अगर आप अपने दोस्तों के लिए फ्रेंडशिप डे पर शायरी ढूंढ रहे है तो हमने यहाँ Happy Friendship Day Shayari in Hindi शेयर की है जो आपको बहुत पसंद आने वाली है।
हर साल अगस्त महीने के पहले रविवार का दिन Friendship Day के रूप में मनाया जाता है। हिंदी में इसे ‘मित्रता दिवस’ कहा जाता है। इस अवसर पर सभी दोस्त एक-दूसरे को फ्रेंडशिप डे की बधाई शायरी भेजते है और दोस्ती का अनुभव शेयर करते है।
हम सबकी लाइफ में दोस्तों का बहुत बड़ा योगदान होता है क्योंकि वो उन लोगों में से होते है जो हमारे चेहरे पर खुशियां लाते है। ऐसे में आप अपने बेस्ट फ्रेंड को इन फ्रेंडशिप डे शायरी के द्वारा विश करना ना भूलें।
Friendship Day 2022 Shayari – फ्रेंडशिप डे पर शायरी

Happy Friendship Day Shayari in Hindi
दिल का रिश्ता है दोस्ती
इसका कोई मुकाम नहीं होता,
किस्मत वालों को मिलते है सच्चे दोस्त
सच्चे दोस्त से आगे कोई जहाँ नहीं होता।
Happy Friendship Day!
दोस्त बनाना आसान है
पर मुश्किल है दोस्ती को निभाना,
हजार दोस्त मिल जायेंगे आपको
पर मुश्किल है सच्चे दोस्त को पाना।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे मेरे दोस्त!
न रूप देखते है
न पैसा देखते है
दोस्त तो वो होते है
जो सच्चा दिल देखते है।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2022
खुद पर रखो विश्वास और
सफलता की ओर बढ़ाओ अपने हाथ,
जीवन में आये कोई मुश्किल तो
तेरा यह दोस्त खड़ा है तेरे साथ।
Happy Friendship Day My Friend!
मेरे हर गम को खुशियों में बदल देते है,
यह दोस्त होते है जो हर पल आपकी लेते है। 😂😜
Happy Friendship Day to all Friends!
यूँ तो कहने के हजार दोस्त होते है
पर कम लोगों से ही सच्ची दोस्ती निभाई,
मेरे सभी दोस्तों को दिल की गहराई से
फ्रेंडशिप डे की बहुत बधाई।
दोस्त होते खुशियों के फूल है,
आती है कोई मुसीबत तो सहायता करना उसूल है,
जान जाये तो जाये पर पीछे हटना ना कबूल है।
फ्रेंडशिप डे की बधाई हो!
खुशियों से भरी रहती है वो गलियां
जहाँ होता है दोस्तों का साथ,
कभी-कभी दोस्त जानबूझकर
करा देते है मुश्किलों से मुलाक़ात।
Happy Friendship Day 2022 to all My Friends!
यह दोस्ती ही होती है
जो हर बार गिराने से बचाती है,
वरना यह जिंदगी तो कब के
मुश्किलों के पहाड़ो में मर जाती है।
जब सुनता हूँ अपने दोस्त के आने की आहट,
तो मेरे चेहरे पर आ जाती है मुस्कराहट।
Happy Friendship Day 2022
चाहे कितनी भी जिंदगी की राहें कठोर,
दोस्त बना देते है उसे मजबूती का डोर।
मेरे सभी दोस्तों को दोस्ती दिवस 2022 की ढेर सारी शुभकामनाएं!
दोस्त होते है तो
खुशियों से भर जाता है जीवन,
हंसी ख़ुशी रहती है
मुस्कराने लग जाता है तन।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे!
Best Friend के लिए Friendship Day की शायरी
क्या मजा उस जिंदगी को जीने में
जिसमें न हो कोई यार,
यारों से ही तो जीवन में आता है खुशियों का अम्बार।
Happy Friendship Day My Best Friend.

