जीवन में बहुत सारे ऐसे मौके आते है जब आप दुखी होते है और आपको लगने लगता है कि आपके जीवन में ख़ुशी नाम की कोई चीज नहीं है। इस लेख में हम आपके साथ sad birthday wishes in hindi, birthday sad shayari शेयर कर रहे है जिन्हें आप जन्मदिन पर पोस्ट कर सकते है।
लाइफ में निराशा छाने के पीछे कई सारे कारण हो सकते है जैसे किसी से हद से ज्यादा प्यार करना और फिर दिल टूट जाना, किसी सगे सम्बन्धी का गुजर जाना या किसी अन्य ऐसी परिस्थिति का बन जाना जो आपके जीवन में निराशा (sadness) ले आये।
Sad Birthday Wishes in Hindi
दर्द का सबसे बुरा प्रकार वो होता है जब आप आँसू गिरने से रोकने के लिए सिर्फ मुस्कुरा रहे है। Sad Birthday to Me
मैं ज्यादा खुश होने से डरता हूँ क्योंकि मैं जब भी बहुत खुश होता हूँ, हमेशा कुछ न कुछ बुरा अवश्य होता है इसलिए मैं आज अपने जन्मदिन पर भी खुश नहीं हूँ।
रोना भी वो एकमात्र तरीका होता है जब आप मुंह से कुछ नहीं कह पाते है, सिर्फ आपकी आँखें ही चीजों को बयां करती है।
तू मेरे जीने की राह थी,
तू ही मेरी एकमात्र चाह थी,
अब कैसे मनाऊं जन्मदिन तेरे बिन
तू ही मेरी दिल की परवाह थी।
दिल में बहती है गम की नदियां,
जन्मदिन मनाये हुए बीत गई सदियां।
कभी आओ वापस इस संसार में
तो हरी भरी करना मेरी वादियाँ।
किसी के प्यार में पड़ने में एक मिनट लगता है लेकिन heart break पर उससे पार पाने में अनंत समय लगता है।
जब आप प्यार में होते हैं और आपको चोट लगती है, तो यह एक कट की तरह होता है जो ठीक हो जाता है लेकिन एक निशान छोड़ देता है।
मैं दुखी नहीं हूं क्योंकि तुमने मुझे छोड़ दिया। मैं दुखी हूं क्योंकि मैं तुम्हें सच्चा प्यार करता था।
आप अपनी आंखों को उन चीजों के लिए बंद कर सकते हैं जिन्हें आप महसूस नहीं करना चाहते हैं लेकिन आप उन चीजों को महसूस होने से बचने के लिए अपना दिल को बंद नहीं कर सकते।
Birthday Sad Quotes in Hindi
मुझे Happy Birthday न कहें क्योंकि मैं बिल्कुल भी Happy नहीं हूँ।
जन्मदिन क्या घंटा मनाऊं जब जीने की ही चाह ना हो!
तेरी ख़ुशी में मैंने मेरी ख़ुशी त्याग दी पर तू हमेशा के लिए मुझे दर्द देकर चली गई। दिन तो आज मेरा जन्मदिन है पर तेरे बिना सब nothing है।
एक टूटे हुए दिल का दर्द तब और भी बदतर हो जाता है जब आप अकेले हो और रोने के लिए कोई कन्धा भी ना हो!
आँसू वे शब्द हैं जिन्हें लिखे जाने की आवश्यकता है। sad birthday to me!
आज मेरा जन्मदिन है और यह खुश होने का दिन है लेकिन मैं खुद से नाखुश है।
रब ने चाहा तो सबकुछ सही होगा और एक दिन मैं भी आप लोगों की तरह ख़ुशी से बर्थडे मनाऊंगा।
अब सिर्फ भगवान के भरोसे पर टिका हुआ हूँ, खुद पर भी भरोसा नहीं रहा।
मन नहीं टिक रहा कहीं
चेहरे पर थोड़ी ख़ुशी देना मेरे भगवान,
जन्मदिन का अवसर आया है
पर मैं पड़ा हूँ ऐसे
जैसे निकल गए है प्राण।
own sad birthday wish
शराब समय के साथ बेहतर होती जाती है और आदमी समय के साथ समझदार होता जाता है पर मेरे साथ ऐसा नहीं है। सैड बर्थडे टू मी!
