Good Morning Quotes, Wishes, Shayari for Teacher in Hindi
Good Morning Teacher in Hindi: शिक्षा का जीवन में बहुत महत्व है और हर समाज में यह काम शिक्षकों के द्वारा किया जाता है। आप अपने गुरुजनों/अध्यापकों को गुड मॉर्निंग कहने के लिए यह good morning wishes quotes for teacher काम में ले सकते है।
Teachers को गुड मॉर्निंग कहने के लिए यहाँ दिए गए सारे messages, quotes, sms, images, shayari गुरू-शिष्य के रिश्ते को ध्यान में रखकर लिखे गए है और यह सभी आपको बहुत पसंद आने वाले है।
Contents
Good Morning Message for Teacher in Hindi
हजारों बच्चों के भविष्य को
आपने संवारा है,
जिंदगी की जंग में हारते हैं तो
आपका दिया ज्ञान ही सहारा है।
Happy Good Morning Dear Teacher
आडी-टेडी लाइनों से शुरू किया था सीखना
आपने विषय का ज्ञाता बना दिया,
सभी बच्चों के लिए इतने अच्छे शिक्षक बनने के लिए
आपका बहुत-बहुत शुक्रिया।
Good Morning My Dear Teacher!
छोटा सा भोला सा बच्चा था मैं
आपने कलम चलाना सिखाया,
मन में ज्ञान का दीपक जलाकर
अज्ञानता का अंधेरा मिटाया।
Good Morning to You Sir Ji
ज्ञान का हिमालय हो आप
शिक्षा का हो सबसे बड़ा तराना,
क्या तारीफ करूं आपकी
आपने ही सुधारा हमारा जमाना।
हैप्पी गुड मॉर्निंग सर जी
आप ना सिर्फ हमें पढ़ाते हैं बल्कि जीवन के अनमोल पाठों का ज्ञान भी देते हैं। प्रिय टीचर को गुड मॉर्निंग
सूर्य की भांति आपने तेज-तेज
ज्ञान की बातें हमें सिखाई है,
आंख ना खुली है आपकी
उससे पहले आपको सुबह की बहुत-बहुत बधाई हैं।
सावन की भांति खूबसूरत रहे मौसम
चेहरे पर मुस्कान लाए हवाएं,
बड़ी अच्छी शुरुआत हो आपके दिन की
यह है मेरी ईश्वर से दुआएं।
हिमालय की भांति पर्वत बना दिया आपने
वरना मैं था कोई तुच्छ तिनका,
चिड़ियों की चहचहाहट के साथ
खूबसूरत आरंभ हो आपके दिन का।
Good Morning Dear Teacher
जिंदगी बड़ी खूबसूरत है
क्योंकि आपने हर बात सिखाई है,
गुड मॉर्निंग बोलते हैं हम आपको क्योंकि
सूर्य की किरणें धरती को छूने आई है।
Good Morning Madam Ji
ALSO CHECK: Good Morning Message for Family in Hindi
कितने नालायक थे हम
जो करते थे बहुत शरारतें
पर आज समझ आया कि
आप देते थे जीवन सुधारने वाली हिदायतें।
Good Morning Dear Teacher
Good Morning Shayari for Teacher in Hindi
दुआ करता हूं ईश्वर से
आपके जीवन में कभी ना आए गम,
क्या तारीफ करूं मैं आपकी
आपके चरणों की धूल है हम।
Good Morning to Teacher
अज्ञानता का अंधेरा मिटाकर
ज्ञान रूपी प्रकाश फैलाते हैं,
बड़े किस्मत वाले हैं हम
जो आप जैसे टीचर पाते हैं।
Good Morning to You!
चाय की चुस्कियों के साथ
करो दिन की शुरुआत,
हर पल अच्छा रहेगा
होगी खुशियों से मुलाकात।
A very good morning to you guruji!
ब्रह्म मुहूर्त में उठना सिखाया,
पढ़ाई का महत्व बताया,
धन्य हूं मैं जो आप जैसा गुरुवर पाया।
Good Morning My Teacher!
खूबसूरत था आपके हाथों से पढ़ना
जीवन की कई सीखें दे गया,
आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं क्योंकि
आपने क्योंकि आपने हर चीज का ज्ञान कराया।
Very delightful good morning sir ji
पता नहीं कहां डूब जाते हो
अगर नहीं करा होता ज्ञान का सवेरा,
सुबह की पहली किरण के साथ
खुशियों से भर जाए आपका चेहरा।
Good Morning My Dear Teacher!
किताबों के साथ-साथ जीवन की मुश्किलों को भी हल कराया है,
बड़ा खूबसूरत सवेरा हो आपका
ऐसा मैंने ख्वाब बसाया है।
Good Morning Favorite Teacher!
teacher ke liye good morning shayari
जैसे धरती का अंधेरा सूरज हटाता है,
वैसे ही जीवन का अंधेरा शिक्षक हटाता है।
A Very Good Morning Sir Ji
यह भाग्य है मेरा जो आपने मुझे शिक्षा दी,
मेरी तरफ से आपको सुप्रभात अध्यापिका जी।
आज जीवन में ना होता है आनंद,
अगर स्कूल में आपके साथ ना
बितारज होते वो दिन चंद।
Good Morning My Teacher
इसे भी देखें: Good morning dosti shayari in hindi
सूरज की पहली किरण ने किया है सवेरा,
चिड़ियों की चहचहाहट ने खुशियों को बिखेरा,
शिष्य की तरफ से गुरु जी के लिए
गुड मॉर्निंग का यह यह मैसेज प्यारा।
Good Morning Quotes for Teacher in Hindi
आज का दिन आपके लिए
ढेर सारी खुशियां लेकर आएं,
आपके प्यारे स्टूडेंट की तरफ से
आपके लिए ईश्वर से यही है दुआएं।
चाहे कितना भी आगे बढ़ जाऊं मैं
आपका महत्व कभी ना होगा कम,
आपकी दी हुई शिक्षा काम आएगी हर कदम।
गुड मॉर्निंग टू यू अध्यापक जी!
चिड़िया चहक रही है
परिंदे गा रहे हैं गीत,
सुबह की सुनहरी रोशनी के साथ खूबसूरत हो आपकी प्रीत।
प्रिय शिक्षक को गुड मॉर्निंग
अधूरे कल ही रह जाते हम
नहीं बन पाते आज,
अगर आपने नहीं किया होता
हमारे जीवन में शिक्षा का आगाज।
Good Morning Mam
अपने ज्ञान के माध्यम से सुधार
दिए हैं आपने हमारे जीवन के रस्ते,
प्रिय गुरु जी जी सुबह के खूबसूरत
सवेरे के साथ आपको नमस्ते।
कभी कोई मुश्किल ना आए
आप सदा रहे हंसते हंसते,
मुबारक हो आपको नया सवेरा
स्वीकार करें हमारा नमस्ते।
धरती पर पहुंच रही है सूर्य की किरणें
दूर हो रहा है अंधेरा,
ताजी हवा की महक के साथ
बड़ा खूबसूरत रहे आपका सवेरा।
गुड मॉर्निंग टीचर
यह भी पढ़ें: Good Morning Papa ji Shayari
सूर्य की किरणों के आने से
दूर हो गया सारा अंधेरा है,
पंछियों के गीत के साथ बड़ा खूबसूरत सवेरा है।
Suprabhat Mam
आपके दिल में खुशियां रहें। आपका दिन बहुत खूबसूरत रहे। गुड मॉर्निंग मैडम
Good Morning Images for Teacher in Hindi
आपके द्वारा दी गई शिक्षा से ही हम जीवन को बड़े आनंद व उत्साह के साथ जी रहे हैं। good morning my teacher!
सदा स्वस्थ रहें आप
चेहरे से कभी गायब ना हो मुस्कान,
आपकी शिक्षा से ही हम बना पाए हैं
इस दुनिया में अपनी पहचान।
Happy Good Morning Teacher! 🙏
Good Morning Wishes for Teacher in Hindi
हमें पढ़ाने के लिए आपके द्वारा की जा रही कड़ी मेहनत और प्रयत्नों के लिए हम सदैव आपके आभारी रहेंगे। हैप्पी गुड मॉर्निंग सर जी
सही गलत की पहचान करा कर आप हमें आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं। हम सदैव आपके ऋणी रहेंगे। हैप्पी गुड मॉर्निंग टीचर!
आप मेरे लिए भगवान से भी बढ़कर है क्योंकि आप मेरे गुरु हैं। सुबह की नई खिलती किरणों के साथ आपको सुप्रभात!
आप मेरे लिए ज्ञान की गंगा है,
आपसे ही बन रहा रहा मेरा जीवन चंगा है।
शुभ प्रभात गुरु जी
जीवन के मार्ग को सरल बनाने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया गुरुदेव आपका। अगर आप ना होते तो शायद आज इस मुकाम पर हम ना होते। शुभ प्रभात!
खो जाता कहीं गुमनामी के
अंधेरे में अगर ना होते आप,
ज्ञान के मार्ग पर लाकर जीवन को
बना दिया स्वर्ग का स्वर्ग का निशान।
Happy Good Morning My Teacher
सदा आपके सानिध्य में रहूं
खुशियों से भरा रहेगा मेरा संसार,
सू्रय की पहली किरण के साथ
सुप्रभात है आपको प्रिय गुरूदेव।
देश के भाग्य निर्माता है आप
आपकी नहीं कर सकते किसी से तुलना,
बस एक ही ख्वाहिश है मेरी खुद से
सदा आपके बताए मार्ग पर पर चलना।
Happy Good Morning Teacher
सूरज की भांति हमेशा आपके अंदर पढ़ाने की गर्मी बनी रहे। आप हमेशा हंसते मुस्कुराते रहे। सुप्रभात टीचर जी!
जीवन में कभी हारने लगता हूं
तो याद आती है आपकी शिक्षाएं,
हमेशा हंसते खेलते रहो आप
बस यही है मेरी ईश्वर से दुआएं।
Good Morning My Teacher
भारत में शिक्षक का पद बहुत पूजनीय है। शिक्षक सिर्फ वही नहीं होते है जो हमें स्कूल या कॉलेज में पढ़ाते है बल्कि हर वो शख्स हमारे लिए शिक्षक है जो हमें जीवन में कुछ न कुछ सिखाता है।
अगर आप अपने जीवन में किसी शिक्षक या गुरूजन से ऑनलाइन जुड़े हुए है तो इन Good Morning Teacher Quotes in Hindi के माध्यम से उन्हें सुप्रभात मैसेज अवश्य भेजें। यह आपके गुरु-शिष्य के रिश्ते को और ज्यादा प्रगाढ़ बनाएंगे।