जब चेहरे पर होती है निराशा
तो दोस्त लाते है मुस्कान,
फ्रेंडशिप डे पर दुआ है मेरी रब से
पूरे हो मेरे हर दोस्त के सारे अरमान।
समुंदर ने अमृत का प्याला भेजा है
सूरज ने आसमान से अपना सलाम भेजा है,
मुबारक हो तुम्हें फ्रेंडशिप डे मेरे यार
हमने तहे दिल से यह खुशियों का पैगाम भेजा है।
जब दोस्त होते है संग तो
जिंदगी जीने का आता है असली मजा,
वरना फीकी पड़ जाती है खुशियां
और जिंदगी बन जाती है एक सजा।
Happy Friendship Day to all My Best Friends. 💐💖💐
दोस्त भले ही होते हैं कमी* ने
पर असली मजे होते हैं सिर्फ इनके संग जीने।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2022
कम लोग ही यह समझ पाएंगे लोग कि
दोस्ती में दोस्त दोस्त का खुदा होता है,
यह महसूस तब होता है
जब वो दोस्त जुदा होता है।
फ्रेंडशिप डे की मुबारकबाद मेरे अजीज यार को!
यारों के बिना अधूरी है जिंदगी की डायरी,
मेरे प्यारे दोस्तों के लिए यह है फ्रेंडशिप डे की शायरी।
सदा चेहरे पर रौनक रहे
कभी ना हो मुश्किलों से सामना,
हर साल की भांति इस साल भी
तुम्हें फ्रेंडशिप डे की शुभकामना।
Friendship Day 2 Line Shayari
यार बिना अधूरी है लाइफ,
यारों से ही जीवन रहता है ब्राइट।
Happy Friendship Day
Friendship Day Shayari Hindi Images Download


दिन नहीं कटता आसानी से
चाहे कर ली हो हर ख्वाहिश पूरी,
यार दोस्तों के बिना यह जिंदगी है अधूरी।

Friendship Day Shayari for Girlfriend in Hindi
तुम पर आकर रुका है मेरा दिल,
दुआ है मेरी भगवान से
तुम्हारे जीवन में ना आए कोई मुश्किल
हमेशा सजी रहे ख़ुशी और प्यार की महफिल।
Happy Friendship Day My GF!
मेरे जीवन का प्यार हो तुम
खुशियों से भरा हो तुम्हारा हर पल,
फ्रेंडशिप डे की बधाई हो तुम्हें
रब बनाये तुम्हें सबसे सफल।
जो देखे है तुमने सपने सारे
पूरे हो वो हर अरमान तुम्हारे,
दुआ मेरी रब से
कि वो तुम्हारी जिंदगी संवारे।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे!
देखकर तुम्हें मैं खो जाता हूं ऐसे
जैसे आकाश में हो कोई तारा,
हर पल हर क्षण खुश रहो तुम
अर्पित कर दिया तुम्हारे लिए मैंने यह जीवन सारा।
Happy Friendship Day 2022
हर पल खुश रहो तुम
हर ख्वाहिश हो तुम्हारी पूरी,
Friendship Day पर
सबसे रंगीन हो यह दुनिया पूरी।
यह रिश्ता सबसे खूबसूरत है
बहुत लम्बा रहे हमारा संग,
फ्रेंडशिप का यह लाये खुशियां ढेर सारी
और तुम्हारा चेहरा करे जगमग।
हंसती खिलती रहो तुम हमेशा
पाओ ढेर सारा प्यार,
चेहरे पर हो फूलों की बौछार,
मुबारक हो दोस्ती का यह त्यौहार।
Happy Friendship Day to My GF 💖💐
सब मिल गया तुम्हें पाकर
हर गम मिट गया तुम्हें पाकर,
संवर गई है जिन्दगी मेरी
तुम्हें मेरी जिन्दगी का हिस्सा बनाकर।
हैप्पी फ्रेंडशिप मेरी प्यारी मोहतरमा!
