वैलेंटाइन डे के अवसर पर हर कोई लड़की अपने बॉयफ्रेंड के लिए वैलेंटाइन डे शायरी भेजना पसंद करती है। यहाँ हम आपके साथ शानदार Valentine’s Day Shayari for Boyfriend in Hindi शेयर कर रहे है जो आपको बेहद पसंद आएगी और आपके बॉयफ्रेंड को भी।
Best Valentine’s Day 2023 Shayari in Hindi for Boyfriend, बॉयफ्रेंड के लिए वैलेंटाइन डे शायरी
Happy Valentine Day Shayari for Boyfriend in Hindi
दीवानगी में कुछ ऐसा कर जाएंगे
मोहब्बत की सारी हदें पार कर जाएंगे,
वादा है तुमसे वैलेंटाइन डे पर
दिल बनकर तुम धड़कोगे
और सांस बनकर हम आएंगे।
Happy Valentine’s Day 2023
ज़िन्दगी यूँ ही बहुत कम है मोहब्बत के लिए,
फिर एक-दूसरे से रूठकर वक़्त क्यों गंवाएं,
आओ मिलकर प्यार से वैलेंटाइन्स डे मनाएं।
ना जाने मुहब्बत कहां से आई
हमें दिल से बहुत भाई,
आपको मेरी तरफ से
वैलेंटाइन की बधाई।
दिल में प्यार का आगाज हुआ करता है,
तुमसे बातें करने का
अपना ही अंदाज हुआ करता है,
तुम क्या जानो पर तुम जैसा बॉयफ्रेंड
होने पर हर लड़की को
वैलेंटाइन डे पर नाज हुआ करता है।
हमें न जिद है न कोई गुरूर है,
बस तुम्हे पाने का सुरूर है,
इश्क करना गुनाह है तो सज़ा दो हमें
हमें तुम्हारी हर सज़ा मंजूर है।
Happy Valentine Day My
Valentine Day Shayari for BF in Hindi
तू मार रहा है बड़ा शाइन
क्योंकि आ गया है वैलेंटाइन,
करेंगे बहुत सारी मस्ती
ज़रा साथ रखना थोड़ी वाइन।
HAPPY VALENTINE’S MY LOVE!
यह मेरी मोहब्बत है तुमसे
कोई मजबूरी नहीं,
यह प्यार है दो दिलों का
पसंद इसे दूरी नहीं।
हर दिन मनाएं वैलेंटाइन क्योंकि
14 फरवरी को ही मनाना जरूरी नहीं।
तुम्हें याद करना है मेरी आदत
तुम्हारा ख्याल रखना है मेरी फितरत,
तुमसे मिलना ही है मेरी चाहत क्योंकि
तुम्हारा प्यार ही है मेरी किस्मत।
Best Love Wishes for Valentine Day My baby!
तू साथ न हो तो
तेरे बिन टूट कर बिखर जायेंगे,
तुम्हारे साथ रहने का मज़ा ही अलग है
तुम्हें पाने से हर गम बिफर जायेंगे।
Happy Valentine’s Day My Sweetheart
थोड़ा मुकरना थोड़ा बिफरना
सच्चे रिश्तों की है पहचान,
वैलेंटाइन्स डे की बहुत शुभकामना
मेरी प्यारी जान।
Valentine Day Shayari for Him
मेरा प्यार है तू
मेरा सबसे बड़ा यार तू,
तू जीवन है मेरा
तू मेरे जीने की मझधार है।
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे!!!
बड़ा अच्छा लगता है
जब तू हँसता है,
तू ही मेरे दिल के हर कोने
हर कॉर्नर में बसता है।
Happy Valentine’s Day My Heartbeat
तू सपना है मेरा
तू ख्वाब है मेरा,
मैं बड़ी खुशनसीब हूँ
क्योंकि तू नवाब है मेरा।
Happy Valentines Day My Boyfriend
Read: गर्लफ्रेंड के लिए वैलेंटाइन डे पर शायरी
क्या लिखूं तेरी मोहब्बत के बारे में
कलम भी शरमा जाती है तेरी तारीफ में,
मैं बड़ी खुशनसीब हूँ कि
तुम सा हीरा आया मेरी लाइफ में।
Valentine’s Day Ki Badhai.
तुमसे बात किया बिना न आती है मुझे नींद,
तू है बड़ा सोणा, इस कुड़ी को है तुमसे बड़ी उम्मीद।
Wishing You An Amazing Valentine’s Day
Romantic Valentine Shayari for Boyfriend
कहता है कोई कि प्यार नशा बन जाता है
सुनते है कि प्यार सज़ा बन जाता है,
पर किया अगर प्यार सच्चे मन से तो
प्यार ही जीने की वजह बन जाता है।
Happy Valentine Day Boyfriend
आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी
साथ गुज़री वो हर मुलाकात याद आएगी,
वक़्त ठहर जाएगा जब 14 फरवरी
यानि वैलेंटाइन्स डे की रात आएगी।
मेरी सांसो पर नाम बस तुम्हारा है
तू ही सिर्फ मेरे जीने का सहारा है,
अगर तुझे पा लिया तो यह
सारा जहाँ मेरे लिए प्यारा है।
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे 2023
यह रिश्ता भी बड़ा प्यारा है
कभी शिकायत पर हर पल चाहत होती है,
वैलेंटाइन्स डे की अपनी अलग ही
प्यार भरी मुलाकात होती है।
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे 2023 बेबी
तेरे दिल को मेरा प्यार
तेरी चाहत को मेरा सलाम,
अपनी जोड़ी का दुनिया में
अलग ही होगा बड़ा प्यारा नाम।
Wishing You Happy Valentine’s Day My Love
वैलेंटाइन्स डे पर बॉयफ्रेंड शायरी
कहना तो बहुत कुछ है
तुमसे पर वक़्त आने दो,
बहुत वैलेंटाइन्स आएंगे लाइफ में,
इस वैलेंटाइन को जाने दो।
हैप्पी वैलेंटाइन्स दिवस 2023
तुम जीने की वजह हो
तुम जीने का सहारा हो,
इस वैलेंटाइन्स डे हमारा
मिलन सबसे प्यारा हो।
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे 2023
न दुखाओ किसी का दिल
क्योंकि तुम उसके जीने का सहारा हो,
हर लड़की बुरी नहीं होती है
पर तुम मेरे लिए क्यों बेसहारा हो।
खुश रखे रब तुम्हें
जीवन में न आये कोई आफत,
हमारी जोड़ी को रब रखे ऊँची
जीते रहे जिंदगी नजाकत नजाकत।
वैलेंटाइन्स डे मुबारक हो!!!
तुम हो मेरी लाइफ का सावन
मैं तेरी भीगी-भीगी धरा,
रिश्तों में बना रहे उत्साह
हमारा प्यार है सबसे खरा।
#HappyValentineDay2023
प्रेमी के लिए वैलेंटाइन डे शायरी 2023
तू चाँद मैं सितारा होता,
आसमान में एक आशिया हमारा होता।
लोग तुझे दूर से देखा करते और
सिर्फ पास रहने का हक हमारा होता।
Happy Valentine Day 2023 My Premiji
खामोश आँखों से बात होती है
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तेरे ही ख्यालों में खोया रहता हूँ
न जाने कब दिन और कब रात होती है।
वैलेंटाइन डे मुबारक हो!!!
मेरे चेहरे को रौनक ही बता देती है कि हम तुमसे कितना प्यार करते है। तुम्हें वैलेंटाइन दिवस की बहुत-बहुत बधाई।
लोग अक्सर धोखा खा जाते है पर हम वो नहीं है, हम आपको सच्चे प्यार करने वाले है जो वैलेंटाइन पर ही नहीं बल्कि साल के हर दिन आपसे बेइंतहा इश्क़ करते है।
मोहब्बत हमारी ऐसी है
न चाहिए इसमें कोई सबूत,
इश्क़ करते है आपसे
नहीं है यह दिखावा का रुट।
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे 2023
Valentine Day Shayri SMS to Boyfriend Hindi Me
तुम्हारी धड़कन से है रिश्ता हमारा
तुम्हारी साँसों से है नाता हमारा,
भूलकर भी कभी भूल न जाना मुझे
तुम्हारी यादों के सहारे है जीना हमारा।
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे 2023
ख्वाबो में मेरे आप रोज आते हो,
कभी दर्द कभी खुशियाँ दे जाते हो,
कितना प्यार करते हो आप मुझसे,
सिर्फ मेरे इस सवाल का जबाब टाल जाते हो।
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे 2023
नज़र को नज़र की खबर ना लगे,
कोई अच्छा भी इस कदर ना लगे,
आपको देखा है बस उस नज़र से,
जिस नज़र से आपको नज़र ना लगे।
वैलेंटाइन डे की बधाई हो।
यह भी पढ़ें – Valentine Day 2023 Love Wishes for Wife
उसकी प्यारी मुस्कान होश उड़ा देती हैं,
उसकी आँखें हमें दुनिया भुला देती हैं,
आएगी आज भी वो सपने मैं यारो,
बस यही उम्मीद हमें रोज़ सुला देती हैं।
वैलेंटाइन डे 2023 की ढेर सारी शुभकामना तुम्हें।
Valentine Day Shayari for Ex-Boyfriend, BF in Hindi
जिंदगी में अक्सर कुछ लोग ऐसे भी मिल जाते है जिनको पाया नहीं जा सकता क्योंकि वो किसी और की किस्मत में होते है। By The Way, Wishing You A Very Happy Valentine’s Day 2023
हमारा एक होना किस्मत में नहीं था, पर वैलेंटाइन डे की बधाई अपने हाथ में है। मेरी तरफ से वैलेंटाइन्स दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाई।
अक्सर जीवन की किताब के कुछ पन्ने अधूरे रहते है, कुछ लोग इन्हें छोड़ देते है तो कुछ इन्हें अन्य तरीकों से पढ़ते है। हैप्पी वैलेंटाइन्स डे!!!!
हमारा एक होना सम्भव नहीं था पर मैं भगवन से तुम्हारे बेहतर भविष्य की कामना करती हूँ। तुम सदा खुश रहो और अपने हर अरमान पूरे करो। Happy Valentine Day My Ex-Lover.
अगर आपको अपने बॉयफ्रेंड के लिए यह वैलेंटाइन शायरियां पसंद आई है तो इन्हें अपने Boyfriend के साथ सोशल साइट्स के जरिये अवश्य शेयर करें।