हर भतीजा या भतीजी अपनी चाची को जन्मदिन की बधाई शुभकामनाएं देना पसंद करता है। हमने यहाँ happy birthday wishes for aunty in hindi शेयर की है। यह aunt’s birthday message, shayari, sms for whatapp facebook न सिर्फ आपको बल्कि आपकी चाची जी को भी बेहद पसंद आएंगे।
बर्थडे प्रत्येक इंसान के लिए एक स्पेशल दिन होता है। हर कोई इस दिन को बड़े जश्न और उल्लास से सेलिब्रेट करना चाहता है। ऐसे में आपके द्वारा भेजी गई बर्थडे मैसेज और विशेज उस इंसान को बहुत स्पेशल फील कराती है।
आपको इन birthday wishes for chachi in hindi में से जो भी अच्छी लगती है, उसे अपनी चाची के साथ शेयर करें और जन्मदिवस के जश्न को दुगुना करें।
Happy birthday wishes for aunty in hindi
मेरी प्यारी चाची को जन्मदिन के अवसर पर दिल की गहराइयों से बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

प्यारी चाची जी को जन्म दिवस की ढेर सारी बधाई की ढेर सारी बधाई। आप हमेशा खुश रहो, यही मेरी दुआ है।
बच्चे, बड़ों और हम सबका
आप करती है सम्मान,
फूलों से भी खूबसूरत है आपकी मुस्कान,
चाचा की है आप जान।
Happy Birthday My Aunty 🎂💐

आप मुझे बहुत प्यार करते हैं। आप मेरी मां के समान है। मैं आपको हमेशा खुश देखना पसंद करता हूं। हैप्पी बर्थडे चाची जी!
आपके द्वारा की गई मीठी बातें और शरारतें मुझे हमेशा उत्साहित रखती है। मैं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। हैप्पी बर्थडे

आपके जन्मदिन पर मेरी भगवान से दुआ है कि वो आपको हर खुशी और सुख दें जो आप चाहती है। आप हजारों वर्षों तक यूं ही हमारे दिलों में बनी रहे। Happy Birthday to My Cute Aunty
भगवान आपके स्वास्थ्य को हमेशा अच्छा रखे और लंबी उम्र प्रदान करें। इन्हीं शुभकामनाओं के साथ मैं आपको हैप्पी बर्थडे बोलता हूं।
भतीजे की तरफ से चाची को जन्मदिन की शुभकामनाएं
मेरे ऊपर भगवान का आशीर्वाद है कि हमारे परिवार में आप जैसे महिला आई जो हर वक्त हम सबका ख्याल रखती है। मैं आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई देता हूं आंटी जी!
आप ना सिर्फ हमारे परिवार का हिस्सा है बल्कि मेरी सबसे अच्छी दोस्त है। मैं आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामना देता हूं आंटीजी!!!

भतीजी की तरफ से चाची को जन्मदिन की बधाई
मैं आज आपको इस खूबसूरत दिन की बहुत-बहुत बधाई देता हूं और दुआ करता हूं कि आपके लिए यह साल अनंत खुशियों से भरा रहे। हैप्पी बर्थडे आंटी!
आप फनी है,
आप स्मार्ट है,
आप सब का ख्याल रखने वाली हैं,
मैं तो कहता हूं आप इस दुनिया की सबसे अच्छी aunty है।
हैप्पी हैप्पी बर्थडे टू यू!
Birthday wishes for chachi in hindi

सच हो वो आपके सारे ख्यालात जो है आपके सपनों में,
खुशी और सफलता की जोड़ी सदा रहे आपके कदमों में।
Happy Birthday Chachi Ji
हर वो सफलता मिले आपको जो बनाते हैं
आपको अपने लक्ष्यों के प्रति प्यासी,
आपके जन्मदिन के अवसर पर दिल से देता हूँ बधाई मेरी प्रिय चाची।

सूर्य की रोशनी से भी ज्यादा दुनिया में हो आपकी चर्चा,
आया है आज आपका जन्मदिन तो कंजूसी मत करना चाहे
कितना भी हो जाए खर्चा।
Have a Great Birthday Dear Aunty Ji.
अंकल के चेहरे की मुस्कान बयां करती है
कि आपने उन्हें बना रखा है बलबीरा,
क्या तारीफ करूं मैं आपकी
आप तो है लाखों में एक हीरा।
🎂 Have a Wonderful Birthday 🎂

