Skip to content

Good Morning Jiju Message Quotes Images, गुड मॉर्निंग जीजाजी

हर साली अपने जीजा को गुड मॉर्निंग जीजाजी कहने के लिए मैसेज जरूर भेजना चाहती है। इसके लिए इस आर्टिकल में दिए गए इन good morning jiju images shayari quotes का use करें।

एक-दूसरे से जुड़े रहने और बातें करते रहने से ही जीजा-साली के रिश्ते में मिठास आती है। एक साली होने के नाते जीजू को गुड मॉर्निंग SMS भेजना उन्हें यह महसूस कराता है कि वो उनके लिए कितने महत्वपूर्ण है।

Good Morning Jiju Wishes Message in Hindi

दिल में प्रेम मोहब्बत का एहसास हो,
हर पल आपकी खुशियों से मुलाकात हो,
दुआ करती हूं भगवान से
आप दोनों का हमेशा साथ हो।
Good Morning Di and Jiju

good morning jiju

बीत गई है खट्टी-मीठी बातें और
प्यारे सपनों से भरी रात,
उग आया है सूरज
खुशी के साथ करो दिन की शुरुआत।
Good Morning My Jiju.

आप दोनों सदा करते रहो एक-दूसरे से प्यार,
सुख समृद्धि और खुशियों से भरा रहे आपका द्वार,
सुबह की सुहाने मौसम में मेरी तरफ से आप को प्यार भरा नमस्कार।

पंछियों के मधुर गीतों से
हो रही है दिन की शुरुआत,
अब आप भी उठ जाओ
हमारी तरफ से आपको सुप्रभात।
Good Morning Dear Jiju!

सदा खुश नसीब रहो आप
कभी गम ना हो आपकी दिल्लगी,
फूलों की खुशबू की तरह महकती रहे आपकी जिंदगी।
सुप्रभात!!!

good morning di and jiju image

जब भी सुनती हूं आपकी एक आहट,
चेहरे पर आ जाती है मुस्कुराहट,
कभी आ भी जाया करो ससुराल
कई दिनों से देख रहे हैं आपकी बाट।
Good Morning to You!

जब आप ना होते हो संग
तो जीवन लगता है तंग,
अब आना पड़ेगा आपको
भरने हमारे जीवन में खुशियों का रंग।
गुड मॉर्निंग जीजू!!!

यह भी पढ़ें: Good Morning Message for Husband in Hindi

बड़ा अच्छा लगता है ठंडी हवाओं से भरा
सुबह का सुहाना मौसम,
हम भी पिएंगे आपके साथ चाय
कभी ससुराल की ओर बढाओ अपने कदम।
आपका दिन अच्छा रहे, सुप्रभात जीजाजी!!!

Jija Sali Good Morning Shayari

हर पल खुशियों से सजा हो आपका चेहरा
जीवन में सदा बहती रहे प्रेम की फुहार,
नई सुबह नए सवेरे के साथ
आपको दिल से नमस्कार।
सुप्रभात जीजा जी!!!

jija sali good morning shayari

सदा हंसते रहो आप
कभी ना हो कोई चीज कम,
भगवान का आशीर्वाद रहे आप पर
दूर रहे आपसे हर मुश्किल और गम।
गुड मॉर्निंग जीजू!!!

कभी हंसाते हो कभी रुलाते हो
कभी भुला देते हो बनकर अनजान,
सुबह के सुहाने मौसम में गुड मॉर्निंग का मैसेज भेज रही हूं जीजाजी मेरी जान।

क्या तारीफ करें हम आपकी
आप करते हैं हमारे दिलों पर राज,
प्रार्थना है मेरी ईश्वर से, हर दिन रहे
आपके जीवन में नई खुशियों का आगाज।
Good Morning Jijaji

रात ढल गई है
उग आया है दिन,
दिल में है आपकी याद
कैसे बिताएं हम इसे आपके बिन।
Good Morning Didi and Jijaji.

सपने प्यारे थे पर रात थी वो काली,
सुबह के सुहाने मौसम में गुड मॉर्निंग
भेज रही है आपको आपकी साली

जैसे नहीं बजती है एक हाथ से ताली,
वैसे ही जीजा के बिना अधूरी होती है साली।
आपका दिन शुभ हो, सुप्रभात जीजाजी!

चिड़ियों की चहचहाहट और ठंडी हवा ने अपना रंग बिखेरा है,
खिलखिलाती सुबह के साथ ताजगी भरा हुआ सवेरा है।
Good Morning Jiju, Have a Great Day!

Good Morning Quotes for Jijaji in Hindi

करने लायक है पूजा,
भगवान ने एक ऐसा दोस्त भेजा,
यह कोई नहीं है दूजा
यह तो है मेरा प्यारा जीजा।
गुड मॉर्निंग मेरे जीजाजी!!!

खंभे से भी है बड़े लंबे
मेरे जीजाजी है बड़े अजूबे,
पर एक बात तो माननी पड़ेगी
अपने प्यार में दीदी को ले डूबे।
Good Morning Dear Jiju.

हर सुबह बड़ी खास होती है। अगर आप इससे अच्छे से utilize करेंगे तो आपका पूरा दिन खास हो जाएगा। सुप्रभात!

यह जरूरी नहीं कि हर दिन हो बहुत अच्छा
लेकिन हर दिन में कुछ ना कुछ जरूर होता है अच्छा।
गुड मॉर्निंग प्रिय जीजा जी!

good morning jijaji

सुबह उठने के बाद सबसे पहले आपको गुड मॉर्निंग का मैसेज भेजना मेरे लिए दिन की सबसे अच्छी चीजों में से एक है। आपका दिन बहुत अच्छा रहे। सुप्रभात।

सुबह का सुहाना मौसम हम सभी के लिए जिंदगी को एक नए नजरिए से देखने का आशीर्वाद होता है। भगवान आपके लिए दिन के हर पल को खुशियों से भरा रखें। गुड मॉर्निंग।

हर सुबह हमें यह प्रेरणा देती है कि अंधेरे के बाद उजाला होता है, वैसे ही जीवन में मुश्किलों के बाद खुशियां अवश्य आती है। आपका दिन जबरदस्त रहे, गुड मॉर्निंग।।

Good Morning Jiju Images Photo Shayari

यह सुबह आपके चेहरे पर मुस्कान लाएं और पूरे दिन को खुशियों से भरा रखें। शुभ प्रभात।

आप लोग सिर्फ मेरे जीजू है बल्कि मेरे सबसे अच्छे दोस्त भी है। आपको सुबह के सुहाने मौसम की बहुत-बहुत मुबारकबाद।

good morning wishes message for jijaji in hindi

गुड मॉर्निंग के मेरे इस मैसेज के साथ यह दुआएं हैं कि आपका दिन शानदार रहे और आप हर पल मुस्कुराते रहें। Good Morning to Jija Ji

रात के सपने तो पूरे हो गए लेकिन अब दिन के सपनों को पूरा करने के लिए आपको उठना होगा और मेहनत करनी होगी। Good Morning Jiju!!!

Share and Enjoy !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *