हर लड़का वैलेंटाइन डे पर गर्लफ्रेंड के लिए शायरियां भेजना पसंद करता है। ऐसे में आपके लिए हम यहाँ कुछ बेहतरीन valentine day shayari for girlfriend in hindi शेयर कर रहे है जो आपको तथा आपकी गर्लफ्रेंड को बेहद अच्छी लगेगी।
Best Valentines Day 2023 Shayari for Girlfriend in Hindi, वैलेंटाइन डे की गर्लफ्रैंड शायरी
Valentine Day Shayari for Girlfriend in Hindi
रखूंगा इतना खुश तुम्हें कि ना हिलेगा
कभी कोई पत्ता खामोशियों का,
रहेगा इतना प्यार और उत्साह
कि लोग बोलेंगे क्या राज है खुशियों का।
Happy Valentine’s Day 2023 My Love
तू इतनी हसीन और खूबसूरत, भटक रही
तेरे पीछे दुनिया की काफी आबादी,
स्वीकार करो मेरा प्रपोजल मेरी जान
अब मत करो वक्त की बर्बादी।।
हैप्पी वैलेंटाइन डे
तेरा इंतजार हर पल रहता है
हर घड़ी तेरा अहसास कराती है,
तुम बिन धड़कनें रुक-सी जाती है
तू मेरे दिल में मेरी धड़कन सी रहती है।
Happy Valentine Day My Girlfriend
रखूंगा तुम्हें मेरे मेरे सर चढ़ाकर
न आएगी तेरे जीवन में कोई अड़चन,
तेरा प्यार दौड़ रहा मेरे शरीर में
तू है मेरे दिल की धड़कन।।
हैप्पी वैलेंटाइंस डे
देखता हूं तुम्हें तो खो जाता हूं ऐसे
जैसे आकाश में कोई तारा,
हर पल हर क्षण खुश रहे तुम
अर्पित कर दिया मैंने जीवन मेरा सारा।
Wishing you best valentine day!
Valentine Day Romantic Shayari for Girlfriend
अगर तू ना मिली तो तो
बेकार है मेरी यह जवानी,
मैं बन जाऊंगा रोमांस का किंग
तू बन जा मेरी रानी।
जब से देखा है तुम्हें
मेरा दिल हिल गया,
तू मिल जाये तो
लगेगा सब मिल गया।
हैप्पी वैलेंटाइन दिवस
मैं हूं पहिया
तू मेरी साइकिल,
रोज भाड़ूंगा तुम पर
बहुत सारा रोमांस का बिल बिल।
Happy Valentine Diwas My Friend
सब मिल गया तुम्हें पाकर
हर गम मिट गया तुम्हें पाकर,
संवर गई है जिन्दगी मेरी
तुम्हें जिन्दगी का हिस्सा बनाकर।
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे प्रिय
यह भी पढ़ें – बॉयफ्रेंड के लिए वैलेंटाइन डे पर शायरी
तुम हो मेरी हीरोइन
मैं हूं तेरा हीरो,
करूंगा इतना प्यार कि
कम पड़ जाएंगे जीरो।
Valentine ki badhai meri gf ko!
Girlfriend Ke Liye Valentine Shayari
रब तुम्हें हंसता हुआ रखे
बस यही दुआ है मेरी,
सदा मुस्कान रहे चेहरे पर
कभी दुखी ना हो जिंदगी तेरी।
मेरी जान को वैलेंटाइन डे की बधाई शायरी
मैं तुम से प्यार के बारे में सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि तेरी खुशी ही मेरी खुशी है। हैप्पी वैलेंटाइन्स डे!
जब तू खुश होती है तो लगता है
मुझे मिल गया सारा संसार,
बस बनी रहे यह खुशी और
हम करते रहे एक-दूसरे से ढेर सारा प्यार।
Happy Valentine’s Day Shayari to My GF
valentine day shayari for girlfriend in hindi
देखता हूं तुम्हें तो
अटक जाता है मेरा दिल,
लग लग रहा है तू ही है है
मेरे जीवन की महफिल।
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे
ना कहता कि मुझे हद से ज्यादा चाहो
मेरे लिए चाँद-तारे तोड़ लाओ,
सिर्फ खुश रहो तुम और सदा
चेहरे पर मुस्कान लाया करो।
Happy Valentine Day 2023
Valentine’s Day Girlfriend Shayari
जैसे दिये बाती का रिश्ता होता हैं
वैसा रिश्ता हम भी बना लेते है,
बन जाये एक-दूजे के लिए और
इस वैलेंटाइन्स डे को खुशियों से सजा लेते हैं।
Happy Valentine Day My GF
दिल की हर खामोशी को
एक नया अंजाम देते हैं,
इस वैलेंटाइन डे पर अपने रिश्ते को
एक नया नाम देते हैं।
Happy Valentine My Baby
प्रेम की सफर सफर में मेरे दिल का
तेरे दिल को सलाम होगा,
अगर बन गए हम पार्टनर तो
रिश्तों की दुनिया में एक नया नाम होगा।
हैप्पी वैलेंटाइन डे 2023
तुम हो मेरे लिए रेगिस्तान में बरसी
जैसे कोई बारिश की बूंद,
जान दे दूंगा अपनी लेकिन कभी नहीं
लगने दूंगा रिश्ते में फफूंद।
हैप्पी वैलेंटाइंस डे माय बेबी
वक्त की खामोशियां अक्सर बयां बयां
कर देती है दिल के हालात,
क्या खूब होगी वो रात
जब मिलेंगे दो दिलों के जज्बात।
Wishing you happy Valentine’s Day My Love
वैलेंटाइन्स डे पर गर्लफ्रैंड की शायरी
मेरी हर खुशी हर बात तेरी हैं
साँसों में छुपी ये साँस तेरी है,
दो पल भी नही रह सकता तेरे बिन
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी है।
Happy Valentine’s Day My Heartbeat!
