अगर आपके चाचा जी का बर्थडे है तो यह उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है। इस खास अवसर पर आप चाचा जी को जन्मदिन की बधाई संदेश के लिए आप यहाँ दी happy birthday wishes for uncle in hindi को उपयोग में ले सकते है। यह happy birthday chachu wishes quotes न सिर्फ आपको बल्कि आपके अंकल को भी बड़ी पसंद आने वाली है।
जन्मदिन का मौका हर इंसान के लिए स्पेशल होता है। इस दिन की खुशी में अक्सर लोग पार्टी करते है, गिफ्ट देते है एवं जश्न मनाते है। अंकल का बर्थडे आने पर भतीजे या भतीजी द्वारा चाचा को जन्मदिन की बधाई देना स्वाभाविक है क्योंकि चाचा nephew और niece को बहुत प्यार करते है एवं यह उनके लिए बड़े स्पेशल होते है।
Birthday Wishes for Uncle in Hindi
मेरे प्यारे अंकल को जन्मदिन के अवसर पर ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाई। आप हमेशा खुश रहो, यही मेरी भगवान से दुआ है।
जन्मदिवस के खास मौके पर अंकल जी को मेरी तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं। भगवान आपको लंबी उम्र प्रदान करें, आप हमेशा आगे बढ़ते रहें। हैप्पी बर्थडे!
आपके प्यारे और दुलारे भतीजे की तरफ से चाचा को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
हेलो, आपकी प्यारी-सी क्यूट भतीजी की तरफ से चाचा को जन्मदिवस की शुभकामनाएं और बहुत-बहुत बधाई।
सफल बनो इतने कि
सारी दुनिया हो आप पर फिदा,
खुशियां कभी ना हो आपसे जुदा,
ऐसा आशीर्वाद दे आपको खुदा।
Happy Birthday to Uncle
जीवन में कभी ना आए मुश्किलें,
दामन में सुख के फूल खिले,
सारे जहां की खुशियां आपको मिले।
Happy Birthday to My Uncle 🎂
जिंदगी में मिले इतना प्यार
कि कभी ना टूटे खुशियों का द्वार,
जन्मदिन के अवसर पर
शुभकामनाएं हो आपको अनंत बार।
जन्मदिन मुबारक हो अंकल!!!
आप जियो करोड़ों साल
साल में दिन हो 99 हजार,
आपको जन्मदिन के अवसर पर
भतीजे की तरफ से ढेर सारा प्यार।
एकता की भावना भरी है आपने
जैसे हो लकड़ी डंडल,
हैप्पी बर्थडे अंकल।
चाचा जी को जन्मदिन की बधाई सन्देश
सुनो चाचा जी, आप मेरी जान है,
आपसे ही मेरी शान है,
आप जैसा बन पाऊं
बस यही मेरा अरमान है।
हैप्पी बर्थडे चाचा जी!
अंबर की ऊंचाईयों में नाम हो आपका,
चांद की धरती पर मुकाम हो आपका,
हम रहते हैं छोटी सी दुनिया में पर
ईश्वर करें सारा जहान हो आपका।
Happy Birthday Chachu
ऐसी शुभकामनाएं दे आपको ईश
कि पूरी हो आपकी हर ख्वाहिश,
Happy Birthday Chacha
साल में आता है एक बार लेकिन खुशियां लाता है हजार,
दुआ है मेरी रब से कि आप यह दिन मनाएं बार-बार।
गुलाब की खूबसूरती
जैसा हो जीवन तुम्हारा,
बस यही जन्मदिन का मैसेज हमारा।
हंसती रहे जिंदगी तुम्हारी
यह दुआ है हमारी,
हर वक़्त खुश रहो तुम
बस यही बर्थडे शुभकामना है हमारी।
चारों तरफ प्यार और
ख़ुशी की लालिमा छाई है,
मेरी तरफ से आपको जन्मदिन की बधाई है।
आपके बारे में सोचे बिना मेरा दिन अधूरा होता है। आप मेरी लाइफ के एक अमूल्य रत्न है। हैप्पी बर्थडे Uncle!
Birthday wishes for chacha in hindi
मेरे चाचा मुझे लगते हैं हैं सबसे अच्छे,
मन के प्यारे दिल के सच्चे,
जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं आपको
यह नन्हे-नन्हे प्यारे-प्यारे बच्चे।
खुशियों का न हो आपके लिए कोई पैमाना
मुश्किलों से कभी न हो सामना,
दिल से देता हूँआपको
Birthday की शुभकामना।
आओ चलें कहीं बाहर चलें और
जन्म दिवस मनाएं,
आपको बर्थडे की ढेर सारी शुभकामनाएं।
God bless you 100’s years of living and you own this whole world in your hands. Happy Birthday to You Uncle Ji.
Chachu, You’re great and an inspiration to me. I’m wishing you a very happy birthday my loving chachu. 🎂🎂
Nobody can take place of CHACHAJI for me bcoz You’re a source of my happiness. I Love You ❤️ so much. Best Wishes for Your Birthday Chacha ji🎂🕯️
प्यास हो बूंद की
पर पीने को नदी मिल जाये,
मेरे चाचा को सारे जहाँ की
ख़ुशी और दौलत मिल जाये।
Happy Birthday Chacha
Happy Birthday to my awesome uncle. You are so cool and handsome dashing man. HBD
Happy birthday chacha ji wishes in hindi
अंकल, मैं जानता हूं कि आज आपका बर्थडे है तो आप अपने मोबाइल स्क्रीन पर मेरे मैसेज आने का इंतजार कर रहे होंगे So I Wish You Happy Birthday My Dear Uncle.
आपके लिए यह पूरा साल खुशियों और आनंद से भरा रहे। आपके लिए जन्मदिन की बेस्ट विशेज.
भगवान आपको हर वो चीज प्रदान करें जिसे आप पाना चाहते हैं। मेरी तरफ से बर्थडे की हार्दिक शुभकामना।
आपके जीवन में कभी कोई निराशा ना आए और सदा खुशियों के फूल खिले। मेरी तरफ से जन्मदिन के अवसर पर ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं।
आपके साथ बड़ा होना मेरे लिए सबसे अच्छा अनुभव रहा है अंकल जी। आप मेरे अंकल होने के साथ-साथ एक बहुत अच्छे दोस्त हैं। आपको जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं हो।
आपके साथ रहना और बातें करना हमेशा खुशियों भरा रहा है। अब मैं उस समय को मिस करता हूं लेकिन जन्मदिन का खास अवसर है तो आपको ढेर सारी बेस्ट विशेज भेजता हूं।
आप है मेरे जीवन का खास अंग,
मैं सदा रहना चाहता हूँ आपके संग।
जन्मदिन मुबारक हो!
दुआ है मेरी भगवान से
आप अपनी मंजिल को पाएं,
रास्ते में आये कभी कोई मुश्किल
तो खुदा आपको रास्ता दिखाएं।
हैप्पी बर्थडे!!!
Birthday wishes for chachu in hindi
हर बात में हंसा दे,
हर बात में लॉजिक घुसा दे,
मेरे चाचा अनमोल है जो
खुद गलती कर दूसरों को फंसा दे।
Happy Birthday Chachu
किसी भतीजे को आप जैसा चाचा मिल जाए तो उसकी लाइफ बन जाती है, फिर उसे किसी और की जरूरत नहीं रहती है। हैप्पी बर्थडे चाचा जी!
उगते हुए सूरज की दुआ मिले आपको
आंगन में खुशियों के फूल खिले आपके,
जन्मदिन के अवसर पर करोड़ों
उपहारों की बरसात हो आपके।
हैप्पी बर्थडे चाचाजी।
कभी ना टूटे यह रिश्तों की डोर हमारी,
खुशियां मिले आपको प्यारी-प्यारी।
हैप्पी वाला बर्थडे आपको!!!
फूलों-सा महकता रहे सदा जीवन तुम्हारा,
खुशियां चूमे कदम तुम्हारे,
मिले बहुत सारा प्यार,
यह है आशीर्वाद हमारा।
जन्मदिन मुबारक हो!!!
काका को जन्मदिन की शुभकामनाएं
काका मेरे कुंभकरण है
जो सारे दिन सोए रहते हैं,
अपने भतीजे को हर वक्त हंसाते हैं
लेकिन कभी-कभी भतीजे का गुस्सा सहते हैं,
बात ही अलग है आपकी,
आपको दुनिया का सबसे अच्छा काका कहते हैं।
Happy Birthday Kaka 🎂🎂
काका थाने म्हारी तरफ सूं जन्मदिवस माथे ढेर सुभकामना और बधाई।
मेरे हिवड़े हु प्यारे काके ने जन्मदिवस री घणी घणी बधाई हो। आप सदा खुश रहो, ओ काके ने भतीज रो आशीर्वाद है।
Uncle birthday wishes in hindi
कहने को तो चाचा है
पर पापा से कम नहीं,
दुआ है हमारी खुशियां मिले आपको
कभी कोई गम नहीं।
Happy Birthday to My Chacha
चाचा का जन्मदिन आया है
आओ सब मिलकर जश्न मनाएं,
चाचा जी को बर्थडे की अनंत शुभकामनाएं।
जन्मदिन हो चाचा का
भतीजा जश्न ना मनाएं,
ऐसा हो नहीं सकता
आपको जन्मदिन की अग्रिम शुभकामनाएं।
जब मैं छोटा था तो आप मुझे गोद में खिलाते,
मेरे लिए मिठाई और चॉकलेट लाते,
इस रिश्वत के संदर्भ में मेरे कदम हमेशा आप की ओर जाते,
आपने मुझे प्यार दिया है जैसे देते हैं पिताजी और माते।
Happy Birthday to You Uncle
सफलता की मंजिल की ओर बढ़ते रहो
भगवान पूरी करेगा आपकी आशा,
मेरी तरफ से जन्मदिन मुबारक हो चाचा।।
बोले सदा आप प्यार की भाषा,
खूब मिले आपको तरक्की
पूरी हो आपकी हर अभिलाषा,
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई हो
मेरे प्यारे चाचा।
भतीजे के संग जब चाचा खेलते हैं
तो वो चाचा ही जानते हैं कि कैसे वो भतीजे को झेलते हैं।
हैप्पी बर्थडे चाचा!!!
