Skip to content

Birthday Wish Kaise Kare- हैप्पी बर्थडे विश करने का तरीका

Happy Birthday Wish Kaise Kare– हर इंसान के लिए उसका जन्मदिन बहुत ही खास अवसर होता है। ऐसे में अगर आप यह जानना चाहते हैं कि किसी को बर्थडे विश कैसे करें तो हमने यहाँ हैप्पी बर्थडे विश करने के तरीके बताए हैं.

बर्थडे विश करने के इन शानदार तरीकों से आप किसी भी इंसान को हैप्पी बर्थडे विश कर सकते हैं। साथ ही यहाँ आपको kisi ko birthday wish kaise kare in english के बारे में भी बताया गया है ताकि आप अपने किसी सगे-संबंधी को अंग्रेजी में भी जन्मदिन की विशेज भेज सकें।

Birthday Wish Kaise Kare

किसी को बर्थडे विश करने के हजार तरीके हो सकते है। यह आप पर निर्भर करता है कि आप किसी को उसके बर्थडे पर किस प्रकार से हैप्पी बर्थडे कहना चाहते है। सामान्यत: लोग बर्थडे विश करने के लिए happy birthday message भेजते है या सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा कोई पोस्ट/स्टोरी शेयर करते है।

हैप्पी बर्थडे मैसेज के जरिए जन्मदिन की शुभकामना देने के अलावा भी ढेर सारे तरीके है जिनसे आप किसी को Birthday Wish Kaise Kare के बारे में जान सकते है। यदि कोई आपका खास व्यक्ति है तो आप उसे बर्थडे विश करने के लिए मैसेज भेजने के अलावा और भी बहुत कुछ कर सकते है। हमने यहाँ पर इन सभी को शेयर किया है।

हैप्पी बर्थडे विश करने का तरीका

birthday wish kaise kare

हमने यहाँ बर्थडे विश करने के अलग-अलग तरीके बताए है। इनमें से जो भी आपको पसंद आए या जो आपके लिए आसान हो, उसके माध्यम से अपने किसी भी दोस्त, खास व्यक्ति, परिजन या रिश्तेदार को हैप्पी बर्थडे कह सकते है।

Happy Birthday Message भेजकर

धरती पर आए थे आप इस दिन,
मुबारक हो आपको जन्मदिन।

तोड़ दे हमारे इस बंधन को
ऐसी ताकत नहीं किसी वार में,
तुम से अच्छा कोई यार नहीं इस संसार में।
Happy Birthday to You 🎂💐

इस दुनिया में आया था अकेला
और जाएगा भी अकेला,
पर मजे ले बीच के और
खुशियों से सजा ले जिंदगी का मेला।
Have a Great Birthday! 🎂💐

जिंदगी के हर क्षेत्र में
अर्जित करें आप सफलताएं,
मेरी तरफ से आपको
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।

आपको जन्मदिन मुबारक हो! ईश्वर आपको लंबी आयु प्रदान करें तथा सदा स्वस्थ रखें।

शुक्रगुजार हूं मैं भगवान का
जो उसने मेरी तुमसे दोस्ती कराई,
बर्थडे का स्पेशल अवसर है तो
मैं देता हूं तुम्हें बहुत-बहुत बधाई।

भगवान दें आपको ऐसा आशीर्वाद,
सदा रहे आप दुखों से आजाद,
खुशियों की कभी कमी ना हो
जन्मदिन की ढेर सारी मुबारकबाद।

संसार की हर खुशी पर नाम हो तुम्हारा,
धरती क्या आसमान पर मुकाम हो तुम्हारा,
सुख-समृद्धि से भरा पैगाम हो तुम्हारा,
यह जन्मदिन मुबारक हो तुम्हारा।

सच्चाई के मार्ग पर रहो
मेहनत करो और सही रखो नियति,
सारे संसार में फैलें आपके यश की कीर्ति।
जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!

