भारत त्यौहारों का देश है और नवरात्रि इन त्यौहारों में से एक प्रमुख पर्व है। हमने यहाँ आपके लिए हैप्पी नवरात्रि शायरी शेयर की है। इन navratri shayari in hindi से मां दुर्गा की पूजा करने या ध्यान करने से हमेशा लाभ मिलता है।
नवरात्री यानि नौ रात जो माँ दुर्गा के नौ अलग-अलग रूपों को सेलिब्रेट करने के लिए मनाई जाती है। नवरात्रि स्पेशल शायरी के द्वारा आपके इस पर्व का जश्न बेहतर और शानदार हो जायेगा।
इन नवरात्रि 2022 पर शायरी को आप फेसबुक, व्हाट्सअप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस विशेष अवसर की बधाई देने के लिए काम में ले सकते है।

लाल चुनरी ओढ़ कर
मां दुर्गा करती है अपना श्रृंगार,
खुशियों से झोली भरे आपकी
मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्यौहार।
नवरात्रि की नौ रातों में सुख-समृद्धि
और धन से भर जाए आपके पात्र,
बधाइयां देते हैं हम आपको
आ गया है नवरात्र।
हर कोई कर रहा नवरात्रि का इंतजार,
भक्तों की भक्ति से भरा है मां दुर्गा का दरबार,
हम एडवांस में मुबारक करते हैं आपको नवरात्रि त्यौहार।
सूर्य की भांति तेज है उसका,
शेर पर करती है सवारी,
हर दुख को दूर करने वाली कल्याणकारी,
पूजा करते हैं हर नर नारी।
शुभ नवरात्रि 2022
दुआएं मांगता है उससे सारा संसार,
अपनी अष्ट भुजाओं से
सारे जग में दूर करती है अंधकार,
पर्व आया है उसका
मुबारक हो आपको
नवरात्रि का यह विशेष त्यौहार।
समाज के रावण को करने दूर,
मां दुर्गा अवतार लेती है बनकर क्रूर,
मां पर सदा रखना विश्वास
आपके सारे दुख हो जाएंगे दूर।
आपको शुभ नवरात्रि 2022
नवरात्रि का पर्व आया है,
हम सभी के लिए ढेर सारी खुशियां लाया है,
खुशनसीब है हम
जो मनुष्य जन्म में जीवन पाया है।
चेहरे पर रहे सदा मुस्कान
कभी ना हो मुश्किलों से सामना,
सुख शांति से जीवन जियो
मां दुर्गा पूरी करे आपकी हर मनोकामना।
देवी के नौ रूपों में 9 दिन तक
हम मनाते हैं नवरात्रि,
देवी दे हमें ऐसा आशीर्वाद
हम सदा रहे खुशियों के मार्ग के यात्री।
आपको अपने जीवन में खुशियां मिले,
हर कदम पर गुलाब और कमल के फूल खिले,
हर रूप में मां दुर्गा आपकी रक्षा करें।
Happy Navratri 2022
👉👉 Happy Navratri Status in Hindi
अंधेरा कितना भी गहरा हो
मां दुर्गा दिखाए आपको राह,
सदा खुशियों का आगमन रहे
यह नवरात्रि पूरी करे आपकी हर चाह।
मां दुर्गा सहायता करे आपकी हर मुश्किल में,
कभी कोई अड़चन ना आए आपकी मंजिल में,
सदा प्यार और मोहब्बत भरी रहे आपके दिल में।
हर मुश्किल को हराकर मंजिल
की ओर बढ़ते रहें आपके कदम,
खुशियां बांटने का पर्व है नवरात्रि
खुशियों से भरा रहे जीवन,
ना आए कोई गम।
मां दुर्गा पधारे आपके घर
हर दुख को करें दूर,
मां लक्ष्मी और सरस्वती दें आशीर्वाद
तेज और उत्सव से भर जाए आपका नूर।
दिवाली के दीए की भांति
आपके चेहरे पर रहे सदा नूर,
कोई आए दुख तो
माता रानी के आशीर्वाद से हो जाए दूर।
शुभ नवरात्रि 2022
कभी ना हार ना हिम्मत
हौसलों को बनाए रखना,
मां दुर्गा दे आपको आशीर्वाद
आप खुद पर विश्वास बनाए रखना।
Happy Navratri 2022
मां सरस्वती दिलाए आपको सफलता
हर जगह हो आपकी चर्चा,
खुशियों का सदा पैगाम आए
महालक्ष्मी करे धन की वर्षा।
अच्छा काम करे आप
सदा अदाएं रहे निराली,
नवरात्रा की बधाई हो
जल्द आ रही है दिवाली।
Also Check: नवरात्रि पर सुविचार कोट्स
मां लक्ष्मी, दुर्गा और सरस्वती
आपके घर आई है,
नवरात्रि की आपको कोटि-कोटि बधाई है।
नवरात्रि के अवसर पर
मेरा समस्त लोगों को प्रणाम,
भगवान राम का लो नाम,
पूर्ण होंगे हर काम।
मन में विराजे मां दुर्गा
हर संकट का करें नाश,
सदा मस्त रहे आपका जीवन
कभी दुख दर्द न आए आसपास।
Happy Navratri 2022
मां दुर्गा करें ऐसी कृपा
कि आपका हर दुख हर जाएं,
सदा प्रगति के पथ पर आगे बढ़ो आप
आपको नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
हर विकट परिस्थिति को हरा दे
ऐसा रहे आपके मन का हौसला,
मां दुर्गा से करता हूं मैं दुआ
सदा रोशनी से चमकता रहे
आपका जीवन रूपी घोंसला।
शुभ नवरात्रि के अवसर पर
माता दें आपको ऐसा आशीर्वाद,
कि सारी विपदाओं और
दुख-दर्दों से आप रहे आजाद।
मां दुर्गा का आशीर्वाद
दूर करें आपके जीवन का हर अंधकार,
मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्यौहार।
मां दुर्गा के शेर की भांति
सदा शक्तिशाली रहे आपका मन,
कभी घबरायें ना आप किसी बात से
लक्ष्मी बरसाती रहे आपके लिए धन।
शुभ नवरात्रि 2022 💐💐
सदा ज्ञान दौलत बढ़े आपका
जीवन रहे खुशियों का सार,
नवरात्रि की नौ शुभ रातें
आपके लिए लाए खुशियां अपार।।
कभी ना होगा मुश्किलों से सामना,
सदा करते रहना मां दुर्गा की आराधना,
हम देते हैं आपको नवरात्रि की शुभकामना।
धैर्य और हिम्मत हो ऐसी
कि हर मुश्किल आपके सामने हार जाए,
नवरात्रि की बधाई हो आपको
आप अपने हर सपने को पूरा कर पाएं।
आपके हृदय में सदा रहे मां सरस्वती का वास,
मां दुर्गा करे आपके सारे दुखों का विनाश,
महालक्ष्मी सदा सुख समृद्धि से बढ़ाये आपका विश्वास,
मुबारक हो आपको नवरात्रि का यह त्यौहार खास।
यह भी पढ़ें: Navratri 2022 Wishes for Girlfriend
सदा स्वस्थ रहो आप
खुशियां रहे आपके संग,
नवरात्री की बधाई हो
my dear love.
हंसी ख़ुशी का माहौल है
navratri funny shayari है,
दुआ है मेरी भगवान से
खुशियों से भरे आपकी डायरी है।

