पिता वो इंसान है जिसके नाम से हमें समाज में पहचान मिलती है। पिता यानि पापा वो सूरज है जो खुद जलकर बच्चों के जीवन को रोशन करते है। इन good morning papa images से आप अपने पिताजी को good morning message for father in hindi भेजें।
जैसे सुबह का सुहाना हर किसी को अच्छा लगता है, ऐसे ही बच्चों के कंधे पर पापा का हाथ होना बहुत बड़ी बात और आशीर्वाद है। रात बीतने के बाद जैसे ही पंछी गीत गुनगुनाने लगे तो आप good morning papaji shayari से अपने पापा को नमस्ते कहें।
Good Morning Message for Father in Hindi
गुड मॉर्निंग पापा! आपका दिन ढेर सारी खुशियां और आनंद से भरा रहे।

आप मेरे लिए सब कुछ है। मैं आपके बिना कुछ नहीं हूं। आप हमेशा मुस्कुराते रहें, यही मेरी ईश्वर से प्रार्थना है। गुड मॉर्निंग!
ईश्वर आपको अच्छा स्वास्थ्य, लंबी उम्र और अनंत खुशियां प्रदान करें। इन्हीं दुआओं के साथ आपको गुड मॉर्निंग। आपका दिन शानदार रहे।
खुद बन कर दिपक
मेरे जीवन को किया रोशन,
पापा की याद में
आज भी भर आता है मेरा मन।
गुड मॉर्निंग पापा जी!!!
आप दुनिया के सबसे अच्छे पापा हैं। मैं कभी भी आपसे दूर नहीं होना चाहता हूं। Good Morning My Father!
good morning message for papa in hindi
मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं कि आप मेरे पिता है। आपके साथ रहना मेरे लिए जीवन की सबसे बड़ी खुशी है। Good Morning Father!
आप मेरे लिए सुरक्षा की वो कड़ी है जिन्होंने मुझे आगे बढ़ाने के लिए दुनिया से हजारों लड़ाइयां लड़ी है। Good Morning to Father from Daughter.
आप हर दिन सूरज की तरह चमकते रहें। आप हर पल पंछियों के प्यारे गीतों की तरह गुनगुनाते रहें। गुड मॉर्निंग पापा जी!
Good Morning Quotes for Father in Hindi
संस्कारों से बड़ी कोई वसीयत नहीं है और यह वसीयत मैंने आपसे पाई है। सुप्रभात पापा जी, आपका दिन बहुत अच्छा रहे।
आपके घर चला है मेरे लिए खास,
आपके संस्कार और ईमानदारी ही है
मेरे लिए विश्वास।
Good Morning to Father from Son.

बीत गई है रात अंधेरी
हो गया है सुबह का सवेरा,
बहुत अच्छा दिन रहे आपका
यह सुप्रभात का मैसेज है मेरा।
सूर्य जैसी चमक है आपकी
आप हो मेरे लिए आदर्श किरदार,
सदा आपके बताए मार्ग पर चलूं
आप ही हो मेरे लिए पूरा संसार।
Good Morning Father!
बनाई हुई है टेबल
आ गया है अखबार,
जल्दी से उठ जाओ पापा
चाय हो गई है तैयार।
good morning quotes for papa in hindi
गुनगुना रहे हैं पंछी
निकल आए हैं सूरज दादा,
जल्दी से उठ जाओ आप
नींद मत लो ज्यादा।
!!गुड मॉर्निंग पापा!!
कभी ना भूलूंगा आपके संस्कार
चाहे चला जाऊं देश-विदेश,
जरा शायराना अंदाज में स्वीकार करें
मेरा गुड मॉर्निंग का यह संदेश।
मां की ममता और पापा के प्रेम ने यहां पहुंचाया है,
मेरी तरफ से आप दोनों को सुबह के सुहाने मौसम की ढेर सारी बधाइयां है।
यह भी पढ़ें: Good Morning Wishes for Parents in Hindi
Good Morning Papa Ji Shayari SMS
हमारी खुशी के लिए खुद की
जरूरतों में कर देते हैं सियापा,
एक ही इंसान है वो
रिश्ते में कहलाते मेरे पापा।
गुड मॉर्निंग पापा जी!!!

आपके जैसा बन जाऊं
बस यही चाहत है मेरी,
उग आया है सूरज
ढल गई है रात अंधेरी।
सुप्रभात पापा जी!!!
ना भेदभाव किया कभी
चाहे गोरा हो या काला,
आप सूरज हो मेरी जिंदगी का
खुशियों का कर रहे हो उजाला।
Good Morning Papa Ji
उंगली पकड़कर
आपने मुझे चलना सिखाया,
सदा आपके बताए रास्ते पर चलूं
बस यही है मेरी खुद से इच्छा।
आपका दिन अच्छा रहे, सुप्रभात!
मेरी जिद पूरी करने के लिए
छोटे कर दिया अपने अरमान,
मेरे पापा है
परमपिता परमेश्वर के समान।
गुड मॉर्निंग पापा जी!!!
आज पहुंच पाया हूं इस मुकाम पर
कंधे पर मेरे पापा का हाथ है,
मेरी हर सफलता के पीछे
मेरे मम्मी पापा का साथ है।
गुड मॉर्निंग पापाजी!!!
जब कंधे पर हाथ हो पिता का तो
जीवन की हर राह हो जाती है आसान,
किसी बात का नहीं रहता डर क्योंकि साथ खड़े हैं पापा के रूप में भगवान।
Good Morning My Papa Ji.
Good Morning Papa Images in Hindi (100-1k)

हमारी हर खुशी के लिए
छुपा लेते हैं अपना गम,
पिता ही होता है वो
जो खुद से आगे बढ़ने देता है
अपने बच्चों के कदम।
गुड मॉर्निंग पिता जी!!!

पिता के साथ के बिना
जिंदगी का सफर हो जाता है अधूरा,
क्योंकि चेहरे पर रखकर मुस्कान
पिता ही करते हैं बच्चों की हर ख्वाहिश को पूरा।
Good Morning Dear Father!
My real hero my papa love you papa good morning
जिंदगी की ठोकर ही जिंदगी को सुहाना बनती है और यह सिर्फ पापा ही सिखाते है.
सही कहा सतीश जी.