Good Morning Dost Quotes Images– अगर दिन की शुरूआत मित्रगणों को गुड मॉर्निंग दोस्त के संदेश भेजकर हो तो इससे अच्छी बात कोई नहीं हो सकती है। यहाँ दिए गुड मॉर्निंग दोस्ती शायरी से आप आसानी से यह काम कर सकते है।
दुनियाभर के कई रिश्तों के बीच मित्रता या दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जिसे हर इंसान जन्म के बाद खुद बनाता है। इस रिश्ते में वो खासियत होती है जो अन्य किसी रिश्ते में नहीं हो सकती है। दोस्तों के लिए गुड मॉर्निंग के मैसेज इमेज भेजना इस रिश्ते की जीवंतता बनाये रखता है।
कहने को तो दोस्ती कई प्रकार की होती है लेकिन सच्चे दोस्त केवल वही होते है जो जीवन में वास्तविक रूप से जुड़े होते है। ऐसे में आप अपने अच्छे व सच्चे दोस्तों को प्रतिदिन whatsapp और facebook के माध्यम से गुड मॉर्निंग दोस्त इमेज भेजना न भूलें।
Good Morning Dost
लोग भले ही अजनबी कहे
पर हम हैं सच्चे यार,
कभी टूटे ना यह बंधन
हर जन्म में बना रहे करार।
गुड मॉर्निंग मेरे दोस्त!!
स्कूल कॉलेज में साथ बिताए दिन
अब कभी-कभी मिल पाते हैं,
एक ही जिंदगी जिया करते थे हम
अब मिलने को तरस जाते हैं।
Good Morning Doston.
दिल का रिश्ता होती है दोस्ती
यहां नहीं लगाते हैं दिमाग,
सच्चे साथ का बंधन है यह
यहां नहीं करते हैं सवाल।
!!गुड मॉर्निंग यार दोस्तों!!
गुण भी मिल गए
अवगुण भी मिल गए,
यह दोस्ती के फूल है
जो सारी जिंदगी के लिए खिल गए।
गुड मॉर्निंग मेरे दोस्तों!!!
यूं ही अलग नहीं होता
दोस्ती का सफर,
दिन को लेते हैं नींद
जागते हैं रात भर ।
सुप्रभात दोस्त!!
यह सच्चे यारों की दोस्ती है
यहां नहीं चलता कोई रूल,
क्या सिखाएगा कोई हेडमास्टर हमें
हम खुद ही हैं दोस्ती की स्कूल।
Good Morning Dost
यह भी पढ़ें: Good Morning Love Shayari for Wife
जो मुश्किल वक्त में भी हंसा देता है, वह सही मायनों में सच्चा दोस्त कहलाता है। गुड मॉर्निंग!
लोगों की नजर में
यारी दोस्ती करती है बर्बाद,
पर रिश्ता अगर सच्चा हो
तो दुनिया करती है याद।
सभी दोस्तों को गुड मॉर्निंग!!
खुश रहते हैं दोस्तों के संग
चाहे बन कर रहें फकीर,
दोस्त से हाथ मिलाते ही दूर
हो जाती है निराशा की हर लकीर।
Good Morning Dost…!!!
खुद की नजरों में भले ही हो फकीर
पर दुनिया की नजरों में है बादशाह,
यह दोस्ती के फलसफे हैं
जो दिख जाते हैं हर राह।
!!गुड मॉर्निंग मित्रगणों!!
Good Morning Dost Quotes in Hindi
गुड मॉर्निंग मेरे दोस्त! आशा है कि तुम्हारे दिन की शुरुआत एक शानदार मुस्कान और कड़क चाय के साथ होगी।
जब मैं तुम्हारे साथ होता हूं तो सबसे ज्यादा खुश होता हूं। तुम मेरे लिए सबसे खास हो। गुड मॉर्निंग!!!
हर किसी की जिंदगी में तुम्हारे जैसे दोस्त का होना जरूरी है जो सिर्फ 30 सेकंड में ही हर निराशा को दूर कर देता है। गुड मॉर्निंग!!!
हो सकता है कि हम एक-दूसरे से दूर रहें लेकिन हमारी यादें सदैव दिल में बनी रहेगी। तुम्हारे दिन की शुरुआत शानदार रहे। गुड मॉर्निंग दोस्त!
जल्दी से उठो और सुबह के सुहाने मौसम में ठंडी हवाओं एवं बहारों का आनंद लो। यही जिंदगी है। सुप्रभात मेरे दोस्त!!!
सुबह की खूबसूरत मौसम में ताजी हवा और पंछियों के प्यारे गीत हमें प्रकृति से जोड़ते हैं। तुम्हारे लिए यह दिन बहुत अच्छा बीते। सुप्रभात दोस्त!
मैं जानता हूं कि हर सुबह जल्दी उठना मुश्किल है। उससे भी मुश्किल यह है कि अपने आप को शीशे में देखना और दुनिया का सबसे बेवकूफ व बदसूरत इंसान लगना। 😂 By the way, Good Morning Dost.