दिल मेरा तुम से मिलने को
बड़े दिनों से देख रहा है राह,
आ गया वैलेंटाइन वैलेंटाइन डे
अब होगी मोहब्बत बेपनाह।
Best valentine wishes for my baby
रिश्ता अपना इतना मजबूत है
जैसे प्लैटिनम से बनी कोई संदूक,
ना तोड़ पाए कोई इसे
चाहे अपना ले गोली बंदूक।
Happy Valentine’s Day My Sweetheart
valentine day shayari for girlfriend in hindi
पल पल जुड़ा रहूंगा तुमसे जुड़ा रहूंगा तुमसे
यह है मेरा वादा,
स्वीकार करो मेरा प्रपोजल
मोहब्बत करूंगा तुम्हें हद से ज्यादा।
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे!
दुआ है मेरी कि रब पूरा करे
तेरे हर अरमान को,
मेरी तरफ से हैप्पी वैलेंटाइंस डे
मेरी जान को!!!
Happy Valentine Day Shayari for GF in Hindi
ना सिर्फ आंखों की नहीं बल्कि
तू है मेरे दिल की तस्वीर,
सांसों में बसी है अब तेरे
मेरे जीवन जीने की नीर।
Happy Valentine’s Day!!!
खुश्बू बनकर तेरी सांसो में समा जाएंगे
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जाएंगे,
महसूस करने की कोशिश तो कीजिए
दूर रहते हुए भी पास नज़र आएंगे।
Wishing you happy Valentine’s day 2023 my baby
खुश रहो तुम हमेशा
बस मैं इतना-सा चाहूं,
आज्ञा हो तुम्हारी तो
मैं वैलेंटाइन डे पर आऊं।
हाल कुछ ऐसा लगता है
दिल थोड़ा बेहाल लगता है,
अगर मिल जाओ तुम तो
यह जीवन बेमिसाल लगता है।
वैलेंटाइन डे की शुभकामना
दिन की रोशनी और
रातों की नींद हो तुम,
मेरे लिए जीवन और
वैलेंटाइन डे की उम्मीद हो तुम।
प्रेमिका के लिए वैलेंटाइन्स डे की शायरी
तुमसे हो गया है इतना प्यार
नहीं जी सकता तेरे बिना यार,
14 फरवरी का दिन ही खत्म करेगा
तुमसे मिलने का मेरा इंतजार।
कहते हैं कि मौहब्बत के बिना जिंदगी फिजूल है,
पर मौहब्बत के भी अपने उसूल है,
जैसे कांटो संग गुलाब के फूल है।
हैप्पी वेलेंटाइन डे 2023
तू इतनी खूबसूरत है कि मैं
तुम्हें कभी नहीं कर सकता leave,
तुम मानो या ना मानो पर
मेरा तुम पर यही है believe.
Happy Valentine’s Day
Valentine Special Love Shayari for Girlfriend Hindi Me
क्यों किसी से इतना प्यार हो जाता है
उसके बिना जीवन जीना दुश्वार हो जाता है,
एक सेकेंड का समय भी
एक साल के जैसा इंतजार हो जाता है।
हैप्पी वैलेंटाइंस डे!!!
तू भा गई मुझे इतनी कि
खरीद लूं तेरे दिल में एक फ्लैट,
रोज करें मस्तियां और
उड़ाए रोमांस के फ्लाइट जेट।
Happy Valentine’s Day Baby
मैं हूं उड़ता परिंदा
तू है मेरे दिल की चाबी,
दोस्त बोल रहे हैं
कब आ रही है हमारी भाभी.
हैप्पी Valentine Day
तू एकता कपूर की नागिन
मैं उड़ता हुआ परिंदा,
तुम्हारे बिन बड़ा मुश्किल
है मेरा रहना जिंदा.
हैप्पी वैलेंटाइंस डे
Also Read: Valentine Day 2023 Romantic Messages
तेरे संग जीवन बिताना
ही है मेरा एकमात्र उद्देश्य,
अगर तू ना मिली तो मैं
किसी काम का नहीं प्रिय।
हैप्पी वैलेंटाइंस डे
Valentine Day Shayari for Ex Girlfriend, GF in Hindi
भले ही साथ जीने के लिए
हमारी जोड़ी ना बन पाई,
फिर भी तुम्हें 14 फरवरी
वैलेंटाइन डे की ढेर सारी बधाई।
हम एक-दूसरे के लिए नहीं बने थे इसलिए अलग हो गए। कोई बात नहीं, अब दोस्त बनकर एक नई लाइफ शुरू की जा सकती है। हैप्पी वैलेंटाइन्स डे 2023
I know we are not perfect for each other in love relationships but we can create another relationship for our friendship. wishing you an amazing valentine’s day 2023
अगर आपको वैलेंटाइन डे पर गर्लफ्रेंड के लिए यह शायरियां (valentine day shayari for girlfriend in hindi) पसंद आई है तो इन्हें सोशल साइट्स पर अपनी girlfriend के साथ अवश्य शेयर करें।