बहुत पसंद है आप हमको
अंकल लगते हैं आप हमारे,
जन्मदिन का अवसर है तो हम
आपके लिए गिफ्ट भेज रहे हैं बड़े प्यारे,
जन्मदिन की शुभकामना दे रहे हैं
आपको भतीजा और भतीजी दुलारे।
जन्मदिन आया है आपका
खूब मिले आपको प्यार,
जन्मदिन की शुभकामना हो
दुआ कर रहे हैं बाल मनुहार।
Happy Birthday Uncle
Happy birthday uncle quotes in hindi
मैं आपको चाचा के रूप में पाकर बहुत गर्व महसूस करता हूं और आपकी मेरे जीवन में उपस्थिति मेरे लिए सौभाग्यशाली होने जैसी है। आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!!!
मेरी लाइफ बहुत खूबसूरत रही है क्योंकि आप हमेशा सहयोग के लिए मेरे साथ खड़े रहे हैं। हैप्पी बर्थडे अंकल जी!
आप दुनिया के सबसे अच्छे अंकल है जो अपने भतीजों और भतीजियों को खुद के बच्चों की तरह प्यार करते हैं। हैप्पी बर्थडे अंकल!
जब भी मैं आपकी आवाज सुनता हूं, मेरे मन में खुशियों की लहर दौड़ने लग जाती है। आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाई।
भगवान आपको आशीर्वाद दे और आप जो चाहते हैं, आपको मिले। मेरी तरफ से अवतरण दिवस की बहुत-बहुत मंगल कामना।
आप उम्र में old हो सकते हैं लेकिन आप निश्चित रूप से दिमाग से बूढ़े नहीं हैं। मुझे उम्मीद है कि इस जन्मदिन के साथ आप और भी ऊर्जावान बनें। जन्मदिन की शुभकामनाएं!!!
फूलों ने अमृत का प्याला भेजा है
सूरज ने अम्बर से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको जन्मदिन
हमने दिल की गहराई से यह पैगाम भेजा है।
जन्मदिवस आता है और चला जाता है लेकिन यादें हमेशा के लिए बनी रहती है। आपको जन्मदिन की लख-लख बधाइयां और आपके लिए यह जन्मदिन बहुत यादगार बने।
इसे ना भूलें:👉 Birthday Wishes for Mother in Hindi
Birthday Wishes for Uncle in Marathi
काका नु जन्मादिवसस्य शुभाशय:
या जन्मदिनाच्या शुभ क्षणांनी आपली सारी स्वप्नं साकार व्हावी आजचा वाढदिवस आपल्यासाठी. वाढदिवसाच्या हार्दिक शुभेच्छा!
जन्म दिवसाच्या लाख लाख शिव शुभेच्छा
सुंदर नातं आहे तुझं माझं, नजर न लागो आपल्या आनंदाला। जन्म दिवसाच्या शुभेच्छा!
तुमचे आयुष्य न्फुलासारखे सुगंधित राहो आणि सूर्यापेक्षा अधिक तेजस्वी हो, वाढदिवसाच्या हार्दिक शुभेच्छा।
उगवता सूर्य तुम्हाला प्रखर तेज देवो, ईश्वर तुम्हाला सर्व सुख आणि समृद्धि देवो। वाढदिवसाच्या हार्दिक शुभेच्छा!!!
वाद झाला तरी चालेल पण नाद झालाच पाहिजे। वाढदिवसाच्या हार्दिक शुभेच्छा…!!!
तुमच्या सर्व प्रयत्नाना यश मिळू दे, वाढदिवसाच्या हार्दिक शुभेच्छा
उम्मीद करते है कि आपको यहाँ दिए happy birthday chacha ji wishes in hindi बधाई संदेश अच्छे लगे होंगे। इनके माध्यम से आप अपने चाचा जी को हैप्पी बर्थडे अवश्य कहें और उनसे जन्मदिन पर पार्टी की डिमैन्ड करें।