ऐसे ही नहीं भेजी है
यह गुड मॉर्निंग दोस्ती शायरी हिंदी में,
तू बड़ा खास स्थान रखता है मेरी जिंदगी में।
अगर आप अपने सपने पूरे करना चाहते हो तो अच्छे से सोएं और पूरी नींद लें। इससे भी बेहतर यह है कि आप कभी जागे ही नहीं। 🤣 मजाक कर रहा हूं। 😋 गुड मॉर्निंग यार.
तुम जैसे दोस्त को नींद से जागने के लिए गुड मॉर्निंग मैसेज की नहीं बल्कि बड़े-बड़े अलार्म और ढोल-नगाड़ों की जरूरत पड़ती है। Good Morning Best Friend.
तुम्हें देख कर तो सूरज भी शर्माता होगा कि यह मैं कहां गया। यह लोग नींद से उठते ही नहीं है। Good Morning My Dost.
गुड मॉर्निंग दोस्ती शायरी
सुबह का यह सुहाना मौसम लेकर
आएं तेरे लिए खुशियों की बहार,
अपनी यारी की बात ही अलग है
मेरी तरफ से तुम्हें प्रेम भरा नमस्कार।
वक्त बदल जाए पर
नहीं बदलते हैं सच्चे यार,
यारों के सामने यह दुनिया है बेकार।
Good Morning My Friends!
ना देखते हैं किसी का धर्म,
देखते हैं सिर्फ सच्चा मन और कर्म,
जेब गर्म हो या नरम,
दोस्त हमेशा होते हैं बेशर्म।
Good Morning Doston.
दोस्तों की कमी नहीं है जिंदगी में
पर तू है मेरा special friend,
हमारी दोस्ती के चर्चे
सारे जहां में कर रहे हैं trend.
Good Morning Dear Friend
good morning dosti shayari in hindi
मेरी हर परेशानी को अपनी
समझकर करता है हल,
दुआ है मेरी ईश्वर से
तू बने दुनिया में सबसे ज्यादा सफल।
Good Morning Mere Dost!
जीवन के सूखे मौसम में भी ले आते हैं
सावन की बौछार,
दोस्तों के बारे में क्या कहें
दोस्त होते हैं
हर दिन खुशियों का त्यौहार।
सभी दोस्तों को सुप्रभात!!!
ALSO CHECK: Good Morning Wishes for Parents
गुड मॉर्निंग दोस्ती शायरी इन हिंदी
कितना भी उदास हूं
तुमसे मिलकर खिल जाता है चेहरा,
मुबारक हो तुम्हें सुबह के
सुहावने मौसम का यह सवेरा।
चाहे परिस्थितियां
कितनी भी हो जाए विपरीत,
दोस्त साथ होने पर दिला देते हैं
हर हाल में जीत.
सभी दोस्तों को गुड मॉर्निंग!!!
Good Morning Dost Images Photos
दोस्तों के साथ बीता हर लम्हा
याद रहता है जीवन भर,
दोस्तों के साथ होने से ही खूबसूरत हो जाता है जीवन का सफर।
Good Morning Dosto.
जरूरत पड़ने पर बता देना
हर पल तैयार हूं आपके लिए,
बहुत खुशनसीब हूं मैं जो ऊपर वाले ने इतने अच्छे दोस्त दिए।
Good Morning Doston ko
गुड मॉर्निंग दोस्तों के लिए शायरी SMS
यह दोस्तों की बादशाही है,
यहां कोई गलत नहीं
हर कोई सही है।
गुड मॉर्निंग!!
लड़की नहीं है
पर चुरा लिया है मेरा दिल,
बड़ी हसीन हो जाती है जिंदगी
जब लगती है दोस्तों की महफिल।
Good Morning Mere Dosto.
दोस्त के लिए गुड मॉर्निंग शायरी
यह दोस्ती है जो हंसी-खुशी के साथ जिंदगी जीने को करती है मजबूर,
दोस्तों के साथ ही जिंदगी जीने के मजे होते हैं भरपूर।
Good Morning Dost
सुबह की सुहाने मौसम में
सुनकर पंछियों के प्यारे गीत,
याद आने लगती है
मुझे मेरे दोस्तों की प्रीत।
!!गुड मॉर्निंग दोस्तों!!
सदा हंसते मुस्कुराते रहे
कभी ना लगे हमारी दोस्ती को दाग,
एक ही दुआ है मेरी रब से
अखंड बना रहे है
हमारी दोस्ती का सुहाग।
Good Morning Doston.
कहा जाता है कि जिंदगी को खुशी और सुकून से जीने के लिए दोस्तों की बहुत जरूरत होती है। दोस्त होने से जीवन की आधी मुश्किलें अपने आप ही हल हो जाती है। इसी दोस्ती के नाम पर लिखी गई इन गुड मॉर्निंग दोस्ती शायरी से आप अपने दोस्तों को गुड मॉर्निंग अवश्य कहें।