दिल की हर खामोशी को
एक नया अंजाम देते हैं,
friendship day पर अपने रिश्ते को
एक नया नाम देते हैं।
खुश रहो हमेशा तुम
तुम हो मेरे लिए पूरा संसार,
बस बनी रहे यह खुशी और
करते रहे एक-दूसरे से सदा ढेर सारा प्यार।
Have a Great Friendship Day 2022 My Girlfriend!
Friendship Day Shayari for Boyfriend
हर दिन में हो तुम्हारे लिए
ढेर सारी खुशियाँ और उत्साह,
भगवान पर रखो भरोसा और करो मेहनत
पूरी होगी तुम्हारी हर चाह।
Happy Friendship Day My BF 💖💕💖
हर पल मैं तुम्हें चाहूं
तुम्हारे बारे में सोच कर हमेशा मुस्कुराउं,
दुआ मेरी भगवान से कि
दूल्हे के रूप में सिर्फ तुम्हें ही पाऊं।
Happy Friendship Day 2022
रिश्ता हमारा बहुत प्यारा है
मुझे है इस बात का एहसास,
फ्रेंडशिप डे की बधाई हो तुम्हें
तुम हो मेरे दोस्त सबसे खास।
भगवान ने बड़ी फुर्सत से तुम्हें संवारा है,
तू खुद नहीं जानता कि
तू कितना प्यारा है।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2022 मेरे दोस्त!
देखा है जब से तुम्हें
हो रहा मेरा दिल बेकाबू,
आओ फ्रेंडशिप डे पर इश्क की
झप्पियों से खेलें मेरे बाबू।
तुम्हारे साथ होती हूँ तो
वक्त लगता है जैसे हो कोई मस्तमौली,
भुलाकर गिले शिकवे आओ गले मिलें
और खुशियों से भरें अपनी झोली।
Happy Friendship Day 2022
तेरे इश्क का हर रंग
मुझे सुहाना लगता है,
तुमसे मिलने को मेरा मन
हर वक्त बहाना करता है।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे मेरी जान!
तुमसे अच्छा दोस्त कोई नहीं हो सकता
तुम ही हो मेरी जान,
दुआ करती हूँ रब से कि
वो पूरा करे तुम्हारा हर अरमान।
तुम्हारी याद नहीं आए
ऐसा नहीं है कोई दिन,
कल्पना ही नहीं कर सकती
कि मैं कैसे जिऊंगी तुम्हारे बिन।
फ्रेंडशिप डे की मुबारक हो!
सावन का महीना है
फ्रेंडशिप डे का दिन है,
रूखा पूरा जीवन
तुम्हारे बिन है।
Happy Friendship Day 2022 My Boyfriend!
Friendship Day Shayari for Husband
थोड़ा मुस्कराना थोड़ा बिफरना
है सच्चे प्यार की पहचान,
फ्रेंडशिप डे की बधाई हो
मेरी जान।
आप मेरे जीने की वजह हो
आप मेरे जीने का सहारा हो,
इस फ्रेंडशिप डे हमारा
मिलन सबसे प्यारा हो।
मेरी सांसो पर नाम बस आपका है
आप ही सिर्फ मेरे जीने का सहारा है,
अगर खुश रहो तुम हमेशा
तो यह सारा जहाँ मेरे लिए प्यारा है।
फ्रेंडशिप डे की बधाई हो! 💐💐
आप हो मेरी लाइफ का सावन
मैं आपकी भीगी-भीगी धरा,
रिश्ते में बनी रहे सदा मोहब्बत
हमारा प्यार 💖 है सबसे खरा।
Happy Friendship Day My Husband!
मेरी जिंदगी के सबसे खास हो आप,
सदा प्यार और पवित्रता की आस हो आप,
मेरे दिल के सदा सबसे पास हो आप।
Happy Friendship Day My Hubby!
यह पढ़ें: Best Birthday Wishes for Friends in Hindi
चेहरे पर हर वक्त मुस्कान रहे
न आये जीवन में कोई गम,
प्यार मिले आपको इतना
कि कभी पड़े ना कम।
हैप्पी दोस्ती दिवस 2022
आपके आने से मेरी जिंदगी में
खुशियों के लग गए है चाँद हज़ार,
सदा भगवान की कृपा बनी रहे और
करते रहें एक-दूसरे से हद से ज्यादा प्यार।
Happy Friendship Day to My Husband!
रब करे ऐसी मेहरबानी कि
उम्र मिले आपको हजारों साल,
खुशियों और मोहब्बत की कमी ना हो
हमारा रिश्ता रहे हमेशा के लिए कमाल।
पति देव को फ्रेंडशिप डे की बधाई!
पति है मेरे परम प्यारे
लगाते हैं खुशियों के नारे,
फ्रेंडशिप डे की मुबारक देने के लिए
तोड़ लाई हूँ मैं उनके लिए चांद तारे।
पति और पत्नी का रिश्ता होता है बड़ा निराला,
इस फ्रेंडशिप डे पर दुआ है मेरी रब से
हमारी जिंदगी में सदा रहे खुशियों का उजाला।
पतिदेव को फ्रेंडशिप डे की शुभकामना हो!
Friendship Day Shayari for Wife
खुशनसीबी है मेरी जो तू मेरे जीवन में आई,
मैं देता हूँ तुम्हें फ्रेंडशिप डे की बहुत-बहुत बधाई।
सांसों की तरह आप भी हो
मेरे जीवन में शामिल,
साथ रहना सदा मेरे
कभी ना तोड़ना यह दिल।
Happy Friendship Day 2022
कभी ना हो हमारा रिश्ता कमजोर,
सदा मजबूत बनी रहे विश्वास की डोर,
एक साथ मिलकर लड़ेंगे
चाहे कैसी भी आ जाये मुश्किल घनघोर।
फ्रेंडशिप की बधाई हो प्रिय पत्नी!
तेरे संग आ जाने से
मैंने दुनिया की हर खुशी है पाई,
आज है फ्रेंडशिप डे तो मैं देता हूं
मेरी सबसे अच्छी दोस्त को लाख-लाख बधाई।
तू आई है मेरे जीवन में
भर रही है खुशियों की डायरी,
मेरी सबसे अच्छी यार यानि तुम्हें
यह फ्रेंडशिप डे 2022 की शायरी।
सजाये हैं आंखों में जो सपने
पूरे हो वो तुम्हारे सारे अरमान,
भगवान दे तुम्हें ताकत इतनी
बस यही दुआ है मेरी जान।
Happy Friendship Day My Wife 💐💐
तू है बड़ी प्यारी,
बिताना चाहता हूँ तेरे संग यह जिंदगी सारी,
फ्रेंडशिप डे की मुबारकबाद हो आपको
दिल मत रखना कभी हमसे भारी। 😍
तुमसे अच्छी कोई दोस्त नहीं हो सकती
करती हो हर वक्त मेरी परवाह,
भगवान से दुआ मेरी कि
तुम चलो सदा सफलता की राह।
Wish You Happy Friendship Day!
सारे जहाँ की ख़ुशी मिले तुम्हें
ऐसी है मेरी रब से दुआएं,
फ्रेंडशिप डे के स्पेशल अवसर पर
मैं देता हूँ तुम्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
अरे सुन रही हो मेरी प्रिय पत्नी
जब से मिला है साथ तुम्हारा,
यह जीवन बन गया है बड़ा प्यारा।
Happy Friendship Day 2022
हम आशा करते है कि आपको ये फ्रेंडशिप डे पर शायरी पसंद आई होगी। इन Friendship Day Shayari को अपने खास दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें।