नौ दिनों तक चलने वाला नवरात्रि का त्यौहार भारत में बड़े जोश और उल्लास से मनाया जाता है। इन 9 दिनों में माँ दुर्गा के नौ अलग-अलग रूपों की पूजा अर्चना की जाती है। माँ दुर्गा के इस त्यौहार पर हर कोई facebook whatsapp पर नवरात्रि स्टेटस लगाकर इस पावन पर्व को मनाता है।
हमारे इस आर्टिकल से आप Happy Navratri Status in Hindi Whatsapp Video, नवरात्रि स्टेटस 2023 देख सकते है और उन्हें सोशल मीडिया पर यूज़ कर सकते है। हमने इसके साथ जय माता दी, माँ शैलपुत्री स्टेटस भी साझा किये है।
नवरात्र पर लोग माँ दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए पूजा अर्चना के साथ नौ दिनों तक केवल पानी पीकर भी रहते है जो नवरात्रि में उनकी आस्था को दिखाता है। आप नवरात्री पर्व के प्रति अपनी आस्था को भी नवरात्री स्पेशल स्टेटस के द्वारा भी दर्शा सकते है।
नवरात्रि स्टेटस – Best Status on Navratri in Hindi 2023
Navratri Whatsapp Status in Hindi 2023
तेरे चरणों की धूल है हम माँ
हमें देना तू वरदान,
हर दिन पूजा करेंगे तेरी
तू पूरे करना हमारे अरमान।
Happy Navratri 💐💐
खुशियों के फूल खिले जीवन में
कभी ना हो दुखों से सामना,
आया है नवरात्रि का त्यौहार
हमारी तरफ से आपको शुभकामना।
किस बात की करनी है चिंता
जब मां दुर्गा का है साथ,
हर काम सफल होगा अपना
सुख-समृद्धि से भरे रहेंगे हर दिन और रात।
दिवाली आने से पहले नवरात्रि आता है,
हम सभी के जीवन में खुशियां लाता है।
जीवन में सदा रहे सुख और शांति
ना हो कभी कोई वाद-विवाद,
दुआ है मेरी माता रानी से
पूरी करे वो वो आपके मन की हर मुराद।
जगत पालनहारिणी दुर्गा माता का आशीर्वाद पाएं,
हमारी तरफ से आपको नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
सुख, शांति और समृद्धि
कभी ना हो आपके जीवन से दूर,
मां की ज्योति से सदा चमकता रहे आपके चेहरे का नूर।
जो दुर्गा माता से मांगता है वरदान,
पूरे हो जाते हैं उसके सारे अरमान।
Happy Navratri 2023
कुछ ना चाहूं जीवन में
सदा बनी रहे शांति और प्रेम की धारा,
हे मां तेरे चरणों में ही अर्पित है यह जीवन सारा।
दुर्गा माता की कृपा से आनंदित है सारा संसार,
मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्यौहार।
Happy Navratri Status in Hindi
मां दुर्गा की पूजा करो
पूरे हो जाएंगे हर अरमान,
नवरात्रि के 9 दिनों में देवी दुर्गा
की आराधना का है विधान।
नवरात्रि में दुर्गा के नौ रूपों से सारा संसार होता है शोभित,
नवरात्रि के पर्व पर हर भक्त होता है हर्षित।
मां दुर्गा की ज्योति जले जिस घर में,
पाप और अधर्म से मुक्त रहता है वो हर नजर में।
सावन के मोर की तरह नाचो आप
मुस्कुराए आपका हर कल,
अन्न धन की बरसात करें मां दुर्गा
नवरात्रि से बने आपका जीवन सफल।
हर दुख दूर होगा
मां दुर्गा पर विश्वास करो,
नवरात्रि का पर्व आया है
9 दिन के लिए उपवास करो।
नवरात्रि के पर्व से भक्तों के मन से पाप मिट जाएगा,
मां दुर्गा के आशीर्वाद से जीवन रूपी मार्ग का हर कांटा स्वत: ही हट जाएगा।
अगर आप करोगे नवरात्रि में मां दुर्गा का आह्वान,
प्रेम और खुशियों से चलता रहेगा जीवन रूपी वाहन।
मन में बसी खोट को निकालकर आत्मा को बनाओ महान,