हर क्षेत्र में कामयाबी मिले आपको
बिन मांगे खुशी आए आपके द्वार,
जन्मदिन 🎂 की बधाई देता हूं आपको
कोरियर से भेज रहा हूं उपहार। 💐

इसके अलावा अगर आप किसी को स्पेशल बर्थडे विशेज भेजना चाहते है तो हमने अलग-अलग लोगों को बर्थडे विश शायरी मैसेज दिए है। इन्हें भेजें 👇

Brother Birthday WishesSister Birthday Wishes
Girlfriend Birthday WishesBoyfriend Birthday Wishes
Birthday Wishes for BhabhiBirthday Wishes for Friend

Birthday Gift देकर विश करना

अपने किसी दोस्त या सगे संबंधी को उसके जन्मदिवस पर बर्थडे गिफ्ट देने से बड़ी बात क्या हो सकती है! इससे आपके बीच अपनेपन और प्रेम के संसार में वृद्धि होती है।

बर्थडे गिफ्ट देने के लिए ढेर सारी चीजें और आइडियाज है लेकिन हम यहां कुछ items बता रहे हैं जिन्हें खरीद कर आप बर्थडे गिफ्ट के रूप में दे सकते हैं और यह गिफ्ट्स सामने वाले को बहुत अच्छे भी लगेंगे।

Personally मिलकर जन्मदिन विश करना

यदि जन्मदिन किसी आपके परिवार के सदस्य का ही है तो उससे आप हमेशा मिलते ही होंगे तो उसे आप उसे आप होंगे तो उसे आप सोशल मीडिया पर मैसेज भेजकर बर्थडे विश कर सकते हैं लेकिन अगर आपका कोई रिश्तेदार या दोस्त आपसे दूर रहता है और आप उससे लंबे समय से नहीं मिले तो जन्मदिन आने पर उससे व्यक्तिगत रूप से मिलकर हैप्पी बर्थडे विश करने से अच्छी बात कोई नहीं हो सकती।

यहां भी अगर आप अपने दोस्त को बिना बताए उसके जन्मदिन पर अचानक जाकर मिलते हैं और हैप्पी बर्थडे विश करते हैं तो यह उसके लिए बड़ी हैरानी की बात होगी और उसे पसंद भी आएगा। आप चाहें तो साथ में कोई बर्थडे गिफ्ट भी ले जा सकते हैं।

Greetings Card भेजकर Birthday Wish Kare

बर्थडे विश करने के लिए ग्रीटिंग कार्ड भी भेजा जा सकता है हालांकि भारत में लोग यह कम ही करते हैं। फिर भी आप इस तरीके को अपना सकते हैं।

इसके लिए आप घर पर ही घरेलू सामानों से हैप्पी बर्थडे ग्रीटिंग्स कार्ड तैयार कर सकते हैं या अमेजॉन जैसी किसी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से भी ग्रीटिंग कार्ड को खरीदकर अपने दोस्त को हैप्पी बर्थडे विश करने के लिए भेजा जा सकता है।

Happy Birthday वीडियो बनाकर बर्थडे विश करने का तरीका

आजकल लोग हैप्पी बर्थडे मैसेज भेजने के अलावा सोशल मीडिया वेबसाइट पर स्टेटस स्टोरी लगाकर पर स्टेटस स्टोरी लगाकर अपने दोस्तों को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हैं।

आप चाहे तो किसी फोटो पर हैप्पी बर्थडे लिखकर भी स्टेटस या स्टोरी लगा सकते हैं लेकिन अगर आप इसे ज्यादा आकर्षक और स्पेशल बनाना चाहते हैं तो हैप्पी बर्थडे वीडियो बनाना सबसे सही विकल्प है।

अब हर कोई इंसान मोबाइल से वीडियो नहीं बना सकता तो हम आपको सलाह देंगे कि आप अपने मोबाइल पर प्ले स्टोर से ‘birthday status maker’ सर्च करें।

जो भी एप्लीकेशन मिलती है, उसे डाउनलोड कर मोबाइल पर आसानी से फोटो स्लाइड्स या किसी वीडियो की मदद से आप हैप्पी बर्थडे वीडियो तैयार कर सकते हैं।

Surprise Party देकर

अपने दोस्त या पड़ोसी रिश्तेदार को बर्थडे के दिन सरप्राइज पार्टी देना आपकी जेब पर जेब पर भारी पड़ सकता है लेकिन अगर आप चाहे तो यह कर सकते हैं।

यह एक बहुत ही इंटरेस्टिंग तरीका है और कई सारी विदेशी countries में बर्थडे विश करने के लिए अपनाया जाता है। इस तरीके से बर्थडे विश करना भले ही थोड़ा खर्चीला जरूर है लेकिन इससे ज्यादा मजा शायद ही किसी में आए।

Tips for Surprise Birthday Party:

