पुराने साल की विदाई हो रही है तो आप साल के अंतिम दिन पुराने वर्ष की यादों को सहेजने, यार दोस्तों को धन्यवाद देने और आपको मुस्कराने की वजह देने वालों लोगों को इन पुराने साल की विदाई शायरी भेजकर नए साल को अलग तरीके से मना सकते है।
चूंकि नया साल हर किसी के लिए नई उम्मीदें एवं नए लक्ष्य लेकर आता है तो आपका दिल से स्वागत करें लेकिन इसके साथ ही यहाँ दिए गए पुराने साल की विदाई शायरी संदेश मैसेज कोट्स से अपने यार दोस्तों को बीते वर्ष की यादों को सहेजने एवं जश्न मनाने को जरूर कहें।
पुराने साल की विदाई शायरी
यादों के फ्रेम में
सदा सजा रहेगा 2023 का साल,
आ जाओ खुशियां मनाते हैं
आ गया है दो नया साल।
बहुत प्यारा रहा 2023 का सफर
अब हो रही है विदाई,
चलो 2024 का करते हैं स्वागत
और देते हैं एक-दूसरे को बधाई।।
1 साल बीतता है तो आ जाता है दूसरा
सदियों से चला आ रहा यह कारनामा,
किसी भी वक्त में हार ना मानूंगा मैं
बस यही मैंने 2023 के साल से जाना।
दिल में है यादों की झड़ी है
बीत गया है 2023 का साल,
खुशियां मनाने का मौका है
आ गया है 2024 का साल।
पुराने साल की विदाई शायरी 2023
कुछ सपने सच हुए
कुछ ख्वाहिशें रह गई अधूरी,
अब इन्हें 2024 में करेंगे पूरी
क्योंकि 2023 ने बना ली है हमसे दूरी।
31 दिसंबर की बीत गई रात
आई है 01 जनवरी की सुबह,
लग गया है नया साल
यही है सबके खुश होने की वजह।
यह भी पढ़ें: Best New Year Resolution Ideas in Hindi
कैलेंडर में नहीं है पर दिल में रह गया,
यह 2023 का साल था जो समय पूरा होने पर चला गया।
चारों तरफ मनाई जा रही है
नए साल की खुशियां,
मैं मना रहा हूं बीते साल की यादों का जश्न।
पुराने साल पर शायरी
अरे सुन लो सारे यारों
खुशियां मनाने की घड़ी आई,
हम सब मिलकर करते हैं
बीते साल की विदाई,
बाद में दे देंगे नए साल की बधाई।
कुछ लगी थी ठोकरें
तो अनेक खुशियों के मौके आए,
बड़ा खूबसूरत था 2023 का साल
हमने अपने कई वादे निभाए।
पुराने साल को अलविदा शायरी
क्या ही तारीफ करें हम 2023 की
इस साल ने दिया है हमें उम्मीद से ज्यादा,
समय को नहीं रोक सकते हम
कहना पड़ रहा है 2023 को अलविदा।
साल के अंतिम दिन की शायरी
विदा ले रहा है पुराना साल
कबूल करना मेरा नमन,
नए साल की खुशियों के साथ
आओ मनाते हैं बीते साल की यादों का जश्न।
हजारों वजह दी आपने मुस्कुराने की
अब बीत गया है 2023 का साल,
बनाए रखना अपना प्यार
हम ऐसे ही करेंगे 2024 में धमाल।।
भूलाकर कुछ पुरानी यादों को फिर से हो जाते हैं एक साथ,
नए आने वाले साल के साथ करते हैं कुछ नई शुरुआत।
हैप्पी न्यू ईयर 2024
बुरी यादों का करते हैं अंतिम संस्कार
2024 का धन्यवाद करते हैं अंतिम बार,
आओ हम सब मिलकर मनाएं नया साल
बांटे खुशियां और अनंत प्यार।।
यह भी पढ़ें: नए साल की शायरी
नए साल में बहुत कुछ नया मांगूंगा पर उससे पहले बीते साल की तरह आप लोगों का साथ चाहूंगा। हैप्पी न्यू ईयर 2024
कुछ अपने हो गई पराये
कुछ पराए हो गए अपने,
बीत गया 2023 का साल
अधूरे रह गए कुछ सपने।
कंधे पर परिवार वालों का हाथ रहे,
यार दोस्तों का साथ रहे
तो इस जिंदगी में कुछ भी मुश्किल ना रहे।
नया साल मुबारक हो!!!
पुराने साल की शायरी
पुराना साल बीत गया
पर दिल में यादें जरूर है,
नए साल में मेहनत करेंगे
तो मंजिल ज्यादा ना दूर है।।
आएंगी हजारे मुश्किल है
पर हम सब मिलकर सहेंगे,
साल भले ही बीत गया
पर पुराने यार पुराने ही रहेंगे।
हैप्पी न्यू ईयर सारे यारों को!!
हर कोई जानता है इस बात को
ज्यादा क्यों मचाते हो बवाल,
एक साल से ज्यादा नहीं टिक पाया है
कोई भी नया साल।
पुराने वर्ष की विदाई
पुराना वर्ष बीत रहा है और नया वर्ष शुरू होने वाला है यानि कल 365 पन्नों की किताब का पहला पेज है. इसमें कुछ खूबसूरत लिखें. हैप्पी न्यू ईयर.
पुराना बरस बीत गया है लेकिन नया साल आपके लिए नई उम्मीदों के साथ आए और आपके सारे सपने सच हों. विश यू ए वेरी हैप्पी न्यू ईयर.
साल 2023 की विदाई हो चुकी है लेकिन इसकी यादें जिंदगी भर हमारे जीवन में बनी रहेगी. हैप्पी न्यू ईयर.
गुड बाय 2023. मैंने इस वर्ष बहुत कुछ सीखा और दुनिया के बारे में जाना. मैं इसके बारे में कभी नहीं भूलूंगा.
हम चाह कर भी वक्त को रोक नहीं सकते. यह जाता है और चला जाता है. 2023 को गुडबाय और 2024 का स्वागत है.
2023 की यादें जीवन भर हमारे साथ बनी रहेगी. यह एक बहुत खूबसूरत साल रहा. Good bye to 2023 and welcome 2024
यह भी पढ़ें: नए साल पर कविता
कुछ अच्छी और कुछ बुरी यादों के साथ जीवन का एक और साल गुजर गया. उम्मीद करता हूँ कि आने वाला साल बहुत अच्छा रहे. Happy New Year 2024
एक गया और दूसरा आया. गुड बाय 2023, हैप्पी न्यू ईयर 2024
2023 का सफर यहीं खत्म हो गया है लेकिन 2024 का सफर शुरू हो गया है. आओ हम सब पार्टी करें और खुशियां मनाएं.
अक्सर लोग नए साल का जश्न मनाने में बीते वर्ष को याद करना भूल जाते है लेकिन आप पुराने साल की विदाई के लिए अपने यार दोस्तों, परिवार और रिश्तेदारों को इस आर्टिकल में दिए शायरी, संदेश, कविता को अवश्य भेजें और उन्हें बताएं कि वे ईश्वर का धन्यवाद करें कि पुराने वर्ष बहुत अच्छा रहा।
जैसा कि आप जानते है कि अधिकतर लोग नए साल शुरू होने पर बीते वर्ष की यादों को फोटो या विडियो के रूप में शेयर करते है लेकिन आप पुराने साल पर कविता लिखकर भी अपनी यादों को साझा कर सकते है। यह थोड़ा सामान्यजन से हटकर तरीका होगा और लोगों द्वारा इसे पसंद भी किया जाएगा।