दुआ करता हूं खुदा से कि
ना हो आपकी जिंदगी में कभी कोई गम,
चाहे आ जाए लाख मुश्किलें पर
कभी पीछे ना हटे आपके कदम,
इतना साहस और शौर्य मिले आपको
हर परेशानी पड़ जाए कम कम जाए कम।
Wishing You Great Birthday 🎂🎂
जब होती है आप दूर तो सूना-सूना
लगता है यह परिवार आपके बिन,
जन्मदिवस की मुबारक मुबारक हो आपको,
ढेर सारी खुशियां लाए आपके लिए यह खास दिन।
Happy Birthday to You My Baby 🎂💐
आपके जीवन में खुशियों के फूल खिलखिलाते रहें,
आप हर दिन हर पल मुस्कुराते रहें,
दुआ है मेरी भगवान से कि
आप हजारों सालों तक यूं ही अपना जन्मदिन मनाते रहें।
हैप्पी बर्थडे चाचीजी!!! 🍰🥡
यह भी पढ़ें: बर्थडे दोस्ती स्टेटस हिंदी शायरी
जीवन में सुख समृद्धि की कभी कमी ना आएं,
ऐसी है हमारी दुआएं,
जन्मदिन के शुभ अवसर पर चाचीजी
मैं आपको देता हूं बहुत-बहुत शुभकामनाएं।।
लगता है मुझे कि आपको
साक्षात भगवान का रूप है मिला,
क्योंकि कभी नहीं रुकता है
आपकी मुस्कुराहट का सिलसिला।
Janamdin Ki Badhai Ho Aunti
करो इतनी मेहनत कि आपकी हो हर हर मंजिल,
सफलता मिलेगी आपको ढेर सारी क्योंकि आप है इसके काबिल,
सदा प्यार और खुशी से भरा रहे आपका दिल,
कभी ना आए कोई मुश्किल।
I Wish You Happy Birthday My Chachi ji 🎂💐
Birthday Shayari for Aunty in Hindi – चाची के जन्मदिन पर शायरी
पापा की मार पड़ती है तो मां बचाती है,
मां की मार पड़ती है तो आप बचाती है।
मेरी तरफ से आपको हैप्पी बर्थडे चाचीजी 🍰💐

खुशियों से भरा अवसर आया है,
मिलकर हमने ढेर सारा जश्न मनाया है,
खुशनसीब हैं जो आप जैसी चाची का साथ पाया है।
Happy Birthday My Aunty
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका जीवन,
कभी कम ना हो अपनापन,
सदा रहो प्यार से संपन्न,
ऐसी दुआओं के साथ हम
बर्थडे की शुभकामना देते हैं आपको निर्विघ्न।
Happy Birthday to You Dear Chachiji.
शुक्र है रब का जो मैने दुनिया की सबसे अच्छी चाची है पाई,
ह्रदय की अटल गहराई से मैं आपको देता हूँ बहुत-बहुत बधाई।
Happy Birthday Chachi Ji
आप है फूल और अमृत का रस,
सदा करती हो बहुत टशन,
आज है आपका जन्मदिन तो हम खूब मनायेंगे ढेर सारा जश्न।
जन्मदिन मुबारक हो !!
चाहे धरती घूमना भूल जाए,
सूरज निकलना भूल जाए,
पंछी उड़ना भूल जाए,
दिल धड़कना भूल जाए
पर मैं मेरी चाची का जन्मदिन भूल जाऊं
ऐसा संभव ही नहीं है।
जन्मदिन मुबारक हो!!!
सूरज की किरणों से भी तेज है
आप के चेहरे की चमक,
सदा उत्साह में रहो आप
कभी कम ना हो आपकी धमक,
हर पल खुशियों से जियो
चेहरे पर रहे सदा आपके रौनक।
Wish You Happy Birthday 🎂🎂

चांद, तारों और सितारों से भी ज्यादा हो उम्र तुम्हारी,
ऐसी दुआ करते हैं हम उम्र सारी,
कभी कोई दोष ना हो आप पर भारी,
सदा रहो आप हमारी दुलारी और प्यारी।
जन्मदिन मुबारक हो प्रिय चाचीजी!!!
आपके चेहरे की हंसी कोई चुरा ना पाए,
ना ही कभी कोई आपको रूला पाए,
खुशियों का दीपक जलता है जिंदगी में ऐसे
कि कोई भी तूफान उसे मिटा ना पाए।
हैप्पी बर्थडे चाची जी

आप जैसे चाची हो तो जिंदगी में नहीं रहती है किसी चीज की कमी,
कभी दिखाते हो गुस्सा तो कभी चेहरे पर रहती हैं नमी।
Happy Birthday My Aunt
Happy birthday chachi wishes in hindi
जन्मदिन का शुभ अवसर आया है तो ढेर सारा जश्न मनाएं,
मेरी तरफ से आपको चाचीजी जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

जब चाची का जन्मदिन आता है तो
यह भतीजा खुशी से उछलता है,
क्योंकि इस दिन चाची की लंबी उम्र की
कामनाओं के साथ केक मचलता है।
Happy Birthday Chachi!
भगवान आपको ढेर सारी सफलता दे
ऐसी है मेरी कामना,
जन्मदिन के शुभ अवसर पर
मैं दिल से देता हूं आपको शुभकामना।
हर दिन से प्यारा है यह दिन
नहीं मना सकते इसे तुम्हारे बिन,
दुआ करते हैं हम रब से कि
खुशियों भरा हुआ है जन्मदिन।
आप प्यार, खुशी, शांति, सफलता और ढेर सारे उत्साह से भरी जिंदगी जीना deserve करती है। भगवान आपको यह सारे सुख पहुंचाएं। हैप्पी वाला बर्थडे चाची!!! 🎂💐
जीवन का आने वाला हर दिन आपको नई सफलताएं दिलाएं,
खुश रहो सदा आप
बस यही है मेरी आपको
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
जीवन के रास्ते हमेशा गुलजार रहे,
चेहरे पर आपके सदा मुस्कान रहे,
देता हूँ दिल से दुआ कि
आपके जीवन में सदा खुशियों की बहार रहे।
Happy Birthday My Lovely Aunty

खुशियों से आपका चेहरा हर पल मुस्कराएं,
आप सदा उत्साह के गीत गाएं,
लम्बी उम्र हो आपकी, इन्ही दुआओं
के साथ आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं।
यह भी पढ़ें:
👉 दोस्त को जन्मदिन की शुभकामनाएं
👉 Sad Birthday Wishes in Hindi
सच्चे प्यार और पवित्रता की निशानी है आप,
मेरे प्यारे चाचा की दीवानी है आप,
आज आपका जन्मदिन है तो
जश्न से पार्टी को खिलखिलानी है आप।
उत्साह का स्रोत है आप
बोती है हमेशा खुशियों के बीज,
जन्मदिन की हार्दिक बधाई देता हूँ
मैं आपका प्यारा भतीज।
Happy birthday aunty ji wishes in hindi
हमारी सारी दुआएं साथ है तुम्हारे
अच्छा करना काम,
प्रगति के पथ पर आगे बढ़ना
सारे जहां में करना अपना नाम।
Happy B’Day Aunti ji

विचार रखो ऊंचे इतने कि
छोटे पड़ जाए पेड़ खजूर,
देख कर आपका हंसता चेहरा
दर्द हो जाते हैं सारे दूर।
जन्मदिन मुबारक हो काकी !!
हर दिल में हो आपके लिए चाह,
आसान हो आगे बढ़ने की राह,
हैप्पी बर्थडे मेरी चाचीजी,
देखकर आपकी सफलता सब करे वाह-वाह।

दुआ हैं मेरी आपके लिए
सदा चेहरे पर रहे एक मुस्कान,
हर ऊंचाई को छूओ और पूरे करो अपने हर अरमान।
हैप्पी बर्थडे काकी!!!
हर रग में जोश बहे
हर दिन नई खुशियां लेकर आएं,
काकीजी मेरी तरफ से आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

आशीर्वाद दे खुदा आपको कि
हंसी कोई तुम्हारी चुरा ना पाएं,
खुशियों का दीप जले जिंदगी में
आपको कभी कोई रुला ना पाएं।
हैप्पी वाला बर्थडे काकीजी!
हिवड़े गी घणी-घणी गहराई सु काकी थाने जन्मदिन गी बोरी भर न बधाई और शुभकामना.
सारे जहां की खुशियां मिले आपको
ऐसी करता हूं मैं दुआ,
बहुत खुशनसीब हूं मैं
मेरे चाचा का विवाह आपसे हुआ।
Happy Anniversary My
If you like this AUNTY BIRTHDAY WISHES HINDI article, then don’t forget to share this with your cute n dear aunt.