लोग भरोसे पर भरोसा करते है पर मैं किस पर भरोसा करूं। मुझे हर खास दोस्त ने धोखा दिया है। विशिंग मी सैड बर्थडे!
लोग कहते है नर हो
मत हो निराश,
पर क्या बताऊँ उन्हें
मेरा खुद से ही उठ गया है विश्वास।
Sad Birthday Status in Hindi
बिन तेरे हमसे जिया नहीं जाता
यह होता था वादा,
आज तू छोड़कर चली गई
हद कर दी तूने हद से ज्यादा।
मुझे नहीं पता कि log इसे हार्टब्रेक क्यों कहते हैं। ऐसा लगता है कि मेरे शरीर का हर हिस्सा टूट गया है कि मैं अपना जन्मदिन भी नहीं मना पा रहा हूँ।
जब मैं कभी-कभी आपसे कहता हूँ कि ‘मैं ठीक हूँ’ तो मैं चाहता हूं कि कोई मेरी आंखों में देखें, मुझे गले लगाए और कहे कि तुम वास्तव में ठीक नहीं हो।
मैं डिप्रेशन में हूँ और खुद से लड़ रहा हूँ। निराश होकर मैं खुद से ही नाराज होते जा रहा हूँ। ख़ुशी का कोई रास्ता नहीं दिखा रहा है, बर्थडे क्या मनाऊं।
मुझे नहीं लगता कि तुम यह समझती हो कि मैं तुम्हें कितना प्यार करता हूँ। तुम्हारे बिना मेरे जन्मदिन का अधूरा है।
self birthday sad status in hindi
एक दिन आएगा जब तुम मुझे याद करोगी कि मैं तुम्हें कितना प्यार करता था। चल जाने दे, इब मुझे इन बातों से घंटा फर्क पड़ता है।
एक रिश्ता केवल दो लोगों के लिए बना होता है लेकिन कुछ b*tches को यह पता नहीं कि गिनती कैसे की जाती है।
Sick of crying, tired of trying, Yes I’m smiling But Inside I’m Dying.
यह भी पढ़ें: Best Emotional Status in Hindi
जब आप किसी से सच्चा प्यार करते हैं तो आप अपनी हर चीज को उसे देते है और कभी भी वापसी की उम्मीद नहीं करते हैं।
Birthday Sad Shayari
दुनिया की भीड़ में हो गया हूँ गुमनाम,
पता नहीं कि क्या करना है काम,
सोचता था कि एक दिन दुनिया करेगी सलाम
पर आज मैं नहीं जानता कि कहाँ है मेरा अंजाम।
Wishing me sad birthday
शायद लिखी है मेरे नसीब में
ठोकरें जमाने की,
पता नहीं कहाँ खोया हूँ मैं
कोई आस नहीं कुछ पाने की।
कुछ लोग लिखते थे मेरी खातिर खत
मैं था उनके दिल की तस्वीर,
बदल गए है आज वो पर
मेरी आँखों में अभी भी है नीर।
कभी दो दिल एक जान थे
आज है अनजान,
पता नहीं, कब चढ़ेगी यह
रिश्तों की परवान।
बादल तो है पर नहीं हो रही बारिश,
प्यार तो है पर नहीं सुन रहा कोई मेरी गुजारिश।
दिल में भरा है गम
आँखें हुई है नम,
जन्मदिवस को क्या मनाएं
बेकार लग रहा मुझे मेरा जन्म।
जिनको जाना होता है
वो चले जाते है,
पता नहीं क्यों
दूसरों की दुनिया उजाड़ जाते है।
रोता हूँ मैं पर
सुनने वाला कोई नहीं,
सोता हूँ मैं पर
उठाने वाला कोई नहीं,
चलता हूँ मैं पर
रोकने वाला कोई नहीं,
ठहर गया हूँ मैं पर
हौसला देने वाला कोई नहीं,
तड़प रहा है मैं पर
पकड़ने वाला कोई नहीं,
खूब आंसू पोंछे है मैंने
पर लोग कहते तेरी आखें रोई नहीं।
मुश्किल, बुरे समय में जन्मदिन की शुभकामना
अपने अतीत को भूलो, अफसोस और दर्द को दिल से निकालो और जीवन में आगे बढ़ो। जन्मदिन मुबारक हो!
तुम जितना चाहते हो, उतना रो लो लेकिन जब यह एक बार खत्म हो जाये तो सुनिश्चित करो कि आप कभी भी उस कारण के लिए दोबारा नहीं रोयेंगे। हैप्पी बर्थडे टू यू!!!
मुश्किल समय आया है
यह भी गुजर जायेगा,
समय पर भरोसा रख
तू खुद ही संभल जायेगा।
हिम्मत रख तू
मत तोड़ दिलों को,
भगवन राम ने भी झेला है
वनवास की मुश्किलों को।
हर किसी के जीवन में आता है समय बुरा
पर जो झेल लेता है, उसी का होता है स्वप्न पूरा।
इसे भी पढ़ें: बर्थडे दोस्ती स्टेटस हिंदी
वो तेरा सब कुछ थी पर
आज वो तेरे संग नहीं,
उठ, खड़ा हो, सपने पूरे कर
दिमाग से तू अपंग नहीं।
जन्मदिन मुबारक हो!
बहुत दर्द होता है इस दिल को
हम भी समझते है इस बात को,
पर छोड़कर चला गया,
वो नहीं आएगा वापस
समझो हमारे जज्बात को।
मत तड़पा अपने दिल को
तेरा शरीर ही है तेरा जहाँ है,
सोच थोड़ा अपने बारे में
तू कहाँ था और आज कहाँ है।
Sad Birthday Quotes in Hindi
कभी-कभी आपको एहसास नहीं होता कि आप किसी की कितनी परवाह करते हैं जब तक कि वे आपकी देखभाल करना बंद नहीं करते।
प्रेमी के साथ संबंध तोड़ने की तुलना में सबसे अच्छे दोस्त के साथ ब्रेकअप करना बहुत बुरा होता है।
मैं खुद ही मेरे लिए एकमात्र दोस्त हूं।
मैंने आज ढूंढा कि मेरे सबसे अच्छे दोस्त कौन हैं और मैं इस बात से बहुत दुखी हूं कि तुम उनमें से एक नहीं हैं।
यह अजीब है कि कोई व्यक्ति बिना किसी खेद के आपको अपने जीवन से कैसे निकाल सकता है। मैं इस बात से बहुत दुखी हूँ।
मैं दुखी इसलिए नहीं हूं कि मेरी मौजूदा स्थिति सबसे खराब है,
मैं दुखी इसलिए हूं कि मुझे पता है कि यह स्थिति कभी नहीं बदलेगी।
आंसू आंखों से आते हैं लेकिन उनकी जड़ दिल है।
यह भी पढ़ना ना भूलें:
👉 भाई के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं
👉 Birthday Wishes for Sister in Hindi
मैं किसी चमत्कार की उम्मीद कर रहा हूं जो नहीं होने वाला है।
यहाँ शेयर किये गए सभी निराशापूर्ण बर्थडे मैसेज (sad birthday shayari wishes quotes) अलग-अलग स्थितियों (for ex girlfriend, ex boyfriend, lover, relatives, siblings) को ध्यान में रखकर लिखे गए है। जिस किसी भी situation से आप relate करते है, उससे रिलेटेड बर्थडे विश को सोशल मीडिया पर शेयर कर मन को हल्का कर सकते है।