Best new year wishes for friends in hindi: दोस्ती एक बहुत ही खास रिश्ता होता है। दोस्त हर अवसर को एक-दूसरे के साथ सेलिब्रेट करते है। इन happy new year shayari for friends in hindi के द्वारा आप भी अपने दोस्तों को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई शायरी संदेश से हैप्पी नई ईयर 2024 बोलें।
दोस्ती खून का रिश्ता नहीं होती है लेकिन कहते है कि इस कमी को पूरा करने के लिए ऊपरवाला दोस्त बनाता है। आप भी जिगरी यारों साथियों को happy new year 2024 wishes for friends in hindi status message sms से हैप्पी न्यू ईयर दोस्ती शेर शायरी भेजें।
प्रेम और विश्वास का साथ हर दोस्त निभाता है। यह new year whatsapp shayari for best friend आपकी यारी को ज्यादा गहरी और मजबूत करेगी। इनसे अपने सबसे अच्छे दोस्तों को नए साल की मुबारकबाद कहें।
Happy New Year Shayari for Friends in Hindi
बेइज्जती करके भी हंसा देता है
वो यार कहां मिलेगा,
आ जाओ सारे दोस्त
नये साल की पार्टी करते हैं
यह मौका बार-बार कहां मिलेगा।
खुशियों की झोली भर जाए तेरी
हर समस्या का मिल जाए हल,
दुआ है मेरी भगवान से
तू जीवन में ना हो कभी विफल।
हैप्पी न्यू ईयर 2024
इस जन्म ही नहीं हर जन्म में
मुझे तुम्हारे जैसा दोस्त मिले,
तू फूल है गुलाब का
दुआ करता हूं रब से
तू हर जन्म में खूबसूरती से खिले।
हैप्पी न्यू ईयर 💓💞
चांद की चांदनी हो या
आसमान के सितारे,
मुझे लगते हैं सिर्फ मेरे दोस्त प्यारे,
इनके संग रहने की वजह है न्यारे।
सभी दोस्तों को नए साल की शुभकामनाएं 💥🎊
Also Check: पुराने साल की विदाई शायरी
बीत गया 2023 का सफर
2024 में नया इतिहास रचेंगे,
हर यार को लेकर साथ
हम कुछ नया करने चलेंगे।
happy new year my best friend
जिंदगी के असली मजे
सिर्फ यारों के साथ है,
बाकी हर जगह सिर्फ दुनियादारी की बात है।
यार को नए साल की अनंत मुबारकबाद
new year 2024 friends shayari
दोस्तों से बेइज्जत होकर मुझे सुकून मिलता है
क्योंकि मैं जानता हूं कि
थोड़ा हंसूगा तो मुझे नया खून मिलता है।
जिगरी यार को नए साल की बधाई हो!!
यारों के संग दिन गुजर जाता है
रातें बीत जाती है पर पता नहीं चलता,
यारी का मजा अलग ही होता है जो यार बनते ही पता चलता।
सभी यारों को 2024 की अनंत शुभकामनाएं!! 💐💐
यह भी पढ़ें – नए साल पर कविता
कभी हंसा के रुलाती है
तो कभी रुला के हंसाती हैं,
यह जिंदगी है जो सिर्फ
दोस्तों से ही खास बन पाती है।
सभी दोस्तों को हैप्पी न्यू ईयर!
दोस्ती को सच्चे तरीके से निभाएं
तो याद करती है यह सारी दुनिया,
यार दोस्तों का साथ ही अलग होता है
सभी यार दोस्तों को नए साल की बहुत-बहुत बधाइयां।
हैप्पी न्यू ईयर दोस्ती शायरी
मां बाप ने दी जिंदगी
दोस्तों ने किया पूरा,
बस यही है लाइफ का सफर
जो दोस्तों के बिना रहता है अधूरा।
Happy New Year to Friends 💐
दोस्तों की गालियां भी बुरी नहीं लगती
यह जिंदगी दोस्तों के बिना खरी नहीं लगती,
दोस्तों होते ही है इतने प्यारे
दोस्तों से ही यह जिंदगी सजती।
सभी दोस्तों को नए साल की शुभकामनाएं!!