  • आप बर्थडे पार्टी का आयोजन करने वाले हैं, यह बात अपने दोस्त को पहले पता ना चलने दें। बर्थडे पार्टी को बहुत ज्यादा बड़ा ना करें। छोटी रखें ताकि मैनेज करना आसान रहे।
  • पार्टी को इस प्रकार से सेटअप करें कि वो अच्छी भी हो और खर्चा भी कम आए।
  • बर्थडे बॉय को पार्टी के बारे में बताएं बिना आप जिस जगह पर पार्टी कर रहे हैं, उस जगह पर ले जाए और अचानक तीन-चार दोस्त एक साथ आकर उसे हैप्पी बर्थडे बोले। यह वाकई में मजेदार होगा।

बर्थडे विश कैसे करें इन हिंदी

birthday wish kaise kare hindi me इसके लिए हमने आपको यहां नीचे दो फोटो दिए है। इन पर क्लिक करके उन्हें डाउनलोड करना है और जिस का बर्थडे है, उसे व्हाट्सएप फेसबुक या इंस्टाग्राम पर भेज कर हैप्पी बर्थडे हैप्पी बर्थडे कहें।

birthday wish kaise kare in hindi
kisi ko birthday wish karne ka tarika

इसके अलावा आप हिंदी में बर्थडे विश करने के लिए बर्थडे बॉय को कोई जन्मदिन का गाना, शायरी या कविता वगैरह सुना सकते हैं।

Kisi ko birthday wish kaise kare in english

यहां हमने बर्थडे बर्थडे विश करने का तरीका इन इंग्लिश में बताया है। इसके द्वारा आप किसी भी इंसान को अंग्रेजी में हैप्पी बर्थडे विश कर सकते हैं।

Today is the most special day in your life because you came into the world on this day. Celebrate your birthday with lots of love and enthusiasm. Wish you a very happy birthday!

This is a day of celebration not only because of your birthday. It is also the day, we give thanks to God for having you in our lives. You are a fantastic person. Happy Birthday!

I wish you success and endless happiness on your birthday. You are a blessing to us. Have an awesome birthday!

kisi ko birthday wish kaise kare in english

May your birthday become as wonderful as you are. Many many happy returns of the day, Happy Birthday!

May your cute smile and happiness never fade away. I wish you a very happy birthday my friend.

It’s hard for me to imagine life without you. I love you a lot. Happy Birthday My Love.

Happy Birthday to You! May God give you a long and healthy life.

May God grant you longevity and always have happiness in life. We are wishing you a very happy birthday and congratulations on these lifelong prayers.

On your birthday, I wish you a lot of success and endless happiness. happy birthday to you from the bottom of my heart.

May the coming day bring new successes for you. Wish you a very happy birthday.

You are my very special friend. I have many memories with you that can never be forgotten. Happy birthday to you!

इसे पढ़ने के बाद अब आप शायद ही सोच रहे होंगे कि बर्थडे विश कैसे करें! इस लेख में बताये गये तरीकों से यदि आप किसी को बर्थडे विश करते हैं तो सामने वाले को आपकी हैप्पी बर्थडे विशेज से अद्भुत खुशी होगी और वो आपको कभी नहीं भूलेगा।

बर्थडे पर दूसरों को विश कैसे करें?

बर्थडे पर दूसरों को विश करने के लिए आप उन्हें कॉल कर हैप्पी बर्थडे कह सकते है या सोशल मीडिया के जरिए बर्थडे विश का मैसेज भेज सकते है।

बर्थडे विश करने के लिए क्या लिखूं?

बर्थडे विश करने के लिए आप कोई भी शायरी, मैसेज या कोट्स को लिख सकते है। बर्थडे विशेज के ढेर सारे मैसेज इस आर्टिकल में दिए गए है।

हैप्पी बर्थडे कहने का अनोखा तरीका क्या है?

हैप्पी बर्थडे कहने का सबसे अनोखा तरीका यह हो सकता है कि आप बर्थडे वाले इंसान को कोई सप्राइज़ पार्टी दें या कोई ऐसा गिफ्ट दें जो बेहद फनी हो और उसके कोई काम न आयें। 🤪

किसी खास व्यक्ति को हैप्पी बर्थडे कैसे कहते हैं?

किसी खास व्यक्ति को हैप्पी बर्थडे कहने के लिए आप उसके साथ जुड़ी किसी याद को एक मैसेज के रूप में बयां कर या अपनी दोस्ती से जुड़े किसी किस्से से हैप्पी बर्थडे कह सकते है।

Share and Enjoy !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *