हर बच्चे के लिए माँ-बाप भगवान का रूप होते है जो उसे जीवन के हर अवसर पर प्रेरणा देते है और आगे बढ़ाते है। भगवान रूपी माँ-बाप को सुप्रभात कहने के लिए आप ये good morning quotes for parents in hindi (wishes, message & images) भेज सकते है।
पेरेंट्स ने पाल-पोषकर हमें बड़ा किया और अपने पैरों पर चलना सिखाया। हम चाहें कितनी भी कोशिश कर लें लेकिन माँ-बाप के एहसान को नहीं चुका सकते है। पेरेंट्स की सच्चे मन से सेवा करना और सम्मान करना ही सबसे बड़ा धर्म है।
Good Morning Quotes For Parents in Hindi
प्रिय मम्मी और पापा, आप दोनों के लिए यह दिन बहुत खूबसूरत और आनंददायक रहे। गुड मॉर्निंग!

अगर इस दुनिया में मेरे लिए कोई सबसे बड़ी चीज है तो वह आप दोनों का साथ है। सुप्रभात, आपका दिन शानदार रहे।
मां की ममता और पिता का प्यार हमेशा बना रहे हैं। मेरी भगवान से यही दुआएं हैं। गुड मॉर्निंग!
मेरी हर गलती को माफ कर मुझे जिंदगी जीने का हुनर सिखाने वाले parents को गुड मॉर्निंग.
जब हो मां की ममता और पापा का प्यार,
तभी जाकर पूरा होता है परिवार।
!!गुड मॉर्निंग!!
अब बड़े हो गए हैं तो मां की डांंट और पिता की मार भी प्यारी लगने लगी है। सुप्रभात!!!
शाम हो या सुबह,
आप ही हो मेरे खुश रहने की वजह।
Good Morning My Parents!
आपकी डांट में भी प्यार है,
आपकी मार में भी दुल्हार है,
क्या बताऊं आपके बारे में
आपके होने से ही दुनिया में मेरा संसार है।
Good Morning Dear Parents.
Good Morning Message Images for Parents in Hindi
नई सुबह का नया सवेरा है,
आप दोनों सदा खुश रहो
भगवान से मांगा गया
यही वरदान मेरा है।
!!गुड मॉर्निंग!!
मां बाप ही है वो
जो करते हैं बिना स्वार्थ के प्यार,
मां बाप के होने से ही पूरा होता है संसार।
Good Morning to My Parents!

मेरी हर परेशानी को
अपनी समझकर कर दिया हल,
मेरे मां-बाप की वजह से ही
आज मैं हो पाया हूं इतना सफल।
Good Morning to Parents.

धन-संपत्ति यहीं रह जाएगी
काम आएगा किया हुआ सच्चा कर्म,
मां-बाप की सेवा करना है
सबसे बड़ा धर्म।
!!गुड मॉर्निंग!!
हम रोए तो हमको हंसाया,
अपनी गोद में सुला कर हमें हंसाया,
भगवान के रूप में मां-बाप को हमने धरती पर पाया।
Good Morning to Mom and Dad

यह भी पढ़ें – पत्नी के लिए गुड मॉर्निंग शायरी
आसान लगने लगा है
मुश्किल से मुश्किल सफर,
लगता है यह
मेरे मां-बाप की दुआओं का है असर।
Good Morning My Mother and Father!
मां-बाप के बिना अधूरा होता है घर,
मां-बाप के सहयोग से ही मस्ती से चलता है जीवन सफर।
Good Morning!
छोड़ कर पूजा-पाठ भगवान की,
सेवा कर लेना अपने मां-बाप की।
Good Morning Dear Mummy & Papa.
Good Morning Wishes for Parents in Hindi
चाहे लाख दोस्त बना लें इस दुनिया में लेकिन मां-बाप की तरह परवाह करने वाला कोई नहीं मिलेगा। गुड मॉर्निंग!
मेरी जिंदगी में लाखों लोग आ सकते हैं लेकिन कोई भी मेरे मां-बाप से ऊपर नहीं हो सकता। सुप्रभात, आपका दिन शुभ हो।
जिस इंसान के मन में अपने मां-बाप के प्रति प्रेम नहीं है, वह इस दुनिया में जीने का हक नहीं रखता। गुड मॉर्निंग!

चाहे हजार बार तकरार कर लूं मेरे मां-बाप से लेकिन हर सुबह वो मुझसे यह जरूर पूछते हैं कि “बेटा तू कैसा है.” गुड मॉर्निंग!!!
मेरे बाप आप ही मेरी जिंदगी के सूरज है जिन्होंने मुझे इस दुनिया में रोशन किया है। सुप्रभात!!!
जो व्यक्ति अपने पेरेंट्स की इज्जत नहीं कर सकता, वो इस दुनिया में इज्जत पाने का कोई पद नहीं रखता है। Good Morning to Parents!
मां की ममता और पिता का प्रेम इस दुनिया में सबसे बढ़कर है। गुड मॉर्निंग!
मां-बाप के प्यार के अलावा इस दुनिया में कोई चीज मुफ्त नहीं है। हर चीज की कोई ना कोई कीमत है। आपका दिन खूबसूरत रहे, सुप्रभात।
जब तक सिर पर मां-बाप का हाथ व आशीर्वाद है, बच्चों की दुनिया हमेशा मस्त रहती है. गुड मॉर्निंग.
आप दोनों सदा हंसते-मुस्कुराते व खुश रहें। यही मेरी ऊपर वाले से प्रार्थना है। आप दोनों को गुड मॉर्निंग!!!