******

पूरे हो वो आपके सारे सपने
जो आपने सजाएं हैं,
नवरात्रि के शुभ दिन आएं हैं।
मन में रखकर सच्चाई का भाव
दुर्गा, लक्ष्मी और सरस्वती की करो आराधना,
पूरी होगी आपकी हर साधना।
हैप्पी नवरात्रि टू यू! 🎂🕯️
खुशियों से भरी हो आपके
नवरात्र की नौ विशेष रात्रियां,
हमारी तरफ से आपको
नवरात्र की हार्दिक बधाइयां।
गहन हो आपके सारे शोध,
अनंत खुशियों से भरे हो
आपके नवरात्रियों के बोध।
Happy Navratri 2022
आध्यात्मिकता की राह पर
आपका जीवन होगा सफल,
नवरात्रि 2022 पर दुआ है मेरी
खुशियों से भरा हो आपका कल।
सदा मां दुर्गा की कृपा रहे
आपके जीवन में,
कभी कमी ना आए
संपत्ति, वैभव और धन में।
हैप्पी नवरात्रि! 💐💐
नवरात्रि का पर्व
आपके लिए खुशियां लाए अपार,
दुआ करता हूं माता रानी से
प्यार और प्रेम से भरा रहे
आपका जीवन दरबार।
झूठ और मिथ्या के मार्ग छोड़ो
सदा रहो सत्य,
नवरात्रि पर दुआ है मेरी
धन-संपत्ति पर रहे आपका आधिपत्य।
देवताओं को भी हर्षाता है
कहलाता यह नवरात्रि का त्योहार,
मुबारक देते हम आपको
खुशियां रहे आपके लिए अपरंपार।
महालक्ष्मी धन के रूप में खूब सारे पैसे बरसाएं,
मां सरस्वती विद्या का ज्ञान कराएं,
मां दुर्गा जीवन को आगे बढ़ाएं,
इस नवरात्रि आपके लिए ढेर सारी खुशियां आएं।
सुन लो मेरी बात भवदीय,
मुबारक हो आपको नवरात्रा शारदीय।
खेतों में कट रही है फसलें
किसानों के चेहरे पर है मुस्कान,
शारदीय नवरात्रि का अवसर आया है
मां दुर्गा पूरे करें सबके अरमान।
शारदीय नवरात्र आता है,
हर कोई इसे जोश और जश्न से मनाता है,
सारे जग में खुशियां लाता है।
सिंह पर सवार होकर
मां दुर्गा हर घर में आए,
शारदीय नवरात्र के अवसर पर
आप ढेर सारी खुशियां पाएं,
आप जश्न और उल्लास से
नवरात्रि के पर्व को मनाएं।
सच्चे मन से मां को चाहने वालों ने
इस बात को जानी,
मां दुर्गा की एक नजर से
दूर हो जाती है हर परेशानी।
नवरात्रि के पर्व पर मां दुर्गा
हम सब के हर सपने को पूरा कराती है,
नवरात्रि के अवसर पर
मां के दरबार में अखंड ज्योति जगमगाती है।
हैवानियत को संसार से मिटाए
कहलाती है मां दुर्गा,
जो चाहता है सच्चे मन से
उसके लिए धरती ही है स्वर्ग।
जब जीवन में होता है अंधेरा,
तो मां दुर्गा का आशीर्वाद लाता है सवेरा।
Happy Shardiya Navratri 2022
एक वार से पाप को मिटाकर
पवित्र बन जाए हर कण,
मां दुर्गा के सामने झुकाते हैं शीश हर जन।
Happy Navratri 2022 💐💐
मां दुर्गा के भक्ति गीतों में
नाच रहा है हर परिवार,
आया है शारदीय नवरात्रा का शुभ त्यौहार।
यह भी पढ़ें: दशहरा 2022 पर शायरी
हम आशा करते है कि आपको ये हैप्पी नवरात्रि शायरी 2022 पसंद आई होगी। इस नवरात्रि पर माँ भगवती आपके लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आये और आपके जीवन में समृद्धि बनी रहे है।