अगर आप नहीं जानते कि अपने hubby को किस प्रकार के Valentine’s Day Romantic Message भेजें तो हम यहां आपके साथ best valentine day messages in hindi शेयर कर रहे है. 14 Feb Messages in Hindi 2023, funny text messages for valentines day.
वेलेंटाइन दिवस अपने प्यार को कई अलग-अलग तरीकों से स्पेशल बनाने का खास अवसर होता है। इसमें वैलेंटाइंस डे के मैसेज भी अहम स्थान रखते हैं। सोशल मीडिया का जमाना है और लोग हर पल ऑनलाइन रहते हैं तो ऐसे में आप भी अपनी गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड या साथी को वैलेंटाइंस डे के अवसर पर प्यार भरे रोमांटिक मैसेज भेजना जरूर पसंद करेंगे।
हमने यहां पर आपके लिए कुछ शानदार 14 फरवरी वैलेंटाइन डे विशेज मैसेज संदेश एसएमएस संग्रह प्रोवाइड कराया है। इनमें से आपको जो भी वैलेंटाइन दिवस मैसेज पसंद आता है, उसे अपने साथी के साथ अवश्य शेयर करें।
Romantic Valentine Day Messages in Hindi
मेरे दिल की गलियां सूनी पड़ जाती है
जब तू न होता है पास,
वैलेंटाइन्स डे का दिन
हमारे रिश्ते को बनाता है बहुत खास।
Happy Valentine’s Day My Love!
********
जब तुम्हारा नाम मेरे होठों पर आता है
तो दिल में इश्क की नदियां बहने लगती है,
हाय रे यह तड़पा दिल, सुन वेलेंटाइन डे को
तन में खुशियों की सिसकियां बहने लगती है।
********
दिन आता है वैलेंटाइन का तो
उफन जाता है इश्क का समंदर,
हाय रे कमीने
मैं तेरी बंदरिया तू मेरा बंदर मेरा बंदर।
Valentine Day My Baby!
********
तड़प तड़प के इस दिल ने
दिल को तड़पा दिया है,
हर दिन रहे वैलेंटाइन रहे वैलेंटाइन जैसा
मेरे पिया ने जी भरकर इश्क किया है।
यह भी पढ़ें – Valentine Day Wishes for Wife in Hindi
********
तू ना होती तो मेरे
इश्क का सिलेबस रहता रहता अधूरा,
वैलेंटाइन के अवसर पर तेरा प्यार
इसे कर रहा पूरा।
Love Wishes MSG for Valentine’s Day in Hindi
आकाश की अनंत ऊंचाइयों से
पाताल की असीम गहराईयों से,
प्यार करते हैं हम आपको
दिल की बेशुमार खुशियों से।
Love you My Jaan on Valentine’s Day 2023
********
मैं हूं तेरे दिल का फाइटर जेट
थोड़ा खेलने दे तेरी गलियों में क्रिकेट,
वैलेंटाइंस डे आ गया है
थोड़ा करते हैं खुद को सेट। 😍
********
मैं हूं मुजरिम
दिल तेरा मेरी जेल,
वेलेंटाइन वीक पर आ जाओ
करते हैं कुछ प्यारे से खेल।
********
वक्त वैलेंटाइन का है
तो साथ में बिताना चाहेंगे,
हंसी खुशी के साथ
प्यार के गीत गाएंगे,
अपने सपनों को दे
आसमान की ऊंचाइयां
इस धरती पर खुशियां लाएंगे।
Happy Valentine’s Day Baby!
*******
तेरे बिना इश्क़ की गलियां
अक्सर सुनी नज़र आती है,
ज़रा आओ तो कभी इस मार्ग पर
तुम्हारा आना वसंत ऋतु का आगमन करती है।
हैप्पी वैलेंटाइन डे
*******
मेरे दिल की सड़क और
तेरे इश्क़ का ट्रक
जब एक साथ होंगे तो
रास्ते की कठिनाईयाँ
हमारा रास्ता नहीं रोक सकेंगी।
Valentine Day Text Messages In Hindi, वैलेंटाइन डे पर मैसेज 2023
मेरी जिंदगी, मेरी दिलरुबा को वैलेंटाइन डे की हार्दिक शुभकामनाएं एवं मंगलकामनाएं। wish you happy Valentine’s day 2023
********
प्यार एक खूबसूरत एहसास है और वैलेंटाइन डे इस एहसास को जीने का एक दिन। Love You My Jaan with happy wishing of valentine.
********
प्यार का एहसास इतना खास होता है कि पतझड़ के मौसम को भी वसंत ऋतु बना दे। मेरी जान को प्यार के पंछियों के दिन वैलेंटाइन डे की शुभकामनाएं।
********
बार-बार तेरे ख्यालों में डूब जाना और हर पल तेरे बारे में सोचना ही मुझे यह एहसास कराता है कि मैं तुम्हें कितना प्यार करता हूं। हद से ज्यादा, दुनिया से ज्यादा मैं तुम्हें चाहता हूं। I Love You My Life.
********
जब भी तुम्हारा मूड खराब होता है तो मैं तुमसे ज्यादा दुखी होता हूं। तुम्हें मनाने की हर कोशिश करता हूं। बेबी, यह सच्चा प्यार नहीं है तो क्या है! आओ वैलेंटाइन डे के दिन प्यार के इस फरमान को नई ऊंचाइयां प्रदान करें।
********
तुम्हें देखते ही मेरे दिमाग में केमिकल लोचा होने लगता है। लोग कहते हैं प्यार दिल से होता है लेकिन मैं कहता हूं दिमाग से। हैप्पी वेलेंटाइन डे
Caring Valentine’s Day Special Messages Hindi Me
कभी हंसाता है यह प्यार,
कभी रुलाता है प्यार,
हर पल तेरा एहसास दिलाता है प्यार
तुम ही हो मेरे लिए सबसे बढ़कर यार।
हैप्पी वैलेंटाइन डे
********
मुरझा हुआ चेहरा तेरा देख ना सकूं मैं यार
जरा मुस्कुरा दो यार,
तुम दे दो प्यार को स्वीकृति
बस इसी बात का है इंतजार,
फिर हो जाएगा हमारा लाइफटाइम करार।
Happy Valentine’s Day to you!
********
तुम मेरे जीवन की राजकुमारी हो। मैं इस वेलेंटाइन डे पर तुम्हारे साथ रहने के अलावा और कुछ नहीं चाहता। वेलेंटाइन की शुभकामना और मेरा प्यार.
********
हमारा प्यार एक दूसरे पर है भारी
दुनिया की सबसे खूबसूरत जोड़ी है हमारी,
आओ मुक्त रूप से करते हैं प्यार
छोड़ दो लोगों की फिक्र और दुनियादारी।
Happy Valentine Day 2023
********
तुम्हारा प्यार मेरी दुनिया को रंगीन और खुशहाल बनाता है। तू मेरे मुस्कुराने और खुश रहने का कारण हैं। हैप्पी वैलेंटाइन दिन!!!
********
मैंने तुम्हारा नाम आकाश में लिखा लेकिन हवा ने उसे उड़ा दिया। मैंने तुम्हारा नाम रेत में लिखा है लेकिन आंधी ने इसे मिटा दिया। मैंने तुम्हारा नाम अपने दिल में लिखा है और हमेशा के लिए बन गया। तुम्हें वैलेंटाइन्स डे मुबारक हो!
यह भी पढ़ें – Valentine Day 2023 Shayari for Girlfriend
Happy Valentine’s Day Messages for GF in Hindi
इस वैलेंटाइंस डे के अवसर पर प्यार के देवता से मेरी एक ही गुजारिश है कि हम सदा खुश रहें और हमारी जोड़ी लाइफटाइम बनी रहे। हैप्पी वेलेंटाइन डे
********
बार-बार पुकार रहे तुम्हें मेरा दिल,
लगता है तुम साथ ना हो
तो यह गया है हिल,
थोड़ी रहम करके
इस वैलेंटाइन डे को मिल।
********
चलो खामोश प्यार को एक नाम दें
हमारी मोहब्बत को एक मुकाम दें,
वैलेंटाइन डे के दिन रब हमें
एक-दूसरे को प्यार का नया एहसास दे।
********
जो मिटे नहीं वो अहसास है प्यार का
जो झुके नहीं वो पर्वत है तेरे यार का,
अब तो जान ले बेबी क्या कीमत है
तेरे मेरे दिल के करार का।
हैप्पी वेलेंटाइन डे 2023
********
तेरा प्यार ही है मेरे जीने का सहारा,
कभी ना टूटे यह रिश्ता हमारा,
रब रखे सदा हमें खुश और
बढ़ाते रहे हमारे प्यार का पारा।
********
तेरे आशिकों की लाइन में
मेरा भी है एक स्थान,
ना जाने कब करेगी हां मेरी जान,
खड़ा रहूंगा सदा तेरे लिए यहां
चाहे हो जाऊं कुर्बान।
Happy Valentine’s Day 2023
********
क्या चाहते हैं कोई खेल
थोड़ी देर के लिए तो आजा,
तू मेरी रानी मैं तेरा राजा।
********
आंखों से आंखें
मिलती है
तो दिल धड़क
उठता है,
गर्मी में भी इंद्रदेव बरस उठता
है,
तुमसे मिलने के
लिए
मेरा दिल हर दिन तरस
उठता है।
Happy Valentine Day My Love!
