ननद और भाभी का रिश्ता बड़ा खूबसूरत और प्यार भरा होता है। अगर आपके कोई प्यारी-सी भाभी है तो आप उन्हें सुबह के हसीन मौसम में यह good morning bhabhi ji shayari image जरूर भेजना चाहेगी।
भाभी परिवार के हर सदस्य का अच्छे से ख्याल रखती है। हर भाभी के लिए उसके ननद या देवर सबसे अच्छे दोस्त होते है। ऐसे में यहाँ दिए इन message, quotes & images से अपनी भाभी गुड मॉर्निंग भाभीजी अवश्य कहें।
Good Morning Bhabhi Shayari
आपके हाथों की चाय से नींद खुलती है हमारी,
बहुत अच्छा दिन रहे आपका
बस यही दुआ है हमारी।
गुड मॉर्निंग प्रिय भाभी!

दिल का रिश्ता है हमारा
भाभी और ननद है सहेली,
जोश और खुशियों के संग
आपके साथ हर सुबह खेली।
Good Morning Bhabhi Ji
सदा हंसते मुस्कुराते रहो आप
कभी न खोएं आपकी खुशियों की चाबी,
सूर्य की उगती किरणों के साथ
सुबह के सुहाने मौसम की मुबारक हो भाभी।
खुशियों से भरा रहे आपका दिन
यही दुआ है हमारी,
क्या बताएं भाभी के बारे में
आप हो घर में सबसे प्यारी।
सुप्रभात भाभी!!!
चल रही है ठंडी हवाएं
नई सुबह का नया है सवेरा,
खुशियों से भरा रहे आज का दिन
यही दिल का अरमान है मेरा।
Good Morning to You

आपके आ जाने से
इस घर में खुशियों की भरमार है,
मुबारक हो सुबह के नजारों की
चल रही ठंडी हवाओं की बहार है।
प्यारी भाभी को गुड मॉर्निंग!!!
आपके हाथों की बनी गर्म चाय
हमारे लिए जागने का अलार्म है,
आप हमें भाभी के रूप में मिल गई है
यह हमारा सबसे अच्छा कर्म है।
आपका दिन शुभ हो, सुप्रभात!
सूरज की प्यारी किरणों से
सारे जहां में हो गया है सवेरा,
पंछियों के प्यारे गीतों के साथ
आया है नई सुबह का नया नजारा।
सुप्रभात भाभी, आपका दिन मंगलमय हो!
Good Morning Quotes for Bhabhi in Hindi
कभी गुस्सा तो कभी बच्चों जैसी मुस्कान
अनेक है आपके तेवर,
गुड मॉर्निंग के मैसेज भेज रहा है
प्यारी भाभी आपको देवर।

कभी दोस्त कभी मां बन जाती हो आप
आप हो दुनिया की सबसे अच्छी भाभी,
यह खुशनसीबी है हमारी
जो इस घर में हुई आपकी शादी।
Good Morning Dear Bhabhi.
हर वक्त रखती हो परिवार का ख्याल
ना करती हो आराम तक,
सारे दिन करते हो काम
सुबह से लेकर शाम तक।
Good Morning Bhabhi Ji
कभी मां बनकर डांटती हो
तो कभी दोस्त बनकर समझाती,
भाभी भी मां जैसी होती है
यह बात मुझे दिल से भाती।
आपका दिन शुभ हो, सुप्रभात।।।
सुबह के मौसम में भी गर्मी है
सूरज दिखा रहा है अपने तेवर,
आपका यह दिन शुभ हो
यह मुबारकबाद दे रहा है देवर।
यह भी पढ़ें: Good Morning Jiju Shayari
मेरी सबसे अच्छी दोस्त के संग
आप हो इस घर की खुशियों की चाबी,
सदा हंसती खेलती रही जिंदगी आपकी
यही प्रार्थना है मेरी ईश्वर से भाभी।
Good Morning, Have a Nice Day.
अपना घर छोड़कर
इस घर को खुशियों से संवारा है,
आपके हाथों की चाय पीने से ही खूबसूरत होता सुबह का नजारा है।
गुड मॉर्निंग भाभी जी!!
रब ने आपको मेरी भाभी बनाया
इससे ही हो गया मेरी जिंदगी में सवेरा,
सुबह के मौसम की भांति
सदा हसीन रहे जिंदगी आपकी
यही आशीर्वाद है आपके लिए मेरा।
!!!Good Morning!!!
Good Morning Bhabhi Ji Images Wallpaper Download

हर दिन आगे बढ़ने का एक सुहावना होता है। आपको सुबह के सुहाने मौसम की बधाई हो। गुड मॉर्निंग!

हर सूर्योदय जिंदगी की मुश्किलों को भूल कर इसे नए तरीके से जीने का हौसला देता है। आपका दिन अच्छा रहे। शुभ प्रभात डियर भाभीजी!!!
Good Morning Wishes Message SMS for Bhabhi
चाय की खुशियों से हो रही है
सुबह के खूबसूरत मौसम से मुलाकात,
ठंडी-ठंडी हवाएं दे रही है दस्तक
अलविदा हुई है खूबसूरत रात।
Good Morning My Bhabhi!!!

आपके लिए हर नजारा रहे हसीन,
खुशियों से भरा रहे पूरा दिन श,
हर सुबह अधूरी होती है
जब यह होती है आपके बिन।
आपको सुप्रभात मेरी भाभी जी!!!
हाथ में लेकर चाय का कप
देख रहा हूं पंछियों का खेला,
अलविदा हुई है चांदनी रात
सुबह-सुबह है खुशियों का मेला।
Good Morning Bhabhi Ji
यह भी देखें: Good Morning Quotes for Father in Hindi
निकली है सूरज की किरणें
पंछी छोड़ रहे हैं अपना डेरा,
प्यारी सी सुबह की गुड मॉर्निंग आपको
बड़ा हसीन है सुबह का यह सवेरा।

अपने सपनों को पूरा करने का एक और नया दिन है। मैं आपके लिए खुशियों से भरे ऊर्जावान दिन की कामना करता हूं। गुड मॉर्निंग!!!
आपका दिन सकारात्मक ऊर्जा और नए जोश से भरा रहे। इसी दुआ के साथ आपको सुबह का यह हसीन मौसम मुबारक हो। गुड मॉर्निंग!
हर सुबह का मौसम एक नया मौका है जो जिंदगी को नए तरीके से जीना सिखाता है। आपका दिन बहुत अच्छा हो। शुभ प्रभात।।।
सारे संसार में आपके गुणों की कीर्ति और यश हो,
रात का देखा हर सपना सच हो।
गुड मॉर्निंग मेरी भाभी जी!!
उम्मीद करते है कि आपको ये भाभी के लिए गुड मॉर्निंग शायरी Images Quotes पसंद आए होंगे।