मां दुर्गा का आशीर्वाद बनाएगा
आप को सबसे ऊर्जावान सबसे ऊर्जावान।
प्रेम और विश्वास से जियो जीवन
मन से निकालो हर भय,
दुआ है मेरी भगवान से
आपके नवरात्रा हो मंगलमय।
यह भी पढ़ें: नवरात्रि पर शायरी 2023
मां दुर्गा की कृपा से लाभान्वित है पूरा संसार,
दुआ है मेरी दुर्गा से
आपके जीवन में आए खुशियों की बहार।
हैप्पी नवरात्रा टू यू! 💐💐💐
Jai Mata Di Status in Hindi
दूध दही खाओ
मस्त मगन होकर पियो घी,
और बोलो जय माता दी।
किस्मत तो सबकी होती है पर
मेहनत करने वाला ही पाता है मुकाम,
मैंने तेरी मेहरबानी में ही किये है सारे काम।
जय माता दी!!! 💐💐
हर दुख-दर्द मिट जाए
शेरो वाली मैया के दरबार में,
जय बोलो माता की
खुशियां आए हर घर द्वार में।
प्रार्थना करो मां शेरोवाली की,
मिट जाएगी बात कंगाली की।
सारे दुखों को दूर कर दे
वो है माता शेरोवाली,
मुबारक हो नवरात्रि
जल्द ही आने वाली है दिवाली।
शेरों वाली मां के आशीर्वाद से हर दुख मिट जाता है,
जीवन में है कोई कष्ट तो शेर का पंजा उसे झपट लेता है।
कृपा बनाए रखना मां तू
1 दिन अपना भी मुकाम होगा,
घर के आगे खड़ी होगी जैगुआर
फ्रंट शीशे पर तेरा नाम होगा।
Jai Mata Diii…!!!
मां तेरे चरणों की धूल भी फूलों से प्यारी है,
हर दुख को दूर करने वाली
मां तू बड़ी निराली है।
मां तेरी सेवा करूं
हर वक्त मन यही चाहता है,
मां तेरे दरबार में हर इंसान सुकून पाता है।
जय माता दी के नारों से
गूंज उठा है हर शहर,
नवरात्रि का पर्व आया है
ढोल नगाड़े बज रहे हर घर।
नवरात्रि 2023 पर स्पेशल स्टेटस
नवरात्रि चली जाए पर मां का साथ कभी ना जाएं,
हमारी तरफ से आपको नवरात्रि की घणी घणी शुभकामनाएं।
फूलों से सजा रहे आपका द्वार,
मां की कृपा बरसे आप पर हर बार,
मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्यौहार।
सिर पर लगाकर सिंदूर,
हाथ में पहन कंगन,
माता रानी आ रही है आपके अंगन।
हैप्पी नवरात्रि!!!
आपके जीवन में होती रहे सदा खुशियों की यात्रा,
मुबारक हो आपको 2023 का यह स्पेशल नवरात्रा।
आपके चरणों में सदा खुशियों के फूल खिले,
मां दुर्गा दे आपको आशीर्वाद
आपको जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिले।
किस बात से रहना है डर के,
जिंदगी जियो जी भर के,
दुआ है हमारी माता रानी से
अवसर मिलेंगे आपको दुर्गा के दर्शन के।
दुर्गा माता के नव रूप सारे संसार में खुशियां लाते हैं,
आओ हम सभी जोश और उल्लास से नवरात्रि 2023 को मनाते हैं।
बड़े शुभ होते हैं शारदीय नवरात्रा,
हमें कराते हैं मां दुर्गा के अनेक रूपों की यात्रा।
कहलाए मां दुर्गा
शेर उसकी सवारी है,
सारे संसार का दुख मिटाती
पूजता उसको हर नर नारी है।
Happy Navratri 2023
चेहरे पर सदा मुस्कान रहे
जीवन बना रहे खुशहाल,
अष्टभुजा वाली माता खुशियों से भरे आपके थाल।
Maa Shailputri Status in Hindi
संसार में बढ़ता है दुख तो मां शैलपुत्री को लगती है ललकार,
सारे जहां में शैलपुत्री की है जय जयकार।
सारे दुखों को दूर करके वो संपूर्ण जग को हंसाती है,
रोग शोक को दूर करने वाली वो मां शैलपुत्री कहलाती है।
दर्शन पाने की इच्छा से हर जन तुम्हारे द्वार आता है,
एक झलक तुम्हारी पाकर हर कोई चैन सुख पाता है।
जय मां शैलपुत्री!!!
अपनी कृपादृष्टि से हर चेहरे पर खुशियां लाती है,
मां शैलपुत्री के वरदान से हर आंख खुशियों से भर जाती है।
जीवन की भूल भुलैया में भटकते हैं तो आपके चरणों में आते हैं,
मोह माया से दूर होकर कुछ दिनों के लिए भक्ति गीत गाते हैं।
मां शैलपुत्री है हर किसी का सहारा,
दुखों को दूर कर खुशियों को बनाती है हमारा।
मां के दर्शन करने आए
भक्त गणों से भरा है दरबार,
मुबारक हो नवरात्रि का त्यौहार।
हर दुख को दूर करने वाली
मां शैलपुत्री है भक्तों का जीवन आधार,
नवरात्रि के अवसर पर दुआ है मेरी
हम सभी के लिए खुलें खुशियों के द्वार।
माता के मंदिर में भक्तगण आए हैं,
चलो मां के दर्शन कराने शुभ नवरात्रि आए हैं।
👉👉 Navratri Quotes in Hindi 2023
मां शैलपुत्री के मंदिर में जलती ज्योति,
हर भक्त के मन से वैराग्य और मैल को धोती।
Happy Navratri 2023 💐💐
Navratri 2 Line Status & Pic Download
अष्ट भुजाओं वाली माता के भजन गाए जा रहे हैं,
हर जगह नवरात्रि के जश्न मनाए जा रहे हैं।
दुर्गा माता के भक्ति गीत गाएं,
आओ नवरात्रि का पर्व मनाएं।
संसार से पापों को मिटाने
उबल रहा मेरा रक्त है,
नवरात्रि के अवसर पर
मां दुर्गा के भजनों से
झूम रहा हर भक्त है।
दर्शन दे दे मां तू
तेरे लिए यह जान कुर्बान है।
फूलों से सज रहा हर घर द्वार है,
आया नवरात्रि का त्यौहार है।
आपकी जिंदगी सदा मारे शाइन,
बस यही है मेरा आपके लिए
नवरात्रि स्टेटस दो लाइन।
जीवन में कभी कम ना हो
मस्ती और टशन,
मुबारक हो आपको नवरात्रा
आप मनाओ इसका जोरदार जश्न।
आया दुर्गा माता के नौ रूपों की
भक्ति का पर्व है,
भारत भूमि पर जन्म लिया
मुझे इसका गर्व है।
आपको ढेर सारी खुशियां मिले,
जीवन में भक्ति का दिया जले।
हैप्पी नवरात्रि!!! 💐💐
अंधकार को दूर कर करती है उजाला,
मां दुर्गा का हर भक्त है मतवाला।
Navratri Video Status in Hindi
******
Navratri Whatsapp Status Video
******
क्या आप जानते है कि भारत के लगभग हर राज्य में नवरात्रि के त्यौहार को अलग-अलग तरीके से मनाया जाता है। ऐसे में आप अपने राज्य की परम्परानुसार ये हैप्पी नवरात्री स्टेटस हिंदी लगाएं और माँ दुर्गा की पूजा करें। हैप्पी नवरात्रि!!!