आ जाओ सारे जिगरी यारों,
नए साल का जश्न मनाएं,
कोई कसर बाकी ना रह पाएं,
सभी को नववर्ष की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
दोस्तों की हैसियत नहीं देखी जाती
देखा जाता है दोस्तों का दिल,
दोस्त नहीं होते हैं तो फीकी रह जाती है जिंदगी की महफिल।
सभी दोस्तों को नए साल 2024 की बधाई हो! 💐💐
मेरे दिल पर करते हैं राज,
मेरी सुबह का करते हैं आगाज,
सभी दोस्तों को सलाम करता हूं
आप ही हो वो भगवान
जो करते हो हर परेशानी का इलाज।
दोस्ती के सागर में वही तैर पाता है
जो सही मायने में दोस्ती को समझ पाता है,
बाकी क्या सुनाऊं मैं आपको
सभी यहां वहां की गाथा है।
मेरे हर दोस्त को नए साल की मुबारक हो!
दोस्त पहनाते हैं
सिर पर खुशियों का ताज,
दोस्तों से ही मुस्कुराता है यह चेहरा
चाहे कल हो या आज,
दोस्त ही करते हैं दिल पर राज।
सभी दोस्तों को हैप्पी न्यू ईयर 2024
दोस्तों के लिए नया साल मुबारक शायरी
चार दिन की जिंदगी है
दोस्तों के साथ कर लो मजे,
वरना यहां वहां दौड़कर
तो वैसे भी खाने हैं धक्के।
हैप्पी न्यू ईयर 2024
कब का रुक जाता मेरा जीवन सफर
अगर ना मिलते आप जैसे यार,
हर लमहे को दोस्ती के नाम कर दूं
आप हो मेरे जीवन में प्रेम का भंडार।
सभी जिगरी यारो को नववर्ष की बधाई हो!!!
Best Read: नए साल 2024 की शायरी
बड़ा सौभाग्यशाली होता है वो
जिसको मिल जाता है तुम जैसा यार,
प्रेम रत्नों की झड़ी लगा दे जीवन में
हास्य व्यंग्य से सबको कर दे तरबतर।
Happy new year to my friends 💝💝
Happy New Year Status for Friends in Hindi
दोस्ती का बंधन होता है बड़ा प्यारा,
इस बात को जानता है यह जग सारा,
नए साल की शुभ अवसर पर सभी
दोस्तों को मेरी तरफ से प्यार है सारा।
दोस्तों के साथ बातें करने में एक अलग ही सुकून है,
दोस्तों के बिना जीने में ना कोई जोश
ना कोई जुनून है।
हैप्पी न्यू ईयर टू ऑल माय फ्रेंड्स!!!
जब यार संग होते हैं
तो कोई बाधा नहीं होती है बड़ी
क्योंकि हम जानते हैं कि
हर समस्या का समाधान कर देगी
यह दोस्तों की टोली है खड़ी।
Happy New Year to Friends
चिंता को भी चिंता में डाल दे
ऐसे हैं मेरे बड़े खास यार,
यह दोस्ती दिलवालों की है
दुआ करता हूं भगवान से
कभी ना आए कोई दरार।
मेरे दिल में दोस्तों से दोस्ती सवार हैं,
हर दुश्मन की हमारे सामने हार है,
चांद सितारों जैसी है मेरे दोस्त
सबको मुबारक नव वर्ष का त्यौहार है।।
बुराई को भी अच्छाई दिखा देते हैं
यह दोस्त होते हैं बड़े कमीने,
पर एक बात तो है
दोस्तों के बिना क्या जिंदगी जीने।
Happy new year my friends 💥
वक्त बीत जाता है पर बातें नहीं थमती है, यह दोस्ती है जो हर दोस्त को जमती है। हैप्पी न्यू ईयर 2024
सारे दोस्त एक जैसे नहीं है
सारे दोस्त ऐसे वैसे नहीं है,
अगर सुकून की बात करूं मेरी जीवन में
तो वो बात सिर्फ मेरे दोस्तों में ही कहीं है।
रूप स्वरूप की बात नहीं होती
दोस्ती में यारी में देखा जाता है दिल,
दुनिया बदल देते हैं यार
अगर दोस्त के आ जाए कोई मुश्किल।
Happy New Year in advance
अगर मैं भगवान से भी ज्यादा भरोसा किसी पर कर सकता हूं तो वो मेरा यार है। मेरे प्रिय यार को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं!!! 💥👑
Best New Year Wishes for Friends in Hindi SMS
यार वो होता है जो आपकी परेशानी को भी अपनी समझे। मेरे सभी यारों को नये साल 2024 की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
यह दोस्ती है जिसकी कभी खोज नहीं होती,
यह यारी है जो हर किसी से रोज नहीं होती,
हर संकट को अवसर बना दे
यह दोस्ती है जो कभी बोझ नहीं होती।
सभी यारों को नववर्ष 2024 की दिल से बहुत-बहुत शुभकामनाएं! ❤️🎊
लोग नोट इकट्ठे करते हैं पर हम दोस्तों की महफिल में जीते हैं। सभी दोस्तों को हैप्पी न्यू ईयर और मुबारकबाद।
रिश्ता खून का नहीं है पर इससे कम नहीं, जब यार साथ होते हैं तो जिंदगी में कोई गम नहीं। मेरे जिगरी यार को नए साल की शुभकामनाएं!