वेलेन्टाइन्स डे के लिए संदेश
तुम्हारी वजह से मेरा जीवन बहुत सारी मीठी और नटखट यादों से भरा हुआ है। इस वैलेंटाइन डे पर मैं तुम्हारे लिए सदा खुश रहने और हंसमुख जीवन जीने की कामना करता हूं।
********
कोई भी दूरी हमारे बंधन को कमजोर नहीं कर सकती। हमारी यादों को हमारे दिमाग से मिटाया नहीं जा सकता। हमारे दिल हमेशा एक दूसरे के साथ बंधे रहेंगे। वैलेंटाइन्स दिवस मुबारक हो!
********
मेरा दिल बहुत तेजी से धड़क रहा है और तुम वो इंसान हो जो इसे सामान्य गति पर ला सकती हो। तुम्हारे साथ वैलेंटाइन डे मनाने का इंतजार है। हैप्पी वेलेंटाइन डे मोहतरमा
********
मेरे पास जीवन जीने के कई कारण है लेकिन तुम पहला हो। तुम्हारे साथ वैलेंटाइंस डे मनाने व इसे विशेष बनाने का इंतजार है। I LOVE YOU MY BABY
ALSO READ: Valentine Day Shayari for Boyfriend 2023
तुम्हारे पास वो पावर है जिससे तुम अपनी सिर्फ एक मुस्कान से पूरे विश्व को रोशन कर सकती हो। हर दिल के मरीज को ठीक कर सकती हो। मेरे जीवन का हिस्सा बनने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया, हैप्पी वैलेंटाइन डे!
Love Valentine Message SMS 2023 in Hindi Language
तुम्हें पता नहीं होगा लेकिन तुम्हारी मुस्कान मेरे जीवन में खुशी और दिल में शांति लाती है। तुम जितना जानती हो, उससे कहीं ज्यादा प्यार मैं तुम्हें करता हूं। वैलेंटाइन्स दिवस मुबारक हो!
********
मैं तुम्हारी बैलेंस की तरह केयर करता हूं, पागलों की तरह चाहता हूं, टीचर्स की तरह पढ़ाता हूं और भाई बहनों की तरह लड़ता हूं। हैप्पी वैलेंटाइंस डे माय जान!
********
सबसे अच्छी प्रेम कहानी तब होती है जब प्यार दिल से होता है। मेरे जीवन का साथी बनने के लिए धन्यवाद। वैलेंटाइन दिवस मुबारक हो!
********
मेरी यही दुआ है कि
तुम सदा खुश रहो यार,
हर दिन की तरह
वैलेंटाइंस डे के दिन भी
तुम्हारे लिए ढेर सारा प्यार।
********
तुम मेरी लाइफ का वो फूल है
जिसे मैं कभी भी
मुरझा हुआ नहीं देख सकता।
हैप्पी वेलेंटाइन डे!!!
Funny Valentines Day Messages, 14 Feb Messages in Hindi 2023
मैं तुम्हारे साथ साल के हर दिन चलने को तैयार हूँ लेकिन वैलेंटाइन डे के दिन नहीं, क्योंकि इस दिन खर्चा बहुत होता है। 😄😍
इस बार पॉकेट मनी खर्च न हो जाये, इसलिए मैं वैलेंटाइन्स दिवस मनाने का प्लान कैंसिल करता हूँ। 😄😍
हम प्यार को एक शब्द में परिभाषित नहीं कर सकते और न ही एक दिन में प्यार का जश्न नहीं मना सकते इसीलिए इस वेलेंटाइन डे को लेकर मेरी कोई योजना नहीं है। 😍😍
तुम्हें प्यार करना मेरा काम है और हर काम के लिए एक प्रेरणा और मोटिवेशन की जरूरत होती है। क्या आज रात मुझे तुमसे कुछ प्रेरणा मिल सकती है? By The Way, वैलेंटाइन्स दिवस मुबारक हो!
हर बार वैलेंटाइन डे पर कैंडल लाइट डिनर की जरूरत नहीं है, आप इस बार कुछ ज्वैलरी गिफ्ट कर सकते है।
गर्लफ्रेंड अस्थायी होती है और दोस्त स्थायी होते है। इस बात को स्वीकार करो और इस वैलेंटाइन को गर्लफ्रेंड के साथ मनाने की बजाय दोस्तों के साथ सेलिब्रेट करो।
यह वैलेंटाइन डे ओयो रूम की बजाय हिमालय की पहाड़ियों में मनना चाहिए, ऐसा किसी सिंगल बन्दे का आदेश है।
इस वैलेंटाइन डे या तो वो मेरी या मैं बजरंग दल का। 😄😄
सिंगल होना जुर्म नहीं है लेकिन सिंगल के सामने वैलेंटाइन डे का प्लान बनाना किसी जुर्म से कम नहीं है। 😄😄
Happy Valentine’s Day