रखना एक बात,
सवेरा हो ही जाता है
चाहे कितनी भी लंबी हो रात,
अंत नहीं है जीवन का
हर सुबह है एक नई शुरुआत।
Good Morning Dear Friends!
सुबह-सुबह पंछी मधुर गीत गा रहे हैं,
आपको उठाने के लिए आवाज लगा रहे हैं।
Good Morning!
तू दोस्त है मेरा
पास ना आ पाए कोई गम,
गुड मॉर्निंग है यार तुम्हें
सुबह का बड़ा मस्त है मौसम।
हो गया है सवेरा
रोशनी से चमक उठी है धरा,
जल्दी से उठ जा मेरे यार
तू अब तक क्यों है पड़ा।
सुप्रभात प्यारे मित्र!!
हर सुबह होने पर तुम्हारा गुड मॉर्निंग का संदेश आता है,
क्या बताऊं यार तुम्हें
हर दिन तुमसे मिलने को यह जी तड़पाता है।
Good Morning, Love You So Much!
जिंदगी की धूप में दोस्त बन कर आते हैं छाया,
पल भर में खिला देते है तन-मन
दोस्त होते हैं सबसे मोटी माया।
Good Morning Friend, Have a Fun Day!
मुस्करा रही है जिंदगी
दूर हो रही है बाधाएं,
याद आ रही है तेरी
मधुर-मधुर चल रही है
सुबह की हवाएं।
Good Morning Best Friend.
यह भी पढ़ें: गुड मॉर्निंग दोस्ती शायरी
पूर्व दिशा से खिला है एक तारा,
दूर कर गया है धरती का सारा अंधेरा,
चेहरे पर प्यारी मुस्कान हो तुम्हारे
मुबारक हो तुम्हें सुबह का यह सवेरा।
Good Morning for Best Friend in Hindi
सच्ची दोस्ती है अपनी
दुनिया है इस बात की गवाह,
मुबारक हो तुम्हें यह सवेरा
हो गई है आज की सुबह।
कहीं चली गई है टिमटिमाते तारों वाली रात,
उग आया है सूरज
करो अपने दिन की शुरुआत।
Good Morning My Best Friend.
जल्दी उठकर सुबह देखो सूरज की चढ़ती लाली,
बड़ी हसीन लगती है चारों तरफ की हसीन हरियाली।
Good Morning Buddy!
जब साथ होते हैं दोस्त तो पूरा हो जाता है हर अरमान,
Friendship के रिश्ते के बिना जिंदगी का सफर नहीं होता है आसान।
Good Morning My Friend.
दिल से यादें जुड़ी है तुमसे
तू मेरा दोस्त सबसे खास है,
कंधे से कंधा मिलाकर चले यह दोस्ती
यही मेरी इस रिश्ते से आस है।
Good Morning, Have a Great Day!
हंसी खुशी से बीत जाता जीवन सारा,
दोस्ती का रिश्ता है बड़ा प्यारा।
Good Morning My Best Friend!
कुछ पल होती है खुशियां
कुछ पल होते हैं गम,
दोस्तों के संग होने से सदा
खूबसूरत लगते हैं जिंदगी के कदम।
Good Morning to All Friends!
सदा एक-दूसरे के साथ रहेंगे
चाहे कुछ भी कहते यह जमाना,
कभी ना झुकेंगे हम
ऐसा है हमारा दोस्ताना।
सुप्रभात मित्रों!!!
दोस्ती का रिश्ता है बड़ा खास
जीवन में खुशियां लाता भरपूर,
दूर होते हुए भी दोस्त
दिल से नहीं होते है दूर।
सुप्रभात, सभी दोस्तों का दिन मंगलमय हो!!!
कभी हंसाते हैं
कभी रुलाते हैं,
सारे दोस्त मिलकर एक-दूसरे को पागल बनाते हैं।
Good Morning!
Best Good Morning SMS for Friends in Hindi
आपकी तरह ही आपका दिन खूबसूरत रहे। सुप्रभात मित्र!!
सुप्रभात प्रिय दोस्त! मुझे उम्मीद है कि तुम्हारे दिन की शुरुआत एक शानदार मुस्कान के साथ हो रही है।
जिस प्रकार सूरज के बिना धरती पर सवेरा नहीं हो सकता, उसी प्रकार एक अच्छे दोस्त के बिना जिंदगी नहीं गुजर सकती। Good Morning My Friend.
जीवन में चाहे कितनी भी परेशानियां हो, दोस्तों से मिलने पर एक बार वो दूर चली ही जाती है। गुड मॉर्निंग फ्रेंड!!!
सुबह की खूबसूरत मौसम का आनंद लें और परिवार के साथ दिल से खुशियां बांटे। गुड मॉर्निंग!
अपनी आंखे खोलो, बिस्तर को त्यागो और जल्दी से उठकर सुबह के शानदार मौसम को महसूस करो। यह वाकई में किसी स्वर्ग से कम नहीं है। सुप्रभात मेरे मित्र!!!
sweet good morning messages for friends in hindi
मेरी जिंदगी बहुत खूबसूरत है। इसका सारे आप लोगों को जाता है। आपका दिन बहुत अच्छा रहे। सुप्रभात दोस्तों!
पंछियों के मधुर गीत और ठंडी हवाओं में बज रही पेड़ों की कोमल पत्तियां एक आदर्श सुबह का खूबसूरत नजारा होती है। गुड मॉर्निंग फ्रेंड्स!!!
हर सुबह हमारे लिए नई उम्मीदें और नए अवसर लेकर आती है। जल्दी से उठें और दिन को खूबसूरत बनाएं। शुभ प्रभात फ्रेंड!!!
चाहे कितनी भी दूरियां बढ़ जाए लेकिन हमारी दोस्ती कभी भी नहीं टूट सकती। तुम्हारे लिए एक खूबसूरत सुबह की ढेर सारी शुभकामनाएं।
यह भी देखें: गुड मॉर्निंग पापा जी इमेज क्वोट्स शायरी
Good Morning Quotes for Friends in Hindi
मेरी हर तन्हाई को दूर कर दे
तू ऐसा राज है,
कहां मिलते है दोस्त तेरे जैसे
मुझे तेरा दोस्त होने पर बड़ा नाज है।
Good Morning Dear Friend.
मेरी हर पहेली को सुलझा दो
तुम हो ऐसा अनोखा राज,
मेरी हर खुशी की सौगात हो तुम
तुम्हारी याद से ही होता है
मेरी सुबह का आगाज।
गुड मॉर्निंग मित्र!!!
सुना था मैंने कहीं
जिंदगी में होते हैं चार दिन,
तो फिर समझ जाओ मेरे यारों
ना बिता पाऊंगा इन्हें आपके बिन।
गुड मॉर्निंग मित्रों!!!
तुम्हारे बारे में सोचना हर दिन मेरे लिए पॉजिटिव एनर्जी लेकर आता है। भगवान तुम्हें हमेशा खुश रखें। गुड मॉर्निंग फ्रेंड।
यह जिंदगी चाहे कितनी भी व्यस्त हो जाए लेकिन मैं तुम्हें कभी नहीं भूलूंगा मेरे दोस्त. तेरी मेरी यारी को जिंदगी भर निभाना है। गुड मॉर्निंग!!!
good morning quotes in hindi for best friend
अभी तो निकले हैं कुछ साल
इस दोस्ती को जीवन भर निभाना है,
सदा एक-दूसरे के साथ रहें
दोस्ती का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना है।
Good Morning All Buddies.
गुड मॉर्निंग मेरे मित्र! चाय का कप लें और चाय पिएं क्योंकि मैं जानता हूं कि इसके बिना तुम्हारे दिन की शुरुआत नहीं हो सकती। 😋 यह तुम्हारे लिए इंधन है।
किस बात की चिंता करनी मेरे यार,
जिंदगी जीने के लिए
एक और दिन मिला है
जल्दी से उठ कर हो जा तैयार।
Good Morning My Best Friend
मेरे लिए हर दिन खूबसूरत होता है जब तक मैं तुम्हारी शक्ल ना देख लूं। 😎 मजाक कर रहा हूं यार। गुड मॉर्निंग!!
दोस्त ना हो तो ना घूम पाएं जिंदगी की धूरी,
जैसे सूरज के बिना यह धरती है अधूरी।
Good Morning All My Friends!
दोस्ती के बिना जिंदगी अधूरी होता है क्योंकि जब दोस्त साथ होते है तो हम हर मुश्किल से लड़ने का हौसला रखते है इसलिए किसी विद्वान से सच ही कहा है कि जीवन में मित्रता से बढ़कर कोई सुख नहीं होता है।
दोस्त को सुबह की शुभकामनाएं देने के लिए आप ये good morning message for friend in hindi भेजें और उनके दिन की शुरूआत को खुशियों से भरा बनाएं।