लोग कहते हैं कि मेरे सारे दोस्त जीरो है पर मैं कहता हूं हम सभी मिलकर हीरो है।
Happy New Year 2020 wish to all friends 💥💥❤️
हर परेशानी में एक-दूसरे के साथ खड़े हैं,
सारे दोस्त कलेजे के टुकड़े हैं।
दोस्त को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं!
दोस्तों से बिछड़ जाऊं
मेरी जीवन में ऐसी कोई घड़ी ना आएं,
हर समय दोस्तों के साथ रहना चाहता हूं
दोस्तों को हृदय से नव वर्ष की शुभकामनाएं।
मित्रों को नये साल की बधाई
यार कोई बाहर नहीं रहते
रहते हैं दिल के भीतर,
जब जिंदगी में नहीं होते हैं मित्र
तो हम हो जाते हैं खुद से तितर-बितर।
सभी मित्रों को नए साल की बधाई हो!
मेरे प्रिय मित्र को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई। भगवान तुम्हें विश्वास बहुत कुछ करने का अवसर दें और तू जीवन में ढेर सारी सफलता पाएं, यही मेरी दुआ है।
एक साल का इंतजार करने के बाद
31 दिसंबर की रात आई है,
हर जिगरी यार को नये साल की बधाई है।
New Year 2024 Quotes for Friends Dost Yaar in Hindi Font
दिल की धड़कन होते हैं दोस्त
इनके बिना रहना मुझे मंजूर नहीं।
हैप्पी न्यू ईयर 2024
भले ही यह दुनिया हमसे जलती है
पर हमारी दोस्ती यूं ही चलती है।
Have a great year ahead to all friends!
जिंदगी अपने रंग बदलती रहती है पर यह दोस्ती हमेशा एक ही रहती है। happy new year 2024 to all friends 💞💞
तुम मेरे हो साथी हो जो मेरे दाहिने हाथ का काम करते हो। भगवान हमारी दोस्ती को नये साल 2024 में और ज्यादा मजबूत करें।
मैं ऊपर वाले से यह प्रार्थना करता हूं कि यह सब तुम्हारे लिए बहुत ही अच्छा रहे। तुम इस दुनिया की सबसे खुश इंसान बनो।
हो सकता है कि हम भौतिक रूप से दूर हो लेकिन हमारे दिल आज भी एक-दूसरे के करीब है। Have a Great Year Ahead My Dear friend!
तुम मेरे जीवन की वो टोकरी है जिसका हर फल मुझे बहुत मीठा लगता है। Happy new year 2024 my cute friend
तुम मेरे दिल का टुकड़ा है मैं तेरे बिना जी नहीं सकता मेरे यार। तुम्हें नए साल की बहुत-बहुत मुबारकबाद हो यार।
तेरे संग रहने में ही मजा है
बाकी तो पूरी जिंदगी एक सजा है।
Happy New Year My Lovely Friend ❣️❣️
तू थोड़ा कमीना है
पर मुझे तेरे संग ही जीना है।
Happy New Year Dearest Friend 💖