Navratri 2022 Wishes for Girlfriend – Navratri Shayari Message for GF

अगर आप जीवन के प्यार यानि गर्लफ्रेंड को नवरात्रि की शुभकामनाएं देना चाहते है तो हमने आपके लिए Happy Navratri Wishes, Shayari, Messages, SMS, Quotes, Status for Girlfriend in Hindi Whatsapp Facebook शेयर किये है।

हिन्दू देवी माँ दुर्गा के नौ रूपों का त्यौहार नवरात्रि भारतवर्ष में बड़े जोश और उल्लास से मनाया जाता है। अगर आप अपनी प्रेमिका को नवरात्रि पर्व की बधाई नहीं दे पाते है तो वो दुर्गा का रूप लेकर आपकी बलि भी चढ़ा सकती है। 😜😍 अत: आप अपने प्रेम जीवन में ऐसी कोई गलती ना करें।

Navratri Wishes for Girlfriend in Hindi

यह नवरात्रि के 9 दिन तुम्हारे लिए ढेर सारी खुशियां लाएं,
मेरी प्यारी गर्लफ्रेंड को नवरात्रि के शुभ अवसर पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

हम सभी मां दुर्गा के चरणों की धूल है,
पर मेरी जान तू मेरे जीवन का फूल है।

navratri wishes for girlfriend in hindi

दुआ है मेरी भगवान से
कभी ना कम हो हमारी मुलाकातें,
सारे दुखों को दूर करती है
मां दुर्गा की यह नव रातें।
शुभ नवरात्रि 2022

मेरे जीवन की महफिल की बहार है तू,
मेरे धड़कते दिल की करार है तू,
तुम से कभी दूर ना हो पाऊं
मेरे जीवन का पहला प्यार है तू।
Happy Navratri My Girlfriend ❤️

कितने भी दूर रहे हम पर
हमारे दिल सदा एक-दूसरे के पास है,
और नहीं तो क्या
यह प्यार का सबसे खूबसूरत एहसास है।
Happy Navratri My Love ❤️💐

खुशियों से भरा दिन हो,
प्यार से भरी रात हो,
इस नवरात्रि पर
हमारी एक खूबसूरत मुलाकात हो।

खुशियां साथ जाती है चेहरे पर
जब तुमसे बात हो जाती है एक बार,
यह प्यार का पवित्र बंधन है
मुबारक हो तुम्हें नवरात्रि का त्यौहार।

Also Check:- Navratri Quotes in Hindi

हमारे रिश्ते के सामने
दुनिया का हर रिश्ता कमजोर है,
हमारे प्यार और मोहब्बत की
सबसे मजबूत डोर हैं।
Happy Navratri My GF

मोहब्बत करें हम ऐसी कि सारे जहां में लोग बात करें मुंह जबानी,
दुआ है मेरी मां दुर्गा से
सबसे हसीन हो हमारी प्यार की कहानी।
Wishing You Love Navratri 2022

शीशे के जैसा नाजुक दिल है हमारा
कभी इसे ना तोड़ देना,
दूर चला जाऊं कभी तुमसे
पर इसे मत मरोड़ लेना।
Happy Navratri Dear Girlfriend 💐❤️

Love Navratri Shayari for Girlfriend in Hindi

तुम सदा खुशियों से नहाएं,
तुम्हारे जीवन में कोई परेशानी ना आएं,
मेरी प्यारी गर्लफ्रेंड,
तुम्हें नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

सालों साल चले हमारा रिश्ता
कभी ना हो कोई वाद और विवाद,
सदा खुशियों के साथ रहे हम
मां दुर्गा दे हमें ऐसा आशीर्वाद।

माता दुर्गा की कृपा बनी रहे
कभी ना टूटे हमारी मोहब्बत का करार,
मुबारक हो तुम्हें नवरात्रि 2022 का त्यौहार।

तू मेरी रानी है
मैं हूं तेरा राजा,
आया है नवरात्रि का पर्व
थोड़ा मनाने यहां आजा।

तेरे इश्क का दरिया है
इसमें डूब कर मर जाना है,
नवरात्रि का पर्व आया है
इसे ढेर सारे प्यार के साथ मनाना है।

जब से मिला है तेरा साथ
बदल गया है मेरा जीवन,
खोया रहता था एक दिन मैं
आज खुशियों से भरा रहता है तन मन।
हैप्पी नवरात्रि मेरी प्रेमिका!!! 💐💐

तेरे इश्क की गलियों से
कभी ना मिटे हमारा नाम,
आ जा मेरी जान
नवरात्रि का पर्व मनाते हैं धूमधाम।

प्यार, मोहब्बत और प्रसिद्धि से भरे जीवन
ऐसा मिले मां दुर्गा का वरदान,
सदा चेहरे पर रहे मुस्कान
पूरा हो तुम्हारा हर अरमान।
Happy Navratri 2022

बल, बुद्धि, सुखी, संपदा से भरा हो नवरात्रि,
खुशियों की कभी कमी ना रहे
सदा रहें प्यार और मोहब्बत के यात्री।

फूलों की खुशबू और
बसंत की बहार है तू,
कभी साथ ना छूटे हमारा
मेरा प्यार है तू।
नवरात्रि की मुबारक हो!!!

Happy Navratri Message SMS for GF in Hindi

मां दुर्गा तुम्हें हमेशा खुश रहने तथा जीवन में सुख समृद्धि का आशीर्वाद प्रदान करें। हैप्पी नवरात्रि!!!

यह नवरात्रि का पर्व तुम्हारे लिए ढेर सारी खुशियां, शांति और प्यार लेकर आए। मेरी तरफ से तुम्हें नवरात्रि की बहुत-बहुत बधाई हो गर्लफ्रेंड जी।

क्या तारीफ करूं तुम्हारी
तुम तो मेरा जीवन रस हो,
दुआ है मेरी देवी दुर्गा से
सारे जहां में तुम्हारी कीर्ति और यश हो।
Happy Navratri to My Girlfriend ❤️

हमेशा नए सपने देखता है
तुम्हारी यादों में खोए रहता है यह दिल,
नवरात्रि पर दुआ है मां दुर्गा दुर्गा से
दूर हो जाए तुम्हारे जीवन की सारी मुश्किल।

कभी चेहरे की खामोशी तो कभी
दिल की नजरों से बयां होता है प्यार,
तेरे आने से खूबसूरत हुआ जीवन
मुबारक हो तुम्हें नवरात्रि का यह शुभ त्यौहार।

सदा दिल में बसी रहती है तुम्हारी सूरत,
तू मेरे लिए सब कुछ है
मेरे हर कदमों की तू जरूरत है।
Have a Great Navratri My Love!!!

कभी रोते थे हम पर तुम लाई हो
जीवन में खुशियों की बौछार,
तेरी मोहब्बत को भूल ना पाऊं
मुबारक हो तुम्हें नवरात्रि का त्यौहार।

भूलकर भी भुलाया न जा सके
ऐसा प्यार है हमारा,
सदा साथ निभाना साथी मेरा
बस यही है जीवन का एकमात्र नारा।
नवरात्रि की बहुत-बहुत बधाई हो!!!

तुम मिल गई मुझे
इससे बड़ी नहीं है मेरी कोई ख्वाहिश,
सदा साथ रहे हमारा
ऐसा आशीर्वाद और वरदान दे हमें ईश।

हर वक्त हम तेरी मोहब्बत के गीत गुनगुनाते हैं,
जब कभी दूर चले जाते हो
तो वो पल हमें बड़े सताते हैं,
पर खुशनसीब होते हैं वो लोग
जो तुम्हारे जैसा साथी पाते हैं।
Happy Navratri My Girlfriend ❤️

यह भी पढ़ें: हैप्पी नवरात्रि स्टेटस

Romantic Navratri Quotes for Girlfriend in Hindi

किसी परी से कम नहीं है तू
तू मेरे जीवन का पहला प्यार है,
नवरात्रि का शुभ अवसर आया है
मेरी तरफ से तुम्हें मुबारक यह त्यौहार है।

मेरी हमदर्दी है तुमसे इतनी
कि तुम्हारे लिए कर जाऊं हर हद पार,
|कभी साथ ना छोड़ना मेरा
बस यही एक ख्वाहिश है मेरी यार।
Happy Navratri My Love ❤️

हर वक्त खोया रहता हूं मैं
आंखें हैं तेरी इतनी नशीली,
एक wish पूरी कर देना मेरी पूरी
नवरात्रि की रात हो जाए बड़ी रंगीली।

जब जब आंखें आंखें खोलता हूं
तो होता है तेरी मोहब्बत का दीदार,
तुम से बड़ी नहीं मेरी कोई हमसफ़र
मुबारक हो तुम्हें नवरात्रि 2022 का त्यौहार।

ढाई अक्षर का शब्द है प्रेम,
पर इससे ही चलती है दुनिया की लेनदेन।
Wishing You Super Navratri!!!

कदमा भी नाचते हैं मेरे
तेरे पास में आने के लिए,
बाहों में उठाऊं तुम्हें
यह नवरात्रि मनाने के लिए।
Shubh Navratri My GF ❤️

सदा होती रही हमारे प्यार की बातें,
कभी ना खत्म हो नवरात्रि की शुभ रातें।
Happy Navratri to My Cute Love ❤️💐

यह शारदीय नवरात्रि का त्योहार हमारे जीवन को और ज्यादा खूबसूरत बनाएं। मेरे जीवन के एकमात्र प्यार को नवरात्रि की ढेर सारी बधाई। Love You My Baby

मां दुर्गा हमें आजीवन साथ रहने तथा हमारे प्यार के कभी कम ना होने का आशीर्वाद दें। हैप्पी नवरात्रि 2022

मां दुर्गा के आशीर्वाद से दूर
हो जाती है जीवन की हर बुराई,
अब मुझसे ज्यादा इंतजार ना होता
जल्दी से हो जाए हमारी सगाई।
Happy Navratri my Love ❤️

👉👉 Best Shayari for Navratri Festival 2022

Scroll to Top